Thanesar Breaking News

  • Home
  • Thanesar Breaking News

Thanesar Breaking News thanesar breaking news

12/11/2023

आज दिवाली के शुभ अवसर पर गिविंग लाइफ चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया गया |अगर आपकी नजर में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति है तो गिविंग लाइफ चैरिटेबल ट्रस्ट से संपर्क करें |

15/02/2021
पिपली सरस्वती तीर्थ पर सरकार जल्द शुरु करेगी नौका प्रोजैक्ट:सुधासरकार ने अधिकारियों को डिटेल प्रोजैक्ट तैयार करने के आदे...
03/02/2021

पिपली सरस्वती तीर्थ पर सरकार जल्द शुरु करेगी नौका प्रोजैक्ट:सुधा
सरकार ने अधिकारियों को डिटेल प्रोजैक्ट तैयार करने के आदेश, सिंचाई विभाग के अधिकारी जुटे प्रोजैक्ट बनाने में, करीब 600 फुट लम्बी और 32 फुट चौड़ी सरस्वती चैनल में होगा नौका विहार, विधायक ने दिए अधिकारियों को शीघ्र रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश

कुरुक्षेत्र 3 फरवरी

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पिपली सरस्वती तीर्थ पर सरस्वती चैनल में पर्यटकों के लिए नौका चलाई जाएंगी। इस प्रोजैक्ट को तैयार करने के आदेश राज्य सरकार द्वारा जारी कर दिए गए है। इन आदेशों के बाद सिंचाई विभाग और हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के अधिकारियों ने डिटेल प्रोजैक्ट रिपोर्ट तैयार करना शुरु कर दिया है। इस प्रोजैक्ट के अनुसार सरस्वती चैनल पर 600 फुट लम्बी और 32 फुट चौड़े सरस्वती चैनल के क्षेत्र में नौका चलाई जाएगी।
विधायक सुभाष सुधा बुधवार को सैक्टर 7 आवास कार्यालय पर इस प्रोजैक्ट को शीघ्र अमलीजामा पहनाने को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने राज्य सरकार के आदेशानुसार सरस्वती चैनल पर बनने वाले नौका विहार प्रोजैक्ट पर अभी तक की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट हासिल की है। विधायक सुभाष सुधा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जब हैलिकाप्टर के माध्यम से कुरुक्षेत्र के इस क्षेत्र का अवलोकन किया था, उस समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष पिपली से सरस्वती चैनल में नौका चलाने तथा इस स्थल को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने की बात रखी थी। इस विषय को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गम्भीरता से लेते हुए मौके पर ही अपनी सहमती व्यक्त कर दी थी और उस समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रोजैक्ट पर आगामी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए थे।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विशेष प्रयासों से अब इस प्रोजैक्ट को अमलीजामा पहनाने की कार्रवाई को तेज कर दिया गया है। इस प्रोजैक्ट के लिए डिटेल प्रोजैक्ट तैयार करने की जिम्मेवारी हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सौंपी है। इस विभाग के अधिकारियों को डिटेल प्रोजैक्ट रिपोर्ट तैयार करने के भी आदेश दे दिए गए है। विधायक ने कहा कि पिपली, कुरुक्षेत्र का प्रवेश द्वार है इसलिए पिपली में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है। यहां पर सरस्वती तीर्थ स्थल भी है और सरस्वती चैनल का भी प्रवाह है, इसके साथ ही पिपली चिडिय़ा घर भी है। इन तमाम क्षेत्रों को अगर विकसित किया जाए तो यह क्षेत्र पर्यटन हब के रुप में विकसित हो सकता है। इसलिए सरकार ने सरस्वती चैनल में करीब 600 फुट लम्बे और 32 फुट चौड़े क्षेत्र में नौका चलाई जाएंगी। इसके अलावा इस क्षेत्र का सौंदर्यकरण करने, घाटों का निर्माण करने, लैंड स्केपिंग सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। इतना ही नहीं इस क्षेत्र को पिपली चिडिय़ा घर से भी जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट पर सरकार की तरफ से लाखों-करोड़ों रुपए का बजट खर्च किया जाएगा और विभागीय अधिकारियों द्वारा शीघ्र अति शीघ्र इस प्रोजैक्ट की डिटेल रिपोर्ट तैयार करके सरकार के पास भेजी जाएगी ताकि सरकार इसपर तेजी से कार्रवाई कर सके। इस प्रोजैक्ट के मुकम्मल होने के बाद यह स्थल एक पर्यटन हब के रुप में विकसित होगा और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों का यहां ठहराव सम्भव हो सकेगा, क्योंकि यह स्थल मुख्य जीटी रोड़ एनएच-44 पर स्थित है और यह राष्टï्रीय राजमार्ग चंडीगढ, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर को जोड़ता है तथा यहां से हजारों-लाखों की संख्या में पर्यटक निकलते है। यह क्षेत्र निश्चित रुप से एक पर्यटन हब के रुप में विकसित हो सकेगा। इस मौके पर नप अध्यक्षा उमा सुधा, पार्षद मुकुंद सुधा, भाजपा युवा नेता साहिल सुधा, समाज सेवी प्रदीप झाम्ब सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

10वीं व 12वीं कक्षा के लिए राज्य सरकार ने शुरू किया उम्मीद कैरियर गाईंड लाईंस प्रोग्राम:बराड़विद्यार्थियों को उम्मीद कैर...
28/01/2021

