City News Fatehpur - CNF News

  • Home
  • City News Fatehpur - CNF News

City News Fatehpur - CNF News Weekly news paper of fatehpur. Sach k sath awaaz uthao
(2)

23/01/2023
29/12/2021

जो फतेहपुर के गरीब की सुनेगा
फतेहपुर अबकी उसी को विधायक चुनेंगा ।
देखिये पूरी रिपोर्ट अज़हर उद्दीन के साथ 😊

01/10/2018
Is they are really public servant   have to ans.
28/05/2018

Is they are really public servant

have to ans.

12/04/2018

*CNF न्यूज़ ब्रेकिंग*

*विक्रम ट्रक मे जोरदार भिडंत विक्रम चालक की मौत 10 लोग घायल*

हस्वा चौकी और आम्बापुर पेट्रोल पम्प के बीच का मामला हस्वा ईदगाह मदरसे के बच्चे गड़ा कोट जलसे के प्रोग्राम में जा रहे थे तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की टक्कर लगने से दस लोग घायल जिनमे से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको कानपुर रिफर कर दिया और विक्रम चालक रईस निवासी जवालगंज की अस्पताल लाते वक्त मौत हो गयी ।

*रिपोर-अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*

10/01/2018

*CNF फ़तेहपुर ख़ास खबर-*

*अस्पताल बना कसाईखाना, रक्षक भी बने भक्षक👉*

*(Azhar Uddin)*

फ़तेहपुर जनपद में सरकारी अस्पतालों की स्थिति बद से बद्तर होती जा रही है जब जिला चिकित्सालय में ही आम आदमी अब्यवस्थाओं व लापरवाही से काल के गाल में समा रहा है तो chc और phc की कितनी खराब हालत होगी इस बात से ही आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि हाल ही में इसी लापरवाही की भेंट एक बुजुर्ग को चढ़ना पड़ा, साथ ही पुलिस जिसको हम रक्षक के रूप में मानते हैं उसकी घोर लापरवाही ने एक परिवार से उसके पिता का साया ही छीन लिया।
पूरा वाकया कुछ इस प्रकार है पवन द्विवेदी निवासी सरैला हुसेनगंज जो
एक नेशनल न्यूज चैनल के जिला संवाददाता हैं उनके पिता शिवशंकर द्विवेदी बीती 30 दिसम्बर को घर से कहीं चले गए थे वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, काफी ढूढने के बाद भी न मिलने पर 1 जनवरी को हुसेनगंज थाने में लापता होने की तहरीर दे दी, और फिर से खोजबीन में जुट गए, अचानक 5 जनवरी को पवन द्विवेदी को हुसेनगंज थाने से फोन आया कि आपके पिता की मृत्यु जो गयी है बॉडी विच्छेदन गृह में रक्खी है, इस सूचना से परिजनों पर मानो पहाड़ ही टूट गया हो आनन फानन में परिजन फ़तेहपुर आये और बॉडी का पोस्टमार्टम कराया, ये तो थी सामने की कहानी कि एक ब्यक्ति गायब होता है, परिजन ढूढ़ते रहते हैं गुमसुदगी दर्ज कराते हैं पुलिस मरने की खबर देती है, पंचनामा होता है पोस्टमार्टम होता है परिजन अंतिम संस्कार की प्रक्रिया करवाते हैं मगर पर्दे की पीछे समूचे सिस्टम की घोर लापरवाही की कुछ और ही कहानी है जिससे भी हम आपको रूबरू कराएंगे......⭐

⭐इसे क्या कहें... हादसा या हत्या 👉

आपको बता दें जब पुलिस ने बृद्ध के मरने के बाद परिजनों को बुलाया तो उन्हें पुलिस के द्वारा ही जानकारी मिली कि ये पिछली 1 तारीख से जिला अस्पताल में भर्ती हैं और पांच दिन बाद इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई है,इलाज के दौरान भी न तो पांच दिन बृद्ध को कुछ खाने को मिला और न ही भीषण ठंड में ओढ़ने के कपड़े, इस समूचे सिस्टम की घोर लापरवाही तो देखें कि पिछले पांच दिनों से अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना परिजनों को नहीं दी जबकि मृतक ने अपना नाम पता स्वयं अस्पताल में नोट करवाया था, ज्यादा जानकारी करने पर ये भी पता चला कि 30 दिसम्बर को घर से निकलने के पश्चात संदिग्ध परिस्थितियों में 31 तारीख को ही गोपालगंज phc में इनको किसी ने भर्ती कराया था वहां का इलाज फिर रिफर होकर जिला चिकित्सालय में 5 दिन का इलाज मगर परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी गई, वहीं दबी जुबान से अस्पताल प्रशासन के कुछ कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि कोतवाली पुलिस को 3 तारीख को ही जानकारी दे दी गई थी मगर उनके द्वारा ही जानकारी सम्बंधित थाने को नहीं भेजी गई, और नतीजा ये रहा कि समूचे सिस्टम की लापरवाही से जिंदगी से संघर्ष करते हुए वृद्ध की मौत हो गई,अब आप लोग ही सोचें कि क्या ये सिर्फ लापरवाह सिस्टम का दोष है या फिर समूचे सिस्टम द्वारा एक बृद्ध की गैर इरादतन हत्या ?⭐

