Ham Sab Bhartiya Hai

  • Home
  • Ham Sab Bhartiya Hai

Ham Sab Bhartiya Hai We Talk About Bharat Aur Bhartiyata !!
(1)

26/02/2023

Follow The Indianness
26/02/2023

Follow The Indianness

26 फरवरी की बात करें तो दो बरस पहले की याद सबके जहन में ताजा होगी, जब भारतीय वायु सेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा को पार कर पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (Balakot Jash-E-Mohammad) द्वारा चलाए जा रहे आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया था। दरअसल, इससे पहले 14 फरवरी को पुलवामा ( Pulwama Attacks) में भारतीय सुरक्षाकर्मियों पर किए गए कायराना आत्मघाती बम हमले ने पूरे देश का सीना छलनी कर दिया था। हमले में केन्द्रीय आरक्षी पुलिस बल के 46 जवानों की मौत हुई और पाकिस्तान के इस्लामी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने बड़ी बेहयाई से इस हमले की जिम्मेदारी ली।

इसके अलावा 26 फरवरी के इतिहास में कई और घटनाएं दर्ज हैं --

- 1857 : पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में आजादी के दीवानों ने अंग्रेजों के खिलाफ पहले सैन्य विद्रोह की शुरूआत की।
1958 : पियाली बरूआ और दीवान मणिराम दत्ता को असम के शाही परिवार को फिर से गद्दी पर बिठाने के प्रयासों के कारण फांसी पर लटका दिया गया।
1966: महान स्वतंत्रता सेनानी और देशभक्त विनायक दामोदर सावरकर का निधन।
1975 : गुजरात के अहमदाबाद में देश का पहला पतंग संग्रहालय ‘शंकर केन्द्र’ स्थापित किया गया।
1967 : सोवियत संघ ने पूर्वी कजाखस्तान में भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।

25/02/2023
30/01/2023

भारत का सबसे खूंखार सीरियल किलर, जिसने रुमाल से ही कर दिया था सैकड़ों लोगों का कत्ल

27/01/2023

25/01/2023

Follow The Indianness

06/03/2022

भारत में कई ऐसे मंदिर हैं, जो दुनिया भर में काफी मशहूर हैं। इन मंदिरों में दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। भगवान शिव के कई प्राचीन मंदिर हैं जो बहुत प्रसिद्ध हैं। उन्हीं में से एक गुजरात के स्तंभेश्वर महादेव मंदिर का भी उल्लेख है। सबसे पुराना मंदिर होने के होने के साथ स्तंभेश्वर महादेव मंदिर को 'गायब मंदिर' भी कहा जाता है। सावन के महीने में इस मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। दूर-दूर से लोग महादेव के दर्शन करने के लिए यहां आते हैं।स्तंभेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय ने अपने तपोबल से किया था। यह मंदिर समुद्र में स्थित है और रोज़ाना दो बार गायब हो जाता है। कई लोगों को मंदिर का गायब होना एक चमत्कार लगता है। मगर असल में इसके पीछे प्राकृतिक कारण है, दरअसल दिन भर में समुद्र का स्तर इतना बढ़ जाता है कि मंदिर पूरी तरह डूब जाता है। फिर कुछ ही पलों में समुद्र का स्तर घट जाता है और फिर मंदिर पुनः दिखाई देने लगता है। ऐसा हमेशा सुबह और शाम के समय होता है। मंदिर के गायब होने के पीछे लोग समुद्र द्वारा शिव का अभिषेक करना मानते हैं। यही नहीं श्रद्धालु भगवान शिव के इस मंदिर का नजारा लेने के लिए दूर-दूर से आते हैं।

27/10/2021

लोग अक्सर जरूरतमंदों को कपड़े खाना तो दान कर देते हैं। लेकिन लाखों करोड़ों लोग इस देश में ऐसे भी हैं जिन्हे कपडे या खाने की ही तरह दवाइओं की भी जरुरत होती है। मगर महंगी होने की वजह से वो इसे खरीद नहीं पाते हैं और कई लोग उन्ही महंगी दवाईयो को बिना इस्तेमाल किये ही फेंक देते है। तो ऐसे ही जरूरतमंद लोगों को दवाई प्रोवाइड कराते हैं मेडिसिन बाबा। जो 80 साल की उम्र में रोज़ 5 से 7 किलोमीटर चलकर घर-घर जाकर दवाइयाँ इकटठा करते है। मेडिसिन बाबा का एक ही सपना, गरीबो का मेडिसिन बैंक हो अपना” कहते हुए मेडिसिन बाबा हर घर से बची हुई दवाईया मांगते है। इन दवाईयो का रिकॉर्ड भी रखते है। इतना ही नहीं बल्कि मेडिसिन बाबा की ये दवाईयां बड़े-बड़े अस्पतालों जैसे कि AIIMS, डॉक्टर राम मनोहर लोइया अस्पताल, दीन दयाल उपाधयाय अस्पताल, लेडी इरविन मेडिकल कॉलेज और कई आश्रमो में भी दान की जाती है। ओंकारनाथ एक महीने में कम से कम 4 से 6 लाख तक की दवाईयां बांटते है। दिल्ली की गलियो में घूमते मेडिसिन बाबा कई लोगो की उम्मीद बन चुके है। अब ओंकारनाथ मेडिसिन बैंक बनाना चाहते हैं।


10/10/2021

३३ कोटी देवी देवताओं को समझ लीजिए

02/10/2021

The World's largest Khadi national flag, weighing 1000 kg, was installed in Leh town, and inaugurated by Ladakh LG RK Mathur in the presence of Army Chief General MM Naravane on the occasion of Gandhi Jayanti.





