Breaking News Superfast

  • Home
  • Breaking News Superfast

Breaking News Superfast देश के अमर बलिदानियों के सपनोंं का भारत बनायें

भारत स्वाभिमान दल संक्षिप्त परिचय

भारतवर्ष एक ऐसा देश है जो कभी सोने का शेर था ।

हर व्यक्ति आनन्दित, हर परिवार संपन्न, सबके पास अपने काम और सब कामो में व्यस्त, सर्वोच्च स्तर का चरित्र, बौद्धिक स्तर पर भारत का कोई मुकाबला नहीं था, उच्च स्तरीय गुरुकुल शिक्षा पद्धति, आयुर्वेदिक और शल्य चिकित्सा, तकनीकि विज्ञान और खोज में सबसे आगे, सबसे पहले अंतरिक्ष विज्ञान का ज्ञाता, संस्कार और परम्परा में पूरे वि

श्व का गुरु और सिरमौर कहलाने वाला भारतवर्ष आज वासना, नशा, भ्रष्टाचार और व्याभिचार और आलस्य में डूबा हुआ है।

हर तरफ चोरी, दुश्मनी, हत्या, बलात्कार, धरना प्रदर्शन, मुफ्तखोरी, दलाली, घूसखोरी और अपराध अपने चरम पर है।

कोई संतुष्ट नहीं, सबके अंदर असुरक्षा की भावना घर कर चुकी है, कुछ भी निश्चित नहीं लगता।

जो समाज का नेतृत्व करते है, जिनके इशारे मात्र पर कुछ बदल सकता है, वो स्वाभिमान जागरण, विकास और राष्ट्रीय एकता के स्थान पर, विनाश और साम्प्रदायिक तुष्टिकरण कर विखण्डन की बात करते है, अपने राजनैतिक हित के लिए हमेशा धर्म के आधार पर भेदभाव करते है, जाति और सम्प्रदाय की बातो में उलझाकर, उकसाकर लड़वाया करते है, और वोट की राजनीति करते है, उनके लिए हम वोट बैंक के अलावा और कुछ नहीं।

जो विकास और जानकारी के स्रोत है, जो जन जन तक जानकारी पहुचाने के माध्यम है, वो अश्लीलता परोसकर विदेशी कम्पनियो का व्यापार बढ़ाकर, कमीशन के रूप में पैसा बटोर रहे है, भारत के नागरिकों को संविधानिक रूप से साम्प्रदायिक आधार पर बांटने वाले कानून लागू कर दिये गये है।

जिनके हाथ में देश का भविष्य है, जो पीढ़ियों का निर्माण करते है, जो अपने द्वारा बच्चों को चरित्र, व्यवहार, सामाजिक और भविष्य निर्माण की कला सिखाते है, उनको कानूनों में बांधकर अपंग बना दिया, और थोप दी विदेशी शिक्षा व्यवस्था।

आज सब व्यवस्थाओं में घुन लग गया है, न कुछ स्पष्ट है और न ही सापेक्ष, अपनी मूल प्रकृति को भूलकर दूसरो की व्यवस्था और गंदे संस्कारो से प्रभावित होकर हम विनाश की अंधी दौड़ में शामिल हो गए है जिसका अंजाम शायद एक दिन सीरिया जैसा हो सकता है।

क्या आप चाहते हो कि आप के बच्चे जिन्हें आप अपनी जान से ज्यादा प्यार करते हो, ऐसे माहौल में जिए, ऐसी व्यवस्थाये विनाशकारी है इनको बदलना होगा।

ऐसे में देश के कुछ युवाओ और बुद्धिजीवी लोगो ने मिलकर, अपने देश के स्वर्णिम इतिहास का अध्ययन कर क्रांतिकारी, योगियो और संतो के जीवन से प्रेरणा लेकर "भारत स्वाभिमान दल" संगठन की स्थापना की है, और उन सिद्धांतो पर कार्य करने का निर्णय लिया जिन पर चलकर यह देश खुशहाल, संपन्न, शक्तिशाली, संस्कारवान और विश्वगुरु था। आइये मिलकर संस्कारित, खुशहाल, समृद्ध, दिव्य और तेजस्वी भारत का निर्माण करे।

सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के लिए संगठित होना अति आवश्यक है।

भारत स्वाभिमान दल देश के हर उम्र के विचारशील, प्रगतिशील और राष्ट्रभक्तों का इस महान कार्य में सहयोग के लिए आवाहन करता है।

सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के लिए भारत स्वाभिमान दल की ग्यारह सूत्री कार्य योजना:-

1. वर्तमान में चल रही समस्त गलत नीतियों व भ्रष्ट व्यवस्थाओं का राष्ट्र हित में पूर्ण परिवर्तन कराना। भ्रष्टाचार, बलात्कार, दहेज हत्या, गौहत्या, आतंकवाद व मिलावट करने वालों के विरूद्ध मृत्युदण्ड का कानून बनवाकर सम्पूर्ण भारतीयों को सुरक्षा प्रदान करवाना। शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून, अर्थ व कृषि व्यवस्था का पूर्ण भारतीयकरण व स्वदेशीकरण करना।

2. साम्प्रदायिक आधार पर भेदभाव करने वाले कानूनों को निरस्त कर समान नागरिक संहिता लागू करना।

वर्तमान भारतीय संविधान जाति व धर्म के आधार पर भारतीय नागरिकों में भेदभाव करता हैं, यह संविधान धर्म के आधार पर किसी नागरिक को सामान्य, तो किसी नागरिक को विशेषाधिकार देता हैं। इस संविधानिक साम्प्रदायिक भेदभाव के चलते देश में जातीय व साम्प्रदायिक तनाव बढ़ रहा हैं, जो राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के लिए घातक हैं, और कालांतर में गृहयुद्ध का कारण भी बन सकता हैं।

राष्ट्र हित में साम्प्रदायिक आधार पर भारतीय नागरिकों में भेदभाव करने वाले कानूनों को निरस्त कर समान नागरिक संहिता लागू की जाए। देश में समानता का अधिकार लागू किया जाना चाहिए।

3. जातिवाद को असंवैधानिक घोषित करना, सरकारी महत्व के अभिलेख विद्यार्थी पंजीकरण, मूल निवास, जॉब पंजीकरण आदि परिपत्रों में जाति लिखने को प्रतिबंधित करना।

4. नौकरी हेतु किसी भी प्रकार के आरक्षण को अवैध घोषित कर उस पर प्रतिबंध लगाना, केवल शिक्षा हेतु आर्थिक आधार पर गरीब विद्यार्थियों को सहायता दी जाए, नौकरी उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर मिले।

5. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना, काले धन को वापस मंगाना, भ्रष्टाचारियों की संपत्ति को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करना व भ्रष्टाचारियों को कठोर दंड का प्रावधान करना।

6. केन्द्रीय गौवंश मंत्रालय बनाकर स्वदेशी गौवंश को प्रोत्साहन की नीति बनाना। केन्द्रीय योजना बनाकर जिला स्तर पर एक एक लाख गौवंश की क्षमता वाली गौशालाएँ बनवाना, उनमें बेसहारा गाय, बैल व सांडों को रखकर गौवंश आधारित उद्योगों की शुरूआत कराना, गैस, बिजली, खाद, औषधि आदि गौवंश से उत्पन्न कर विदेशी मुद्रा बचाना, तथा गाँवों में गौवंश आधारित संयंत्र स्थापित करने के लिए गौवंश पालक किसानों को सबसिडी देने का प्रावधान करना, ग्रामीण भारतीयों को आत्मनिर्भर बनाना।