⭐जिलाधिकारी ने दिए जाँच के आदेश👉

वहीं अस्पताल प्रशासन व पुलिस के द्वारा घोर लापरवाही बरतने से हुई वृद्ध की मौत के मामले को जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने गम्भीरता से लिया है और इस प्रकरण की जाँच adm न्यायिक को दे दी है, माना जा रहा है अगर निष्पक्ष जांच हुई तो गोपालगंज,जिला अस्पताल व पुलिस विभाग के कई लोग कार्यवाही के दायरे में आ सकते हैं।

*Azhar Uddin CNF फ़तेहपुर*

02/01/2018

*CNF फ़तेहपुर ब्रेकिंग*

*अवैद्य खनन के मामले में निलम्बित हुए खागा एसडीएम अमित भट्ट की जगह सत्य प्रकाश को डीएम कुमार प्रशान्त ने दिया खागा तहसील के चार्ज*

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*

02/01/2018

_*CNF खबर गाजीपुर / फ़तेहपुर*_

_जहा एक तरफ मोदी सरकार स्वचछता अभियान चलाकर हर गाव को स्वच्छ रखने का सापना देख रही है वही असोथर ब्लॉक के भौली गाँव मे स्वचछता अभियान को पलीता लगाते नजर आ रहे है_

_जानकारी के अनुसार भौली गाव में आज तक एक भी सौचालय सरकार की तरफ से ग्रामीणों को नही मिला जिससे गग्रामीणों को काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है ग्रामीण रज्जाक, असरफ, असलम, गंगा विभुन आदि लोगो ने बताया गाँव मे आज तक सरकार के द्वारा एक भी सौचालय नही हम ग्रामीणों को नही मिला जिससे मजबूरन हमे खेत जाना पड़ता है और दूसरे के खेत मे बैठो तो अभद्र बाते सुननी पड़ती है जिसके चलते सड़क के किनारे ही सौचक्रिया करनी पड़ती है जिससे गाँव मे गंदगी बढ़ती जाती है_

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*
*समाचार सम्पादक*

*CNF न्यूज़ खबर**स्कूल जा रहे छात्र को स्कूली बस ने रौंदा, मौत*फतेहपुर,  शहर क्षेत्र के गंगा नगर कालोनी पुल के समीप स्कूल...
28/12/2017

*CNF न्यूज़ खबर*

*स्कूल जा रहे छात्र को स्कूली बस ने रौंदा, मौत*

फतेहपुर, शहर क्षेत्र के गंगा नगर कालोनी पुल के समीप स्कूल जा रहे यूकेजी के छात्र को स्कूल बस ने रौंद दिया। जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही परिजन शव को वापस घर ले जाकर अन्तिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार गंगा नगर कालोनी निवासी अमित कुमार द्विवेदी का सात वर्षीय पुत्र अंश द्विवेदी जो गंगा नगर कालोनी में स्थित सरस्वती बाल मन्दिर में यूकेजी का छात्र था। आज सुबह स्कूल जाने के लिए वह निकला जैसे ही वह घर के समीप स्थित पुलिया के पास पहुचां तभी विपरीत दिशा से दूसरे स्कूल की बस ने उसे टक्कर मार दिया। जिसके फलस्वरूप मासूम छात्र गभीर रूप से घायल हो गया। उधर हादसे के बाद चालक मौके से भाग जाने पर सफल रहा। परिजनो ने छात्र को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां चिक्तिसक ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिजन शव को लेकर तत्काल घर वापस ले आये और उसका अन्तिम संस्कार कर दिया। हादसे के बाद माॅ कल्पना का रो-रो कर बुरा हाल हैं वही पास-पडोस की महिलायें रोती-बिलखती माॅ को ढांढस बधा रही है।

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*
*समाचार सम्पादक*

*रिपोर्ट--अज़हर उद्दीन*     *फतेहपुर: घर से बरामद हुआ महिला का शव, क्षेत्र में हड़कंप*  December 25, 2017,      बेटी के सा...
25/12/2017

*रिपोर्ट--अज़हर उद्दीन*

*फतेहपुर: घर से बरामद हुआ महिला का शव, क्षेत्र में हड़कंप*

December 25, 2017,

बेटी के साथ अकेले रहने वाली कमरूननिशा का शव उसके घर से बरामद किया गया। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फतेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के तुराबअली का पुरवा में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला का शव उसी के घर से बरामद किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।

इसी घर से बरामद हुआ महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम कमरूननिशा है, जो अपनी गोद ली गयी बेटी साजिया (15) के साथ अकेले घर में रहती थी। मृतक महिला के पति का नाम पीरमोहम्मद है, जो मुम्बई में पान का काम करता है। सोमवार को कमरूननिशा का शव उसके घर से बरामद किया गया। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

CNF न्यूज़ से बातचीत के दौरान सीओ सिटी कपिल देव मिश्रा ने कहा कि तुराबअली के पुरवा में कमरूननिशा का शव उसी के घर में मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच और सबूतों के आधार पर उचित कार्यवाही करेगी।

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*
*समाचार सम्पादक*

*रिपोर्ट--अज़हर उद्दीन **फतेहपुर में धर्म परिवर्तन रुकने के नही ले रहा नाम*आज बजरंगदल कार्यकर्ताओं को सूचना मिली गंगानगर ...
24/12/2017

