Pahadi Prime News TV

  • Home
  • Pahadi Prime News TV

Pahadi Prime News TV Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Pahadi Prime News TV, Media/News Company, .
(13)

मुख्यमंत्री का हमीरपुर में स्वागत है लेकिन मुख्यमंत्री यह बताएं की हमीरपुर के विकास के लिए क्या किया: आशीष शर्माभाजपा प्...
02/07/2024

मुख्यमंत्री का हमीरपुर में स्वागत है लेकिन मुख्यमंत्री यह बताएं की हमीरपुर के विकास के लिए क्या किया: आशीष शर्मा
भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने आज मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बयान दिया कि मुख्यमंत्री का हमीरपुर में स्वागत करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री हमें यह बताएं कि उन्होंने पिछले 16 महीने में हमीरपुर के लिए क्या किया। अब उपचुनावों में उन्हें हमीरपुर की याद आई और अब दिन में चार चार जनसभाएँ कर रहे हैँ, लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री महज दो से तीन बार ही हमीरपुर आए पर विकास के नाम पर हमीरपुर को कुछ नहीं दिया। जिस बस अड्डा का रोना वह हर जगह रो रहे हैं उसका शिलान्यास भी तब किया जब राज्यसभा के चुनाव वाला एपिसोड हुआ।
आशीष शर्मा ने पूछा है कि पिछले 16 महीने में जितने भी हमीरपुर विधानसभा के विकास के हित में काम किए वो बताएं? जो घोषणाएं की उनमें से एक भी काम को मुख्यमंत्री ने पूरा नहीं किया और अब किस मुंह से वह हमीरपुर में आ रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं।
इन 16 महीने में जो काम बीजेपी ने शुरू किए हैं या जो योजनाएं भाजपा ने पहले से चला रखी हैं उनके अलावा कांग्रेस ने कौन सी योजना या विकास कार्य हमीरपुर विधानसभा में शुरू किए हैं।
सिर्फ जनसभा को संबोधित करके यह कह देना कि ये बिकाऊ हैं, गलत है। आप अपने काम के दम पर जनता से वोट मांगे, महज मेरे लिए झूठी ब्यानबाजी कर और आरोप लगाकर आप जनता को गुमारह करने का प्रयास कर रहे हैं । लेकिन मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता अपने इस बेटे के चरित्र को जानती है और इसका जबाव चुनावों में मुख्यमंत्री को देगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने तालाबंदी की सरकार चला रखी है। जिसमें उन्होंने अपने मित्रों को ही फायदा पहुंचाने का काम किया है।
उनकी चलाई हुई योजना जिसमें मित्रों को ही सिर्फ फायदा पहुंचाया है और उन मित्रों को फायदा पहुंचाया है जिन लोगों ने हमीरपुर में कभी पंचायत का इलेक्शन भी नहीं जीता और न शायद कभी जीत पाएंगे। इन्हीं लोगों ने हमीरपुर के विकास में रोड़ा अड़ाया है।
मुख्यमंत्री यह बताएं की परिवहन निगम के लिए जमीन लेने वाला जो मामला अभी ईडी के जरिए सुलझाया जा रहा है वह क्या है और उसमें क्या-क्या घोटाले हैं इस बारे में जनता को बताएं।
आशीष शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री आज जनसभा को संबोधित करते हुए जो अपने वक्तव्य दे रहे हैं वह सब झूठ का पुलिंदा है।
आशीष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री हमीरपुर की जनता को बस गुमराह कर रहे हैं और इसके अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। आशीष शर्मा ने मंगलवार को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केंद्र धनेड के तहत बलोनी, किरवीं, चंगर आदि क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए बताया की मुख्यमंत्री ने सिर्फ हमीरपुर की जनता को गुमराह किया है इसके अलावा कुछ नहीं किया है और इसका जवाब जनता पूरे जोर-शोर से इस इलेक्शन में देगी।