10वीं व 12वीं कक्षा के लिए राज्य सरकार ने शुरू किया उम्मीद कैरियर गाईंड लाईंस प्रोग्राम:बराड़

विद्यार्थियों को उम्मीद कैरियर पोर्टल पर करवाना होगा पंजीकरण, व्यक्त्तिव निखार के लिए हैल्पलाईन नम्बर पर भी कांउसलर से कर सकते है बातचीत

कुरुक्षेत्र 28 जनवरी

प्रदेश के युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल करने, एक नई राह दिखाने और व्यक्त्तिव में निखार लाने के लिए राज्य सरकार ने उम्मीद कैरियर गाईडलाईंस प्रोग्राम की शुरूआत की है। इस प्रोग्राम के साथ 10वीं व 12वीं के विद्यार्थी जुडेंगे। इन विद्यार्थियों को डब्लयूडब्लयूडब्लयूउम्मीदकैरियरपोर्टलडॉटकॉम पर अपना पंजीकरण करवाना होगा। इतना ही नहीं विद्यार्थी को अपने व्यक्त्तिव में निखार लाने के लिए ऑन लाईन कांउसलर की भी सुविधा दी गई है। इसके लिए विद्यार्थी हैल्पलाईन नम्बर 7303910911 पर सम्पर्क कर सकता है।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने वीरवार को देर सायं विशेष बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार को युवाओं से काफी उम्मीदें है। इस प्रदेश के प्रत्येक विद्यार्थी में प्रतिभा छिपी हुई है, इस प्रतिभा को सामने लाने और उसमें और निखार लाने के लिए राज्य सरकार नित नई-नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए उम्मीद कैरियर गाईड लाईंस प्रोग्राम को शुरू किया है। इस प्रोग्राम के जरिए 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को कैरियर कांउसलिंग की सुविधा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को तीन तरीकों से कैरियर कांउसलिंग देने की योजना सरकार ने बनाई है। सबसे पहले विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाईड लाईंस पोर्टल लाँच किया है। कोई भी विद्यार्थी डब्लयूडब्लयूडब्लयूउम्मीदकैरियरपोर्टलडॉटकॉम पोर्टल के लिंक को प्रयोग करके 555 तरह के कैरियर, 21 हजार कालेजों से सम्बन्धित डायनमिक जानकारी, 1150 प्रवेश परीक्षाओं तथा 1200 तरह की स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है। इसके लिए विद्यार्थी को पोर्टल यूजर्स नेम-एसआरएन (स्टूडेयंट रजिस्ट्रेशन नम्बर), पासवर्ड 123456 (सभी विद्यार्थियों के लिए यह पासवर्ड कॉमन होगा) का प्रयोग कर सकते है।
उपायुक्त ने कहा कि यू-टयूब ट्रेनिंग सैशन में विद्यार्थी ऑन लाईन ट्रेनिंग कम एंगेजमेंट सैशन उम्मीद यू-टयूब चैनल पर देख सकेगा। इस चैनल पर 2 तरह की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। इसमें 11वीं पर आधारित विद्यार्थी शैक्षिणक गतिविधियों के साथ-साथ कैरियर संभावनाओं के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकेगा। इसके अलावा पर्सनैलिटी कैरियर गाईड लाईंस स्पोर्ट के लिए भी विद्यार्थी को ऑन लाईन ट्रेनिंग सैशन को देखना होगा। इसके लिए विद्यार्थी हैल्प लाईन नम्बर 7303910911 पर काउंसलर से सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को लेकर कक्षा अनुसार वाटसएप गु्रप भी बनाया जाएगा। इस गु्रप में अभिभावक भी अपने अनुभवों को सांझा कर सकेंगे और विद्यार्थी के भविष्य के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसलिए विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक कोरोना काल की इस विकट परिस्थिति में कार्य करे ताकि प्रदेश की युवा पीढी के भविष्य में निखार ला सके।

जिला में यातायात को सुचारू रूप से चलाने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा सड़क पर घटित होने वाले अपराधों को नियंत्रण करेंग...
23/01/2021

जिला में यातायात को सुचारू रूप से चलाने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा सड़क पर घटित होने वाले अपराधों को नियंत्रण करेंगी चीता राईडर्स : पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र

जिला में यातायात को सुचारू रूप से चलाने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा सड़क पर घटित होने वाले अपराधों को नियंत्रण करने के लिए जिला कुरुक्षेत्र में चीता राईडर्स नाम से पुलिस के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है| यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, श्री हिमांशु गर्ग ने दी|

