Imran Wajid

Imran Wajid Creative New think in Politics and Social Work Activity. Give me one chance I can solve your metter.

04/09/2019
07/07/2017

जीएसटी पीड़ित व्यापारी निराश हाल में समंदर किनारे भटक रहा था। तभी उसे पानी में तैरती एक बोतल दिखी। उसने बोतल उठाई और ढक्कन खोला।

फ़ौरन एक जिन्न प्रकट हुआ। बोला- "तुमने मुझे आजाद किया। लेकिन तुम्हारी पहली इच्छा पूरी कर सका, तभी मुझे मुक्ति मिलेगी। बोल क्या चाहिए?"

व्यापारी बोला- "मुझे जीएसटी समझा दो।"

जिन्न ने जादू से जीएसटी की किताब मंगाई। काफी देर उलट-पुलट के बाद रोने लगा।

व्यापारी हैरान। पूछा- "क्या हुआ"

जिन्न बोला- "मैं खुद ही नहीं समझ सका, तो तुझे क्या समझाऊं! अब फिर मुक्ति के लिए एक साल इंतजार करना होगा।"

"एक साल क्यों?" व्यापारी ने पूछा।

जिन्न- "मुझे एक साल में मुक्ति का एक ही मौका मिलता है। मुक्त करने वाले की पहली मांग पूरी करना जरूरी है। लेकिन देखो तीन साल में मेरे साथ कितना बुरा हुआ-

2014 में आजाद करने वाले ने पूछा था कि अच्छे दिन कब आएँगे, मैं बता नहीं पाया।

2015 में आजाद करने वाले ने पूछा था कि 15 लाख कब मिलेंगे? मैं नहीं बता पाया।

2016 में पूछा गया कि नोटबंदी से क्या लाभ हुआ, मैं यह भी नहीं बता नहीं पाया।

तुमने जीएसटी पूछकर 2017 ख़राब किया। देखूँ, अगले साल किस्मत में क्या लिखा है।"

रोता हुआ जिन्न वापस बोतल में घुस गया। व्यापारी ने उसके कहे मुताबिक बोतल में ढक्कन लगाकर समन्दर में फेंक दिया।
😂😂😂😝😝😜😜

01/07/2017

#भक्तों_को_अंधभक्त_क्यों_कहते_हैं???
● नोटबंदी से 130 लोग मर गए, इन्हें नही दिखता!
● GDP 7.6 से 6.1 पे आ गया, इन्हें नही दिखता!
● इनकी सरकार गौमाता पे गुजरात और राजस्थान में कानून बनाये, अच्छा है, लेकिन दूसरी तरफ असम और मेघालय में सरकार आने पे बीफ़ एक्सपोर्ट का वादा करें, इन्हें नही दिखता
● इनकी सरकार किसानों पे गोलियां चलवाये, इन्हें नही दिखता!
● राहुल गांधी नानी के घर जाए (सब जाते हैं) तो दिक्कत, मोदी जी नवाज़ शरीफ़ से मिलने जाए इन्हें नही दिखता!
● इनकी सरकार 11 पाकिस्तानियों को रिहा करें, इन्हें नही दिखता !
● बीजेपी के पार्षद ISI के एजेंट बने इन्हें नही दिखता!
● BJP के महिला नेता धंधे में संलिप्त हो या फिर बच्चों की तस्करी करे, इन्हें नही दिखता!
● ये पहले सैनिकों के ताबूतों का पैसा खाते थे अब सैनिकों का खाना खाते हैं, इन्हें नही दिखता !
● हाईवे NH28 B में 300 करोड़ का घोटाला हो, इन्हें नही दिखता!
● रेप और मर्डर की संख्या दुगनी ह्यो जाए इन्हें नही दिखता!
● शाह गांधी जी को अपशब्द कहे इन्हें नही दिखता!
● रेलवे स्टेशन pvt.Lmtd को बेच दें इन्हें नही दिखता!
● सुकुमा में सैनिक गोलियां खाये इन्हें नही दिखता!
● आज तक विकास का एक भी काम नही हुआ, इन्हें नही दिखता!
●किसान दुगनी संख्या में आत्महत्या करे इन्हें नही दिखता!
● 2 करोड़ रोजगार की बात करने वाले 20 लाख भी रोजगार नही दे पाए, इन्हें नही दिखता!
● खूनी व्यापम घोटाला इन्हें नही दिखता!
● UPA के 14 % GST पे मातम करते थे, मोदी जी का 28% GST नही दिखता!
● पूंजीपतियों के क़र्ज़ माफ कर दिया जाता है पर इन्हें किसानों का कर्ज नही दिखता!
● पत्थर से मार खाते जवान ,, उन्ही के साथ गठबंधन कर लेना इन्हें नही दिखता!
● नागालैंड को अलग झंडा और राष्ट्र दे दिया मोदी ने, इन्हें वो नही दिखता!
● राजस्थान दिल्ली यूपी हरयाणा में गौरक्षको कई गुंडागरदी नही दिखती!
● मूत पिता किसान नही दिखता इन्हें!
● भारतीय रेल को तेल अब INDIAN OIL न दे के RELIANCE कंपनी देगी, ये नही दिखता!
ये अंधभक्त होते हैं या ये देखना नही चाहते ये सब, शायद इसलिए ही इन्हें अंधभक्त कहा जाता है
खैर
और भी बहुत कुछ है, जो आप को पता हो इसमें जोड़ दजिये क्योंकि भाजपा द्वारा राज्य सभा जाने वाले मीडिया तो वर्तमान सरकार के खिलाफ तो बोलेंगे नही!
इमरान वाजिद
दि यूथ फाउंडेशन
अध्यक्ष

25/01/2017

10 लाख का सूट पहनने वाले अब ख़ुद को फ़क़ीर बताते हैं.

25/01/2017

गजब लहर चल रही है देश इस लहर के तहत

आज सुल्तानपुर के भाजपा प्रत्याशी

देवमणि द्विवेदी

को पब्लिक ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा 😂

07/03/2016
13/01/2016

Creative New think in Politics and Social Work Activity. Give me one chance I can solve your metter.

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Imran Wajid posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Imran Wajid:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share