*रिपोर्ट--अज़हर उद्दीन *

*फतेहपुर में धर्म परिवर्तन रुकने के नही ले रहा नाम*

आज बजरंगदल कार्यकर्ताओं को सूचना मिली गंगानगर कालोनी प्राथना सभा कराके एक स्थान पर धर्म परिवर्तन का कार्य चल रहा है जिस पर कार्यकर्ताओं ने मौके पर जा कर देखा एक मकान 100 की संख्या में हिन्दू महिलाएँ वा पुरुष है जिनको कुछ लालची लोगो द्वारा धर्म परिवर्तन के लिये उकसाया जा रहा था महिलाओ ने बताया की उन्हे ये बताकर बुलाया गया है की आपके कोई भी बीमारी हो यहाँ प्राथना करो सही हो जायेगी साथ ही धीरे धीरे घर सॆ भगवान हटाने वा धर्म परिवर्तन के लिये उकसाते है चिल्ड्रन स्कूल के पास चार परिवार के लोगो ने धर्म परिवर्तन कर भी लिया है बजरंगदल ने जिला प्रशासन को सूचना दी इसमे बाद मौके पर एस डी एम साहब सी वो सीटी पहुँचे और यथा सम्भव कार्यवाही का आश्वसन दिया इसके पूर्व भी कसराव में चर्च बनाने का मामला आया जबकी उस पूरी विधानसभा में एक भी इसाई समुदाय के लोग नही रहते इन मशीनीरियो द्वारा कभी भी खुले में कोई समाज सेवा के कार्य नही करती जबकी इनका चुपचाप लालच दे कर धर्म परिवर्तन कराना ही मकसद है बजरंगदल जिला प्रशासन सॆ माँग करता है लालच दे कर बहला कर धर्म परिवर्तन कराना कानूनी अपराध है जिला प्रशासन इन पर कार्यवाही करे पूरे मामले शहर कोतवाल द्वारा कार्यकर्ताओं सॆ अभद्रता करने पर आक्रोश व्यक्त किया

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*
*समाचार सम्पादक*

*CNF न्यूज़ खबर**अवैध संबंधों में युवक की हत्या*फतेहपुर। जिले में 19 वर्षीय युवक का घर के बाहर हाथ पैर बंधा शव फांसी के फ...
23/12/2017

*CNF न्यूज़ खबर*

*अवैध संबंधों में युवक की हत्या*

फतेहपुर। जिले में 19 वर्षीय युवक का घर के बाहर हाथ पैर बंधा शव फांसी के फंदे से लटका मिलने के बाद हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर तप्तीश शुरू कर दी है। संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक के नजदीक सो रहे दो युवकों को हिरासत में लिया है। हत्या के पीछे अवैध सम्बन्धों का होने की चर्चा है। परिजनों का इकलौते बेटे की हत्या के बाद रो रो कर बुरा हाल है।

फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गाँव का रहने वाले नीरज का संदिग्ध परिस्थियों में हाथ पैर बंधा शव घर के बाहर छप्पर में लटके मिले होने से गाँव में सनसनी फैल गई। इकलौते बेटे का शव देखकर जहाँ परिजनों का रो रो बुरा हाल है। मृतक के परिजनों की मानें तो नीरज बीती शाम घर में ही था लेकिन जब सुबह देखा तो नीरज का हाथ पैर बंधा हुआ शव बाहर लटका मिला।
मृतक की बहन की मानें तो गाँव की एक युवती से मृतक नीरज का अवैध सम्बन्ध था। जिसको लेकर हत्या को अंजाम दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक कपिल देव मिश्रा ने बताया कि युवक का शव फांसी में लटका हुआ मिला है। जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद कार्यवाही की जाएगी।

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*
*समाचार सम्पादक*

*CNF न्यूज़ ब्रेकिंग**पुलिस गिरफ्त में असलहा तस्कर*फतेहपुर। जिला अवैध देशी तमंचों की तस्करी का हब बनता जा रहा है। खेतों म...
23/12/2017

*CNF न्यूज़ ब्रेकिंग*

*पुलिस गिरफ्त में असलहा तस्कर*

फतेहपुर। जिला अवैध देशी तमंचों की तस्करी का हब बनता जा रहा है। खेतों में असलहा बनाने की अस्थायी फैक्ट्री स्थापित करके देशी तमंचे बनाये जाते हैं और उन्हें जिले से बाहर बेंचा जाता है। थरियांव थाना क्षेत्र के हथगांव तिराहे के पास चेकिंग में लगी पुलिस टीम ने दो अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से पांच अवैध देशी पिस्टल बरामद की।

अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि थाना थरियांव पुलिस स्वाट टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रही थी तभी बाइक में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने दौडा कर पकड़ा। यह दोनों खागा कोतवाली के खैरेइ गाँव के रहने वाले है जिनके पास से चेकिंग के दौरान पांच अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।

एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए यह भी बताया कि पकड़े गए आरोपी पिता-पुत्र है जो पैसों के लिए थाना क्षेत्र के किसी अबरार द्वारा चलायी जा रही असलहा फैक्ट्री से असलहा खरीद कर अन्य जिलों में बेचने का काम करते हैं। जल्द ही अबरार को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*
*समाचार सम्पादक*

*CNF न्यूज़ खबर फतेहपुर**अफसरों ने जेल का किया निरीक्षण, नही मिली खामियां*फतेहपुर, जिला कारागार में बन्दियों को मिलने वाल...
22/12/2017

