संगम स्थल जिया का होगा तटीयकरण: सुन्दर सिंह ठाकुर
आप की विशाल तिरंगा यात्रा कुल्लू में
44th FIDE CHESS OLYMPIAD 11th &12th June 2022 HPSCA & DKCA
44th FIDE CHESS OLYMPIAD HPSCA & DKCA Kullu 01
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए
सहकारिता के युग पुरुष ठाकुर वेद राम
*लाहौल मे 300 लोगो का जांचा स्वास्थ्य - कुंगा बोध*
देवदर्शन।
लाहौल स्पीति के बीलिंग गाँव मे रविवार को हरि हर अस्पताल मनाली, बीलिंग गाँव और
जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध की कि और से आयोजित 1 दिवसीय मेडिकल कैम्प में 300 मरीजों की जांच हुई l
मेडिकल कैम्प में आँखों, हडडी , बाल रोग, मेडिसीन, दांत, फीजीयों विशेषज्ञ डॉक्टर आए l
आँखों के डाक्टर विनायक ने बताया कि आँखों का समय पर इलाज करना जरूरी, धूप और बर्फ के लिए बेहतर चश्मे की जरूरत है l
मेडिसन के डॉक्टर तरुण कुमार ने बताया गैस्ट्रिक की शिकायत में सब्जी सलाद का कम सेवन, चाय ज्यादा पीना और मांस का अधिक सेवन कारण हो सकता है l
बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया बच्चों में खाना खाने की दिक्कत ज़्यादा देखी गयी, जंक फूड का अधिक सेवन से दिक्कतें हैं, दांतों के डाक्टर आशिमा ने हर वर्ग को दांतों में ध्यान देने की बात कही, दांत के बहुत समस्या देखी गयी l
जि
हरी चंद शर्मा ने किया जगतसुख चचौली मेले का शुभारम्भ
पंचायत प्रधान बुध राम ने मुख्य अतिथि का किया भव्य स्वागत
तारा चंद थरमाणी/
जगतसुख में होने वाले जगतसुख चचोली मेले में मनाली विधानसभा कांग्रेस के अध्यक्ष हरी चंद शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए मनाली कांग्रेस अध्यक्ष ने इस अवसर पर मेले में बालीबाल स्पर्धा की शुरुआत कर के मेले का शुभारम्भ किया । मेले में उपस्थित खिलाड़ियों व प्रतिभागियों और लोगों को संबोधित किया मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की मेले हमारी संस्कृति के महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं मेलों को सहेज के रखने व संवर्धन, संरक्षण और बढ़ोतरी आम जनमानस और हमारा नैतिक कर्तव्य है हम सभी ऐसे आयोजनो में आगे आयें।
हरि चंद शर्मा ने क्षेत्र के युवाओं से आवाहन करते हुए कहा युवा साथियों को नशे से दूर रहना चाहिए। और देश, प्रदेश, व अपने क्षेत्र के
पर्यटन की पाठशाला में नकुल खुल्लर ने पढ़ाया पर्यटन का पाठ
देवदर्शन चैनल।
उत्कृष्ठ बागबान पुरस्कार विजेता नकुल खुल्लर ने हरिपुर महाविद्यालय के छात्रों को पर्यटन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। पर्यटन का पाठ पढ़ाया।उन्होंने महाविद्यालय में मुख्य प्रवक्ता के रूप में शिरकत की। प्रधानाचार्या मनदीप शर्मा ने उनका स्वागत किया। प्रो. शोभना, भगवान गुनाल खुल्लर, ज्ञान ठाकुर, छात्र नेता रोहित ठाकुर भी इस मौके पर उपस्थित रहे।