02/07/2024

हिमाचल में 8 जुलाई तक जमकर बरसेंगे मेघ, भारी वर्षा का यैलो अलर्ट

02/07/2024

बद्दी में बढ़ते अपराध से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, चोरी, खनन, चिट्टा, अवैध शराब सहित जुए के मामलों में लगातार बढ़ौतरी से जनता में रोष |
अपराधियों की बढ़ती हिम्मत और पुलिस की निष्क्रियता दोनों ही चिंताजनक हैं

ठेकेदार आशीष जनसेवक नहीं, 14 महीने में 135 करोड़ रुपये के ठेके लिये : मुख्यमंत्रीविधायक रहते टेंडर मांगते रहे और लोगों से...
02/07/2024

ठेकेदार आशीष जनसेवक नहीं, 14 महीने में 135 करोड़ रुपये के ठेके लिये : मुख्यमंत्री
विधायक रहते टेंडर मांगते रहे और लोगों से कहा कि काम नहीं हो रहे
निर्दलीय पूर्व विधायक लालची व अहंकारी व्यक्ति, नियत में खोट इसलिए भाजपा के हाथों बिके
हमीरपुर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमीरपुर के निर्दलीय पूर्व विधायक आशीष शर्मा ठेकेदार हैं, जनसेवक नहीं। उन्होंने पूर्व भाजपा सरकार में 50 करोड़ रुपये का काम किया, जबकि कांग्रेस की 14 महीने की सरकार में 135 करोड़ रुपये के ठेके ले लिये। विधायक रहते वह मुझसे टेंडर मांगते रहे और लोगों से कहा कि मुख्यमंत्री काम नहीं कर रहे। निर्दलीय पूर्व विधायक लालची व अहंकारी व्यक्ति है, उनकी नियत में खोट है इसलिए भाजपा के हाथों बिक गए।
मुख्यमंत्री ने ये बातें हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के पांडवीं, ताल, रोहलवीं पट्टा, काला अंब, नाल्टी व अमरोह में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ पुष्पिंदर वर्मा के चुनाव प्रचार के दौरान कहीं। ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि हमीरपुर का बिका हुआ पूर्व विधायक बीते साल जुलाई से ही सरकार गिराने का षड्यंत्र रचने में लगा था। हमारे पास इसके सुबूत हैं, उसके खिलाफ केस दर्ज हो चुका है, ऑपरेशन लोटस में आशीष शर्मा भी मुख्य सूत्रधार था। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी अनेक खुलासे होंगे। ठेकेदार आशीष ने हमीरपुर जिला की खड्डों को खाली कर दिया है, बड़े पत्थर दिखते ही नहीं। एक नाम से दो-दो क्रशर चला रहे हैं, उन्हें जनता के कामों से कोई लेनादेना नहीं, वह क्रशर लगाने व टेंडर लेने की फाइलें उठाकर ही घूमते रहे, जनता के कामों की फाइलों को उठाकर मेरे पास आने का समय नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर बस स्टैंड का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समय हुआ, पूर्व जयराम सरकार में एक ईंट उसमें नहीं लगी, हमारी सरकार ने सत्ता में आने के बाद उसका काम तेजी से शुरू करवाया है। चीफ इंजीनियर इलेक्ट्रिसिटी, परिवहन अपीलेट प्राधिकरण व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कार्यालय खोला, गांधी चौक का कायाकल्प किया व हमीरपुर शहर को सुंदर बना रहे हैं। सड़कों को डबल लेन किया जा रहा है। जो जिला राजनीति में अव्वल है उसे विकास में भी अव्वल बनाने का काम कर रहे हैं। इस जिला ने दो-दो मुख्यमंत्री दिए हैं। प्रो प्रेम कुमार धूमल दो बार मुख्यमंत्री रहे, तीसरी बार भी वह घोषित मुख्यमंत्री थे, लेकिन राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें हराया गया। कांग्रेस हाईकमान