7. सभी धर्मों के भारतीय नागरिकों के लिए अधिकतम तीन संतान उत्पन्न करने का कठोर जनसंख्या कानून बनाना, इस कानून की अवमानना करने वाले को सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित कराना।

8. विद्यालयों में चरित्र निर्माण, व्यवसायिक शिक्षा व सैन्य शिक्षा अनिवार्य करना। तथ्यों के आलोक में भारतीय इतिहास का पुनर्लेखन कराना तथा ताजमहल, लालकिला आदि प्राचीन भवनों के वास्तविक निर्माताओं को श्रेय देकर भारत का सुप्त स्वाभिमान जगाना। काल गणना के लिए युगाब्ध को अपनाकर राष्ट्रीय पंचांग के रूप में लागू करना। केन्द्रिय परीक्षाओं में अंग्रेजी प्रश्नपत्र की अनिवार्यता समाप्त करना तथा संस्कृत, हिन्दी व क्षेत्रिय भाषाओं को वैकल्पिक आधार प्रदान करना।

9. स्वदेशी उत्पादनों को प्रोत्साहित करना। आयुर्वेद को राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति घोषित करना।

10. उन्नत कृषि एवं पशुपालन को प्रोत्साहित करना तथा राष्ट्रीय किसान आयोग का पुनर्गठन करना।

11. बेरोजगारी, गरीबी, भूख, अभाव व अशिक्षा से मुक्त स्वस्थ, समृद्ध, संस्कारवान व शक्तिशाली भारत का पुनर्निर्माण करना और भारत को विश्व की महाशक्ति तथा विश्वगुरू के रूप में पुन: प्रतिष्ठित करना।

भारत स्वाभिमान दल - समर्पण निधि योजना

राष्ट्र हित व धर्म हित में धरातल पर कार्य करने की इच्छा रखने वाले राष्ट्रभक्तों का भारत स्वाभिमान दल की हित चिंतक योजना में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन हैं ।

जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा व संवर्धन के लिए कार्यरत क्रांतिकारी संगठन भारत स्वाभिमान दल एक राजनीतिक विचारों का गैर राजनीतिक संगठन हैं।

साथियों भ्रष्ट व आसुरी शक्तियों से धर्म और संस्कृति को सुरक्षित करने के लिए ही नहीं, देश की समूचीव्यवस्था को सही तरीके से चलाने के लिए भी अच्छे लोगों का राजनीति में आना जरूरी है। ऐसे ही लोग भ्रष्टाचारी व आसुरी शक्तियों के प्रभाव को दूर कर पाते हैं जो आम जन की अभिलाषाओं को पूरा कर पाने की दिशा में प्रयत्नशील रहते हैं।

हमारे जनतंत्र में चुने हुए लोगों का महत्व बहुत है। सरकार चलाने व व्यवस्था बनाने का काम इन्हीं के हाथ में होता है। लेकिन देखने में यह आता है कि किसी भी तरह चुनाव जीतने वाला इंसान आम जन की सेवा के भाव से नहीं आता। उसके निजी स्वार्थ होते हैं और वह समाज के हर तबके के बारे में प्राय : मानवीय दृष्टि से नहीं सोचना चाहता। यहीं से साम्प्रदायिक तुष्टिकरण का कारोबार शुरू हो जाता है। जो योजनाएं आम जनता के कल्याण के लिए बनाई जानी चाहिए, वे साम्प्रदायिक आधार पर बनाई जाती है, सभी भारतीयों को उनका लाभ मिल ही नहीं पाता।

इस स्थिति को समाप्त करने के लिए यह बहुत आवश्यक है कि राजनीति में समाज सेवा का भाव रखने वाले हिन्दुत्वनिष्ठ लोग अधिक से अधिक आएं। शुरुआत भले ही कम लोग करें , लेकिन उनके राजनीति में प्रवेश से और लोगों का हौसला भी बढ़ेगा। उनके सही जगह पहुंचते ही साधारण नागरिक को भी सरकार पर विश्वास होने लगेगा।

मित्रों नेताओ को कोसने की प्राचीन परंपरा छोडकर अब नई पीढ़ी को राजनीति के शुद्धिकरण का बीड़ा उठाना चाहिए । इसके लिए अच्छे लोगो को राजनीति में आने की जरूरत है । पानी की गहराई किनारे पर बैठ कर नहीं आँकी जा सकती है । अब तो राजनीति में शुद्ध आचार-विचार वाले व्यक्तियों को आना ही होगा ।

भारत स्वाभिमान दल राष्ट्र को एक सशक्त राजनीतिक विकल्प देने जा रहा हैं, जिसके लिए देश भर से हमें समर्पण निधि योजना के तहत सदस्य व हितचिंतक चाहिए, जो भारत स्वाभिमान दल को 1100, 2100, 5100, 11000 रूपयों का आर्थिक अनुदान दे सके। न्यूनतम 1100 से 11000 रूपये तक का अनुदान देने वाले सदस्य संगठन के हितचिंतक कहलाएँगे, हितचिंतकों में से अथवा उनके सुझाव अनुसार ही प्रत्याशियों का चयन किया जायेगा।

सक्रीय राजनीति में उतरने के बाद "भारत स्वाभिमान दल जो घोषणा करेगा, वहीं कार्य करेगा", इसके लिए दल का चुनावी घोषणा पत्र भी नोटरी द्वारा प्रमाणित कराकर जारी किया जाएगा, ताकि अपने वचनों को पूरा न किये जाने की स्थिति में कोई भी भारतीय नागरिक भारत स्वाभिमान दल पर कोर्ट केस कर सकें। इसलिए अनावश्यक सोच विचार छोड़ कर छब्बीस सौ वर्षों की गलतियों को सुधारने के लिए भारत स्वाभिमान दल के हित चिंतक बनें, और व्यवस्था बदलें।

सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन, राजनैतिक शुचिता तथा भारत के पुर्नोत्थान के लिए अधिक से अधिक संख्या में तन- मन- धन के साथ संगठन से जुड़ें।
भारत स्वाभिमान दल आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करता हैं।

नोट :- दान व सहयोग कैसे करे

सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन, राजनैतिक शुचिता व राष्ट्र- धर्म रक्षा के लिए भारत स्वाभिमान दल की समर्पण निधि योजना में सहयोगी बनने के इच्छुक दानदाता बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय सी0बी0एस0 शाखा में पहुंचकर

भारत स्वाभिमान दल
खाता संख्या A/C no :- 08840100020849
IFSC - BARB0FATEAS
Branch Code 0884
(भारत स्वाभिमान दल, बैंक ऑफ बड़ौदा, फतेहगंज पूर्वी, बरेली, उत्तर प्रदेश) के नाम अपना धन जमा कर उसकी जमा पर्ची व अपना नाम, आयु, पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, पत्र व्यवहार का पता (पिन कोड सहित), व मोबाइल नम्बर हमें 08535004500 पर वाट्सएप्प कर दें।

