अनूपपुर संजीवनी अस्पताल का फिर से एक और कारनामा मृत व्यक्ति का करते रहे इलाज ।
अनूपपुर जिले में स्थित निजी संजीवनी अस्पताल का मामला भर्ती करने के कुछ ही देर बाद मरीज की हुई मौत अस्पताल कर्मचारी कर रहे थे इलाज ।परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप परिजनों घंटो अस्पताल में किया हंगामा ।
रिपोर्ट आदर्श दुबे न्यूज नेशन
अनूपपुर दौरे में सीएम मोहन यादव अनूपपुर को दी कई सौगातें।
रिपोर्ट आदर्श दुबे न्यूज नेशन अनूपपुर ।
हज यात्रा के नाम पर टूर एंड ट्रैवल्स एंड हज उमरा टूर ने ठगे 12 लाख रुपए मामला हुआ दर्ज ।
अनूपपुर हज यात्रा कराने के नाम पर दंपति से 12 लाख रुपए की ठगी की शिकायत पर बिजुरी पुलिस ने अलफलाह टूर एंड ट्रैवल्स एंड हज उमरा टूर के प्रोपराइटर सैयद तनवीर उल्लाह निवासी याकूब पटेल चौक अकोट जिला अकोला महाराष्ट्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आदर्श दुबे न्यूज नेशन
कल परिणाम आने वाले है Evm क्या कह रही जरा सुनिए अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं ,खुद से नहीं होती खता evm की कहते हो ।
#ElectionCommissionOfIndia
अवैध रेत (खनिज) चोरी करते दो ट्रेक्टरो के विरुद्ध बिजुरी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
रिपोर्ट आदर्श दुबे न्यूज नेशन
कोल विकाश प्राधिकरण के अध्यक्ष केबिनेट दर्जा प्राप्त श्री रामलाल रौतेल ने भी किया मत अधिकार का प्रयोग सभी ने मतदान को लेकर बढ़ चढ़ कर भाग लेने की जनता से की अपील ।
अनूपपुर। देर रात किराना दुकान और गोदाम में लगी भीषण आग, किराना दुकान एवम गोदाम का सामान जलकर हुआ खाक , शार्ट सर्किट चलते लगी आग, लाखो का सामान जलकर हुआ खाक, हरिओम किराना दुकान एवम गोदाम में लगी आग, चचाई थाना क्षेत्र के अमलाई दुर्गा मंदिर चौक की घटना....
अनूपपुर बड़ा रेल हादसा टला ,फाटक बंद होने के बाद भी फाटक तोड़ कर रेलवे लाइन में घुस गया कार लेकर कार सवार वही उसी लाइन में अनूपपुर की ओर आ रही हीराकुण्ड एक्सप्रेस कार से जा टकराई जिससे कार सवार एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल बताया जा रहा दोनो व्यक्ति एम बी पावर के कर्मचारी है ,तेज रफ्तार से आती सुपर फास्ट एक्सप्रेस की कार में लगी ठोकर यह घटना एक बड़े ट्रेन हादसे को अंजाम दे सकती थी पर यह हादसा टला ।
रिपोर्ट आदर्श दुबे न्यूज नेशन
बिजूरी थाना अंतर्गत अंधी हत्या का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर जिले की बिजुरी थाना अन्तर्गत 26 मार्च 2024 की रात कोरजा रोड़ टिकरी खेरवा में सुनसान मैदान में महुआ पेड़ के पास मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था, जिस पर घटना स्थल निरीक्षण एवं शव की शारीरिक चोटों से प्रथम दृष्टया हत्या का मामला पाये जाने पर अपराध कमांक 93/24 धारा 302,201 भा०द०वि० का कायम कर विवेचना में लिया गया था। मृतक एवं अज्ञात आरोपियों की जानकारी देने वालों को डी०सी० सागर अति० पुलिस नहानिदेशक शहडोल द्वारा 30,000/-रूपये की ईनाम दिये जाने की उद्घोषणा की गई थी। जिसका खुलासा बिजुरी पुलिस द्वारा सोमवार को किया गया है जिसमे 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा गया है ।
हम काम के आधार पर करेंगे 400 पार:- कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल
चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में मंत्री प्रहलाद पटेल ने की कार्यों की समीक्षा
अनूपपुर । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शहडोल संसदीय क्षेत्र क्रमांक 12 की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक बार पुनः प्रत्याशी बनाया गया है चुनाव को लेकर 21 मार्च 2024 को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अनूपपुर में केंद्र के पूर्व मंत्री एवं मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने चुनाव प्रबंधन समिति एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक कर संगठन द्वारा चलाए जा रहे बूथ विजय संकल्प अभियान तथा अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस बैठक में मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह अनूपपुर विधायक विसाहू लाल सिंह भाजपा जिल