यह जानकारी देते हुए श्री गर्ग ने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र में सड़क सम्बन्धी अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए जिला कुरुक्षेत्र में चीता राईडर्स नाम से पुलिस के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है| जिला में यातायात को बिना किसी बाधा के सुचारू रुप से चलाने के लिए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों पर रोक लगाने तथा छीना झपटी की वारदातों पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से चीता राईडर्स नामक एक अलग प्रकार की ड्यूटी शुरू की गई है| जिसमे जिला कुरुक्षेत्र के तीन ज़ोन बनाकर उप पुलिस अधीक्षक श्री राज कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है| जिला के सभी तीन ज़ोन के प्रभारी तीन निरीक्षकों को बनाया गया | ईस्ट ज़ोन का प्रभारी निरीक्षक रामकरण, वेस्ट ज़ोन प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार को लगाया गया है| इनकी सहायता के लिए सभी तीन ज़ोनों में तीन/तीन जोनल अधिकारी भी नियुक्त किये गये है| जिला में यातायात को बिना किसी बाधा के सुचारू रुप से चलाने के लिए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों पर रोक लगाने तथा छीना झपटी की वारदातों पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला में 25 मोटरसाईकलों पर दो/दो जवान दिनरात शिफ्टों में चीता राईडर्स के रूप में ड्यूटी करेंगे| इन जवानों को सिमित एरिया दिया गया जिसको आसानी से कवर किया जा सके| पुलिस लाइन कुरुक्षेत्र में जवानों को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि सभी चीता राईडर्स अपने-अपने एरिया में यातायात को सुचारू रूप से चलाने के जिम्मेवार होंगे| यदि किसी कारण वंश यातायात अवरुद्ध होता है तो इसकी सुचना तुरंत अपने जोनल ऑफिसर को देंगे| अपने-अपने निर्धारित एरिया में किसी भी तरह की अवैध पार्किंग नहीं होने देंगे |गलत पार्किंग किये गये वाहनों को हटवाने के जिम्मेवार होंगे| चीता राईडर्स अपने निर्धारित क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर नजर रखकर उन पर क़ानूनी करवाई करवाने के जिम्मेवार होंगें| चीता राईडर्स छीना झपटी की वारदातें करने वालों को पकड़ने का भी काम करेंगे| चीता राईडर्स की यह भी ड्यूटी बनती है, कि वह अपने-अपने एरिया में पड़ने वाले स्कूल/कॉलेज के प्रारम्भ होने तथा छुट्टी के समय उनके आसपास गश्त करके छात्राओं से होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने का भी काम करेगें | बुलेट द्वारा पटाखे बजाकर आमजन को परेशान करने की आम शिकायते मिलती रहती हैं, उनकी धरपकड करके उनके विरुद्ध नियमानुसार करवाई करवाना भी सुनिश्चित करेंगे| शराब आदि का सेवन करके आमजन के रास्ते में बाधा डालने वालों के विरुद्ध भी क़ानूनी करवाई करवाने के लिए सम्बन्धित थाना या पुलिस चौकी में सुचना देंगे| आम जनता से शालीनता पूर्ण व्यवहार करते हुए निर्धारित स्थान पर ही वाहनों को पार्क करवाएंगे| यदि कोई नागरिक शालीनता पूर्ण व्यवहार करने पर अपना वाहन सड़क पर खड़ा करके रास्ता अवरुद्ध करता है,तो अपने जोनल ऑफिसर को सुचना देकर उनके विरुद्ध वाहन अधिनियम के तहत कारवाई करवाएं| चीता राईडर्स के जवान स्वयम किसी भी वाहन का चालान नहीं करेगें| चालान करने के लिए चालानिंग मशीन केवल जोनल ऑफिसर के पास ही रहेगी| चीता राईडर्स को उनके एरिया का प्रभारी बनाया गया है|

बोद्घ स्तूप को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने की योजना पर खर्च होगा 4 करोड़ 50 लाख:सुधाबोद्घ स्तूप के पास बनेगा शोपि...
10/01/2021

बोद्घ स्तूप को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने की योजना पर खर्च होगा 4 करोड़ 50 लाख:सुधा

बोद्घ स्तूप के पास बनेगा शोपिंग काम्पलैक्स, पार्क होगा सौंदर्यकरण, पर्यटकों के लिए शौचालय व अन्य व्यवस्थाओं का होगा प्रबंध, लोक निर्माण विभाग एक महीने में शुरु करेगा निर्माण कार्य, विधायक सुभाष सुधा ने किया मेटा माडयूलर का उदघाटन

कुरुक्षेत्र 10 जनवरी

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि राज्य सरकार ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बोद्घ स्तूप को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने के लिए योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार बोद्घ स्तूप पर 4 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि खर्च करेगी। इस परियोजना का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की तरफ से एक माह के अंदर शुरु कर दिया जाएगा और एक साल के अंदर इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।

विधायक सुभाष सुधा रविवार को महिला पुलिस थाने के सामने मेटा माडयूलर का उदघाटन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने विधिवत रुप से मेटा माडयूलर के अंतर्गत बनने वाली रेडीमेंट रसोई का बारीकि से अवलोकन किया। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार के पास कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अंदर स्थित बोद्घ स्तूप को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने का एक प्रस्ताव भेजा गया था। इस प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की गई और अनुरोध किया गया कि बोद्घ स्तूप एक ऐतिहासिक स्थल है। इस स्थल को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जा सकता है। यह बोद्घ स्तूप आस्था का भी केन्द्र भी बन सकता है। इन तमाम पहलुओं के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी मुहैया करवाई गई। इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी मोहर लगाई और इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने के आदेश भी जारी किए।