खाते में धन जमा करवाते समय खाता धारक का नाम एवं शाखा का स्थान अवश्य जांच लें।
सभी प्रकार के दान व सदस्यता किसी भी स्थिति में पूर्णतया अप्रत्यवर्णीय (Not Refundable) हैं।
समर्पण निधि योजना के बारे में अधिक जानने के लिए 8535004500 पर कॉल करें।

वन्दे मातरम्
भारत माता की जय

* #उत्तर_प्रदेश और  #बिहार में जहां बड़ी बड़ी पार्टी अपना प्रभाव दिखा रही थीं, वहीं उनसे पीछे  #राष्ट्रीय_सनातन_पार्टी भ...
04/06/2024

* #उत्तर_प्रदेश और #बिहार में जहां बड़ी बड़ी पार्टी अपना प्रभाव दिखा रही थीं, वहीं उनसे पीछे #राष्ट्रीय_सनातन_पार्टी भी अपना प्रभाव दिखा रही थी। लोकसभा क्षेत्र #शाहजहांपुर में #भाजपा, #सपा, #बसपा के बाद राष्ट्रीय सनातन पार्टी #चौथी #बड़ी_पार्टी के रूप में #उभरकर सामने आई है। शाहजहांपुर में राष्ट्रीय सनातन पार्टी के प्रत्याशी श्री #किरण सिंह जी, और #नालंदा, #बिहार के प्रत्याशी श्री #विनय_प्रताप_सिंह जी को वहां के मतदाताओं ने जो स्नेह सम्मान दिया है, उसके लिए हम देश और क्षेत्र के मतदाताओं का आभार प्रकट करते हैं।*
जय सनातन, तय सनातन।

जय  #सनातन साथियों,  #स्वतंत्रता से पूर्व तक  #महाराष्ट्र राज्य में  #ब्राह्मण समाज ने  #सामाजिक  #प्रताड़ना का,  #बहिष्...
01/06/2024

जय #सनातन साथियों, #स्वतंत्रता से पूर्व तक #महाराष्ट्र राज्य में #ब्राह्मण समाज ने #सामाजिक #प्रताड़ना का, #बहिष्कार का #दंश झेला है। जिसे ब्राह्मण विरोधी #नेताओं और बिकाऊ #इतिहासकारों ने #इतिहास से छिपा दिया था। लेकिन #सच हमेशा छिपा हुआ नहीं रहता। #राष्ट्रीय_सनातन_पार्टी के #राष्ट्रीय_अध्यक्ष होने के दायित्व से से मैं #विश्वजीत_सिंह_अनंत #महाराष्ट्र_सरकार और #केंद्र_सरकार को #पत्र लिखकर #मांग करूंगा कि वो लोग अपने #पूर्वजों द्वारा किए गए #पाप के लिए महाराष्ट्र की #जनता से, और विशेषकर #ब्राह्मण_समाज से #क्षमा याचना करें, तथा शोषित वंचित ब्राह्मणों को #अनुसूचित_जनजाति का दर्जा व #आरक्षण देकर अपने पापों का #प्रायश्चित करें।
#ब्राह्मण_भी_भारत_के_मूलनिवासी_हैं

बदलेगा शाहजहांपुर, बदलेगा भारत।मिलेगा  #सनातन को  #संवैधानिक_संरक्षण। #शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्र से  #राष्ट्रीय_सनातन_पा...
30/04/2024

बदलेगा शाहजहांपुर, बदलेगा भारत।
मिलेगा #सनातन को #संवैधानिक_संरक्षण।
#शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्र से #राष्ट्रीय_सनातन_पार्टी के प्रत्याशी श्री किरण सिंह जी को हीरा (Dimond) के सामने वाला चिह्न दबाकर विजयी बनाएं।
~
*2024 के लोक सभा चुनाव में राष्ट्रीय सनातन पार्टी के प्रत्याशी देश भर से लड़ रहे हैं। गोरे अंग्रेजों से सत्ता-हस्तांतरण के बाद भी काले अंग्रेजों ने भारत के नागरिकों को अल्पसंख्यक- बहुसंख्यक में बांटा हुआ है, मत/मजहब देखकर कल्याणकारी योजनाएं बनाई जाती हैं। इस भेदभाव पूर्ण व्यवस्था को ध्वस्त कर, उसके स्थान पर सनातन मूल्यों को स्थापित करने हेतु क्या आप हमारा साथ देंगे।*
~
सनातन को संवैधानिक संरक्षण दिलवाने के लिए कार्यरत भारत की एकमात्र राजनैतिक पार्टी राष्ट्रीय सनातन पार्टी से जुड़े और व्यवस्था बदलें।
https://www.rashtriyasanatanparty.org

 #राष्ट्रीय_सनातन_पार्टी की  #लोकसभा_चुनाव_2024 हेतु प्रत्याशियों की पहली सूची ~वर्तमान सनातन विरोधी व्यवस्था को केवल को...
21/03/2024

#राष्ट्रीय_सनातन_पार्टी की #लोकसभा_चुनाव_2024 हेतु प्रत्याशियों की पहली सूची
~
वर्तमान सनातन विरोधी व्यवस्था को केवल कोसा जाएं अथवा सक्रिय राजनीति में आकर इसे बदला जाएं, निर्णय आप करें।
राष्ट्रीय सनातन पार्टी दे रही है सक्रिय राजनीति में आकर व्यवस्था बदलने का अवसर
राष्ट्रीय सनातन पार्टी
राष्ट्रहित सर्वोपरि

Https://www.rashtriyasanatanparty.org

बहुविधान नहीं, संविधान चाहिए।
विदेशी नहीं, स्वदेशी व्यवस्था चाहिए।।

राष्ट्रीय सनातन पार्टी भारत निर्वाचन आयोग से पंजीकृत एक राजनीतिक पार्टी हैं जोकि सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सुधारों के लिए समर्पित है और भारत को संसार का सबसे शक्तिशाली व सम्पन्न राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

राष्ट्रीय सनातन पार्टी का ध्येय वाक्य है “ राष्ट्रहित सर्वोपरि ”। इसका अभिप्राय है कि हमारी पार्टी और भावी सरकार जो भी निर्णय लेगी वे व्यक्ति, समाज, मत, पंथ, सम्प्रदाय, जाति, वर्ग, क्षेत्र आदि के हितों से ऊपर उठकर केवल राष्ट्रहित में किये जायेंगे। सभी निर्णय समानता के सिद्धान्त पर किये जायेंगे। भारत में लागू बहुविधानों को हटाकर संविधान लागू किया जायेगा। विदेशी कानूनों को समाप्त करके स्वदेशी दंड संहिता बनायेगे। अप्रत्यक्ष लोकतंत्र को प्रत्यक्ष लोकतंत्र में बदलकर देश के सभी नागरिकों को उनका अधिकार दिया जायेगा तथा भूख, भय, अभाव, असुरक्षा व अशिक्षा से मुक्त, स्वस्थ, समृद्ध, शक्तिशाली एवं संस्कारवान भारत का पुनर्निर्माण किया जायेगा।

हमारा ध्येय एक सम्पूर्ण राजनैतिक क्रांति करना हैं और राजनीति में प्रत्येक प्रतिभाशाली भारतीय नागरिक को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करना हैं, इसके लिए हम भारत के सभी 28 राज्यों और 9 केन्द्र शासित राज्यों की सभी विधानसभाओं तथा सभी 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में राजनैतिक विस्तार और साक्षात्कार आयोजित कर रहे हैं। हमें 2024 में सभी सीटें जीतकर सरकार बनाना हैं, ताकि भारत में लागू भेदभाव पूर्ण इंडियन व्यवस्था को बदला जा सके।

सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन की क्रांति में शामिल होने के लिए नीचे लिखे लिंक पर जाकर राष्ट्रीय सनातन पार्टी के सदस्य बनें👇
https://forms.gle/wYSJvonnWknp8BrM6

ऑफलाइन सदस्य बनने के लिए सदस्यता फार्म भरें, तथा भरे गये सदस्यता फार्म के साथ सदस्यता शुल्क की जमा पर्ची हमें [email protected] पर मेल करें, अथवा 9410073474 पर वाट्सएप्प कर दें।

जय सनातन, जय भारत
हर हर महादेव

आज दिनांक 14 मार्च 2024 को राष्ट्रीय सनातन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान विश्वजीत सिंह अनंत, राष्ट्रीय संगठन मंत्र...
14/03/2024

आज दिनांक 14 मार्च 2024 को राष्ट्रीय सनातन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान विश्वजीत सिंह अनंत, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमान हरिश कुमार भारद्वाज जी, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री श्रीमती श्वेता खन्ना देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजस्थान के दौरे पर श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के सूरतगढ़ में पहुंचे। राष्ट्रीय सनातन पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों का सूरतगढ़ में पहुंचने पर मुदगल निवास पर राष्ट्रीय सनातन पार्टी के कार्यकर्त्ता के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अवगत करवाया कि राष्ट्रीय सनातन पार्टी का मुख्य उद्देश्य आम जनता के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी तथा अन्य जो मुद्दे सरकारों के द्वारा अनदेखे किये जा रहे हैं उनका समाधान करने की देश में कोशिश की जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि लोकसभा चुनाव 202 4में 13 राज्यों में राष्ट्रीय सनातन पार्टी उम्मीदवार चुनाव में उतरेगी। और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने अवगत कराया की पार्टी के संगठन को मजबूत किया जाएगा, आम जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा तथा पार्टी की राष्ट्रीय प्रचार मंत्री श्रीमती श्वेता खन्ना के द्वारा पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को जोड़ा जाएगा पार्टी की नीतियों के बारे में बता कर आम जनता को अवगत कराया जाएगा, जिससे आम जनता को हो परेशानियां से निजात मिल सके।
आज के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सनातन पार्टी के सूरतगढ़ के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला और इस आयोजन में नरेंद्र शर्मा, उमेश मुदगल, राजेंद्र सांखी, लीलाधर फौजी, कमला नाथ जी, श्रीमती मोहनी देवी, सरोज देवी, मंगतू राम स्वामी, नोरंग शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे और सभी ने पार्टी नीतियों का स्वागत किया आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी के द्वारा तय किया गए उम्मीदवारों को तन मन और धन से सहयोग करने का वादा किया है।

07/03/2024

लोकसभा क्षेत्र 24 आंवला से श्री एड. मनोज कुमार यादव होंगे राष्ट्रीय सनातन पार्टी के सांसद प्रत्याशी।

🚩जय सनातन, जय श्रीराम जी🙏राष्ट्रीय सनातन पार्टी भारत निर्वाचन आयोग से पंजीकृत एक राजनैतिक पार्टी है, जोकि सम्पूर्ण व्यवस...
27/01/2024

🚩जय सनातन, जय श्रीराम जी🙏

राष्ट्रीय सनातन पार्टी भारत निर्वाचन आयोग से पंजीकृत एक राजनैतिक पार्टी है, जोकि सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन, राजनैतिक शुचिता एवं सनातन को संवैधानिक संरक्षण दिलाने के लिए कार्यरत हैं।
~
राष्ट्रीय सनातन पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में निम्नलिखित 13 राज्यों में प्रत्याशी उतारने की स्पष्ट घोषणा कर दी हैं :-
1. दिल्ली
2. उत्तर प्रदेश
3. उत्तराखंड
4. हिमाचल
5. पंजाब
6. हरियाणा
7. राजस्थान
8. मध्य प्रदेश
9. झारखंड
10. बिहार
11. गुजरात
12. महाराष्ट्र
13. तेलंगाना
~
इन राज्यों के अतिरिक्त भारत के अन्य राज्यों में भी प्रत्याशी चयन का कार्य चल रहा हैं। साफ स्वच्छ छवि व धर्म के प्रति निष्ठा रखने वाले लोगों को टिकट वितरण में वरीयता दी जाएगी।
~
🚩जय सनातन तय सनातन 🚩
राष्ट्रीय सनातन पार्टी से जुड़ने के लिए गूगल लिंक पर जाकर सदस्यता की प्रक्रिया पूरी करें 👇🏻
https://forms.gle/wYSJvonnWknp8BrM6

84 सेकंड के शुभमुहूर्त में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। और इसी शुभ मुहूर्त में राष्ट्रीय सनातन पार्टी ने अपना ...
22/01/2024

84 सेकंड के शुभमुहूर्त में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। और इसी शुभ मुहूर्त में राष्ट्रीय सनातन पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया।
झूमो, नाचो गाओ, आया मङ्गल त्योहार।
★जय सनातन, जय श्रीराम★

01/01/2024

*आज ी को कुछ भारतीय लोग #नववर्ष मना रहे है, कुछ #खतना_दिवस तो कुछ #मूर्ख_दिवस मना रहे हैं। अपने गौरवशाली #सनातनी #इतिहास से अनभिज्ञ इन #हिन्दुओं को संभवतः यह ज्ञात नहीं है कि आज के दिन 1669 में #हल छोड़ #तलवार उठाकर #इस्लामिक #साम्राज्यवाद के विरूद्ध #जनक्रांति करने वाले #राष्ट्र #धर्म रक्षक वीर #गोकुल_सिंह जी और उनके ार साथियों के #बलिदान को स्मरण करने का दिन है। #इस्लामिक पिशाच #औरंगजेब से #संधी न करने तथा #इस्लाम न अपनाने पर #आगरा की #कोतवाली, जिसे आज #फुव्वारा_चौक कहा जाता है, पर वीर गोकुल सिंह जी और उनके साथियों की बड़े ही निर्मम तरीके से #अंग काट काटकर #हत्या की गयी थी, इस दिन 1 जनवरी 1670 को आगरा में गोकुल सिंह जी का सिर कटा था, और उधर #मथुरा में #श्रीकृष्ण_जन्मभूमि का #मंदिर गिरा दिया गया था। हम सनातनी अपना इतिहास ना भूलें इसके लिए #राष्ट्रीय_सनातन_पार्टी इस दिन को "क्रांति संकल्प दिवस के रूप में मनाती हैं।*
~
*आज का दिन उन कट्टर हिन्दू नेता, जगद्गुरु, दद्दा, दद्दी, युवा ,बुजुर्ग, एजेंडा धारियों की परीक्षा का दिन है जो दिन रात हिन्दू - मुस्लिम मुद्दों पर केंद्रित रहते है, जो हिन्दुत्व की बड़ी - बड़ी बातें करते हैं। देखने योग्य बात होगी कि ये लोग इस्लामिक आतंकवाद के विरुद्ध व राष्ट्र-धर्म की रक्षा के लिए शीश कटा देने वाले वीर गोकुल सिंह जी और उनके 7हजार बलिदानी साथियों को 1जनवरी पर "क्रांति संकल्प दिवस" मनाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते है अथवा नहीं !*
*- विश्वजीत सिंह अनंत*
*राष्ट्रीय अध्यक्ष*
*राष्ट्रीय सनातन पार्टी*
~
*जय सनातन, जय भारत*
*हर हर महादेव*
~
#राष्ट्रीय_सनातन_पार्टी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे लिंक पर क्लिक करके पार्टी की वेबसाइट पर जाएं
https://www.rashtriyasanatanparty.org
~
और यदि आप राष्ट्रीय सनातन पार्टी की विचारधारा व उद्देश्यों से सहमत हैं, तो गूगल फार्म पर क्लिक करके सदस्यता की प्रक्रिया पूरी करें।
https://forms.gle/wYSJvonnWknp8BrM6
आप हमसे राष्ट्रीय सनातन पार्टी की सदस्यता हेतु 9410073474 पर वाट्सएप संपर्क भी कर सकते हैं।
जय सनातन, तय सनातन।

