खबर चंदौली

  • Home
  • खबर चंदौली

खबर चंदौली Chandauli khaber sabse tez

चंदौली -देवरियां नरसंहार मामलें को लेकर मुग़लसराय में निकाला कैंडल मार्च.... जिले के ब्राह्मण समाज के लोगों ने निकाला कैं...
08/10/2023

चंदौली -

देवरियां नरसंहार मामलें को लेकर मुग़लसराय में निकाला कैंडल मार्च....

जिले के ब्राह्मण समाज के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च...

मुगलसराय के एक निजी लान से चलकर लाल बहादुर शास्त्री पार्क में हुआ समाप्त...

कैंडल मार्च में ब्राह्मण समाज के लोगों का उमड़ा जन सैलाब.....

06/10/2023

*देवरिया कांड पर CM बड़ा एक्शन...*

*लापरवाह राजस्वकर्मियों व पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, निलंबन, स्थानांतरण और विभागीय कार्यवाही का मिला दंड*

*वर्तमान उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी निलंबित*

*देवरिया प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कठोर कार्रवाई*

*01 उपजिलाधिकारी, 01 क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, 01 हेड कांस्टेबल, 04 कांस्टेबल , 02 हल्का प्रभारी व 01 थाना प्रभारी निलंबित*

*मुख्यमंत्री ने की देवरिया के घटना की गहन समीक्षा, कहा दोषी कोई भी हो बचेगा नहीं*

*लापरवाह तहसीलदारों, क्षेत्राधिकारी के खिलाफ होगी विभागीय कार्यवाही*

*लापरवाही और दायित्व निर्वहन में शिथिलता पर मुख्यमंत्री ने की कार्रवाई*

05/11/2022

बलिया -पवन सिंह बलिया कोर्ट में हुए हाजिर, उनके बाउंसरों जमकर किया दबंगई -

ख़बर बलिया से से है।भोजपुरी भाषा के प्रसिद्ध गायक व अभिनेता पवन सिंह को आरा (बिहार ) के बाद अब बलिया कोर्ट भी आना पड़ा।जहां उनके बाउंसरों ने जमकर कोर्ट में पेशी के दौरान दबंगई किया। बता दें कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने कोर्ट भरण पोषण के लिए परिवाद दाखिल किया था। वहीं ज्योति को कोर्ट में न आने दिया इसको लेकर पवन सिंह बाउंसरों ने पवन के प्रवेश करते ही गेट बंद कर दिया। हालांकि काफी मशक्कत के बाद ज्योति अंदर आ सकीं।
बलिया परिवार न्यायालय परिसर में काला ड्रेस में इन जवानों को जरा गौर से देखिए।ये कोई एसपीजी के जवान नही,बल्कि भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह के बाउंसर हैं। इनकी दबंगई देखकर शायद आप भी स्तब्ध रह जाएंगे। दरअसल पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। जिसके लिए आरा में भी पेशी हुई थी।लेकिन अब बलिया कोर्ट में पवन की पत्नी ज्योति ने परिवाद दाखिल किया। आज पेशी थी।वहीं काफी हंगामा हुआ। अगला तारीख 20 दिसंबर तय हुआ है। वकील अखिलेश सिंह के अनुसार ज्योति के भरण पोषण के लिए दो लाख प्रति माह की मांग है।

बलियाखबर बलिया जिले के नरही थाना अंतर्गत भरौली से है जहां दबंग किस्म के व्यक्तियों द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति को घर मे...
25/10/2022

बलिया

खबर बलिया जिले के नरही थाना अंतर्गत भरौली से है जहां दबंग किस्म के व्यक्तियों द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति को घर में घुसकर बुरी तरह मारपीट की गई साथ ही बुजुर्ग की मडई को भी गिरा दिया गया
दबंगों द्वारा पीड़ित परिवार के सदस्यों द्वारा भी मारपीट की गई पीड़ित के द्वारा थाने में तहरीर दी गई है जिस पे पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया

*नहीं रहे नेताजी, 82 साल की उम्र में समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव ने ली अंतिम सांस**मुलायम सिंह यादव 3 बार उत्तर प्रदे...
10/10/2022

*नहीं रहे नेताजी, 82 साल की उम्र में समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव ने ली अंतिम सांस*

*मुलायम सिंह यादव 3 बार उत्तर प्रदेश के सीएम रहे.*
किसान परिवार में हुआ जन्म
मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था. उनके पिता सुघर सिंह यादव एक किसान थे. मुलायम सिंह यादव मौजूदा वक्त में मुलायम सिंह मैनपुरी सीट से लोकसभा सांसद हैं. उत्तर प्रदेश की राजनीति हो देश की राजनीति, मुलायम सिंह यादव को प्रमुख नेताओं में गिना जाता हैं. *वे तीन बार UP के सीएम रहे और वो केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं*. इसके अलावा मुलायम सिंह 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद भी चुने जा चुके हैं.
मुलायम सिंह यादव ने 1992 में सपा का गठन किया था.