विधायक ने कहा कि बोद्घ स्तूप को विकसित करने के लिए 4 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि लोक निर्माण विभाग को जारी की गई। इस विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण भाटिया के तेजी से किए गए प्रयासों से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और इस कार्य को शुुरु करने का जिम्मा एक एजेंसी को सौंप दिया है। यह एजेंसी इसी माह निर्माण कार्य शुरु कर देगी। विधायक ने कहा कि बोद्घ स्तूप का सौंदर्यकरण करने, पार्क को विकसित करने, ओरनामेंटल प्लांट लगाने, शौचालय व फुटपाथ और शोपिंग काम्पलैक्स बनाने का कार्य किया जाएगा। इस परियोजना को तकरीबन एक साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से ब्रहमसरोवर के आसपास एक ओर पर्यटन स्थल विकसित हो पाएगा और इससे पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा। इस मौके पर सुखदेव प्रसाद त्रिवेदी, सुमनलता त्रिवेदी, अमित त्रिवेदी, डा. ओमप्रकाश, डा. रविन, शेषकरण, प्रतिभा, सुरेश देवी, सुमित त्रिवेदी, रिंकी, त्रिलोचन सिंह, रविन्द्र सिंह, कवंलजीत कौर, केसर कौर, अमनदीप कौर, गुरबचन कौर, विकास चौधरी, दिवृत आदि उपस्थित थे।

आढ़तियों और राईस मिलर्ज की आढ़त, मजदूरी व यातायात की बकाया राशि मिलेगी शीघ्र:सुधाविधायक सुभाष सुधा ने आढ़तियों और राईस म...
09/01/2021

आढ़तियों और राईस मिलर्ज की आढ़त, मजदूरी व यातायात की बकाया राशि मिलेगी शीघ्र:सुधा

विधायक सुभाष सुधा ने आढ़तियों और राईस मिलर्ज की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से की बातचीत, मुख्यमंत्री ने बकाया राशि को शीघ्र जारी करवाने का दिया आश्वासन

कुरुक्षेत्र 9 जनवरी


विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि राज्य सरकार के पास व्यापारियों और राईस मिलर्ज का जो भी पैसा लम्बित पड़ा है, उस राशि को राज्य सरकार शीघ्र जारी करेगी। इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की गई है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मुद्दे का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया है।
विधायक सुभाष सुधा ने शनिवार को सर्किट हाउस में बातचीत करते हुए कहा कि आढ़तियों और राईस मिलर्ज एसोसिऐशन के प्रतिनिधियों का एक शिष्टïमंडल उनसे मिला था। इस शिष्टïमंडल मे आढ़तियों ने मजदूरी और आढ़त तथा राईस मिलर्ज एसोसिऐशन ने ट्रांसपोटेशन की बकाया राशि सरकार के पास लम्बित होने की बात रखी। इन व्यापारियों ने मजदूरी, आढ़त और ट्रांसपोटेशन के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई और बताया कि किस-किस मद में कितनी-कितनी राशि सरकार के पास बकाया है। इन व्यापारियों से फीडबैक लेने के उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की गई है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष आढ़तियों की मजदूरी और आढ़त तथा राईस मिलर्ज की ट्रांसपोटेशन की बकाया राशि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व्यापारियों की इन समस्याओं को गम्भीरता से लिया और आश्वासन दिया कि सम्बन्धित महकमे के अधिकारियों को व्यापारियों की बकाया राशि को जारी करने शीघ्र आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही व्यापारियों की बकाया राशि जारी कर देगी। इससे हजारों व्यापारियों को फायदा मिलेगा। इस सरकार ने हमेशा किसानों, व्यापारियों के हक में फैसले लिए है और किसी भी वर्ग को रतिभर भी परेशानी नहीं आने दी गई है। इस सरकार ने व्यापारियों, आढ़तियों की सुविधा के लिए पारदर्शी प्रणाली को अपनाया है। इस प्रणाली से भ्रष्टïाचार पर अंकुश लगा है और सभी वर्गों को सरकार की नीतियों का सीधा फायदा मिला है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष जितनी बार भी व्यापारियों की समस्याएं रखी, उन्होंने तुरंत समस्याओं का समाधान किया है।
पेज को लाईक एवं शेयर करे

शहर में सैक्टरों के मुख्य द्वार पर अब नजर आएंगे महाभारत थीम के दृश्य:सुधासैक्टरों के मुख्य द्वार का सौंदर्यकरण करने के द...
09/01/2021

शहर में सैक्टरों के मुख्य द्वार पर अब नजर आएंगे महाभारत थीम के दृश्य:सुधा

सैक्टरों के मुख्य द्वार का सौंदर्यकरण करने के दिए आदेश, नप तैयार करेगा प्रस्ताव, सौंदर्यकरण के लिए गठित की कमेटी, जनवरी के अंतिम सप्ताह में मुख्यमंत्री चंडीगढ़ से करेंगे ऐलिवेटिड रेल ट्रेक का शुभारम्भ, नए बस स्टैंड के सामने करोड़ों रुपए की लागत से बनेगा एक ओर नया एसटीपी, 26 जनवरी से पहले सैक्टर 7 के लोगों को मिलेगी पाईप गैस लाईन की सौगात, रेलवे रोड़ पर शीघ्र चलेंगे फव्वारें, सैक्टर 30 की सडक़ों को शीघ्र पूरा करने के दिए आदेश, फ्रीडम फाईटर के नाम पर रखा जाएगा सैक्टर 10 के पार्क का नाम, शहर के लोगों को नहरी पानी की सौगात देने के लिए तैयार किया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का प्रोजैक्ट, बस वर्कशाप के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के दिए आदेश, रोटरी चौंक से सरस्वती पुल तक सडक़ के दोनों तरफ ब्लाक लगाने के दिए आदेश