*CNF न्यूज़ खबर फतेहपुर*

*अफसरों ने जेल का किया निरीक्षण, नही मिली खामियां*

फतेहपुर, जिला कारागार में बन्दियों को मिलने वाली सुविधायें एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अफसरो का अमला पहुंचा जाहं बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ठण्ड से बचाव के लिए व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नही बरामद हुयी।
गुरूवार को जिला कारागार निरीक्षण करने के लिए जिला जज नीरज निगम, जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त व पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गागुली पहुचे जहां बन्दियों की बैरिकों, रसोई घर, चिकित्सालय एवं सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया साथ ही अफसरो ने बन्दियों को मिलने वाली सुविधाओं को परखते हुए जेल अधीक्षक को बन्दियों को ठण्ड से बचाव के लिए पर्याप्त कम्बल उपलब्ध कराने के निर्र्देश दिए। उक्त अफसरो ने बारीकी के साथ बैरिको का निरीक्षण किया। जहां सब कुछ ठीक-ठाक मिला किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तु निरीक्षण के दौरान नही मिली। अफसरो के औचक निरीक्षण से जेल प्रशासन के कर्मचारियों एवं अधिकारियों में हडकम्प मचा। किसी भी तरह की कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद न होने पर जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*
*समाचार सम्पादक*

*CNF फतेहपुर ब्रेकिंग**कोहरे का कहर*थाना थरियाव के उसरैना के पास NH2 पर रोडवेज समेत  आधा दर्जन गाड़िया एक के बाद एक टकराइ...
21/12/2017

*CNF फतेहपुर ब्रेकिंग*

*कोहरे का कहर*

थाना थरियाव के उसरैना के पास NH2 पर रोडवेज समेत आधा दर्जन गाड़िया एक के बाद एक टकराइ.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती काराया।

*आदिल खान CNF न्यूज़*

रिपोर्ट *अज़हर उद्दीन* *समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने पीडितों की समस्याओं का किया निस्तारण*फतेहपुर,शासन के मंसा के अनुरू...
19/12/2017

रिपोर्ट *अज़हर उद्दीन*

*समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने पीडितों की समस्याओं का किया निस्तारण*

फतेहपुर,शासन के मंसा के अनुरूप पीडितो को त्वरित निस्तारण किये जाने के लिए मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसमें 85 प्रार्थना पत्रो में 5 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष समस्याओं के समाधाान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मंगलवार को सदर तहसील में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विद्युत, पुष्टाहार, समाज कल्याण, लोकनिर्माण विभाग, चकबन्दी, स्वच्छ पेयजल, राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, उद्यान, कृषि, स्वास्थ्य, सिंचाई, वृद्वावस्था, विकलांग, शिक्षा, मत्स्य, प्राथमिक शिक्षा, नेडा, माध्यमिक शिक्षा, राशन वितरण, लघु सिंचाई, रेशम, पुष्टाहार आदि विभागों से सम्बन्धित कुल 85 प्रार्थना पत्रों का पंजीकरण किया गया जिनमे से 06 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्रभावी तरीके से करे एवं मौके पर जाकर मुआयना भी करें। उन्होने कहा कि सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सात दिन के अन्दर किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण शासन की प्राथमिकता में है अतः उनके निस्तारण की कार्यवाही में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली न करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी विभागो के अधिकारी प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही ससमय करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों का निस्तारण कर उसकी उसकी रिपोर्ट मेरे समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि ग्राम समाज की जमीनों के अवैध कब्जे एवं कब्रिस्तान पर दबंग लोगो द्वारा किये गये कब्जे तत्काल खाली कराया जाये। उन्होने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि खराब ट्रांसफार्मरों को 48 घण्टे के अन्दर बदलें। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये यदि कोई अधिकारी निस्तारण पर खानापूर्ति करता है तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि अधिकारी फरियादी से सीधे सम्पर्क करे जिससे उनको को कोई असुुविधा न हो। उन्होने कहा कि ऐसा नही है कि जनता की समस्याओं का निराकरण केवल सम्पूर्ण समाधान दिवस में ही न हो बल्कि गम्भीर मामलों में अधिकारी मौके पर पहुॅचकर समस्याओं का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करे। अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकताओं में है अतः पूरी संवदेनशीलता तथा बिना किसी पूर्वाग्रह के मामलों का निस्तारण करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली, उपजिलाधिकारी अवनीश राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीके पाण्डेय, सीओ सदर, जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 इन्द्रराज सिंह, डीएचओ एके श्रीवास्तव, अधि0अभि0 विद्युत, अधि0अभि0 आरईएस, सिंचाई, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनन्द सरोज, तहसीलदार सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*
*समाचार सम्पादक*

18/12/2017

*CNF ब्रेकिंग*

फ़तेहपुर--सदर कोतवाली क्षेत्र में अपराध हुआ बेलगाम कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर इलाके में दिन दहाड़े बुजुर्ग महिला की ईंट पत्थरो से कुचल कर हत्या बेटे के आने के बाद हुई हत्या की जानकारी पुलिस जांच में जुटी ।

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*

*CNF न्यूज़ बिग ब्रेकिंग* फतेहपुर- _*एसपी व एडिशनल एसपी के औचक निरीक्षण पर नदारद रहे चौकी इंचार्ज व स्टाप को किया गया लाइ...
18/12/2017

*CNF न्यूज़ बिग ब्रेकिंग*

फतेहपुर- _*एसपी व एडिशनल एसपी के औचक निरीक्षण पर नदारद रहे चौकी इंचार्ज व स्टाप को किया गया लाइन हाजिर*_

_*कल्याणपुर/फतेहपुर*

( पुलिस कप्तान व एडिशनल एसपी का बीते रात औचक निरीक्षण चौडगरा चौकी पर किया गया । निरीक्षण के दौरान चौकी से सभी सिपाही एसआई सहित नदारद मिले जिसके चलते पुलिस कप्तान ने तत्काल प्रभाव से चौकी के सभी कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया है*_