ने 75 साल में पहली बार निचले हिमाचल से मुख्यमंत्री बनाया वह भी हमीरपुर से, लेकिन सत्ता के लालची जिला के तीन पूर्व विधायकों को यह रास नहीं आया। मैंने हमीरपुर के कामों में कोई कमी नहीं रखी, बावजूद इसके तीनों बिकाऊ विधायकों ने हमीरपुर की जनता व कांग्रेस सरकार की पीठ में छुरा घोंपा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आशीष शर्मा ने सौदेबाजी के तहत इस्तीफा दिया, वह धरने पर इसलिए बैठे क्योंकि इस्तीफा मंजूर होने के बाद ही दूसरी क़िस्त मिलनी थी। क़िस्त तो मिल गई लेकिन हिमाचल नहीं ला पा रहे, हमने बॉर्डर सील किये हुए हैं, उसकी रखवाली में बिके विधायकों की रातों की नींद हराम हो गई है। उनके नोटों से भरा दूसरा ब्रीफकेस प्रदेश की सीमा के अंदर नहीं आ पाएगा। अगर बैंकों में भी पैसा जमा कराया तब भी सरकार को तुरंत पता चल जाएगा। भाजपा को ईमान बेचने वाले विधायक अब बचने वाले नहीं हैं। आशीष शर्मा चुनाव में पैसा बांटे तो डबल लेना, चूंकि वह पैसा आपका ही है, जो उसने भ्रष्टाचार करके कमाया है। मैं राजनीतिक बुराई का अंत करने की लड़ाई लड़ रहा हूं, इसमें मुझे हिमाचल की जनता का साथ चाहिए। भाजपा की ओर से शुरू की गई गंदी राजनीति का अंत जरूरी है, इसलिए 10 जुलाई को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। पुष्पिंदर वर्मा हमारे ईमानदार उम्मीदवार हैं। इन्हें जिताकर भेजिए हमीरपुर की तकदीर व तस्वीर बदल जाएगी। साढ़े तीन साल हमारी सरकार है, पुष्पिंदर जो भी काम बताएंगे, उन्हें किया जाएगा।
कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पिंदर वर्मा ने कहा कि पूर्व निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा विधायक पद से इस्तीफ़ा देकर फिर विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने इस्तीफा देने का ड्रामा रचा। स्वार्थी पूर्व विधायक हमीरपुर जिला का मुख्यमंत्री नहीं चाहते। पूर्व विधायक टेंडर, क्रशर व सहित अपने अनेक गलत काम के लिए ही मुख्यमंत्री के पास जाते थे। लेकिन, मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर लगाम कस दी, जिससे आशीष शर्मा को तकलीफ हुई और वह उन लोगों के साथ सरकार गिराने की साजिश में शामिल हो गए, जिन्होंने पहले पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को हराने का षड्यंत्र रचा। पूर्व विधायक को भाजपा के साथ ही जाना था तो बिना इस्तीफा दिये उनके साथ विपक्ष में बैठ सकते थे। जनता पर चुनाव का बोझ क्यों डाला। यह बहरूपिये हैं इनके झांसे में नहीं आना है। हमीरपुर में कांग्रेस-भाजपा नहीं सिर्फ मुख्यमंत्री का नारा चल रहा है। मुझे एक अवसर दीजिए हमीरपुर के विकास को चार चांद लगा देंगे। पूर्व विधायक पैसे के दम पर राजनीतिक वर्चस्व स्थापित करना चाहते हैं, जो हमीरपुर की प्रबुद्ध जनता नहीं होने देगी। हमीरपुर का हाथ सीएम के साथ होना चाहिए ताकि सर्वांगीण विकास हो सके।

02/07/2024

शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर उर्मिला गुरमेल चौधरी ने दिया ज्ञापन
- चोरी, खनन, चिट्टा, अवैध शराब सहित जुए के मामलों में लगातार बढ़ौतरी से जनता में रोष
- एसपी बद्​दी को ज्ञापन देकर चेताया, जल्द सुधार नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