 #गौमाता के  #गोबर में इतना विज्ञान और टेक्नोलॉजी है कि गोबरभक्त कहकर तंज मारने वाले गौद्रोही, वामी, कामी, नास्तिक एवं ग...
19/12/2023

#गौमाता के #गोबर में इतना विज्ञान और टेक्नोलॉजी है कि गोबरभक्त कहकर तंज मारने वाले गौद्रोही, वामी, कामी, नास्तिक एवं गौ को गौण करने वाले लोगो को
ाचार_से_बवासीर_हो_जायेगा...
गाय को पशु नहीं माता का सम्मान दीजिए जैसे अपनी जननी को देते हैं। गाय लाभ देती है इसलिए मां नही अपितु वो मां है इसलिए हमारा कल्याण करती है। इसलिए मां की उपयोगिता नहीं उसकी प्रासंगिकता देखें उसके बाद गौ व्यवस्था में आपको सबकुछ मिलेगा धर्म, अर्थ, काम एवं मोक्ष। अन्यथा गाय को हासिए में जो भी डालेगा वो सनातनी हिन्दू हो या अन्य सभी को पृथ्वी में स्थान नहीं मिलेगा। हर विषय गौण है गौमाता के सामने क्योंकि प्रत्येक समाधान गौमाता के चरणों में हैं, मां की वात्सल्यता में ही महान वैज्ञानिकता है ।
गौमाता और गोवंश से प्रदत्त गव्य ही इस देश तो छोड़िए समस्त विश्व की समस्याओं का समाधान है । गाय बचेगी तो हम बचेंगे, समाज बचेगा, राष्ट्र बचेगा। 🙏✊🚩
- अनुज कुमार गौसेवक
राष्ट्रीय सचिव
#राष्ट्रीय_सनातन_पार्टी

राष्ट्रीय सनातन पार्टी की सरकार बनने पर #गौवंश_मंत्रालय बनाकर #गौवंश_आधारित_अर्थव्यवस्था का तंत्र विकसित किया जायेगा ताकि देश गांव का किसान समृद्ध हो और गौमाता का सम्मान बढ़े।

जय गौमाता, जय गोपाल

https://www.rashtriyasanatanparty.org

राष्ट्रीय सनातन पार्टी सनातन को संवैधानिक संरक्षण दिलाने के लिए कार्यरत एकमात्र राजनीतिक पार्टी“बहु विधान नहीं, संविधान ...
05/12/2023

राष्ट्रीय सनातन पार्टी

सनातन को संवैधानिक संरक्षण दिलाने के लिए कार्यरत एकमात्र राजनीतिक पार्टी

“बहु विधान नहीं, संविधान चाहिए। विदेशी नहीं, स्वदेशी व्यवस्था चाहिए।”

राष्ट्रीय सनातन पार्टी भारत निर्वाचन आयोग से पंजीकृत एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी हैं, जोकि सनातन को संवैधानिक संरक्षण दिलाकर भारत को संसार का सबसे शक्तिशाली व सम्पन्न राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। श्री विश्वजीत सिंह अनंत जी इस पार्टी के संस्थापक/अध्यक्ष हैं।

राष्ट्रीय सनातन पार्टी का ध्येय वाक्य है “ राष्ट्रहित सर्वोपरि ”। इसका अभिप्राय है कि हमारी पार्टी और भावी सरकार जो भी निर्णय लेगी वे व्यक्ति, समाज, मत, पंथ, सम्प्रदाय, जाति, क्षेत्र आदि के हितों से ऊपर उठकर केवल राष्ट्र हित में किये जायेंगे। सभी निर्णय समानता के सिद्धान्त पर किये जायेंगे। उदाहरण के लिये यदि गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति दी जानी है तो वे छात्र जो गरीबी रेखा में आते हों, सभी को छात्रवृत्ति दी जायेगी। जाति, धर्म या क्षेत्र विशेष के आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव या पक्षपात किसी के साथ नहीं किया जायेगा। सारे नीतिगत निर्णय इसी प्रकार बिना किसी भेदभाव या पक्षपात के किये जायेंगे। ईसाईंयों, बौद्धों व मुस्लिमों के मजहब के समान सनातन धर्म को संवैधानिक संरक्षण प्रदान किया जायेगा।

हम सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक सुधारों को प्राथमिकता देगे। चुनाव शुद्धिकरण (Electroral Reform) करके राजनेताओं द्वारा चुनाव में किए गए वादे, चाहे वे घोषणा पत्र के रूप में हों अथवा मंच पर जनता को अपने पक्ष में लाने के लिए किए हों, उन्हें एक कानूनी अभिलेख(Legal Documents) बनाया जाएगा।

स्त्री सशक्तिकरण के लिए राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढाई जाएगीं। बच्चों को प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा अनिवार्य व नि:शुल्क दी जाएगी। इतिहास का पुनर्लेखन कराया जाएगा। मूल्यों पर आधारित भारतीय भाषाओं में सम्पूर्ण शिक्षा व्यवस्था बनायी जायेगी। विज्ञान, गणित, तकनीकी, प्रबंधन, अभियन्त्रिकी, चिकित्सा व प्रशासकीय आदि सभी प्रकार की शिक्षा राष्ट्रभाषा, संस्कृत व अन्य प्रादेशिक भारतीय भाषाओं में ही दिया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। विद्यालयों में चरित्र निर्माण शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा व सैन्य शिक्षा अनिवार्य की जायेगी।

देश के प्रत्येक नागरिक को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जाएगी। आयुर्वेद, पंचगव्य, योग, प्राकृतिक, सिद्ध व यूनानी आदि भारतीय चिकित्सा पद्धतियों पर अनुसन्धान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। आयुर्वेद को राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति घोषित किया जाएगा।

भारत में चल रहे ब्रिटिश उपनिवेशिक शासन के समस्त कानूनों को बदला जायेगा। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक सौ रूपये से अधिक बड़े नोटों का प्रचलन बंद किया जाएगा। भ्रष्टाचार, बलात्कार, दहेज हत्या, गौहत्या, आतंकवाद व मिलावट करने वालों के विरूद्ध मृत्युदण्ड का कानून बनाकर समस्त भारतीयों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। देश में फास्ट ट्रेक कोर्ट बनवाकर एक से तीन माह में तुरन्त न्याय की व्यवस्था की जाएगी। देश के नागरिकों के लिए एक दंड संहिता बनाई जायेगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून, अर्थ व कृषि व्यवस्था का पूर्ण भारतीयकरण व स्वदेशीकरण किया जाएगा।