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*

*CNF ब्रेकिंग**फ़तेहपुर*- शहर की युवा समाजसेवी संस्था “ *रॉयल मान्या सोशल वेलफेयर सोसाइटी* ” द्वारा गरीब व असहाय लोगों को...
17/12/2017

*CNF ब्रेकिंग*

*फ़तेहपुर*- शहर की युवा समाजसेवी संस्था “ *रॉयल मान्या सोशल वेलफेयर सोसाइटी* ” द्वारा गरीब व असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए आज शहर के ज्वालागंज,रेलवे स्टेशन,तामबेश्वर मंदिर में कंबल वितरित किये गए।

ठंड को देखते फिर अगले तिथि में भी गर्म कपड़ों को वितरण करने का फैसला संस्था ने लिया।
इस मौके पर मौजूद संस्था के उपाध्यक्ष, अल्बर फ़ारूकी, सचिव/प्रबंधक, आदिल खान,नवाब फ़राज़ खान,अमन,मोहसिन अली,शिफा उल्ला,ओसामा,आबिद,ज़ुबैर,सिपटैन,अज़मी मौजूद रहे।

*आदिल खान CNF न्यूज़*

*रिपोर्ट-अज़हर उद्दीन **दो वर्षो से पानी की समस्या से जूझ रहे लोगो को चेयरमैन ने दिलाया भरोसा*फतेहपुर, दो वर्षो से नलकूप ...
15/12/2017

*रिपोर्ट-अज़हर उद्दीन *

*दो वर्षो से पानी की समस्या से जूझ रहे लोगो को चेयरमैन ने दिलाया भरोसा*

फतेहपुर, दो वर्षो से नलकूप खराब होने के कारण पेयजल समस्या से जूझ रहे चार मोहल्ले के निवासियो ने नवनिर्वाचित चेयरमैन से मिलकर नलकूप को दुरूस्त कराये जाने की मांग किया।
गुरूवार को शहर के छोटी बाजार, महाजरी, कजियाना, व सैयदवाडा मोहल्ले के निवासियों ने चेयरमैन नजाकत खातून से मिलकर पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिये शीघ्र ही नलकूप दुरूस्त कराये जाने की मांग किया। नवनिर्वाचित चेयरमैन को दिये गये शिकायती पत्र में मोहल्ले वासियों ने बताया कि छोटी बाजार स्थिति नगर पालिका का नलकूप पिछले दो वर्षो से खराब हो गया है। जिसकी शिकायत मोहल्ले वासियों ने जिला प्रशासन व नगर पालिका अधिषाशी से की थी मगर छोटी बाजार, महाजरी, सैयदवाडा एवं काजियाना समेत चार मोहल्लो की जलापूर्ति की जाती थी नलकूप खराब होने के कारण उक्त मोहल्लेवासी बूद-बूद पानी को तरसने के लिये मजबूर हैं पानी की समस्या से जूझ रहे लोग हैण्डपम्पो व लोगो के निजी समरर्सिबल पम्पो के सहारे दूर-दराज से पानी लाकर अपनी जरूरतो को पूरा कर रहे है। मोहल्ले वासियों की समस्याओ को देखते हुये नगर पालिका अध्यक्ष नजाकत खातून ने शीघ्र ही नलकूप दुरूस्त कराये जाने का आश्वासन दिया। साथ ही उक्त मोहल्लो में टैंकर द्वारा जलापूर्ति की व्यवस्था के लिये मातहतो को निर्देशित किया। इस मौके पर नफीस जाफरी, महफूज अन्सारी, मुशर्रफ पन्ना, शाहिद, अनीस, नफीस अन्सारी, रफीक, इमरान, हाफिज, दिलशाद, हसीन शानू आदि मौजूद रहे।

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*
*समाचार सम्पादक*

13/12/2017

*CNF न्यूज़ खबर*

*बीएसएनएल कर्मचारियों ने हड़ताल कर सरकार को दी चेतावनी*

फतेहपुर, आज यूनिवर्स एण्ड एसोसिएशन आॅफ बीएसएनएल के बैनर तले दो सूत्रीय मांगो को लेकर कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी हडताल पर बैठकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर मांग पूरी किये जाने की आवाज उठायी।
बुधवार को बीएसएनएल कर्मचारियों ने सरकार द्वारा 70 हजार से अधिक टावरो को अलग कर एक सहायक टावर कम्पनी बनाने के विरोध तथा अन्य मांगो को लेकर दूसरे दिन भी हडताल में डटे रहे। टीडीएम कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी एसोसिएशन के जिला सचिव बाबू लाल की अगुवाई कर्मचारियों ने हडताल के दूसरे धरने में बैठे रहे। हडतालकारियों ने बताया कि दो सूत्रीय मांगो में बीएसएनएल कर्मचारियो का तीसरा वेतन संशोधन करने तथा दूसरा सरकार द्वारा बीएसएनएल से अलग कर एक सहायक टावर कम्पनी बनाने के निर्णय के विरोध मे दो दिवसीय हडताल कर चेतावनी दी गयी है। यदि उनकी मांगे पूरी नही की गयी तो अनिश्चितकालीन हडताल कर्मचारी करने के लिए बाध्य होगें। सचिव बाबू लाल ने बताया कि कर्मचारियो की मेहनत का परिणाम है कि विभाग का आपरेटिव लाभ बढ रहा है। इस कम्पनी के कारण भी देश की जनता को संचार की सस्ती सेवायें उपलब्ध हैं। सरकार द्वारा 70 हजार से अधिक टावरो को अलग कर एक सहायक टावर कम्पनी बनाने का निर्णय लिया जाना कम्पनी को रणनीति रूप से बेचने की प्राक्रिया है। जिसका पूरे देश के कर्मचारियों द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है। साथ ही चेतावनी दी की दो दिन की हडताल पर भी सरकार कोई भी कदम नही उठाती तो अनिश्चिितकालीन हडताल की जायेगी। इस मौके पर लाखन ंिसह, रहसुल खाॅ आदि मौजूद रहे।