कुरुक्षेत्र 9 जनवरी

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के सभी सैक्टरों के मुख्य द्वार का नाम और सौंदर्यकरण महाभारत थीम के आधार पर किया जाएगा। इन द्वारों का नाम अर्जुन द्वार, कृष्ण द्वार आदि की तर्ज पर रखा जाएगा। इन द्वारों का सौंदर्यकरण करने के लिए नगर परिषद को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इन अधिकारियों का सहयोग करने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है। इस परियोजना का शुभारम्भ सैक्टर 5 और 7 की डिवाईडिंग रोड़ से किया जाएगा। इस परियोजना को अस्टीमेट तैयार करने के भी आदेश दिए गए है। इस परियोजना के पूरा होने पर शहर के सौंदर्यकरण में चार चांद लग जाएंगे।
विधायक सुभाष सुधा शनिवार को शहर के विकास कार्यों और नई परियोजनाओं को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग, हुडा विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को शहर के विकास कार्यों और सौंदर्यकरण को लेकर अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी सैक्टरों के कर्व, मुख्य सडक़ों, मैन गेट तथा सैक्टरों का सौंदर्यकरण करने के लिए योजना तैयार की गई है। सभी सैक्टरों के मैन गेट को महाभारत थीम के आधार पर तैयार किया जाएगा। इसका डिजाईन तैयार करने के लिए नगर परिषद के एमई नवीन को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके साथ ही पिपली से थर्ड गेट और सैक्टरों के सौंदर्यकरण कार्य को पूरा करने और अधिकारियों का सहयोग करने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है। इस कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए गए है।
विधायक ने कहा कि शहर की पार्कों का सौंदर्यकरण, जीर्णोद्घार करने और वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए भी योजना तैयार की गई है। इस कार्य पर डी-प्लान से करीब 75 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस योजना का खाका तैयार कर लिया गया है और अधिकारियों को आदेश दिए गए है कि शीघ्र अति शीघ्र इस कार्य पर काम शुुरु किया जाए। उन्होंने कहा कि सैक्टरों में सडक़ों की सफाई करने और कचरा उठाने के लिए टेंडर प्रक्रिया और अनुमानित लागत का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इस प्रस्ताव पर प्रशासनिक अनुमति के लिए नप की तरफ से फाईल मुख्यालय भेजी गई है। इसकी अनुमति मिलते ही सैक्टरों की सफाई व्यवस्था का कार्य तेज गति के साथ शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जो कार्य शुरु करेंगे, उस कार्य को पूरा करने के बाद ही दूसरा कार्य शुरु करेंगे ताकि निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किया जा सके और लोगों को सरकार की योजना का फायदा समय पर मिल सके। इस मौके पर भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा, केडीबी के पूर्व सदस्य सौरव चौधरी, शिक्षक डा. विवेक चावला, एक्सईन अरविंद रोहिला, एक्सईन अरुण भाटिया, नप एमई नवीन, हुडा के एक्सईन व एसडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बाक्स
जनवरी के अंतिम सप्ताह में मुख्यमंत्री चंडीगढ़ से करेंगे ऐलिवेटिड रेल ट्रेक का शुभारम्भ
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि ऐलिवेटिड रेल ट्रैक के निर्माण कार्य का शुभारम्भ मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ से आनलाईन प्रणाली से जनवरी के अंतिम सप्ताह में करेंगे। इस शुभारम्भ के दौरान स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियां करने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है।
बाक्स
नए बस स्टैंड के सामने करोड़ों रुपए की लागत से बनेगा एक ओर नया एसटीपी
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के लोगों की सीवरेज से सम्बन्धित समस्या का समाधान करने के लिए नए बस स्टैंड के सामने एक ओर नया एसटीपी बनाया जाएगा। इस परियोजना के लिए ग्राम पंचायत खेड़ी मारकंडा ने ढाई एकड़ जमीन उपलब्ध करवा दी है। इस जमीन पर जन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एसटीपी लगाया जाएगा। इस परियोजना के लिए एक्सईन अरविंद रोहिला ने प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव के अनुसार 8 एमएलडी का एसटीपी प्रोजैक्ट लगाया जाएगा और करोड़ों की राशि इस प्रोजैक्ट पर खर्च होगी।
बाक्स
26 जनवरी से पहले सैक्टर 7 के लोगों को मिलेगी पाईप गैस लाईन की सौगात
विधायक ने कहा कि सैक्टर-7 के लोगों को घर-घर पाईप के माध्यम से रसोई गैस की सुविधा 26 जनवरी से पहले उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके लिए कम्पनी के अधिकारियों ने 7 दिन का ट्रायल कर लिया है और 26 जनवरी से पहले लोगों की गैस मिल जाएगी। इसके उपरांत शहर के अन्य सैक्टरों को भी रसोई गैस पाईप लाईन की सुविधा मिल पाएगी।
बाक्स
रेलवे रोड़ पर शीघ्र चलेंगे फव्वारें
विधायक ने नगर परिषद के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि रेलवे रोड़ पर फव्वारों को शीघ्र अति शीघ्र शुरु करवाया जाए ताकि रेलवे रोड़ के सौंदर्यकरण में ओर अधिक निखार आ सके। इस कार्य को शुुरु करने में जितनी भी कमियां है, उन्हें तुरंत पूरा किया जाए ताकि फव्वारें शीघ्र चल सके।
बाक्स
सैक्टर 30 की सडक़ों को शीघ्र पूरा करने के दिए आदेश
विधायक सुभाष सुधा ने हुडा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सैक्टर 30 की सभी सडक़ों का निर्माण कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए। इस सैक्टर में 50 प्रतिशत सडक़ों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है और शेष कार्य को भी शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने हुडा के अधिकारियों को यह भी आदेश दिए कि सैक्टर 10 में लाईटों को ठीक किया जाए और जहां लाईटे नहीं है, वहां नई लाईटे लगाई जाए। इसके साथ ही सैक्टर 10 की सडक़ों का भी निर्माण किया जाए। इतना ही नहीं सैक्टर 30 और 3 के बीच के कट को भी शीघ्र अति शीघ्र ठीक करवाया जाए और जो निर्माण कार्य शुरु किए जाने है, उनके अस्टीमेट भी तैयार किए जाए।
बाक्स
फ्रीडम फाईटर के नाम पर रखा जाएगा सैक्टर 10 के पार्क का नाम
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर में किसी एक पार्क का नाम स्वतंत्रता सैनानी के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव सामने आया था, इस प्रस्ताव पर निर्णय लेते हुए पिपली मुख्य मार्ग पर स्थित सैक्टर 10 के पार्क का नाम स्वतंत्रता सैनानी के नाम पर रखा जाएगा। इस पार्क का सौंदर्यकरण किया जाएगा और इस पार्क में सुंदर और आकर्षक फव्वारें भी लगाए जाएंगे। इस कार्य को शुरु करने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।
बाक्स
शहर के लोगों को नहरी पानी की सौगात देने के लिए तैयार किया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का प्रोजैक्ट
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के लोगों को पीने के लिए नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का एक प्रोजैक्ट तैयार करने के आदेश जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को दिए गए है। इस प्रोजैक्ट को लगाने के लिए उचित स्थान पर जगह उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि नहर के पानी को इस प्लांट तक लाकर ट्रीट किया जाए और ट्रीटमेंट के बाद लोगों को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाया जा सके।
बाक्स
बस वर्कशाप के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के दिए आदेश
विधायक ने कहा कि नए बस स्टैंड की कार्यशाला के सौंदर्यकरण और विकास के लिए सरकार की तरफ से 2 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई है। इस राशि से लोक निर्माण विभाग की तरफ से 40 प्रतिशत कार्य को पूरा कर लिया गया है, शेष कार्य को पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण भाटिया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।
बाक्स
रोटरी चौंक से सरस्वती पुल तक सडक़ के दोनों तरफ ब्लाक लगाने के दिए आदेश
विधायक ने कहा कि झांसा रोड़ को स्वच्छ बनाने और सडक़ का सौंदर्यकरण करने के लिए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए है। नगर परिषद को झांसा रोड़ पर जहां निरंतर साफ-सफाई करने के सख्त निर्देश दिए है, वहीं रोटरी चौंक से लेकर सरस्वती पुल तक सडक़ के दोनों तरफ ब्लाक्स लगाने के भी आदेश दिए है। इस कार्य के पूरा होने पर सडक़ स्वच्छ और सुंदर दिखाई देगी।

