Ankush Sood

Ankush Sood I have created this page to put up my ideas on the things that are going around me.

13/06/2024

" LLoyd Havell"
के उत्पाद लेने से पहले,
एक नही 10 बार सोचे,,,,,
24 मई से अब तक पुर्जे उपलब्ध नहीं करवा पा रही है कंपनी,,,,,,,,,,

14/05/2024

कम से कम चुनावो में तो आम जनता से सीधे वोट मांग लो,,,,,
कि अब भी प्रधानों से ही मिलेंगे तो कैसे चलेगा,,,,

10/04/2024

नेताओं के बच्चो को राजनीति में नही आने दोगे,,,,,
तो "बेचारे बच्चे" चिट्टा
ही बेचेगें,,,,,
इस के इलावा इन्हे आता ही क्या है😂😂😂

28/02/2024

हिमाचल के राजनेतिक हालत देख लग रहा है कि प्रदेश वासियों को लोकसभा के साथ साथ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालना पड़ेगा,,,

30/01/2024

आजकल ED का इतना खौफ हो गया है कि युवा पीढ़ी ने राजनीति में भविष्य ही तलाशना छोड़ दिया है............ 😂😂😂😀😀😀😉

26/01/2024

हिमाचल एक विशेष समुदाय के शरारती तत्वों लोगों के लिए छुपने के लिए स्वर्ग बनता जा रहा है,,,

शीघ्र इस के लिए अभियान चलाना पड़ेगा,,,,
हिमाचल को साफ और शांत रखने के लिए इन्हें समय रहते निकालना पड़ेगा,,,,

25/01/2024

मुजफ्फरपुर के लखीसराय में ठंड से दो बच्चो को मौत!!!!

बिहार में ठंड ज्यादा है ,,,,
या गरीबी,,,,,(के लोगो के पास पहनने के लिए कपड़े भी नही है)

20/01/2024

अगर आपने जिंदगी में कभी भी, किसी भी, गरीब, असहाय, मजबूर और जरूरतमंद इंसान की मददत, निष्काम भाव से की है,,,,,
तो उस की दुआएं आप के साथ साथ आप के परिवार के लिए भी कवच का काम करती है और भगवान भी आप के साथ बुरा नहीं होने देता है,,,,,,

पिछले कुछ दिनों में इसे मैने अपने आसपास के लोगो और मित्रो के साथ होते देखा है,,,,,

सत्य सनातन धर्म की जय हो🚩

30/08/2023

Pandoh to Kullu road is closed since 10:15 p.m. last night due to heavy landslide on the opening of tunnel number 11 at Jhalogi, 4 km from Aut. Work of clearance not yet started because of continuous shooting stones.

26/08/2023

"राष्ट्रीय अधिवेशन"
National Union of journalist (India)

School's will remain close tomorrow.......
24/08/2023

School's will remain close tomorrow.......

23/08/2023

*Road Situation Report upto 07:10AM of mandi Distt.

*1) NH 21 Mandi-Kullu via Pandoh dam road blocked due landslide at various point and heavy rain fall.*

*2) Mandi-Kullu via Kataula road blocked due to landslide heavy rain fall at Ghoda farm and Nagnala.*

*3) Sundernagar- Chailchowk - Gohar- Pandoh road Open for LMV.*

*4) NH21 Mandi – Sundernagar - Slapper and four lane via Dehar road is Open.*

*5) Mandi to Karsog via Rohanda Open for all kinds of vehicles , Karsog to Rampur Luhri road blocked due to landslide.*

*6) Mandi to Dharampur blocked at Kumarda and Dharampur to Sandhole road Open via Marhi for LMV only and Dharampur to Jogindernagar road Open for LMV only.*

*7) Mandi to Sarkaghat road blocked at Durgapur and Sarkaghat to Dharampur road Open via Paplog for LMV only.*

*8) NH 154 Mandi - Jogindernagar road blocked at Maigal due to landslide.*

*9) Nerchowk-Kalkhar Open for LMV vehicles and Kalkhar - Rewalsar road Open for LMV only. Mandi to Rewalsar via Randhara road blocked.*

*10) Mandi to Janjehli road Open for all kind of vehicles and Janjehli-Karsog via Raigarh blocked due to landslide and Janjehli to Chhatri road blocked at Magru Nala.*