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*
*समाचार सम्पादक*

रिपोर्ट-अज़हर उद्दीन **एडीएम ने नवनिर्चाचित अध्यक्ष नजाकत खातून व सभासदों को दिलायी शपथ*फतेहपुर,शहर के खलील मोहल्ले में स...
12/12/2017

रिपोर्ट-अज़हर उद्दीन *

*एडीएम ने नवनिर्चाचित अध्यक्ष नजाकत खातून व सभासदों को दिलायी शपथ*

फतेहपुर,शहर के खलील मोहल्ले में स्थित प्रर्दशनी में आज नगर पालिका परिषद का इतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह मंे अपर जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नजाकत खातून समेत 34 वार्डाे से जीत कर आये सभासदो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई शपथ ग्रहण समाजवादी पार्टी के बैनर तले सपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री इन्द्रजीत सरोज व विशिष्ठ अतिथि के रूप में कानपुर सीसामऊ के विधायक इरफान सोलंकी ने शिरकत की।
शहर के खलील नगर मोहल्ले में स्थित प्रर्दशनी मैदान में आज आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उमडे जनसैलाब के बीच नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नजाकत खातून समेत 34 वार्डाे के निर्वाचित सभासदो को पद एवं गोपनीयता की शपथ अपरजिलाधिकारी ने दिलाई। नगर पालिका परिषद का पद पहला ऐसा शपथ ग्रहण समारोह है। जिसमें विशाल जनसैलाब उमडा हुआ था। शपथ ग्रहण समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जिसका समारोह में उमडे जन समूह ने पूरा लुफ्त उठाया। शपथ ग्रहण के पश्चात निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष के पुत्र हाजी रजा ने सभी सभासदों को माला पहनाकर व साल भेंट कर सम्मानित किया। नगर पालिका परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में एम0एल0सी0 कल्लू यादव, पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल, पूर्व सांसद डा0 अशोक पटेल, पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह चैहान, अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष बाबू सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष बालराज उमराव, अधिवक्ता संघ के जिला महासचिव प्रवीण द्विवेदी, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वली उल्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह यादव, पूर्व विधायक अमरनाथ सिंह अनिल, सपा के महासचिव मोईन खां, वरिष्ठ सपा नेता हाजी रफी अहमद, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजू साहू, फैजान अहमद मून, वरिष्ठ सपा नेत्री वन्दना राकेश शुक्ला, पूर्व ब्लाक प्रमुख भिटौरा राजेन्द्र शुक्ला, सपा नगर अध्यक्ष नफीसउद्दीन, वरिष्ठ अधिवक्ता तारिक फरीदी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेन्द्र सिंह गौतम, जिला पंचायत सदस्य सफीकउद्दीन, चैधरी मन्जार यार, वसीम अंसारी एड., मो0 आजम खान, यादव महासभा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव, रवीन्द्र यादव, तनवीर नकवी, जंगबहादुर मखलू,, जेपी यादव, कपिल यादव, विपिन यादव, दयालु गुप्ता, महेन्द्र बहादुर सिंह बच्चा, तबरेज वारसी टीलू, फहमीदा खान, तरन्नुम परवीन, रेशमा सिददीकी, मनोज श्रीवास्तव, सउद अहमद, समेत बडी संख्या में सपा के कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। वही इसी तरह खागा, बिन्दकी समेत सभी नगर पचंायतों में निर्वाचित अध्यक्ष व सभासदो ने शपथ ली। खागा नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष गीता सिंह को उप जिलाधिकारी अमित कुमार भट्ट ने शपथ दिलायी तो वही निर्वाचित भाजपा चेयरमैन गीता सिह ने निर्वाचित सभासदों को शपथ ग्रहण कराया। इस दौरान विधायक कृष्णा पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 निवेदिता ंिसह समेत बडी संख्या में भाजपाई व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*
*समाचार सम्पादक*

*CNF न्यूज़ फतेहपुर*आज दिनाँक 11/12/2017 को   जिलाधकारी श्री कुमार प्रशांत व पुलिस अधीक्षक सुश्री श्रीपर्णा गांगुली द्वार...
11/12/2017

*CNF न्यूज़ फतेहपुर*

आज दिनाँक 11/12/2017 को जिलाधकारी श्री कुमार प्रशांत व पुलिस अधीक्षक सुश्री श्रीपर्णा गांगुली द्वारा प्रदर्शनी स्थल फतेहपुर में सपथ ग्रहण समारोह स्थल का निरीक्षण किया गया इस समय एडीएम न्यायिक श्री जीपी
गुप्ता,एडिशनल एसपी श्री विनोद कुमार, एसडीएम सदर श्री अवनीश राय,ईओ नगर पालिका रश्मि भारती एवं सीओ सिटी श्री कपिल देव मिश्र मौजूद रहे।