स्वदेशी अर्थ व्यवस्था की ऐसी नीतियाँ बनायी जाएगी जिससे रोज़गार के नए अवसर उत्पन्न हो तथा रुपये का अवमूल्यन रुके, रूपये को डालर व पौंड के बराबर लाया जा सकें, जो लगभग 15 अगस्त 1947 के समय में था। लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा तथा चीन की तरह ही अपने देश के युवाओं को व्यापार करने के लिए एकल खिड़की तंत्र प्रणाली (One Window system Develop) करेगे ताकि लोगों को व्यापार करने के लिए आवश्यक पूँजी और संसाधन सरलता से उपलब्ध हो सकें।

किसान आयोग का पुनर्गठन करके कृषि के औद्योगीकरण, खाद्य-प्रसंस्करण व फसलों के मूल्यांकन की एक स्वस्थ व नई नीति बनायी जाएगी, जिससे खेती को लाभ का व्यवसाय बनाया जा सके, गाँवों से पलायन रूके, साथ ही किसान आत्महत्या के लिए मजबूर न हो। तथा किसानों को उनकी लागत का कम से कम दो गुना मूल्य मिल सके।

देश के छात्र-छात्राओं को सैन्य शिक्षा दिया जाना अनिवार्य करेगे, जिससे सैनिकों की कमी नहीं रहेगी। सेना में अग्निवीरों को स्थाई नियुक्ति दी जायेगी। सैनिक और अर्धसैनिक बलों तथा पुलिस के जवानों को अत्याधुनिक शस्त्र और ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे कि हमारी सेना और हमारे जवान हर स्थिति से निपटने के लिए सक्षम हों।

सेना सहित सभी शासकीय सेवाओं में पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जायेगा।
संक्षेप में हम राष्ट्रीय सनातन पार्टी के द्वारा इस देश की सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक व्यवस्थाओं का परिवर्तन करके बेरोजगारी, गरीबी, भूख, अभाव, अशिक्षा व असुरक्षा से मुक्त, स्वस्थ, समृद्ध, शक्तिशाली एवं संस्कारवान भारत का पुनर्निर्माण करेगे।

राष्ट्रीय सनातन पार्टी पांच कानून बनायेगी
1. एक देश - एक पाठ्यक्रम 2. एक देश - एक शिक्षा बोर्ड
3. एक देश - एक दंड संहिता 4. एक देश - एक कर संहिता
5. एक देश - एक नागरिक संहिता।

हमारा ध्येय एक सम्पूर्ण राजनैतिक क्रांति करना हैं और राजनीति में प्रत्येक प्रतिभाशाली भारतीय नागरिक को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करना हैं, इसके लिए हम भारत के सभी 28 राज्यों और 8 केन्द्र शासित राज्यों की सभी विधानसभाओं तथा सभी 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में राजनैतिक विस्तार और साक्षात्कार आयोजित कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य 2024 में सभी सीटें जीतकर सरकार बनाना हैं।

संक्षेप में हम राष्ट्रीय सनातन पार्टी के द्वारा इस देश की सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक व्यवस्थाओं का परिवर्तन करके बेरोजगारी, गरीबी, भूख, अभाव व अशिक्षा से मुक्त स्वस्थ, समृद्ध, शक्तिशाली एवं संस्कारवान भारत का पुनर्निर्माण करेगे। वर्तमान व्यवस्था भ्रष्ट है परन्तु इसमें राष्ट्रभक्त, ईमानदार व चरित्रवान लोग भी है, हम उनका हृदय से सम्मान करते है और आवाह्न करते है कि वे सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन, राजनैतिक शुचिता तथा भारत के पुर्नोत्थान के लिए अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जुड़ें।

सनातन को बढ़ाना हैं, भारत को बचाना हैं।

यदि आप चाहते है कि केवल सत्ता का ही नहीं, बल्कि व्यवस्था का भी परिवर्तन हो, तो आइये राष्ट्रीय सनातन पार्टी के साथ और सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के कार्य में जुट जाइये।

राष्ट्रीय सनातन पार्टी की सदस्यता ऑनलाइन लेने के लिए इस गूगल फार्म को भरें 👇
https://forms.gle/wYSJvonnWknp8BrM6

राष्ट्रीय सनातन पार्टी आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करती हैं।

https://www.rashtriyasanatanparty.org

संपर्क करें 9410073474

आज के ही दिन एक महान आत्मा का जन्म हुआ था जिसका नाम था  #राजीव_दीक्षित (30-नवम्बर)राजीव दीक्षित वह नाम है जिसे आज भी मीड...
30/11/2023

आज के ही दिन एक महान आत्मा का जन्म हुआ था जिसका नाम था #राजीव_दीक्षित (30-नवम्बर)

राजीव दीक्षित वह नाम है जिसे आज भी मीडिया दिखाने से डरती है ..............

क्योंकि इन्होंने स्वर्गीय क्रांतिकारी #पंचम_सिंह_कमल के #लेखों को अपनी #आवाज दी, जिससे बहुत से ऐसे #षड़यंत्रों की पोल खुली, जिसे खोलने का #साहस करते हुए लोग डरते थे।

ऐसे षड्यंत्रो की सच्चाई सबके सामने आयी जिससे #विदेशी #कंपनियां भी डरने लगी।

ऐसे षड्यंत्रो की सच्चाई सबके सामने आने से #सरकारे भी डरने लगी।

उन्होंने ऐसे #स्वास्थ्य षड्यंत्रो व स्वास्थ्य #उत्पादों की सच्चाई को उजागर किया जो विदेशी #कंपनियों व #एलोपैथी के एक बड़े #व्यापार को ठप्प कर सकता था।

बस विदेशी कंपनियों ,सरकारे व अन्य षडयंत्रकारियो को रास नहीं आया .........

और एक षड़यंत्र के अंतर्गत उनके ही जन्म दिवस पर उन्हें रास्ते से हटा दिया गया ........

उनके व्याख्यान यूट्यूब पर सुन सकते है

उनके जन्म दिवस व पुण्यतिथि पर #राष्ट्रीय_सनातन_पार्टी व‌ #भारत_स्वाभिमान_दल शत शत नमन करता हैं।

राष्ट्रीय सनातन पार्टी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे लिंक पर क्लिक करके पार्टी की वेबसाइट पर जाएं
https://www.rashtriyasanatanparty.org

और यदि आप राष्ट्रीय सनातन पार्टी की विचारधारा व उद्देश्यों से सहमत हैं, तो गूगल फार्म पर क्लिक करके सदस्यता की प्रक्रिया पूरी करें।
https://forms.gle/wYSJvonnWknp8BrM6

जय सनातन, तय सनातन।

*भावपूर्ण अपील*~साथियों, किसी भी मिशन की सफलता के लिए धन एक अनिवार्य आवश्यकता होती है। जैसा कि हम सबको विदित है कि राष्ट...
11/11/2023