22/08/2023

*मंडी जिले में 23-24 अगस्त को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान*

*जिला प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी के चलते लिया निर्णय*
मंडी, 22 अगस्त । मंडी जिले के सभी शिक्षण संस्थान 23 और 24 अगस्त को बंद रहेंगे। जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिले में 22 से 25 अगस्त तक भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 23 और 24 अगस्त को सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी। अरिंदम चौधरी ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित बनाने को कहा है ।

आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग ने जिले में 22 से 25 अगस्त के मध्य भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं पीछे हुई बारिश के कारण जिले में अभी भी संबंधित विभागों से भूस्खलन की घटनाओं और सड़कों के अवरुद्ध होने की सूचना प्राप्त हो रही है। ऐसे में विद्यार्थियों और स्टाफ का शिक्षण संस्थानों के लिए आना सुरक्षा की दृष्टि से खतरे से भरा है। इसे देखते हुए 23 और 24 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रखा गया है।

वहीं,उपायुक्त ने सभी लोगों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने की अपील करते हुए नदी-नालों के किनारे और भूस्खलन सम्भावित क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है।
उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र मंडी के दूरभाष नम्बर 01905-226201,202,203,204 अथवा टोल फ्री 1077 नम्बर पर सूचित करें ।
0.

22/08/2023

*आवश्यक सूचना**
कुल्लू से मंडी NH पर पंडोह डैम का अस्थाई लिंक आज रात बारिश के कारण बंद हो गया है, करीब 600 वहां कैंची मोड़ से लेकर जोगनी माता मंदिर तक फंस चुके हैं, इसी प्रकार दूसरी तरफ पंडोह, 9 मील तथा 4 मील में करीब 700 वाहन कुल्लू जाने के लिए रुका है।
सड़क खुलने की कोई निश्चित समय सीमा नहीं दी जा सकती मौसम पर निर्भर करता है।
-मंडी पुलिस

अभी 10:00 बजे तक कुल्लू से मंडी जाने वाले वाहनों के लिए बजौरा से कमांद को ट्रैफिक छोड़ा जा रहा है
औट तथा कैंची मोड़, जोगनी माता मंदिर तक फंसे वाहनों,LMVs only, से गुजारिश है कि वह बजौरा से कमांद होते हुए मंडी को निकल जाएं।

20/08/2023

Kol dam में 5 वन विभाग के कर्मचारियों समेत 10 लोग फसे।
Ndrf की टीम राहत एवम बचाव के लिए पहुंची,,,,,

*पंडोह डैम सड़क के बारे आवश्यक सूचना* जैसा कि कल बताया गया था पंडोह डैम के पास एक छोटे लिंक रोड से छोटे वाहनों (LMVs onl...
19/08/2023

*पंडोह डैम सड़क के बारे आवश्यक सूचना*
जैसा कि कल बताया गया था पंडोह डैम के पास एक छोटे लिंक रोड से छोटे वाहनों (LMVs only) को निकालने का रास्ता तैयार किया जा रहा है जो आज 4:00 pm तक चालू हो जाएगा लेकिन बड़े वाहनों heavy motor vehicles वाले सावधान रहें इस रास्ते से कोई भी ट्रक नहीं जा सकता ,शायद गलत सूचना के आधार पर बहुत सारे ट्रक पंडोह डैम के ऊपर औट वाली साइड को इकट्ठे हो गए हैं, कोई भी लोडेड ट्रक इस जगह से क्रॉस नहीं हो सकता इन सभी को वापस बजौरा जाना पड़ेगा।
बजौरा साइड से आने वाले अन्य ट्रक सूचित रहे पंडोह डैम का रास्ता केवल छोटे वाहनों के लिए तैयार किया गया है कुछ छोटे वाहन गुजारे गए थे लेकिन वह भी ठीक से पास नहीं हो पा रहे हैं अभी रास्ते की फिर से मरम्मत की जा रही है । लोडेड ट्रकों के निकलने का तो अभी सवाल ही पैदा नहीं होता। इसके साथ लोडेड पिकअप बगैरा को निकालने के लिए भी अभी पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के द्वारा मना किया गया है लोडेड पिकअप को शायद कल तक निकालना संभव हो सके क्योंकि सड़क पर काम किया जाना बाकी है।
-मंडी पुलिस

25/07/2023

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ankush Sood posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share