Photos of Janmshatabdi Celebration Shantikunj Haridwar.

  • Home
  • Photos of Janmshatabdi Celebration Shantikunj Haridwar.

Photos of Janmshatabdi Celebration Shantikunj Haridwar. Janmstabdi Celebration Photography By, Yuva Kranti Dal (Gujarat) Courtesy: Yuva Kranti Dal (Gujarat)

Click and see everyday photos of Janm Shantabdi preparations in Haridwar
Please share it with your friends and family members.

05/07/2024

*जीवन जीने की कला*

एक शाम माँ ने दिन भर की लम्बी थकान एवं काम के बाद जब डिनर बनाया तो उन्होंने पापा के सामने एक प्लेट सब्जी और एक जली हुई रोटी परोसी।

मुझे लग रहा था कि इस जली हुई रोटी पर कोई कुछ कहेगा।

परन्तु पापा ने उस रोटी को आराम से खा लिया परन्तु मैंने माँ को पापा से उस जली रोटी के लिए *"साॅरी"* बोलते हुए जरूर सुना था।

और मैं ये कभी नहीं भूल सकता जो पापा ने कहा *"प्रिये, मुझे जली हुई कड़क रोटी बेहद पसंद है।"*

देर रात को मैने पापा से पूछा, *क्या उन्हें सचमुच जली रोटी पसंद है?*

उन्होंने मुझे अपनी बाहों में लेते हुए कहा: *तुम्हारी माँ ने आज दिन भर ढ़ेर सारा काम किया और वो सचमुच बहुत थकी हुई थी। वैसे भी एक जली रोटी किसी को ठेस नहीं पहुंचाती परन्तु कठोर- कटू शब्द जरूर पहुंचाते हैं।*

*तुम्हें पता है बेटा: जिंदगी भरी पड़ी है अपूर्ण चीजों से, अपूर्ण लोगों से, कमियों से, दोषों से, मैं स्वयं सर्वश्रेष्ठ नहीं, साधारण हूँ और शायद ही किसी काम में ठीक हूँ।*

*मैंने इतने सालों में सीखा है कि एक दूसरे की गलतियों को स्वीकार करो, अनदेखी करो, चुनो और पसंद करो। आपसी संबंधों को सेलिब्रेट करना।*

*मित्रों, जिदंगी बहुत छोटी है, उसे हर सुबह दु:ख, पछतावे या खेद के साथ जागते हुए बर्बाद न करें। जो लोग तुमसे अच्छा व्यवहार करते हैं, उन्हें प्यार करो और जो नहीं करते उनके लिए दया सहानुभूति रखो।*

*किसी ने क्या खूब कहा है- "मेरे पास वक्त नहीं उन लोगों से नफरत करने का जो मुझे पसंद नहीं करते, क्योंकि मैं व्यस्त हूँ उन लोगों को प्यार करने में जो मुझे पसंद करते है.

Address


Telephone

09879047508

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Photos of Janmshatabdi Celebration Shantikunj Haridwar. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Photos of Janmshatabdi Celebration Shantikunj Haridwar.:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share