Atrauli News

Atrauli News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Atrauli News, TV Channel, .

06/05/2024

20साल पहले भी इनवेटर से काम चल रहा था और बिजली चोरी से, और आज भी इनवेटर से काम चल रहा है और बिजली मीटर से, तो बिजली 24 घंटे क्यो नही हुई, और नेताओ को बिजली फ्री में

04/05/2024

बुजुर्गों की कहावत है कि अगर कोई व्यक्ति बीड़ी /शराब नहीं पीता हो तो उसको फ्री में बीड़ी /शराब पिलाइए उसके बाद वह स्वयं अपने पैसे से बीड़ी/शराब पीने लगेगा जिसकी वजह से उसके परिवार ,,,,,,,,,

04/05/2024

गरीब जनता कहीं पर भीड़ इकट्ठी कर ले तो उस पर धारा 144 लागू होती है और नेता काफिला इकट्ठा कर ले उन पर कोई नियम लागू नहीं होता गरीब जनता एक साथ इकट्ठा होकर अपना हक भी नहीं मांग सकती है

04/05/2024

सरकार द्वारा गरीब व्यक्ति के लिए नए-नए नियम लागू किया जा रहे हैं तो यह नियम नेताओं पर क्यों नहीं लागू होते है नेता ही नियम बनाते हैं लेकिन वह गरीब जनता के लिए अपने लिए नहीं

04/05/2024

गरीब आदमी कहीं भी बिना पुलिस वेरिफिकेशन के काम नहीं कर सकता है तो फिर नेताओं को पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत क्यों नहीं पड़ती और इन पर आपराधिक मुकदमे होने के बाद भी टिकट

04/05/2024

गरीब आदमी के लिए BJP द्वारा नियम लागू बिना पुलिस वेरिफिकेशन के नौकरी नहीं कर सकते, कमरा नहीं ले सकते,कंपनी में काम नहीं कर सकते, तो बिना चरित्र प्रमाण पत्र के विधायक सांसद क्यों बनते है

03/05/2024

गगन राजपूत को फसाने वाला पंकज शर्मा सिमथला का एक पंडित था पंडित ने पंडित की सुनी और दो जन सेवा केन्द्र बंद करा दिए लेकिन लोधी ने लोधी की नही सुनी इस लिए गगन अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है

01/05/2024

अतरौली क्षेत्र में सबसे ज्यादा शिकायत राशन डीलरों की हुई है लेकिन किसी भी राशन डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, कारण-योगी मोदी जी या अधिकारी क्या कभी राशन डीलरों का चुनाव नहीं होगा

01/05/2024

जिस पर कृपा फूल की होई उसका बाल न बांका होई जैसे कि राशन डीलर, ग्राम प्रधान, पार्टी कार्यकर्त्ता, मंत्री, सांसद, विधायक, गुंडा, भूमाफिया, काला धन इन सभी को शुद्ध करने के लिए कमल गंगाजल है

30/04/2024

सरकार भारत में शराबबंदी पर बैन क्यों नहीं लगाती है सरकार नियम क्यों नहीं लागू करती की सांसद विधायक सिर्फ एक बार ही चुनाव लडेंगे जब कि 15 साल की नौकरी 3 वर्ष की हो सकती है

30/04/2024

सरकार द्वारा जो भी नियम लागू किए जाते हैं वह सिर्फ नीचे स्तर पर रहने वाले व्यक्तियों के लिए लागू होते हैं सरकार अग्नि वीर में 3 साल की नौकरी कर सकती है लेकिन अपनी पेंशन खत्म नहीं कर सकती

👉कक्षा 4 में फेल होने पर प्रधानाचार्य ने छात्र को स्कूल आने से रोका अतरौली। नगर के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ ...
30/04/2024