न्यूज़ पेज को ज्यादा से ज्यादा लाईक एवं शेयर करे!

बारना, कौलापुर, खानपुर कोलियां, थानेसर वार्ड-4, 6, 8, भैंसी माजरा, सैक्टर-7 आदि में 10 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाने के...
09/01/2021

बारना, कौलापुर, खानपुर कोलियां, थानेसर वार्ड-4, 6, 8, भैंसी माजरा, सैक्टर-7 आदि में 10 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाने के दिए आदेश
नोडल अधिकारी नियुक्त कर प्रशासन ने जारी किए हैल्प लाईन नम्बर, जिले के 24 कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों को किया डी-नोटिफाई

कुरुक्षेत्र 9 जनवरी

जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव एवं रोकथाम के लिए कुरुक्षेत्र जिला में बारना, कौलापुर, खानपुर कोलियां, थानेसर वार्ड-4, 6, 8, भैंसी माजरा, सैक्टर-7 आदि में 10 स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर कंटैनमेंट जोन बनाने के आदेश दिए है। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट और बफर जोन बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त कर हेल्प लाईन नम्बर भी जारी किए गए है।
जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने जारी आदेशों में कहा है कि बारना, कौलापुर, खानपुर कोलियां, थानेसर वार्ड-4, 6, 8, भैंसी माजरा, सैक्टर-7 आदि में 10 स्थानों पर कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, प्रशासन ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद ही सम्बन्धित क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन में शामिल करते हुए सेनिटाइज करने के आदेश दिए है। इन क्षेत्रों में प्रर्याप्त मात्रा में टीमों का गठन करके डोर टू डोर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग और थर्मल चैकिंग की जाएगी और सभी टीमे सिविल सर्जन के आदेशानुसार कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन और बफर जोन को सम्बन्धित विभाग द्वारा गाईड लाईंस के अनुसार पूरी तरह सेनिटाइज करवाया जाएगा। पुलिस, हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र, जिला विपणन एवं प्रवर्तन अधिकारी, बिजली विभाग, कार्यकारी अभियंता पब्लिक हेल्थ व लोक निर्माण विभाग अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित प्रबंध करवाना सुनिश्ति करेंगे।
उन्होंने कहा कि सम्बन्धित क्षेत्र के नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे और इस कन्ट्रोल रूम की नियमित रूप से रिपोर्ट तैयार करके जिला मुख्यालय को भेजेंगे। अगर किसी अधिकारी और कर्मचारी ने किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि इन सभी कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सम्बन्धित क्षेत्र विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों की डयूटी लगाकर हैल्प लाईन नम्बर भी जारी किए गए है। आमजन कोविड-19 से सम्बन्धित जानकारी व सूचना देने के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 व 1075 को भी डायल किया जा सकता है।
बाक्स
जिले के 24 कंटेनमेेेंट जोन क्षेत्रों को किया डी-नोटिफाई
जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार जिले के धुराला, खेड़ी रामनगर, सैक्टर-2, 4, 5, 7, 13, थानेसर वार्ड-30, रामचंद्र कालोनी, पिपली, समानी, दौलतपुर, सिरसमा, पिपली बीएनसी कालोनी, सपरा कालोनी आदि में बनाए गए 24 कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र से निजात दे दी गई है। प्रशासन द्वारा निर्धारित दिनों के अनुसार समयावधि समाप्त होने पर कंटेनमेंट तथा बफर जोन को हटा दिया है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को भी अभी पूरी सतर्कता बरतनी होगी और सोशल डिस्टैंस, मास्क लगाने के नियमों की पालना करनी होगी।

