Sarai Ranjan Live News

  • Home
  • Sarai Ranjan Live News

Sarai Ranjan Live News News Portal

Reporting by jitender Kumar सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर में शनिवार  दिनांक 27...
28/07/2024

Reporting by jitender Kumar सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर में शनिवार दिनांक 27.7.2024 को प्रथम राष्ट्रीयस्तरीय शोध परिषद एवं शोध निबंध वाचन प्रतियोगिता का डिपार्टमेंट ऑफ़ सिविल एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रो (डॉ) असीम कुमार ठाकुर ,इंस्टिट्यूट ऑफ engineers कोलकाता के विभागीय अध्यक्ष एवं प्राचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक ,समस्तीपुर एवं डॉ राम नरेश राय,प्राचार्य राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय ,बक्सर एवं संस्थान के प्राचार्य डॉ राजकिशोर तुगनायत के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।उसके बाद संस्थान के छात्रों ने स्वागत गान के साथ अतिथियों का स्वागत किया। उसके पश्चयात प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथियों को शॉल श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं पौधा दे कर सम्मानित किया गया। डॉ असीम कुमार ठाकुर ,डॉ राम नरेश राय, प्राचार्य डॉ राज किशोर तुगनायत , डॉ दीपक कुमार मंडल , प्रो मोo ज्या हुसैन ने छात्रों के साथ संवाद किया। बिना शोध के किसी भी संस्थान की प्रगति एवं पहचान नही बन सकती, इसलिए हर छात्र ने अपने विषय एवं रुचि के अनुसार मानव जीवन एवं देश के प्रगति के लिए नवाचार के साथ नित दिन नव शोध करे और अपने महाविद्यालय एवं समाज का नाम रोशन करने में योगदान दे ऐसा संस्थान के प्राचार्य डॉ राजकिशोर तुगनायत ने छात्रों को कार्यक्रम के विषय एवं सिवील एवं मैकेनिकल विभाग में आयी नवीनतम तकनीकों पर चर्चा पर संबोधन में की। …...

Reporting by jitender Kumar सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर में शनिवार दिनांक 27.7.2024 को प्रथ...

कृषि पदाधिकारी गण Reporting by jitender Kumar सरायरंजन:ई०किसान भवन में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित...
23/07/2024

कृषि पदाधिकारी गण Reporting by jitender Kumar सरायरंजन:ई०किसान भवन में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बिना कुमारी के द्वारा किया गया जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी ,आत्मा के अध्यक्ष अनिल सिंह,जिला परिषद सदस्य अरूण कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह राठौर, उर्वरक विक्रेता संघ अध्यक्ष अमरेश झा, जद यू अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद,बब्लू झा,दीपक महाराज,सभी कृषि समन्वयक उपस्थित रहे ।अमरेश झा ने खाद दुकानदारों की समस्याओं की चर्चा की वहीं बलवंत सिंह राठौर ने खाद दुकानदारों की समस्याओं सहित किसानों को अनुपयोगी रियात दर पर दी जाने वाले बीज,पैक्स द्वारा अनाज नहीं खरीद करने ,किसानों द्वारा लाचारी में विभिन्न साहूकारों के माध्यम से अपने उत्पादन बेचने की विवशता पर चर्चा की ।

Reporting by jitender Kumar सरायरंजन:ई०किसान भवन में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रख....

प्रशासन एकादश टीम सरायरंजन:प्रशासन एकादश बनाम जनप्रतिनिधि एकादश के बीच महामुकाबला (क्रिकेट) मैच का आयोजन सुबह 6 बजे से श...
21/07/2024

प्रशासन एकादश टीम सरायरंजन:प्रशासन एकादश बनाम जनप्रतिनिधि एकादश के बीच महामुकाबला (क्रिकेट) मैच का आयोजन सुबह 6 बजे से शुरू हुआ। प्रशासन एकादश के कप्तान सरायरंजन थानाध्यक्ष रविकांत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। प्रशासन एकादश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 139 रन बनाए। वही जबाव में जनप्रतिनिधि एकादश मात्र 83 रन पर सिमट गयी।इस तरह से प्रशासन एकादश 56 रनों से विजय हासिल की।

सरायरंजन:प्रशासन एकादश बनाम जनप्रतिनिधि एकादश के बीच महामुकाबला (क्रिकेट) मैच का आयोजन सुबह 6 बजे से शुरू हुआ। प्र.....

21/07/2024

जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट सरायरंजन : अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर में सोमवार दिनांक 19.07.2024 को साप्ताहिक फैकेल्....

जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट सरायरंजन : अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर में सोमवार दिनांक 19.07.2024  को साप्ताहिक फैकेल्टी...
21/07/2024

जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट सरायरंजन : अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर में सोमवार दिनांक 19.07.2024 को साप्ताहिक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ गजेंद्र कुमार मिश्रा (भा. प्र. से.), संयुक्त सचिव,विज्ञान प्रवैदिकी एवं तकनिकी शिक्षा विभाग,पटना बिहार, के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के अभियंत्रण के प्राध्यापकों का सर्वांगीण विकास की ओर केंद्रित था जिससे वह विभिन्न पहलुओं पर छात्र छात्रों का विकास कर सके , संस्थान के प्राचार्य डॉ राजकिशोर तुगनायत ने कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की,कार्यक्रम में कुल 21 रिसोर्स पर्सन ने हिस्सा लिया जिसकी शुरुआत प्रो (डॉ) अनंत कुमार , प्राचार्य राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय ,वैशाली ने अपने सेशन (कीनोट स्पीकर) के साथ की और विभिन्न टीचिंग लर्निंग के तरीकों पर चर्चा की, दूसरे स्पीकर क रूप में प्रो दानिश अब्बास ने "बिल्डिंग इफेक्टिव प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटीज " विषय पर चर्चा की ,डॉ रवि रंजन ने "टाइम मैनेजमेंट एंड ओर्गनइजेशनल स्किल " पर संवाद किया, प्रो (डॉ) राकेश हिमटे ,प्राचार्य रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ,भिलाई,छत्तीसगढ़ ने " स्टूडेंट सेंटर्ड लर्निंग अप्प्रोचेस पर चर्चा की।कार्यक्रमका पूर्ण संचालन प्रा अभय कुमार श्रीमती अर्पिता ने की। सत्र के दूसरे दिन प्रो (डॉ) संदीप कुमार तिवारी ,प्राचार्य दरभंगा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग दरभंगा ने " फ़्लिपपेड क्लासरूम , एंगेजिंग स्टूडेंट्स बिफोर क्लास" एवं " मेकिंग लर्निंग फन " जैसे मुद्दों पर अपना विचार रखा, डॉ संजीव कुमार चौधरी बिरला इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी पिलानी राजस्थान ने "इफेक्टिव कम्युनिकेशन , दी प्रोस्पेक्टिव फॉर प्रोफेशनल सक्सेस " पर चर्चा की एवं डॉ प्रदीप कुमार चौधरी दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली ने "पेडगोजिकल स्किल्स " के बारे में प्राध्यापकों को अवगत कराया और बताया की कैसे ये उन्हें उनके कर्रिएर में मदद करेगी, साथ ही प्रो (डॉ) नितिन चौधरी , प्राचार्य प्रियदर्शिनी भगवती कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, नागपुर महाराष्ट्र ने ऑनलाइन जुड़ कर " आउटकम बेस्ड लर्निंग" पर चर्चा की। कार्यक्रम के अगले सत्र में संस्थान के प्राचार्य डॉ राजकिशोर तुगनायत ने "इफेक्टिव टीचिंग विथ नई टेक्नोलॉजी" पर चर्चा की, प्रो मुकेश कुमार ने इनोवेशन एंड क्रिएटिविटी इन एजुकेशन पर चर्चा की और बताया की कैसे नए इनोवेशन टीचिंग में मदद कर सकते है , डॉ दीपक कुमार मंडल ने रिसर्च मेथड्स पर चर्चा की और बताया की रिसर्च का तरीका क्या होता है ,प्रो शिव कुमार ने पालिसी , एथिक्स एंड एडवोकेसी पर चर्चा की, डॉ सोमलता कश्यप ने "न्यू एजुकेशन पालिसी,2020 के बारे में बताया और चर्चा की और बताया की कैसे ये हमारी टीचिंग एंड एफिशिएंसी को इम्प्रूव करेगी ,प्रो पूजा कुमारी ने सॉफ्ट स्किल एंड इमोशनल इंटेलिजेंस पर चर्चा की। कार्यक्रम के चौथे दिन डॉ सुधाकर उमाळे, सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजिनीअरिंग, मुंबई ने ऑनलाइन संस्थान के साथ जुड़ कर "ऑनलाइन टीचिंग एंड लर्निंग" पर चर्चा की और बताया की कैसे हम ऑनलाइन टीचिंग में अपनी एफिशिएंसी बढ़ा सकते है, अगले सत्र में प्रो (डॉ) मिथिलेश कुमार झा, प्राचार्य मुजफ्फरपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने अपने कार्य जीवन के अनुभव को शेयर किया और "प्रोफेशनल डेवलपमेंट इन लीडरशिप " पर चर्चा करते हुए अपने अनुभव साँझा किये , डॉ आशीष कुमार , विभागाध्यक्ष यांत्रिकी अभियंत्रण , मुजफ्फरपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने रिसर्च तकनीक पर चर्चा की एवं बड़े ही आसान तरीकों से रिसर्च के बारे में बताया और शोध प्रबंध के लिए प्राध्यापकों को प्रोत्साहित किया, डॉ राम जी प्रसाद गुप्ता ने " मोरल वैल्यूज एंड प्रोफेशनल एथिक्स इन एजुकेशन " पर चर्चा की और बताया की कैसे हमें अपने मोरल एंड एथिक्स का उपयोग कर अपने काम को सरल बनाया जा सकता है। सचिन गौर ने प्रोसेस ऑफ़ राइटिंग और उसे ऑफ़ जी पी टी पर अपना विचार रखा। कार्यक्रम के अंतिम दिन लोकनायक जय प्रकाश इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी छपरा के प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार सिंह को संस्थान में अमंत्रित किया जिन्होंने " इनोवेशन एंड क्रिएटिविटी इन एजुकेशन" पर चर्चा की ,दूसरे स्पीकर के रूप में डॉ....

जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट सरायरंजन : अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर में सोमवार दिनांक 19.07.2024 को साप्ताहिक फैकेल्....

बिहार में अप्रत्याशित रूप से बढ़ चुके अपराध के कारण भय के माहौल के विरुद्ध राष्ट्रीय जनता दल के साथ    महागठबंधन के सभी घ...
20/07/2024

बिहार में अप्रत्याशित रूप से बढ़ चुके अपराध के कारण भय के माहौल के विरुद्ध राष्ट्रीय जनता दल के साथ महागठबंधन के सभी घटक दलों ने साझा तौर पर बिहार के समस्तीपुर जिलों में "प्रतिरोध मार्च" निकाला और निकम्मी एवं बेपरवाह NDA सरकार को उसकी कुम्भकर्णी निद्रा से झकझोरने का प्रयास किया। सभी बिहारवासी भय का जीवन जी रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथाकथित हाई लेवल मीटिंग का ढोंग कर रहे हैं।


#अपराध #प्रतिरोध_मार्च

सरायरंजन : साउथ कोरिया में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा शूटर चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बिहार के  समस्तीप...
20/07/2024

सरायरंजन : साउथ कोरिया में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा शूटर चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत हरसिंगपुर निवासी पूर्व सैन्य अधिकारी गणेशानंद गिरि के पुत्र अंतरराष्ट्रीय पैराशूटर संजीव कुमार गिरि के पैतृक आवास पर पहुंचते ही मंगलवार को ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। बता दें कि संजीव ने वहां आयोजित चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडर जीतकर भारत का नाम रौशन किया।
जहां सरायरंजन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार, प्रखंड अंचलाधिकारी प्रीति मिश्रा, थाना अध्यक्ष रविकांत सिंह , उप प्रमुख संजीव ठाकुर , पूर्व मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष बिसुनदेव पासवान , पूर्व पंचायत समिति सदस्य कुमार विश्वनाथ, समाज सेवी रोहित रंजन , राकेश कुमार इत्यादि लोग थे ।

जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर :हर्ष फायरिंग पर लगाम लगाने के लिए दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो0 नजीव अनवर ...
11/12/2023

जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर :हर्ष फायरिंग पर लगाम लगाने के लिए दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो0 नजीव अनवर ने रविवार को दलसिंहसराय के सभी आवासीय होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला विवाह भवन आदि के संचालक के साथ बैठक की। इस दौरान सभी होटल संचालक को एक पत्र दे कर उन्हें बताया कि आपके यहां शादी समारोह सहित अन्य कार्यक्रम में कुछ लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग किया जाता है। अगर ऐसा करते हुए कोई पकड़ा जाता है तो उनके साथ-साथ आप सभी पर की कार्रवाई की जाएगी। इस लिए आप सभी बुकिंग करते वक्त ही उनसे एक शपथ पत्र भरवा लें ताकि उन्हें इस बात की जानकारी रहे, अगर इसके बाद भी उनके द्वारा इस तरह की फायरिंग की जाती है तो तुरंत 112 या स्थानीय थाना पर कॉल कर इसकी जानकारी दें, अगर ऐसा नहीं करते हैं। हम लोगों को पता चलता है तो होटल संचालक पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस के अलावा अगर कोई यह कहता है कि मेरा लाइसेंसी है तो भी उन्हें फायरिंग नहीं करना है। अगर पकड़े जाते हैं या वीडियो आया है तो सुसंगत धाराओं में उनके ऊपर कार्रवाई किया जाएगा। साथ ही अपने अपने होटलों मे सीसीटीवी कैमरा, हर्ष फायरिंग के नियम के बैनर, सहित अन्य चीजों को होटलों के प्रमुख जगहों पर लगाएंगे। बुकिंग रजिस्टर अलग से होगा जिसमे दोनों पक्ष का पता हो। डीएसपी ने बताया कि नया कानून आया है, उसके आधार पर हर्ष फायरिंग करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपके ऊपर हर्ष फायरिंग की धारा 25 उप धारा 9 के तहत दो साल की सजा या एक लाख रुपए जुर्माना या दोनों हो सकता है। उन्होंने बताया कि विवाह स्थलों, होटल के मालिकों को अस्त्र-शस्त्र का दुरुपयोग एवं हवाई फायरिंग विधि विरुद्ध है, का सूचना पट्ट लगाना होगा।...

जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर :हर्ष फायरिंग पर लगाम लगाने के लिए दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो0 नज.....

जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट सिंघिया बाजार: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा बाबा लक्ष्मीनाथ कुटीर में...
10/12/2023

जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट सिंघिया बाजार: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा बाबा लक्ष्मीनाथ कुटीर में चल रहे तीन दिवसीय स्वर्णिम भारत नवनिर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी के तीसरे एवं अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने निःशुल्क राजयोग मेडिटेशन शिविर के लिए अपना नामांकन भी करवाया। वहीं सात दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर में परमात्मा पिता की सत्य पहचान से अवगत कराते हुए ब्रह्माकुमारी कुंदन बहन ने कहा कि एक बच्चे का अपने पिता की सत्य पहचान से अनभिज्ञ रहना उसके जीवन की सबसे बड़ी त्रासदी है। ऐसे ही हम परमात्मा को परमपिता, गॉड फादर कहकर पुकारते तो हैं लेकिन ऐसा कहते हुए हमारी स्मृति में कौन आता है?...

जितेंद्र कुमार की रिपोर्टसिंघिया बाजार: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा बाबा लक्ष्मीना.....

Anti-Liquor Campaign के तहत सरायरंजन थाना पुलिस के द्वारा की गई छापामारी के क्रम में ग्राम नौआ चक से 1350 लीटर विदेशी शर...
07/12/2023

Anti-Liquor Campaign के तहत सरायरंजन थाना पुलिस के द्वारा की गई छापामारी के क्रम में ग्राम नौआ चक से 1350 लीटर विदेशी शराब समेत एक मिनी ट्रक बरामद ।
ट्रक ड्राइवर को भी किया गया गिरफ्तार।

जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट पूसा, 04 दिसंबर 2023. खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वर...
05/12/2023

जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट पूसा, 04 दिसंबर 2023. खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक पोटाश, डीएपी आदि की उपलब्धता के अलावा सरकार द्वारा तय कीमत से अधिक दाम पर खाद बेचने वाले उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने, उर्वरक विक्रेता के बोर्ड पर निर्धारित मूल्य व स्टॅाक का जिक्र होना अनिवार्य करने, केसीसी लोन माफ करने, नई फसल लगाने के लिए निःशुल्क खाद, बीज व कृषि यंत्र की व्यवस्था करने,सभी इच्छुक पशुपालक किसानों को पशु शेड का लाभ देने, खादी ग्रामोद्योग समिति के मंत्री को बर्खास्त करने, चंदौली पंचायत के वार्ड संख्या 01 में करीब तीन वर्ष से अधर में लटकी नल जल योजना का कार्य चालू कराने,प्रखंड के पंचायतों के किसान सलाहकारों द्वारा फसल बीमा सहित किसी अन्य किसान संबंधित योजनाओं की जानकारी किसानों को निरंतर देने समेत अन्य किसानों की मांगो को लेकर …...

जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट पूसा, 04 दिसंबर 2023.खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्व.....

03/12/2023

दिनांक 03.12.2023 को अंचल पुलिस निरीक्षक, मुफ्फसिल द्वारा सरायरंजन थाना में 300 दिनों से अधिक तक लंबित कांडो की समीक्षा की गई। सभी अनुसंधानकर्ता को लंबित कार्रवाई पूर्ण कर कांडो का त्वरित निष्पादन हेतु दिशा निर्देश दिया गया।
Bihar Police
AniNews


बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग में 2024 का छुट्टी का कैलेंडर जारी किया
28/11/2023

बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग में 2024 का छुट्टी का कैलेंडर जारी किया

28/11/2023

निरंतर शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में तत्परता से जुटी है। लगातार अवैध शराब बरामद कर तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है।
Bihar Police
AniNews


27/11/2023

मुंबईआतंकवादी हमले में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी नायकों को हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि।
उनका अदम्य साहस और अटूट प्रतिबद्धता, हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी।
Bihar Police
AniNews



27/11/2023

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sarai Ranjan Live News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share