👉कक्षा 4 में फेल होने पर प्रधानाचार्य ने छात्र को स्कूल आने से रोका
अतरौली। नगर के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ रहे छात्र के दो विषयों में फेल हो जाने पर प्रधानाचार्य ने स्कूल आने से रोक दिया है। छात्र व उसके परिजन बहुत परेशान हैं। उन्होंने एसडीएम व अन्य उच्चाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। एसडीएम ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं। अतरौली के गांव रजातऊ निवासी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि वह किसान हैं। उनका बेटा देव सोलंकी नगर के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ता है। वर्ष 2024 में उसने कक्षा 4 की परीक्षा दी थी जिसमे व गणित व अंग्रेजी विषय मे फेल हो गया। जबकि नियमानुसार बच्चे को कक्षा 8 तक फेल नहीं कर सकते। जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि फेल होने के बाद वह अपने बच्चे को पुनः कक्षा 4 में ही पढ़ाना चाहते हैं लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चे को स्कूल आने से रोक दिया गया। जब उन्होंने प्रधानाचार्य से पुनः बच्चे को कक्षा 4 में पढ़ाने की बात कही तो उन्होंने स्कूल में पढ़ाने से इंकार कर दिया। इससे पूरा परिवार व बच्चा मानसिक रूप से परेशान है। बच्चा सोमवार को एसडीएम से मिला और पुनः इसी स्कूल में पढ़ने के लिए मदद की गुहार लगाई। एसडीएम ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच कर उचित कार्यवाही करने को कहा गया है।

👉भाजपा प्रत्याशी को वोट देने से मना करने पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा                 👉अतरौली। नगर के एक युवक के साथ भाजपा प्रत्...
28/04/2024

👉भाजपा प्रत्याशी को वोट देने से मना करने पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा
👉अतरौली। नगर के एक युवक के साथ भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम को वोट नहीं देने पर चार लोगों ने बुरी तरह मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित जब वोट डालकर जा रहा था तो उसको फोन पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर लिया है। नगर के मौहल्ला छिपैटी निवासी सौरभ वार्ष्णेय पुत्र संदीप ने कहा है कि गत 26 अप्रेल की सुबह को नगर के मौहल्ला सरायवली निवासी शिवम शर्मा पुत्र उमेश शर्मा अपने तीन अन्य साथियों के साथ आया और कहा कि वोट किसे देगा पीड़ित युवक ने जब ये बात बताने से इंकार कर दिया तो धमकाया की वोट सतीश गौतम को देना नहीं तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। जब प्रार्थी अपनी इच्छा से वोट डाल आया तो उसको बहरावद पुलिया पर घेर लिया और लात घूसों से मारा पीटा गया। हमला वरों से मुझे मनीष आदि ने बचाया। मारपीट के दौरान उसके चोटें आई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 323, 504, 506 के तहत शिवम व तीन अन्य अज्ञात के मुकदमा कायम कर लिया है।

ग्रह कलेश के चलते कलयुगी मां ने अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर मारा और खुद भी पीया ज़हर ईलाज के दौरान महिला की भी मौत ...
25/04/2024

ग्रह कलेश के चलते कलयुगी मां ने अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर मारा और खुद भी पीया ज़हर ईलाज के दौरान महिला की भी मौत
👉अतरौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिलखुनी तहसील अतरौली जिला अलीगढ़ में सनसनी खेज मामला सामने आया पति-पत्नी के मध्य गृह क्लेश के चलते कलयुगी मां ने दो मासूम बच्चों को ज़हर देकर मौत के घाट उतार दिया तथा महिला आरती देवी पत्नी कन्हैया लाल निवासी ग्राम पिलखुनी ने भी विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया
👉जानकारी के अनुसार थाना अतरौली क्षेत्र के ग्राम पिलखुनी में ग्रह कलेश के चलते महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को पवन आयु 3 वर्ष व अवन आयु 3 माह को जहरीला पदार्थ देकर हत्या कर दी तथा खुद ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया सूचना पर पहुंचे इलाका पुलिस शाहिद थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर गंभीर अवस्था में महिला को अलीगढ़ के जैन मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु भेजा गया जहां महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई वहीं मृतक 3 वर्ष के मासूम बच्चे पवन को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया वहीं महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या की आशंका जताते हुए हत्या का आरोप लगाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच का विषय है

