Khabar AD

Khabar AD पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण... सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर

11/08/2024

*बिहार में 20 सूत्री कमिटी का गठन, BJP-JDU के अलावे LJPR और HAM के नेताओं को भी मिली जगह*

*GR 24* मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने सभी 38 जिलों में 20 सूत्री समिति का गठन कर दिया है. शुक्रवार देर रात कैबिनेट विभाग ने जिलावार अधिसूचना जारी कर दी है. जिलों के प्रभारी मंत्री अध्यक्ष बनाए गए हैं. वहीं एनडीए सरकार में शामिल बीजेपी, जेडीयू, हम और एलजेपीआर के जिला अध्यक्षों को उपाध्यक्ष बनाया गया है. हर जिला समिति में एक अध्यक्ष और दो उपाध्यक्ष समेत कुल 25 सदस्य मनोनीत किए गए हैं. जिले के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला परिषद के अध्यक्ष और नगर निगम के महापौर इसके पदेन सदस्य बनाए गए हैं. वहीं सभी जिले के डीएम इसके सचिव होंगे।

03/07/2024

कार ट्रक की सी*धी ट*क्*क*र, तीन पहुंचे अस्पताल।

16/06/2024
16/06/2024

* Revenue and Land Reform Department, KK Pathak's order*

◆ All CO's VC will be from 6-8pm.
◆ VC of all employees from 8 pm to 10 pm.
◆ 1000/ per minute fine for not rejecting entry in 10 minutes.
◆ Biometric in all offices, one year salary cut at one minute delay.
◆ *All officers and employees will camp in the village 2 days a week to solve the problems, photos and videos will be sent to E Rajasw. *

20/05/2024
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी जी का आज निधन 😭 हो गया भगवान आपको अपने चरणों में स्थान दें !  🙏
14/05/2024

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी जी का आज निधन 😭 हो गया भगवान आपको अपने चरणों में स्थान दें ! 🙏

हो गया कन्फर्म: फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप BJP में शामिल होंगे। वो सुबह करीब 11 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे...
25/04/2024

हो गया कन्फर्म: फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप BJP में शामिल होंगे। वो सुबह करीब 11 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे और पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

इससे पहले उन्होंने ऐलान किया था कि वो पश्चिमी चंपारण सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
#ब्रेकिंग_बिहारतक

01/04/2024

*मैट्रिक में 160 नंबर आने पर छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*
--------------------------
शिवहर- फाँसी लगाकर लड़की ने की आत्महत्या, जांच में जुटी नगर थाना पुलिस, प्रथम दृष्टया मैट्रिक में फेल होने लड़की की आत्महत्या की बात आ रही हैं सामने।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल शिवहर, नगर परिषद के वार्ड नंबर-08 की घटना, थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने की पुष्टि।

बताया गया है कि 17 वर्षीय खुशबू कुमारी पिता सत्यदेव साह वार्ड नंबर 8 नगर परिषद शिवहर ने मैट्रिक के रिजल्ट का परिणाम आने पर दुखी थी। मात्र 160 नंबर आने के कारण वह मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गई थी। घर में कोई नहीं रहने पर वह पंखा से लटक कर आत्महत्या कर ली है।

मृतक लड़की के पिता सत्यदेव साह ताला चाबी बनाने का मजदूरी का काम करता था। मृतक तीन बहन थी। उसके दो बड़ी बहन की शादी हो चुकी थी तथा तीन भाई भी है।

इस घटना से आसपास में मायूसी छाई हुई है तथा परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ब्रेकिंग न्यूज़..बिहार बोर्ड का रिजल्ट
31/03/2024

ब्रेकिंग न्यूज़..

बिहार बोर्ड का रिजल्ट

श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक 31.03.2024 को अपराह्न 01:30 बजे मैट्रिक वार्षिक पर...
30/03/2024

श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक 31.03.2024 को अपराह्न 01:30 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।

• मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल समिति की वेबसाईट https://bsebmatric.org एवं http://results.biharboardonline.com पर देखा जा सकता है।

अप्टूडेट....मोतिहारी।पत्नी व तीन बच्चो को धारदार हथियार से काटकर हत्या करने वाला इद्दू मिया किया सुसाइड....सुगौली में ट्...
30/03/2024

