26/12/2013
प्रयास का प्रयास कि रक्तदान में वृन्दावन बने आत्मनिर्भर
रक्त जाँच केन्द्र वृन्दावन में 29 दिसम्बर को
मथुरा। वृन्दावन की एक प्रख्यात ‘‘प्रयास’’ नामक संस्था ने एक अनूठी पहल शुरू की है जिसके तहत लोगों के रक्त ग्रुप की जाँच करके उसका एक डाटा बेस तैयार करा कर समय पर जरूरत मंदों को रक्त मुहैया कराने की मुहिम के लिए एक विशाल मुफ्त रक्त जाँच कैम्प एवं सेमिनार के माध्यम से लोगों में ‘‘रक्त दान महादान क्यों ? ’’ के माध्यम से 29 दिसम्बर रविवार प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। जिसका उद्देश्य रक्त की जरूरत पर हम एक-दूसरे के सहयोगी बन सकें एवं सेमिनार के विषय पर चिंतन हो पाये।
इस मुफ्त रक्त ग्रुप जाँच शिविर में नागरिकों की सुविधा के लिये नगर में 22 मुफ्त रजिस्ट्रेशन केन्द्र भी खोले गये हैं।
संस्था के अध्यक्ष अभय वशिष्ठ ंने जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निर्धारित समय और स्थान पर पहुँच कर अपना रक्त ग्रुप की जाँच करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इससे समय रहते किसी की जान वचाई जा सकती है। नगर के प्रमुख बाजारों गोपीनाथ बाजार, सर्राफा बाजार, विद्यापीठ, हरीनिकुंज, दुसायत, बिहारी जी, अठखम्भा, बनखण्डी, लोई बाजार, गौरा नगर, चैतन्य बिहार, आदि जगहों पर रजिस्टेªशन काउन्टर खोले गये हैं।
श्री वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि सी.एम.एस. डा0 भरत सिंह यादव, स्वास्थ्य-शिक्षा अधिकारी डा0 मनोज गुप्ता, सेमिनार में ‘‘रक्त दान महादान क्यों ? ’’ की आवश्यकता पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। प्रोजेक्ट हेड विवेक आचार्य ने इस अवसर पर बताया कि नागरिकों कोचाहिए िकवे इस अभियान में बड़ी संख्या में पहुँच कर इस सुविधा का लाभ अर्जित करें। प्रौजेक्ट काॅर्डिनेटर संजीव वर्मा ने बताया कि न केवल प्रयास संस्था की पूरी टीम के साथ नागरिकगण भी पूर्णरूप से इस अभियान में सहभागिता दे रहे हैं और आशा की जा रही है कि नगर में अपने आप में एक इतिहास बनेगा।
सचिव अमित अग्रवाल ने बताया कि जल्दी ही प्रयास संस्था यह सुखद अनुभव पूरे जनपद को देगी अभी हमारा प्रयास होगा कि वृन्दावन रक्तदान के विषय में आत्मनिर्भर बन सके। इस अवसर पर माधव कश्यप, सौरभ गौतम, पुष्पेन्द्र सिंह, अमित यादव, श्रीमती दिव्या सिंह महरोत्रा, योगेन्द्र नामदेव, लाखन कश्यप, अभिषेक दुबे, अमित सैनी, झुमनेश्वर सक्सैना, श्रीमती पायल अग्रवाल, श्रीमती पल्लवी आचार्य, एवं श्रीमती मुस्कान कश्यप अदि उपस्थित थे।