*5 दशक का राजनीतिक करियर*
- 1967, 1974, 1977, 1985, 1989, 1991, 1993 और 1996- 8 बार विधायक रहे.
- 1977 उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारी और पशुपालन मंत्री रहे. लोकदल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी रहे.
- 1980 में जनता दल प्रदेश अध्यक्ष रहे.
- 1982-85- विधानपरिषद के सदस्य रहे.
- 1985-87- उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे.
- 1989-91 में उत्तर प्रदेश के सीएम रहे.
- 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया.
- 1993-95- उत्तर प्रदेश के सीएम रहे.
- 1996- सांसद बने
- 1996-98- रक्षा मंत्री रहे.
- 1998-99 में दोबारा सांसद चुने गए.
- 1999 में तीसरी बार सांसद बन कर लोकसभा पहुंचे और सदन में सपा के नेता बने.
- अगस्त 2003 से मई 2007 में उत्तर प्रदेश के सीएम बने.
- 2004 में चौथी बार लोकसभा सांसद बने
- 2007-2009 तक यूपी में विपक्ष के नेता रहे.
- मई 2009 में 5वीं बार सांसद बने.
- 2014 में 6वीं बार सांसद बने
- 2019 से 7वीं बार सांसद थे

16/06/2022

चंदौली: केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना का देश भर में विरोध हो रहा है. बिहार में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने रेलवे को निशाना बनाया है. आक्रोशित युवाओं ने भभुआ, छपरा समेत कई जगहों पर आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया. इसका विरोध प्रदर्शन का सीधा असर रेल परिचालन पर पड़ा है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को खड़ा करवा दिया गया है. इसके साथ डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

10/06/2022
लाल बहादुर शास्त्री छात्रसंघ चुनाव परिणाम*अध्यक्ष* : अभिषेक कुमार  1029 मत पाकर विजयी*उपाध्यक्ष*  : कृष्ण सिंह चौहान    ...
19/05/2022

लाल बहादुर शास्त्री छात्रसंघ चुनाव परिणाम

*अध्यक्ष* : अभिषेक कुमार 1029 मत पाकर विजयी
*उपाध्यक्ष* : कृष्ण सिंह चौहान 829 मत पाकर विजयी
*महामंत्री* : कमलेश यादव 910 मत पाकर विजयी
*पुस्तकालय मंत्री* : द्वारिका नाथ यादव 906 मत पाकर विजयी
*संकाय प्रतिनिधि (कला संकाय)* : अभिषेक यादव 676 मत पाकर विजयी हुए

18/05/2022

पड़ाव चौराहे के समीप टायर के गोदाम में लगी आग

26/04/2022

मुख्तार अंसारी व बृजेश सिंह के अवैध संपत्तियों की जांच शुरू

मुख्तार अंसारी पे 2021 में मनी लॉन्ड्रिंग का दर्ज हुआ था केस

फर्जी कंपनियों के लेनदेन पर बनाई गई अवैध संपत्तिया की जाएगी कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय ( ई डी )ने तेज की इनके खिलाफ जांच

चन्दौलीमुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर नई बस्ती स्थित घर में शुक्रवार की देर शाम घुसे कुछ लोगों ने घर में सो रही मह...
19/03/2022

चन्दौली
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर नई बस्ती स्थित घर में शुक्रवार की देर शाम घुसे कुछ लोगों ने घर में सो रही महिला व किशोर समेत दो लड़कियों पर धारदार हथियार से हमला किया इस घटना में गृह स्वामी रेखा( 35) समेत उनकी पुत्री अर्चना (19) बंदना 17 और पुत्र विकास (15) घायल हो गए
इस हमले में घायलों को गंभीर चोट आई है

मुग़लसराय विधान सभा से बीजेपी ने रमेश जायसवाल को प्रत्याशी घोषित किया
12/02/2022

मुग़लसराय विधान सभा से बीजेपी ने रमेश जायसवाल को प्रत्याशी घोषित किया

12/02/2022

मुग़लसराय विधान सभा से बीजेपी ने रमेश जायसवाल को प्रत्याशी घोषित किया

चन्दौली जिले की चकिया सीट से समाजवादी पार्टी ने जितेन्द्र कुमार को घोषित किया प्रत्याशी
08/02/2022

चन्दौली जिले की चकिया सीट से समाजवादी पार्टी ने जितेन्द्र कुमार को घोषित किया प्रत्याशी

ब्रेकिंग...सकलडीहा से सूर्यमुनि तिवारी सैयदराजा से सुशील सिंह को मिला टिकटमुग़लसराय और चकिया पर सस्पेंस बरकरार..
06/02/2022

ब्रेकिंग...

सकलडीहा से सूर्यमुनि तिवारी

सैयदराजा से सुशील सिंह को मिला टिकट

मुग़लसराय और चकिया पर सस्पेंस बरकरार..