कुरुक्षेत्र जिला पुलिस कप्तान हिमांशु गर्ग ने 5 इंस्पेक्टर सहित 3 सब इंस्पेक्टर व 1 ए एस किए  इधर से उधर
08/01/2021

कुरुक्षेत्र जिला पुलिस कप्तान हिमांशु गर्ग ने 5 इंस्पेक्टर सहित 3 सब इंस्पेक्टर व 1 ए एस किए इधर से उधर

पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य को लेकर विधायक ने लगाई अधिकारियों को फटकारविधायक सुभाष सुधा ने अधिकारियों को दिए ...
08/01/2021

पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य को लेकर विधायक ने लगाई अधिकारियों को फटकार

विधायक सुभाष सुधा ने अधिकारियों को दिए तेजी से कार्य करने के आदेश, लोगों को नहीं आनी चाहिए कोई परेशानी

कुरुक्षेत्र 8 जनवरी

विधायक सुभाष सुधा ने पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य को धीमी गति से करने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कहा कि सडक़ निर्माण कार्य को तेजी गति के साथ पूरा किया जाए। इस सडक़ निमार्ण कार्य के कारण लोगों को परेशानी भी नहीं आनी चाहिए, अगर किसी स्तर पर कोई कमी पाई गई तो दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा भी नहीं जाएगा।
विधायक सुभाष सुधा ने शुक्रवार को सैक्टर 7 आवास कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पुराने बस स्टैंड तक सडक़ के डीजीएम लेवल को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए। इस सडक़ के दोनों तरफ अग्रसैन चौंक से लेकर पिपली तक अलग-अलग जगहों पर पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कार्य भी तेजी के साथ चल रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए है कि पुराने बस स्टैंड तक सडक़ के दोनों तरफ तारकोल डालकर सडक़ का डीजीएम लेवल का कार्य पूरा किया जाए ताकि लोगों की परेशानी कम हो सके।
उन्होंने कहा कि पुराने बस स्टैंड तक एक साईड में पत्थर व मिट्टïी डालने के कार्य को पूरा किया जा रहा है। इस विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पुराने बस स्टैंड तक डीजीएम लेवल का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस सडक़ के निर्माण कार्य पर अब तक विभाग की तरफ से करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। इस परियोजना पर तकरीबन 57 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सडक़ निर्माण कार्य को तेजी के साथ पूरा किया जाए, क्योंकि यह सडक़ शहर की सबसे प्रमुख सडक़ है और हर व्यक्ति को इस सडक़ से ही होकर जाना पड़ता है। इस सडक़ के निर्माण कार्य को अधिकारी गम्भीरता से लेकर कार्य करे।

विधायक सुभाष सुधा से मिले डाईट के शिक्षककुरुक्षेत्र 8 जनवरी थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि डाईट पलवल के शिक्षकों की ...
08/01/2021

विधायक सुभाष सुधा से मिले डाईट के शिक्षक

कुरुक्षेत्र 8 जनवरी

थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि डाईट पलवल के शिक्षकों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की गई और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आश्वासन दिया है कि डाईट के शिक्षकों के तबादले नहीं किए जाएंगे। शुक्रवार को डाइट पलवल के शिक्षकों ने सैक्टर-7 आवास कार्यालय पर पहुंचकर विधायक सुभाष सुधा द्वारा किए गए प्रयासों पर आभार व्यक्त किया है। शिक्षक ऋषिपाल मथाना, डा. बाबुराम, जगबीर सिंह, तरसेम मित्तल, नीलम सैनी, आशा मेहता, सुशीला व डा. संदीप ने विधायक सुभाष सुधा के समक्ष विस्तार से समस्याओं और मांगों को रखा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कुल 21 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान है, यह संस्थान गुणवत्ता पर शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करता है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तभी से प्रयासरत था कि सरकारी फीस पर यह कोर्स दोबारा शुरू किया जाए ताकि गरीब बच्चे इस कोर्स में दाखिला लेकर इसे कर सके इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पिछले 2 साल से प्रयास कर रहा था। विधायक सुभाष सुधा के प्रयासों से यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा है और मुख्यमंत्री ने जल्द ही इसको लेकर समाधान करने का आश्वासन भी दिया है।