*भावपूर्ण अपील*
~
साथियों, किसी भी मिशन की सफलता के लिए धन एक अनिवार्य आवश्यकता होती है। जैसा कि हम सबको विदित है कि राष्ट्रीय सनातन पार्टी ने राष्ट्र कार्य को अविरल रूप से गति देने के लिए *"गुल्लक योजना"* आरम्भ की हैं और पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपनी श्रद्धा अनुसार 500, 1000 रुपए का मासिक सहयोग पार्टी कोष में देने का आह्वान किया हैं।
~
जो लोग शासकीय सेवाओं में हैं अथवा किन्हीं अन्य कारणों से राजनीति में सक्रिय भूमिका नहीं निभा सकते, वे लोग भी राष्ट्रीय सनातन पार्टी को अपनी श्रद्धा अनुसार 500, 1000 रुपए का मासिक अंशदान करके हितचिन्तक बन सकते हैं और सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के राजनैतिक विकल्प को सशक्त बना सकते हैं। न्यूनतम 500 से अधिकतम 10000 रुपए का मासिक अनुदान देने वाले व्यक्ति पार्टी के हितचिंतक कहलाएंगे, स्थानीय चुनावों के प्रत्याशी चयन में हितचिंतकों के सुझाव को वरीयता दी जाएगी।
~
जो व्यक्ति राष्ट्रीय सनातन पार्टी को मासिक अंशदान दे सकते है, देने को तैयार है, वे व्यक्ति अपना नाम पता लिखकर 9410073474 पर वाट्सएप करें, उन व्यक्तियों को पार्टी के "गुल्लक योजना" वाट्सएप समूह में जोड़ा लिया जायेगा।
~
सहयोग व राष्ट्रोत्थान की आकांक्षाओं के साथ।
~
आपका भाई
प्रमोद कुमार
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष
राष्ट्रीय सनातन पार्टी
~
#राष्ट्रीय_सनातन_पार्टी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे लिंक पर क्लिक करके पार्टी की वेबसाइट पर जाएं
https://www.rashtriyasanatanparty.org
~
और यदि आप राष्ट्रीय सनातन पार्टी की विचारधारा व उद्देश्यों से सहमत हैं, तो गूगल फार्म पर क्लिक करके सदस्यता की प्रक्रिया पूरी करें।
https://forms.gle/wYSJvonnWknp8BrM6

जय सनातन, तय सनातन।

समस्या और समाधान दोनों 'स' अक्षर से ही बनता है, ये हम पर निर्भर है कि हम कौन से 'स' पर ज्यादा ध्यान देते हैं।यदि आप समाध...
25/10/2023

समस्या और समाधान दोनों 'स' अक्षर से ही बनता है, ये हम पर निर्भर है कि हम कौन से 'स' पर ज्यादा ध्यान देते हैं।
यदि आप समाधान देने वाला बनना चाहते है तो राष्ट्रीय सनातन पार्टी से जुड़े और सनातन को संवैधानिक संरक्षण दिलाकर सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन करें।
~
राष्ट्रीय सनातन पार्टी से जुड़ने के लिए आज ही गूगल फार्म पर क्लिक करके सदस्यता प्रक्रिया पूरी करें।

सदस्यता फार्म (Membership Form)

आज विजय दशमी के महापर्व से राष्ट्रीय सनातन पार्टी के औपचारिक सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी गई हैं,कोई भी सनातन हितैषी भ...
24/10/2023

आज विजय दशमी के महापर्व से राष्ट्रीय सनातन पार्टी के औपचारिक सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी गई हैं,कोई भी सनातन हितैषी भारतीय नागरिक गूगल फार्म पर जाकर सदस्यता की प्रक्रिया पूरी करके राष्ट्रीय सनातन पार्टी का सदस्य बन सकता सकता हैं।
जय सनातन, तय सनातन।

सदस्यता फार्म (Membership Form)

24/10/2023

सभी सनातनियों को विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपका भाई
कपिल चौधरी
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री
राष्ट्रीय सनातन पार्टी
7060560762
https://www.rashtriyasanatanparty.org

ॐ पार्वती पतये नमः हर हर महादेव
24/10/2023

ॐ पार्वती पतये नमः हर हर महादेव

22/10/2023

सनातन के सम्मान में,
राष्ट्रीय सनातन पार्टी मैदान में।
#मिशन_2024

राष्ट्रीय सनातन पार्टी राष्ट्रहित सर्वोपरि बहुविधान नहीं, संविधान चाहिए। विदेशी नहीं, स्वदेशी व्यवस्था चाहिए।।राष्ट्रीय ...
17/10/2023

राष्ट्रीय सनातन पार्टी
राष्ट्रहित सर्वोपरि

बहुविधान नहीं, संविधान चाहिए।
विदेशी नहीं, स्वदेशी व्यवस्था चाहिए।।

राष्ट्रीय सनातन पार्टी भारत निर्वाचन आयोग से पंजीकृत एकमात्र राजनीतिक पार्टी हैं जोकि सनातन को संवैधानिक संरक्षण दिलाकर भारत को संसार का सबसे शक्तिशाली व सम्पन्न राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

राष्ट्रीय सनातन पार्टी का ध्येय वाक्य है “ राष्ट्र हित सर्वोपरि ”। इसका अभिप्राय है कि हमारी पार्टी और भावी सरकार जो भी निर्णय लेगी वे व्यक्ति, समाज, मत, पंथ, सम्प्रदाय, जाति, क्षेत्र आदि के हितों से ऊपर उठकर केवल राष्ट्र हित में किये जायेंगे। सभी निर्णय समानता के सिद्धान्त पर किये जायेंगे। उदाहरण के लिये यदि गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति दी जानी है तो वे छात्र जो गरीबी रेखा में आते हों, सभी को छात्रवृत्ति दी जायेगी। जाति, धर्म या क्षेत्र विशेष के आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव या पक्षपात किसी के साथ नहीं किया जायेगा। सारे नीतिगत निर्णय इसी प्रकार बिना किसी भेदभाव या पक्षपात के किये जायेंगे। बौद्ध, ईसाई व मुस्लिमों के मत/मजहब के समान सनातन धर्म को भी संवैधानिक संरक्षण प्रदान किया जायेगा।

हम सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक सुधारों को प्राथमिकता देगे। चुनाव शुद्धिकरण (Electroral Reform) करके राजनेताओं द्वारा चुनाव में किए गए वादे, चाहे वे घोषणा पत्र के रूप में हों अथवा मंच पर जनता को अपने पक्ष में लाने के लिए गए हों, उन्हें एक कानूनी अभिलेख (Legal Documents) बनाया जाएगा।

स्त्री सशक्तिकरण के लिए राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढाई जाएगीं। बच्चों को प्राथमिक शिक्षा अनिवार्य व नि:शुल्क दी जाएगी। इतिहास व पाठ्य पुस्तकों का पुनर्लेखन कराया जाएगा। मूल्यों पर आधारित संस्कारों के साथ भारतीय भाषाओं में सम्पूर्ण शिक्षा व्यवस्था बनायी जायेगी। विज्ञान, गणित, तकनीकी, प्रबंधन, अभियन्त्रिकी, चिकित्सा व प्रशासकीय आदि सभी प्रकार की शिक्षा राष्ट्रभाषा, संस्कृत भाषा व अन्य प्रादेशिक भारतीय भाषाओं में ही दिया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। विद्यालयों में चरित्र निर्माण शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा व सैन्य शिक्षा अनिवार्य की जायेगी।

