खुले गोवंश का शहर में आतंक
ब्रेकिंग हरदोई
चोर चोर निकले मौसरे भाई, पब्लिक ने जमकर की पिटाई
पहले दोनों ने मिलकर पी दारू फिर एक चोर ने दूसरे चोर से मोबाइल गिरवी रखवाने की कही बात
दूसरा चोर जब पहले चोर का मोबाइल लेकर भागा तो दूसरा उसके पीछे भागकर चिल्लाने लगा चोर - चोर
पब्लिक ने सुना तो भाग रहे चोर की जमकर कर दी पिटाई
जमकर मचा हंगामा, पूछताछ में दोनों निकले चोर ,एक हरदोई का तो दूसरा सीतापुर का
हरदोई के कोतवाली शहर के मेडिकल कालेज के सामने का है पूरा मामला
भव्य कलश बस को नगर भ्रमण के बाद धूम-धाम लखनऊ रवाना किया गया
नई पीढ़ी को देश की सांस्कृतिक एवं देश की मिट्टी के महत्व के प्रति जागरूक होना अति आवश्यकः- DM हरदोई
देश की मिट्टी एवं सांस्कृतिक का हर देशवासी को सम्मान करना चाहिए:- एम0पी0 सिंह
हरदोई, आज रसखान प्रेक्षागृह में मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीर वंदन अमृत कलश यात्रा, देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को सर्मपित कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त नगरीय निकायों एवं विकास खण्डों से इकत्र किये गये कलशों को मुख्य अतिथि के रूप में मा0 सांसद मिश्रिख अशोक रावत ने भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र तथा भाजपा उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित के साथ हाथों में कलश लेकर भव्य कलश बस को नगर भ्रमण के बाद
जनपद हरदोई
नगर पालिका शहर में गोवंश का आतंक पति पत्नी बाल बाल बच्चे
श्री केशव चंद्र गोस्वामी
नवागत SP हरदोई ,कार्यभार ग्रहण
25,000/- रूपए का पुरस्कार घोषित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
सीतापुर , एसओजी एवं थाना महोली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना महोली क्षेत्रान्तर्गत हेमपुर क्रासिंग के पास से मु0अ0सं0 186/23 धारा 380 भा.द.वि थाना अटरिया जनपद सीतापुर में वांछित 25,000/- रूपए के इनामिया अभियुक्त उमेश लोनिया पुत्र रामबहादुर लोनिया निवासी ग्राम बेदौरा थाना रेउसा जनपद सीतापुर को पुलिस कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया है। गिफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद मो0सा0 सीबीजेड ,01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध चोरी/नकबजनी/हत्या का प्रयास जैसे आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
इस सम्बन्ध में थाना महोली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्त उमेश ल
हरदोई जनपद में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने बालों को पुलिस ने पकड़ा भेजा जेल