25/04/2024

5 वर्ष बीएसपी, 5 वर्ष सपा और 10 वर्ष बीजेपी ने सरकार चलाई है पूर्ण बहुमत से, इस 20 वर्ष में विधायक,सांसद, प्रतिनिधि अलीगढ़ क्षेत्र में जनता के बीच जाकर कितनी समस्या हल कराई हैं

25/04/2024

अलीगढ़ क्षेत्र में बीजेपी सपा बसपा के ऐसे कट्टर समाजसेवी कार्यकर्ता, विधायक, सांसद है जो जनता की समस्याओं को सुनते हो,, अगर सुनते हो तो कमेंट बॉक्स में नाम लिखें और अपना मोबाइल नंबर भी

24/04/2024

हमारे उत्तर प्रदेश में सामान्य जाति कितनी है अनुसूचित जाति+पिछड़ा वर्ग कितनी है तो वोट देने से पहले यह सोचो की सरकार किस जाति की बननी चाहिए सामान्य की या फिर एस सी+ओबीसी की,,,,,,,

23/04/2024
22/04/2024

जनता में वजूद किसे कहते हैं यह बरौली विधान सभा से ठाकुर दलवीर सिंह से पूछो टिकट किसी भी पार्टी से मिली हो लेकिन जीत ठाकुर दलवीर सिंह की ही होती थी इसे कहते हैं जनता में अपनी पहचान बनाना

19/04/2024

बीजेपी सरकार ने जब कक्षा 1 से 12 तक किसी भी बच्चे को फेल न करने का आदेश दे दिया है इनका एक ही नारा है नकल मुक्त शासन और किसी को फेल करना नहीं, सिर्फ डिग्री लेकर हाथ में डोलो

19/04/2024

हर कोई बीजेपी सरकार पर चिल्ला रहा है रोजगार दो रोजगार दो अब इन अंध भक्तों से यह पूछो बिना शिक्षा के रोजगार मिल सकता है बिना शिक्षा के सिर्फ एक ही रोजगार है वह है बेलदारी,शिक्षा होगी तो रोजगार होगा

19/04/2024

जब बाबूजी कल्याण सिंह मुख्यमंत्री हुए थे तो उनका एक ही नारा था काम नहीं तो पैसा नहीं ऐसे ही सरकार को देखना चाहिए जब सरकारी विद्यालयों में शिक्षा नहीं तो वेतन क्यो शिक्षा हो तो वेतन हो

19/04/2024

चुनाव जीतने के लिए योगी मोदी के दिमाग में EVM आई,महंगाई आई, जीएसटी आई, लेकिन पूरे भारत में शिक्षा से भविष्य सुधर सकता है वह दिमाग में नहीं आया 80000 टीचर को वेतन देने के बाद शिक्षा नहीं आई

19/04/2024

जब बात अधिकार और विकास और महंगाई की होती है तो उसके बीच में हिंदू मुस्लिम आ जाता है सनातन धर्म आ जाता है लेकिन विकास की बातें नहीं आती,योगी मोदी आ जाते हैं लेकिन शिक्षा नहीं आती

17/04/2024

65000 की मोटरसाइकिल बिकने वाली 97000 की हो गई यह लड़की वालों के लिए बहुत बड़ा बोझ है क्योंकि लड़के वाला मोटरसाइकिल की मांग रखता है तो लड़के वाला स्वयं तो खरीद नहीं सकता

17/04/2024

मोदी जी 2019 के बाद 65000 की मोटर साइकिल 97 हजार रुपए की हो गई तो किसान का गेहूं 2000 से ₹4000 क्यों नहीं हुआ जबकि आपकी गारंटी थी किसान की आय दोगुनी होगी

17/04/2024

सरकार द्वारा किसानों का गेहूं 2250 रुपए प्रति कुंतल खरीद जा रहा है जबकि 15 दिन पहले प्राइवेट मंडिओ में ₹2500 प्रति कुंतल खरीद जा रहा था जबकि मोदी की गारंटी थी कि किसानों की आय दोगुनी होगी

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Atrauli News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share