ग्राम सचिव पद की लिखित परीक्षा के केन्द्रों पर होगा सुरक्षा व्यवस्था का सख्त पहरा:बराड़ग्राम सचिव की परीक्षा को शांतिपूर...
08/01/2021

ग्राम सचिव पद की लिखित परीक्षा के केन्द्रों पर होगा सुरक्षा व्यवस्था का सख्त पहरा:बराड़

ग्राम सचिव की परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए सभी तैयारियों पूरी, एडीसी को लगाया ओवर आल इंचार्ज, ग्राम सचिव की परीक्षाओं को लेकर धारा 144, एसडीएम व डीआरओ को नियुक्त किया नोडल अधिकारी, परीक्षाओं को लेकर नियुक्त किए 17 डयूटी मैजिस्ट्रेट, 4 अधिकारियों को रखा रिजर्व, करीब 11 हजार परीक्षार्थी देंगे ग्राम सचिव की परीक्षा

कुरुक्षेत्र 8 जनवरी

जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी द्वारा विकास एवं पंचायत विभाग की ग्राम सचिव की परीक्षा का आयोजन 9 व 10 जनवरी 2021 को कुरुक्षेत्र जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया जाएगा। यह परीक्षा 9 व 10 जनवरी 2021 को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक व सायं के सत्र में 3 बजे से लेकर 4 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का सख्त पहरा होगा। इतना ही नहीं इन परीक्षाओं को सुचारु रुप से चलाने के लिए परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परीधि में धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए है। इस दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी पूर्णत: पाबंदी रहेगी।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने शुक्रवार को देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में परीक्षा केन्द्र अधीक्षकों, डयूटी मैजिस्ट्रेट व आयोग से आए अधिकारियों, कर्मचारियों की एक संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने ग्राम सचिव परीक्षा के लिए बनाए गए ओवर आल इंचार्ज एडीसी महावीर सिंह, नोडल अधिकारी एसडीएम अखिल पिलानी व डीआरओ डा. चांदी राम चौधरी से ग्राम सचिव की परीक्षाओं को लेकर की गई तैयारियों के बारे में फीडबैक रिपोर्ट ली और परीक्षा को नकल रहित और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिव परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई गई है, ट्रेफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।
उन्होंने कहा है कि इस परीक्षा के लिए पिहोवा, शाहबाद और कुरुक्षेत्र में कुल 64 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है और दो दिनों में करीब 11 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षाओं का सुचारु रुप से संचालन करवाने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास 200 मीटर की परीधि में धारा 144 लगाई गई है। यह आदेश 9 व 10 जनवरी 2021 को सांय 4 बजकर 30 मिनट तक जारी रहेंगे। इस समयावधि के दौरान किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर की परीधि में किसी भी प्रकार का हथियार, मोबाईल फोन, वाई-फाई यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं परीक्षा केन्द्रों के आसपास फोटो स्टेट की मशीने भी बंद रखी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी पूर्णत: पाबंदी रहेगी ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाया जा सके। इन आदेशों की अवहेलना करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इन परीक्षाओं को सुचारु रुप से सम्पन्न करवाने के लिए शाहबाद के परीक्षा केन्द्रों के लिए एमडी शुगर मिल शाहबाद, पिहोवा के परीक्षा केन्द्रों के लिए एसडीएम पिहोवा और थानेसर के परीक्षा केन्दों के लिए डीआरओ कुरुक्षेत्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस मौके पर एडीसी महावीर सिंह, एसडीएम अखिल पिलानी, एसडीएम सोनू राम, एमडी शुगर मिल विरेन्द्र सिंह, नगराधीश एवं सीईओ केडीबी अनुभव मेहता, डीईओ अरुण आश्री सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बाक्स
परीक्षाओं को लेकर डयूटी मैजिस्ट्रेट किए नियुक्त
उपायुक्त शरणदीप कौर ने विभिन्न अधिकारियों को 64 परीक्षा केन्द्रों पर 9 व 10 जनवरी के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है, जिनमें एक्सईन काडा कुरक्षेत्र, एसडीओ डीडीए कुरुक्षेत्र, हिरमी के उपनिदेशक, नायब तहसीलदार बाबैन, एक्सईन एचएसएएमबी कुरुक्षेत्र, डीडीए कुरुक्षेत्र, एक्सईन पीडब्लयूडी बीएंडआर-1 कुरुक्षेत्र, डीएचओ कुरुक्षेत्र, बीडीपीओ लाडवा, एईटीओ(एस) कुरुक्षेत्र, एक्सईन काडा कुरुक्षेत्र, लेबर अधिकारी कुरुक्षेत्र, बीडीपीओ शाहबाद, एसडीओ प्रदूषण अधिकारी कुरुक्षेत्र, तहसीलदार शाहबाद, माईनिंग अधिकारी कुरुक्षेत्र को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ 4 अधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है, जिसमें नायब तहसीलदार थानेसर, एक्सईन हिरमी कुरुक्षेत्र, नायब तहसीलदार शाहबाद, तहसीलदार पिहोवा शामिल है

Address


Telephone

+918434000014

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Thanesar Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share