21/07/2024
जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट सरायरंजन : अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर में सोमवार दिनांक 19.07.2024 को साप्ताहिक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ गजेंद्र कुमार मिश्रा (भा. प्र. से.), संयुक्त सचिव,विज्ञान प्रवैदिकी एवं तकनिकी शिक्षा विभाग,पटना बिहार, के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के अभियंत्रण के प्राध्यापकों का सर्वांगीण विकास की ओर केंद्रित था जिससे वह विभिन्न पहलुओं पर छात्र छात्रों का विकास कर सके , संस्थान के प्राचार्य डॉ राजकिशोर तुगनायत ने कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की,कार्यक्रम में कुल 21 रिसोर्स पर्सन ने हिस्सा लिया जिसकी शुरुआत प्रो (डॉ) अनंत कुमार , प्राचार्य राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय ,वैशाली ने अपने सेशन (कीनोट स्पीकर) के साथ की और विभिन्न टीचिंग लर्निंग के तरीकों पर चर्चा की, दूसरे स्पीकर क रूप में प्रो दानिश अब्बास ने "बिल्डिंग इफेक्टिव प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटीज " विषय पर चर्चा की ,डॉ रवि रंजन ने "टाइम मैनेजमेंट एंड ओर्गनइजेशनल स्किल " पर संवाद किया, प्रो (डॉ) राकेश हिमटे ,प्राचार्य रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ,भिलाई,छत्तीसगढ़ ने " स्टूडेंट सेंटर्ड लर्निंग अप्प्रोचेस पर चर्चा की।कार्यक्रमका पूर्ण संचालन प्रा अभय कुमार श्रीमती अर्पिता ने की। सत्र के दूसरे दिन प्रो (डॉ) संदीप कुमार तिवारी ,प्राचार्य दरभंगा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग दरभंगा ने " फ़्लिपपेड क्लासरूम , एंगेजिंग स्टूडेंट्स बिफोर क्लास" एवं " मेकिंग लर्निंग फन " जैसे मुद्दों पर अपना विचार रखा, डॉ संजीव कुमार चौधरी बिरला इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी पिलानी राजस्थान ने "इफेक्टिव कम्युनिकेशन , दी प्रोस्पेक्टिव फॉर प्रोफेशनल सक्सेस " पर चर्चा की एवं डॉ प्रदीप कुमार चौधरी दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली ने "पेडगोजिकल स्किल्स " के बारे में प्राध्यापकों को अवगत कराया और बताया की कैसे ये उन्हें उनके कर्रिएर में मदद करेगी, साथ ही प्रो (डॉ) नितिन चौधरी , प्राचार्य प्रियदर्शिनी भगवती कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, नागपुर महाराष्ट्र ने ऑनलाइन जुड़ कर " आउटकम बेस्ड लर्निंग" पर चर्चा की। कार्यक्रम के अगले सत्र में संस्थान के प्राचार्य डॉ राजकिशोर तुगनायत ने "इफेक्टिव टीचिंग विथ नई टेक्नोलॉजी" पर चर्चा की, प्रो मुकेश कुमार ने इनोवेशन एंड क्रिएटिविटी इन एजुकेशन पर चर्चा की और बताया की कैसे नए इनोवेशन टीचिंग में मदद कर सकते है , डॉ दीपक कुमार मंडल ने रिसर्च मेथड्स पर चर्चा की और बताया की रिसर्च का तरीका क्या होता है ,प्रो शिव कुमार ने पालिसी , एथिक्स एंड एडवोकेसी पर चर्चा की, डॉ सोमलता कश्यप ने "न्यू एजुकेशन पालिसी,2020 के बारे में बताया और चर्चा की और बताया की कैसे ये हमारी टीचिंग एंड एफिशिएंसी को इम्प्रूव करेगी ,प्रो पूजा कुमारी ने सॉफ्ट स्किल एंड इमोशनल इंटेलिजेंस पर चर्चा की। कार्यक्रम के चौथे दिन डॉ सुधाकर उमाळे, सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजिनीअरिंग, मुंबई ने ऑनलाइन संस्थान के साथ जुड़ कर "ऑनलाइन टीचिंग एंड लर्निंग" पर चर्चा की और बताया की कैसे हम ऑनलाइन टीचिंग में अपनी एफिशिएंसी बढ़ा सकते है, अगले सत्र में प्रो (डॉ) मिथिलेश कुमार झा, प्राचार्य मुजफ्फरपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने अपने कार्य जीवन के अनुभव को शेयर किया और "प्रोफेशनल डेवलपमेंट इन लीडरशिप " पर चर्चा करते हुए अपने अनुभव साँझा किये , डॉ आशीष कुमार , विभागाध्यक्ष यांत्रिकी अभियंत्रण , मुजफ्फरपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने रिसर्च तकनीक पर चर्चा की एवं बड़े ही आसान तरीकों से रिसर्च के बारे में बताया और शोध प्रबंध के लिए प्राध्यापकों को प्रोत्साहित किया, डॉ राम जी प्रसाद गुप्ता ने " मोरल वैल्यूज एंड प्रोफेशनल एथिक्स इन एजुकेशन " पर चर्चा की और बताया की कैसे हमें अपने मोरल एंड एथिक्स का उपयोग कर अपने काम को सरल बनाया जा सकता है। सचिन गौर ने प्रोसेस ऑफ़ राइटिंग और उसे ऑफ़ जी पी टी पर अपना विचार रखा। कार्यक्रम के अंतिम दिन लोकनायक जय प्रकाश इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी छपरा के प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार सिंह को संस्थान में अमंत्रित किया जिन्होंने " इनोवेशन एंड क्रिएटिविटी इन एजुकेशन" पर चर्चा की ,दूसरे स्पीकर के रूप में डॉ....
जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट सरायरंजन : अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर में सोमवार दिनांक 19.07.2024 को साप्ताहिक फैकेल्....