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*

*CNF ब्रेकिंग*फतेहपुर जनपद के थरियांव के पास NH2 पर अज्ञात ट्रक ने सिपाही पुष्पराज सिंह को मारा टक्कर बाइक सवार  सिपाही ...
11/12/2017

*CNF ब्रेकिंग*

फतेहपुर जनपद के थरियांव के पास NH2 पर अज्ञात ट्रक ने सिपाही पुष्पराज सिंह को मारा टक्कर बाइक सवार सिपाही की हुई मौत । पुलिस लाइन फतेहपुर में थी तैनाती । ग्राम नरवर चौकठा जनपद इलाहाबाद के निवासी थे ।

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*

*रिपोर्ट-अज़हर उद्दीन *ओवर लोडिंग पर चला पुलिस का चाबुक, 20 ट्रक सीज़**फतेहपुर*। 9 घन मीटर की राॅयल्टी में 20 से 25 घन मीट...
09/12/2017

*रिपोर्ट-अज़हर उद्दीन

*ओवर लोडिंग पर चला पुलिस का चाबुक, 20 ट्रक सीज़*

*फतेहपुर*। 9 घन मीटर की राॅयल्टी में 20 से 25 घन मीटर तक मोरम की ओवर लोडिंग करके करोड़ों की राजस्व चोरी पर शिकंजा कसा जा रहा है। ट्रकों के नम्बर प्लेट में छेड़छाड़ करके भी ओवर लोडिंग का खेल जारी है। पुलिस की कार्यवाही में आज इस तरह के गोरखधंधे में लिप्त 20 ट्रक पकड़े गये। कार्यवाही से जहां मोरम माफिया और ट्रान्सपोर्टरों में हड़कम्प है, वहीं इस लूट के पीछे की बड़ी मछलियों पर नकेल न लग पाने पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

*पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही से हड़कम्प*

फतेहपुर शहर क्षेत्र के बांदा टाडा मार्ग में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही से आज हड़कम्प मचा रहा। पुलिस कार्यवाही में आज ऐसे भी मोरम के ओवर लोड ट्रक पकड़े गये जिनमें नम्बर प्लेट में छेड़छाड़ करके बदलाव किये गये थे ताकि चालान होने की दशा में असली गाड़ी बच जाये और कोई अन्य वाहन पर कार्यवाही आमद हो सके। सदर एसडीएम अवनीश राय के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि ओवर लोडिंग कि खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज 20 ट्रकों पर कार्यवाही की गयी है जिन ट्रकों की नम्बर प्लेट में छेड़छाड़ पायी गयी है उनके विरूद्ध संगत धाराओं में मामला अलग से पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बांदा क्षेत्र से आने वाले ट्रकों में ओवर लोडिंग किये जाने की सूचना पर कार्यवाही की गयी है और किसी भी सूरत में जिले में ओवर लोडिंग नहीं होने दी जाएगी।

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*
*समाचार सम्पादक*

02/12/2017

रिपोर्ट- अज़हर उद्दीन

*अतिक्रमण व ई-रिक्शा के चलते पूरे दिन मार्गो पर लगा रहता जाम*

फतेहपुर, पालिका द्वारा चाहे भले ही लाख प्रयास कर अतिक्रमण हटाने का काम किया जाता हो। लेकिन शहर में हर दिन जाम की स्थित सिर्फ अतिक्रमणकारियों की वजह से बनी रहती है। शहर के सभी प्रमुख मार्गों व चैराहों पर अतिक्रमण व टैक्सी टैम्पों ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते आम राहगीरों को हर रोज जाम से जूझना पडता है। कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को ज्वालागंज बस स्टाप से जिला अस्पताल तक इस कदर जाम लगा रहा है कि लोग प्रशासन को कोसते रहे। लेकिन ज्वालागंज से जिला अस्पताल तक पडने वाली दो चैकियों के पुलिस कर्मी भी इस जाम को हटाने में पसीने छोड दिये। फिर भी ई-रिक्शा, टैम्पो, टैक्सी व डग्गामार वाहनों के साथ-साथ मार्गों के किनारे फैले अतिक्रमण की वजह से जाम की स्थित कई घण्टों तक बरकरार रही। जाम से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए पुलिस विभाग के आलाधिकारियों द्वारा कई अहम योजनाएं बनायी गयी। लेकिन वह भी सिर्फ हवा हवाई साबित हो रही है। शहर के अधिकतर चैराहो से यात्री लेकर मार्गो पर दौडाने वाले विक्रम मनमाने तरीके से वाहनो को रोड के ऊपर ही खडा कर देते है। जिससे अन्य दिक्कतो का सामना करना पडता है। इन चैराहो में बाकरगंज, पक्का तालाब, शादीपुर, वर्माचैराहा, ज्वालागंज, आदि शामिल है। जिसमे ज्वालागंज में यह समस्या है। कि ज्यादा ही जटिल रहती है। यहा पर डग्गामार वाहनो के साथ-साथ ई-रिक्शा, विक्रम और टैम्पो भी रोड के ऊपर खडा करके चालको द्वारा यात्रियो को बैठाया जाता है। जिससे राहगीरो को काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है। परन्तु चैराहे पर मुस्तैद रहने वाले पुलिस वाले की यह सब नही दिखाई देता है। सूत्रो की माने तो यह पुलिस के जवानो की जान बूझकर ही आंखे मूदे रहते है क्योकि इनकी जेबे वाहन चालको द्वारा गरम की जाती है। करने को तो ज्वालागंज बस स्टाप पर हर वक्त खाकी वर्दीधारी तैनात रहता है। लेकिन जिस तरह से इस चैराहे के जाम लगता है कि उससे ऐसा लगता है कि यहा पर पुलिस का एक भी नुमाइदा नही रहता है।