अप्टूडेट....
मोतिहारी।
पत्नी व तीन बच्चो को धारदार हथियार से काटकर हत्या करने वाला इद्दू मिया किया सुसाइड....सुगौली में ट्रेन से कटकर किया है सुसाइड....गुरुवार की देर रात में अपने घर में पत्नी अफरीना खातून सहित तीन बच्चियों को किया था हत्या....हत्या के बाद घर से फरार था इद्दु.... इद्दू को पकड़ने के लिए एसपी ने 15 हजार रुपया इनाम का किया था घोषणा....सुगौली में शुक्रवार की रात इद्दू ने कर लिया आत्महत्या...पहाड़पुर के बावरिया अपने घर में किया था विभत्स हत्या.....आखिर जल्लाद ने भी छोड़ दी दुनिया।

रक्सौल एयरपोर्ट , रक्सौल को एक नया एहसास दिलाता नजर आ रहा है। बरसों बाद रक्सौलवासियो की मुराद पूरी होती नजर आ रही है।इस ...
30/03/2024

रक्सौल एयरपोर्ट , रक्सौल को एक नया एहसास दिलाता नजर आ रहा है। बरसों बाद रक्सौलवासियो की मुराद पूरी होती नजर आ रही है।इस नेक काम के लिए रक्सौल की धरती पर आदरणीय जिला पदाधिकारी महोदय का आना और इस बावत समीक्षात्मक बैठकों का आयोजन करना किसी आश्चर्य से कम नहीं। हमें भरोसा है कि बहुत ही जल्द यह अन्तर्राष्ट्रीय शहर हिंदुस्तान में अपनी पहचान बना बना लेगा।उन तमाम पदाधिकारियों को कोटि कोटि आभार जिन्होंने रक्सौल के अधूरे सपने को पूरा करने में अपना अमूल्य और बहू मूल्य योगदान दिया है।

पूर्वी चंपारण डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी ने रक्सौल हवाई अड्डे का किया निरीक्षण जमीन अधिग्रहण के लिए अधिकारियों को दिया विश...
29/03/2024

पूर्वी चंपारण डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी ने रक्सौल हवाई अड्डे का किया निरीक्षण जमीन अधिग्रहण के लिए अधिकारियों को दिया विशेष निर्देश

मोतिहारी पुलिस द्वारा आगामी होली के मद्देनजर विभिन्न थाना क्षेत्रों से  अवैध डीजे बजाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करते हु...
25/03/2024

मोतिहारी पुलिस द्वारा आगामी होली के मद्देनजर विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध डीजे बजाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 99 डीजे जप्त किया गया।

#

*बड़ी खबर-* बिहार के सुपौल से आ रही है जहां सुपौल में बड़ा हादसा हुआ है, पूल का स्लैब गिर गया है जिसमें 30 मजदूरों के दबे...
22/03/2024

*बड़ी खबर-
* बिहार के सुपौल से आ रही है जहां सुपौल में बड़ा हादसा हुआ है, पूल का स्लैब गिर गया है जिसमें 30 मजदूरों के दबे होने की , सूत्रों को हवाले से खबर निकल कर आ रही है

*छुट्टी कैंसिल रविवार को भी खुलेंगे देशभर के बैंक, RBI के इस फैसले की वजह क्या है*रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रविवार,...
22/03/2024

*छुट्टी कैंसिल रविवार को भी खुलेंगे देशभर के बैंक, RBI के इस फैसले की वजह क्या है*

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रविवार, 31 मार्च 2024 को देशभर के बैंकों (Banks) को खोलने का निर्देश दिया है. आरबीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए 31 मार्च, 2024 को रविवार होने के बावजूद देशभर के भी बैंकों को खोलने का फैसला किया है. आरबीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. केंद्रीय बैंक के निर्देश के बाद देशभर के सभी बैंक 31 मार्च को खुले रहेंगे.

*क्यों रविवार को खुलेंगे बैंक*

आरबीआई ने 31 मार्च, रविवार को बैंकों को खोलने का निर्देश दिया है. चालू वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन होने के चलते रिजर्व बैंक ने यह फैसला लिया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि 31 मार्च को एनुअल क्लोजिंग है. ऐसे में सभी बैंक खुलेंगे, ताकि वित्त वर्ष के अंत तक होने वाले ट्रांजैक्शन उसी साल में दर्ज हो सके. भारत सरकार ने सरकारी रिसेप्ट और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है, ताकि सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके.