01/07/2024
मुख्य संसदीय सचिव ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर उचित जल निकासी के दिए दिशा-निर्देशबद्दी / 30 जून मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग,...
30/06/2024

मुख्य संसदीय सचिव ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर उचित जल निकासी के दिए दिशा-निर्देश

बद्दी / 30 जून

मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार ने बरसात के मौसम के दृष्टिगत राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारों पर पानी की उचित निकासी के लिए गत दिवस निरीक्षण कर संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन फोरलेन के अंतर्गत बद्दी से बागवानिया तक सड़क का निरीक्षण किया और विभिन्न स्थानों में पानी की निकासी संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बरसात के मौसम में जिन स्थानों पर जल निकासी बाधित होने की संभावना रहती है, ऐसे स्थान चिन्हित कर वहां जल निकासी के लिए उचित व्यवस्था करने के भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह फोरलेन लगभग 39 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है और इसमें जल निकासी के लिए भी समुचित प्रबंध सुनिश्चित किएजा रहे हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में विभिन्न छोटे नालों की निकासी तथा पुलिया निर्माण के लिए भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बद्दी देश का प्रमुख औद्योगिक स्थल है। यहां पर बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बद्दी को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

July month schedule for vehicle passing and driving test
30/06/2024

July month schedule for vehicle passing and driving test

India India 🥳
29/06/2024

India India 🥳

29/06/2024

▣ MSME Technology Centre Baddi में तीन वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन हुई शुरू
▣ तीन वर्षीय मैकेनिकल डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इंस्टिट्यूट ने मांगे आवेदन

29/06/2024

▪ पांच माह से बिना शौचालय व वर्षा शालिका के चल रहा बद्दी का अस्थाई बस अड्डा ..
▪ बददी को चंडीगढ़ बनाने का सपना देख रहे दून विधायक, क्या ऐसे बनेगा चंडीगढ़ ..
▪ मीलों सफर करने के बाद बस से उतरने पर न पीने का पानी और न ही शौचालय ..
▪ प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र की ऐसी हालत से खराब हो रही छवि

शिमला  के जुब्बल के गिल्टाड़ी सडक पर बस गिरी, चालक परिचालक समेत 4 की मौत, और 3 घायल
21/06/2024

शिमला के जुब्बल के गिल्टाड़ी सडक पर बस गिरी, चालक परिचालक समेत 4 की मौत, और 3 घायल

26/04/2024

दभोटा पुल को लेकर बीबीएन के उद्योग संगठन देंगे 27 अप्रैल को धरना..

🌲Kullu Valley” 📸 : .explorer
19/04/2024

🌲Kullu Valley”
📸 : .explorer

आज के युवा पीढ़ी इस तरह की राते को तरसते होंगे, क्युँकि लगभग सभी के घरो मे कूलर, AC लग गए है। हर शाम जाकर छत पर पानी डालक...
13/04/2024

आज के युवा पीढ़ी इस तरह की राते को तरसते होंगे, क्युँकि लगभग सभी के घरो मे कूलर, AC लग गए है।

हर शाम जाकर छत पर पानी डालकर उसके धरती को ठंड करते थे, फिर एक - एक कर के तकिया, बिछावन और हाँ मच्छरदानी पहुंचाते थे, ज़ब तक पापा बिछावन लगाते तब तक फटाफट से खाना खा कर चढ़ जाते थे छत पर और बस इसी तरह तारो को देख कर गपियाना अपन बहिन साथ।

धीरे धीरे निद्रा लोक मे और देर रात्रि हवा मे ठंडक 👌🏻👌🏻
AC फेल है इस हवा के आगे। 😊

आप बताए, कौन कौन छत पर सोने का लुफ्त उठाया है? 😊

Ram Ayenge🙏
19/01/2024

Ram Ayenge🙏

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pahadi Prime News TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share