देश के प्रत्येक नागरिक को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जाएगी। आयुर्वेद, योग, पंचगव्य, प्राकृतिक, सिद्ध व यूनानी आदि भारतीय चिकित्सा पद्धतियों पर अनुसन्धान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। आयुर्वेद को राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति घोषित किया जाएगा।

भारत में चल रहे ब्रिटिश उपनिवेशिक शासन के समस्त कानूनों को बदला जायेगा। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक सौ रूपये से अधिक बड़े नोटों का प्रचलन बंद किया जाएगा। भ्रष्टाचार, बलात्कार, दहेज हत्या, गौहत्या, आतंकवाद व मिलावट करने वालों के विरूद्ध मृत्युदण्ड का कानून बनाकर समस्त भारतीयों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। देश में फास्ट ट्रेक कोर्ट बनवाकर एक से तीन माह में तुरन्त न्याय की व्यवस्था की जाएगी। देश के नागरिकों के लिए एक दंड संहिता बनाएगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून, अर्थ व कृषि व्यवस्था का पूर्ण भारतीयकरण व स्वदेशीकरण किया जाएगा।

स्वदेशी अर्थ व्यवस्था की ऐसी नीतियाँ बनायी जाएगी जिससे रोज़गार के नए अवसर उत्पन्न हो तथा रुपये का अवमूल्यन रुके, रूपये को डालर व पौंड के बराबर लाया जा सकें, जो लगभग 15 अगस्त 1947 के समय में था। लघू उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा तथा चीन की तरह ही अपने देश के युवाओं को व्यापार करने के लिए One Window system Develop करेगे ताकि लोगों को व्यापार करने के लिए आवश्यक पूँजी और संसाधन सरलता से उपलब्ध हो सकें।

किसान आयोग का पुनर्गठन करके कृषि के औद्योगीकरण, खाद्य-प्रसंस्करण व फसलों के मूल्यांकन की एक स्वस्थ व नई नीति बनायी जाएगी, जिससे खेती को लाभ का व्यवसाय बनाया जा सके, गाँवों से पलायन रूके, साथ ही किसान आत्महत्या के लिए मजबूर न हो। तथा किसानों को उनकी लागत का कम से कम दो गुना मूल्य मिल सके।

देश के छात्र-छात्राओं को सैन्य शिक्षा दिया जाना अनिवार्य करेगे, जिससे सैनिकों की कमी नहीं रहेगी। सैनिक और अर्धसैनिक बलों, तथा पुलिस के जवानों को अत्याधुनिक शस्त्र और ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे कि हमारी सेना और हमारे जवान हर स्थिति से निपटने के लिए सक्षम हों।

हमारा ध्येय एक सम्पूर्ण राजनैतिक क्रांति करना हैं और राजनीति में प्रत्येक प्रतिभाशाली भारतीय नागरिक को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करना हैं, इसके लिए हम भारत के सभी 28 राज्यों और 8 केन्द्र शासित राज्यों की सभी विधानसभाओं तथा सभी 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में राजनैतिक विस्तार और साक्षात्कार आयोजित कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य 2024 में सभी सीटें जीतकर सरकार बनाना हैं।

संक्षेप में हम राष्ट्रीय सनातन पार्टी के द्वारा इस देश की सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक व्यवस्थाओं का परिवर्तन करके बेरोजगारी, गरीबी, भूख, अभाव व अशिक्षा से मुक्त स्वस्थ, समृद्ध, शक्तिशाली एवं संस्कारवान भारत का पुनर्निर्माण करेगे। वर्तमान व्यवस्था भ्रष्ट है परन्तु इसमें राष्ट्रभक्त, ईमानदार व चरित्रवान लोग भी है, हम उनका हृदय से सम्मान करते है और आवाह्न करते है कि वे सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन, राजनैतिक शुचिता तथा भारत के पुर्नोत्थान के लिए अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जुड़ें।
राष्ट्रीय सनातन पार्टी की सदस्यता ऑनलाइन लेने के लिए इस गूगल फार्म को भरें 👇
https://forms.gle/wYSJvonnWknp8BrM6

राष्ट्रीय सनातन पार्टी आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करती हैं।

https://www.rashtriyasanatanparty.org

सम्पर्क करें 9410073474

राष्ट्रीय सनातन पार्टी दे रही है आपको अवसर सांसद बनने का। आपको जानकर हर्ष होगा कि "  #राष्ट्रीय_सनातन_पार्टी" लेकर आए है...
11/10/2023

राष्ट्रीय सनातन पार्टी दे रही है आपको अवसर सांसद बनने का। आपको जानकर हर्ष होगा कि " #राष्ट्रीय_सनातन_पार्टी" लेकर आए है देशभर के नागरिकों के लिए सुनहरा अवसर! जिससे लोकसभा चुनाव में खड़े होकर सांसद बन सकेंगे और अपने अधिकारों के लिए लड़ सकेंगे। इसके साथ ही बौद्ध, ईसाई व मुस्लिमों के मजहब के समान सनातन धर्म को संवैधानिक संरक्षण दिला सकेंगे, जिससे मजहबी तुष्टिकरण व तृप्तिकरण की राजनीति पर विराम लगेगा, और बहुसंख्यक समाज का धन, धर्म व जीवन सुरक्षित हो जायेगा। और आप अपने क्षेत्र की तरक्की कर भय, भूख, अभाव, अशिक्षा और भ्रष्टाचार को समाप्त कर सकेंगे।
यदि आप अपने अधिकार व क्षेत्र के विकास के लिए कदम उठाना चाहते हैं। तो "राष्ट्रीय सनातन पार्टी" से अभी संपर्क करें
8755762499, 9410073474
अधिक जानकारी के लिए लॉगिन करें
https://www.rashtriyasanatanparty.org

🚩मैं सनातन हूँ, मैं विकल्प हूँ।🚩🚩मैं राष्ट्रहित का संकल्प हूँ।🚩🚩राष्ट्रीय सनातन पार्टी🚩~🚩बौद्ध, ईसाई व मुस्लिमों के मजहब...
06/10/2023

🚩मैं सनातन हूँ, मैं विकल्प हूँ।🚩
🚩मैं राष्ट्रहित का संकल्प हूँ।🚩
🚩राष्ट्रीय सनातन पार्टी🚩
~
🚩बौद्ध, ईसाई व मुस्लिमों के मजहब के समान सनातन धर्म को संवैधानिक संरक्षण दिलाकर, स्वस्थ, समृद्ध, शक्तिशाली एवं संस्कारवान भारत का पुनर्निर्माण करने के लिए #राष्ट्रीय_सनातन_पार्टी के सदस्य बनें। संपर्क करें 9410073474, 9540774332🚩
https://www.rashtriyasanatanparty.org

🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️"समय" पर, 'समय' देने,वाला व्यक्ति मिल जाए;तो 'सही समय' आने में,"समय" नहीं लगता है !!🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🙏राष्ट्रीय स...
06/10/2023

🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
"समय" पर, 'समय' देने,
वाला व्यक्ति मिल जाए;
तो 'सही समय' आने में,
"समय" नहीं लगता है !!
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
🙏राष्ट्रीय सनातन पार्टी🙏

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Breaking News Superfast posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Breaking News Superfast:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share