*कब से कब तक खुलेंगे बैंक*

आरबीआई ने कहा है कि 31 मार्च को वित्त वर्ष की एनुअल क्लोजिंग के दौरान देशभर के बैंकों को अपने तय समय पर खोलने का निर्देश दिया है. सभी बैंक 31 मार्च, रविवार को अपने नियमित समय से खुलेंगे और तय समय पर बंद होंगे. हालांकि ग्राहक एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) ट्रांजेक्शन रात 12 बजे तक कर सकेंगे.

*खुले रहेंगे इनकम टैक्स के ऑफिस*

सिर्फ बैंक ही नहीं इनकम टैक्स के सभी ऑफिस भी 31 मार्च, रविवार को खुल रहेंगे. सिर्फ रविवार नहीं बल्कि शुक्रवार, 29 मार्च को गुडफ्राइडे, शनिवार, 30 मार्च और रविवार, 31 मार्च को इनकम टैक्स के ऑफिस खुल रहेंगे. इनकम टैक्स विभाग ने देशभर के आयकर दफ्तरों को खुला रखने का निर्देश दिया है. वित्त वर्ष 2023-24 का अंतिम दिन होने के टलते इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुड फ्राइडे के चलते होने वाले लंबी छुट्टी को कैंसिल कर दिया है. आयकर विभाग ने कहा है कि देश भर के आईटी ऑफिस 29, 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे. वित्त वर्ष के अंतिम हफ्ते में कामकाज पर कोई असर न पड़े इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये फैसला किया है. आपको बता दें कि स्टॉक मार्केट इस दौरान बंद रहेंगे.

ब्रेकिंगमोतिहारीयूट्यूबर मनीष कश्यप पर फिर हुआ एफआईआर दर्ज.....आदर्श आचार संहिता उलंघन मामले को लेकर दरपा थाना में हुआ ह...
21/03/2024

ब्रेकिंग

मोतिहारी

यूट्यूबर मनीष कश्यप पर फिर हुआ एफआईआर दर्ज.....आदर्श आचार संहिता उलंघन मामले को लेकर दरपा थाना में हुआ है एफआईआर दर्ज....छौड़ादानो सीओ के आवेदन पर हुआ है एफआईआर दर्ज।

15 वर्षीय नेपाली नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने में, मोहम्मद इम्तियाज़ मियाँ हुआ गिरफ्तार...    “मानव तस्करी रोधी ई...
20/03/2024

15 वर्षीय नेपाली नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने में, मोहम्मद इम्तियाज़ मियाँ हुआ गिरफ्तार...
“मानव तस्करी रोधी ईकाई क्षेत्रक मुख्यालय” (बेतिया) कार्यालय 47वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल रक्सौल, पूर्वी चंपारण, बिहार –845305 (एएचटीयू) भारत नेपाल बौर्डर पर मानव तस्करी पर रोकथाम का कार्य कर रही है. यह एसएसबी की चार वाहिनियाँ (21वीं बगहा, 44वीं नरकटियागंज, 47वीं रक्सौल, 65वीं बेतिया) के कार्य क्षेत्रों में मानव तस्करी रोकथाम के लिए श्रेष्ठतम कार्य करने के प्रयोजन निरंतरता से लगी है. साथ ही आसूचना पर अन्य राज्यों से भी मानव तस्करी का शिकार नाबालिगों कों रेक्स्यु कर उद्दार किया जाता है, इसी सन्दर्भ में एएचटीयू क्षे.मु. ने “मिशन निर्भया” प्रोग्राम लांच कर रखा है.
एएचटीयू टीम के प्रभारी के सुचना तंत्र से एक सुचना प्राप्त हुई कि कोई व्यक्ति नेपाल की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को रक्सौल या इसके आसपास के क्षेत्र से निकलने की सम्भावना है अत: इस पर सभी ड्यूटी में अलर्ट कर दिया गया. कुछ समय बाद एएचटीयू टीम को एक व्यक्ति के साथ एक नाबालिग लड़की जाती दिखी तो टीम को संदेह हुआ और फिर उनको रोक कर जब पूछताछ की तब सभी आश्चर्यचकित रह गए.
पूछताछ के समय में व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम मोहम्मद इम्तियाज़ मियाँ व् उम्र 28 वर्ष है, वह नेपाल में रतनपुर घोराई जिला पर्सा नेपाल का रहने वाला है. उसके पहले से ही एक बीवी और तीन बच्चे हैं. वह ट्रेक्टर या किसी भी प्रकार की मजदूरी कर के जीवन यापन करता है.