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*
*समाचार सम्पादक*

*रिपोर्ट-अज़हर उद्दीन *जुलूस-ए-मोहम्मदी के साथ रहा भारी जनसैलाब*फतेहपुर, पैग़म्बर-ए-इस्लाम की आमद (यौमे पैदाइश) पर जुलूस-ए...
02/12/2017

*रिपोर्ट-अज़हर उद्दीन

*जुलूस-ए-मोहम्मदी के साथ रहा भारी जनसैलाब*

फतेहपुर, पैग़म्बर-ए-इस्लाम की आमद (यौमे पैदाइश) पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जिसकी शान देखती ही बनी। अन्जुमनों का कारवां व आकर्षक वेशभूषा से जुलूस में चार चांद लग गये। देखने वालों ने आंखे टिकाई तो नजरे हटाना ही भूल गये। नारों की गूंज से पूरा शहर गूंजता रहा। जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। साथ ही काॅफी, चाय व बिस्कुट आदि का वितरण किया गया।
बतातें चलें कि ईद मिलादुन नबी (बरावफात) का पर्व खुशियों एवं उल्लास के साथ पूरे जिले में मनाया गया। जहां शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरों में हरे झण्डे लगाये और मस्जिदों को भी विद्युत झालरों से सजाया तथा मिलाद एवं मुशायरा के कार्यक्रम आयोजित किये। रात में कुरआन पाक की तिलावत की। वहीं आज दूसरे दिन नबी अकरम की पैदाइश की खुशी में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला। जो बाद नमाज जोहर अपने-अपने निर्धारित स्थानों से निकले गये। फिर चैगलिया से एक साथ जुलूस बाकरगंज पुलिस चैकी होते हुए आगे बढ़ा। जुलूस का जगह-जगह स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ तो पूरे समय बदस्तूर जारी रहा। स्वागत की कड़ी में जीटी रोड बाम्बेलाज के निकट सपा की नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नजाकत खातून द्वारा लगाये गये स्टाल में निर्वाचित चेयरमैन पुत्र एवं समाजसेवी हाजी रजा ने स्टाल में अंजुमनों को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव, नगर अध्यक्ष नफीसुद्दीन, वरिष्ठ नेता हाजीरफी, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष चैधरी मन्जरयार, सउद अहमद, मोहम्मद आजम,खां, तनवीर हुसैन, कपिल यादव मोहम्मद अयाज राहत, नवाब आदि रहे। जुलूस में लगभग दो दर्जन से अधिक अन्जमनें शामिल रहीं। जिसमें बराबर नात शरीफ पढ़ी जाती रही। साथ नारे तदबीर अल्लाहु अकबर, नारे रिसालत या रसूल अल्लाह आदि नारों की गूंज से समूचा शहर गूंजता रहा। जुलूस में पूरे समय शहर काजी शहीदुल इस्लाम अब्दुल्ला व काजी-ए-शहर कारी फरीदउददीन कादरी, शफीकुल गफ्फार साथ-साथ चलते रहे। जुलूस के दौरान उपजिलाधिकारी अवनीस राय अपर पुलिस अधिक्षक विनोद कुमार सिंह, पुलिस उपाधिक्षक कपिल देव मिश्रा के अलावा सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर बड़ी संख्या मे पुलिस एवं पीएसी के जवान भी मुस्तैद रहा।

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*
*समाचार सम्पादक*

*रिपोर्ट-अज़हर उद्दीन* *जिले के 6 विधायक व 3 मंत्री होने के बावजूद , फतेहपुर नगर पालिका अध्यक्ष सीट पर सपा विजयी औंधे मुं...
01/12/2017

*रिपोर्ट-अज़हर उद्दीन*

*जिले के 6 विधायक व 3 मंत्री होने के बावजूद , फतेहपुर नगर पालिका अध्यक्ष सीट पर सपा विजयी औंधे मुंह गिरी भाजपा*

फतेहपुर नगर पालिका अध्यक्ष की प्रतिष्ठापूर्ण सीट पर सपा प्रत्याशी नज़ाकत ख़ातून 2800 वोटों से विजयी घोषित हुयी हैं उन्होंने ने भाजपा प्रत्याशी अर्चना त्रिपाठी को 2800 वोटों से हरा दिया है।

फतेहपुर: नगर पालिका अध्यक्ष के लिये सपा प्रत्याशी नज़ाकत ख़ातून ने भाजपा की अर्चना त्रिपाठी को 2800 वोटों से शिकस्त दी है।

सपा उम्मीदवार को 27694 वोट मिले जबकि भाजपा की अर्चना त्रिपाठी को 24894 वोट मिले।

कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गुप्ता महज 6784 वोट पर सिमट गयीं।

आप से प्रभा को 664, बसपा से रेशमा खान को 10594, निर्दलीय जागृति तिवारी को 640,
बहुचर्चित निर्दलीय प्रत्याशी दीपिका सिंह पत्नी स्वरूपराज सिंह जूली को 6939 वोट , रुकसाना बेगम को 535,
लालती को 221,
सरिता को 837,
सरोज मौर्य को 524
और सीता देवी को 781 मत मिले।

*अज़हर उद्दीन CNF न्यूज़*
*समाचार सम्पादक*

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City News Fatehpur - CNF News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share