अलीनगर स्थित पेट्रोल पंप के शौचालय में फंदे से लटकते मिले शव के मामले में पंजीकृत हत्या से संबंधित अभियोग का वांछित एक अ...
26/01/2022

अलीनगर स्थित पेट्रोल पंप के शौचालय में फंदे से लटकते मिले शव के मामले में पंजीकृत हत्या से संबंधित अभियोग का वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार।

08/01/2022

लखनऊ।

पहले चरण का मतदान:
शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा आगरा और अलीगढ

दूसरा चरण:
सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर

तीसरा चरण:
कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर

चौथा चरण:
पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा

पांचवा चरण:
श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज

छठां चरण:
बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया

सातंवा चरण:
आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र।

चन्दौलीशीतलहर के चलते विद्यालयों की बंदी में आंशिक संशोधनकक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यालय कल दिनांक 05 जनवरी 2022 से खोल...
04/01/2022

चन्दौली

शीतलहर के चलते विद्यालयों की बंदी में आंशिक संशोधन
कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यालय कल दिनांक 05 जनवरी 2022 से खोले जाने के आदेश

06/12/2021

वाराणसी से शक्तिनगर जा रही सवारियों से भरी रोडवेज बस में ककरमत्ता ओवरब्रिज पर अचानक लगी आग, मची अफरातफरी।

05/12/2021

चंदौली--चहनियां सपा कार्यकर्ताओ के हंगामे के मामला

सपा विधायक प्रभुनारायण यादव और संतोष यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज

100 से 150 अन्य अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा

गम्भीर धाराओ में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

आईपीसी की धारा 147,149,186,189,353,341 और दंड विधि अधिनियम 2013 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज

बलुआ थाना में मुकदमा दर्ज

सीएम के राजकीय कार्यक्रम में अवरोध उत्तपन्न करने का मामला

02/12/2021

ड्राइ क्लीनिंग सेन्टर में लगी आग

मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के परमार कटरा के समीप अचानक ड्राई क्लीनिंग सेंटर में आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकान में रखे ऑक्सीजन गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।आसपास मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ा।

30/11/2021

चन्दौली

बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर लुटा स्कॉर्पियो

बरात को छोड़कर आ रहे युवक से बदमाशों ने लूटा स्कार्पियो वाहन

बदमाशों से हाथापाई में युवक के सर में आई चोट

घटना को अंजाम देने के बाद स्कॉर्पियो लेकर बदमाश हुए फरार

पीड़ित की तहरीर पर अलीनगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी

महेवा गांव के पास nh-2 सर्विस रोड पर बीती देर रात को लूट की वारदात को दिया अंजाम।

19/11/2021

चंदौली

चंदासी कोयला मंडी में लिंकेज कोयले की जांच के लिए पहुंची एसआईवी की टीम

चंदासी मंडी के बड़े व्यापारियों के यहां मारा छापा

सब्सिडी दर पर कोयला लेकर मंडी में अधिक मूल्य पर बेचने का है आरोप

इसके पूर्व भी सीबीआई की टीम ने झारखंड से निकलने वाले कोयले में हेराफेरी के मामले में मंडी में मारा था छापा

कुछ व्यापारियों के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा

दैनिक भास्कर
15/11/2021

दैनिक भास्कर

चन्दौलीअलीनगर थाना के सिकटिया गांव में हुए हत्या और हिंसा के मामले में पुलिस प्रशासन ने परिजनों की तहरीर पर 10 आरोपितों ...
13/11/2021

चन्दौली
अलीनगर थाना के सिकटिया गांव में हुए हत्या और हिंसा के मामले में पुलिस प्रशासन ने परिजनों की तहरीर पर 10 आरोपितों के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 302, SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया

जिलाधिकारी ने पीड़ित परिजन को चार लाख मुआवजा देने का किया घोषणाअलीनगर थाना क्षेत्र सिकटिया में युवक की हत्या के बाद भड़की ...
13/11/2021

जिलाधिकारी ने पीड़ित परिजन को चार लाख मुआवजा देने का किया घोषणा

अलीनगर थाना क्षेत्र सिकटिया में युवक की हत्या के बाद भड़की जातीय हिंसा मामले के बाद पुलिस एक्टिव मोड में आ गई. एसपी चन्दौली ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की है. इसी बीच स्वाट टीम ने घटना में मुख्य अभियुक्त कमला यादव को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पुलिस टीम दबिश दे रही है. वहीं डीएम चन्दौली संजीव सिंह ने आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही.

09/11/2021

सदर चंदौली में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया. इसके अलावा लापरवाही बरतने के आरोप में आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से कर्मियों में हड़कंप की स्थिति है.

लखनऊ-  समाजवादी पार्टी ने राज्य कार्यकरिणी के 72 सदस्यीय संगठन का किया ऐलान किया, नरेश उत्तम पटेल फिर से प्रदेश अध्यक्ष ...
19/10/2021

लखनऊ-

समाजवादी पार्टी ने राज्य कार्यकरिणी के 72 सदस्यीय संगठन का किया ऐलान किया, नरेश उत्तम पटेल फिर से प्रदेश अध्यक्ष घोषित, राजनारायण बिंद को यूपी का प्रमुख महासचिव बनाया गया, चन्दौली से डॉक्टर बिनोद बिन्द को राज्य कार्यकारिणी की लिस्ट शामिल किया गया.

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबर चंदौली posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share