मोहम्मद इम्तियाज़ मियाँ से जब पूछा गया तब उसने बताया कि वो नाबालिग लड़की अंजली कुमारी (उम्र- 15 वर्ष ) के गावं में मजदूरी के लिए गया था, फिर उससे दोस्ती करने का प्रयास करने लगा और कुछ ही समय में ही लड़की से दोस्ती भी हो गयी. और लड़की को मंदिर में जा कर सिन्दूर भी लगा दिया.

लड़की ने बताया कि पहले उस व्यक्ति ने उसे अपना नाम वीरेंदर बताया था किन्तु जब उसे प्यार हो गया तब उसने बताया कि उसका नाम मोहम्मद इम्तियाज़ मियाँ है. किन्तु व्यक्ति के झांसे में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की इतना आ गयी कि वो उसकी हर बात मान रही थी.

फिर बहुत जल्दी उसने नाबालिग लड़की को बताया कि वो पहले से शादीशुदा है और उसके तीन लड़की है. इससे लड़की पहले सदमे में आई किन्तु व्यक्ति के झांसे में आ गयी और व्यक्ति के साथ रहने का फैसला किया. फिर व्यक्ति ने उसे इस्लाम के बारे में समझाया इसलिए अब लड़की इस्लाम का अनुक्रण करने लगी है और फिर उसे अपने घर ले जा कर अपनी बीबी से भी मिलवाया. लड़की ने बताया की उसकी बीबी ने उससे कहा कि दोनों मिल कर साथ रह् कर घर चलाएंगे. सास ससुर भी बहुत खुश थे.

फिर लड़की के घर वालों से बात कि गयी तब उन्होंने बताया उनकी लड़की को कोई अनजान मजदूर व्यक्ति उनकी लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया है और इस सन्दर्भ में नेपाल पुलिस में प्राथमिकी अंकित भी करवाई गयी थी.
जब लड़की के परिवार में यह जानकारी दी गई कि उनकी लड़की को रक्सौल में रेस्क्यू किया गया है तब उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ क्योंकि वो अपनी बच्ची को हमेशा के लिए खोया हुआ मान लिए थे

इस स्पेशल रेस्क्यू ओपरेशन को सफल करने में जिनका बहुत बड़ा सहयोग रहा – इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा व् हवलदार अरविन्द द्विवेदी इतियादी सम्मिलित रहे.
उक्त जानकारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने दी।

NDA ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अभी नहीं की है। आज शाम तक घोषणा होने की उम्मीद है। देखिए संभावित उम्मीदवारों की ...
20/03/2024

NDA ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अभी नहीं की है। आज शाम तक घोषणा होने की उम्मीद है। देखिए संभावित उम्मीदवारों की सूची

Ayushman Card बिहार में सिवान जिले से आयुष्मान कार्ड बनाने वाले पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जरूर खबर सामने आई है।...
13/03/2024

Ayushman Card बिहार में सिवान जिले से आयुष्मान कार्ड बनाने वाले पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जरूर खबर सामने आई है। यहां के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्ड बनाने के काम में लापरवाही या कोताही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए कहा है। जिले में अभी 9 लाख आयुष्मान कार्ड बने हैं।

आप सभी भक्तजनों को महाशिवरात्रि की बहुत सारी शुभकामनाएं
08/03/2024

आप सभी भक्तजनों को महाशिवरात्रि की बहुत सारी शुभकामनाएं

*Big Breaking*रक्सौल।( Khabar ad) मोतिहारी में हुआ भीषण दुर्घटना। रक्सौल आजतक के पत्रकार गणेश शंकर के परिवार के तीन सदस्...
04/03/2024

*Big Breaking*

रक्सौल।( Khabar ad) मोतिहारी में हुआ भीषण दुर्घटना। रक्सौल आजतक के पत्रकार गणेश शंकर के परिवार के तीन सदस्य मां,पिता और पत्नी की मौके पर हुई मौ**त। गंभीर स्थिति में गणेश की आरसी मेडिकल सेंटर में चल रहा है इलाज।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar AD posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar AD:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share