“शिक्षा ऐसी सीढ़ी है-जिससे चलती पीढ़ी है.”
08/09/2021

“शिक्षा ऐसी सीढ़ी है-जिससे चलती पीढ़ी है.”

शिक्षा का ऐसा अलख जगाओ
देश को साक्षर सभ्य बनाओ ,
होगा तभी विकास हमारे भारत में !

#विश्वसाक्षरतादिवस

The FIRST   Olympic Medal🏅 after 41 years !
05/08/2021

The FIRST Olympic Medal🏅 after 41 years !




HISTORY HAS BEEN REWRITTEN! THEY HAVE ENDED THE MEDAL DROUGHT!🥉

beat by 5-4 to clinch the medal at ……the FIRST Olympic medal after 41 years!

|

मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के बाद भारत की एक और बेटी प्रिया मलिक (Priya Malik) ने अपना दम दिखाया है और भारतीयों का सिर...
25/07/2021

मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के बाद भारत की एक और बेटी प्रिया मलिक (Priya Malik) ने अपना दम दिखाया है और भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया



मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के बाद भारत की एक और बेटी प्रिया मलिक (Priya Malik) ने अपना दम दिखाया है और भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया.

विश्व कैडेट चैंपियनशिप में भारत के हाथों बड़ी सफलता लगी है. भारत की महिला खिलाड़ी प्रिया मलिक ने हंगरी में आयोजित की जा रही इस चैंपियनशिप में महिलाओं के 75 किलोग्राम भारवर्ग स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. प्रिया ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया. प्रिया 2019 में पुणे में खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक, 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक और 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. प्रिया मलिक ने साल 2020 में हुए राष्ट्रीय स्कूल खेलों में स्वर्ण जीता था.



08/05/2021
23/03/2021



Remembering Shaheed-E-Azam

Anand Malligavad - A man of Lake Rejuvenation
25/02/2021

Anand Malligavad - A man of Lake Rejuvenation

Story Of Savior Of Dying Lakes Of Bangalore :

Anand Malligavad, who is the savior of the dying lakes of Bangalore. It all began when Anand was heading his CSR team for working for revival of the lakes when he came across the sight of the dry lake just opposite the house of an ex Vice Chairman of Tata Steels. Mr. B Muthuraman approached Anand to help in rejuvenating the lake.

The Sansera Foundation funded Anand with around one crore for the project which boosted the speed of the revival ! Together they created awareness in more than 300 families and helped them join hands in the project. Anand along with his fellow members managed to remove almost 4 lakh cubic meters of mud from the lake with only 6 trucks and 3 earth movers! The collected mud was then used to create several small islands between the lake which today flourish with greenery and purity. It is a resting place for birds who often makes their nest on the trees located on the island.

Within the Course of last two years, Malligawad has managed to revive around 4 lakes; Kyalasanahalli Lake, Vabasandra Lake, Konasandra Lake, and Gavi Lake. Not only that, he has been able to provide guidance for 3 other lakes within the state. Not only just lakes, he has recharged more than 180 bore wells in the city which has simultaneously increased the land value improving the lives of the poor. Asian News networks of Karnataka has given him the title of ‘ ’ which means “ ”. Also the Rotary foundation has awarded him with “Unsung Hero of the city” and “Community Service Award”.



      जहां साल 2006 तक इस गांव में कुछ भी नहीं था। आम गांव की तरह पुंसारी गांव में भी ना तो बिजली थी, और ना ही कोई और सु...
12/02/2021




जहां साल 2006 तक इस गांव में कुछ भी नहीं था। आम गांव की तरह पुंसारी गांव में भी ना तो बिजली थी, और ना ही कोई और सुविधा। लेकिन साल 2006 में जब हिमांशुभाई नरेंद्र पटेल को गांव का सरपंच बनाया गया, तब तो जैसे उन्होंने इस गांव की पूरी तस्वीर ही बदल दी।

Do Follow

करीब 6,000 लोगों की आबादी वाला पुंसारी गाँव गुजरात के साबरकांठा जिले में बसा हुआ हैं और आज देश के करीब 6 लाख गाँवों का रोल मॉडल भी बन चुका है।

जहां साल 2006 तक इस गांव में कुछ भी नहीं था। आम गांव की तरह पुंसारी गांव में भी ना तो बिजली थी, और ना ही कोई और सुविधा। लेकिन साल 2006 में जब हिमांशुभाई नरेंद्र पटेल को गांव का सरपंच बनाया गया, तब तो जैसे उन्होंने इस गांव की पूरी तस्वीर ही बदल दी।

दरअसल, चरनोई की भूमि बेचकर उन्हें जो पैसा मिला, उस पैसे से उन्होंने अपना विकास करने की बजाय गांव का विकास करने का प्रण लिया और आखिर मे आकर उन्होंने गांव को पूरी तहर बदल कर रख दिया, अब इस गांव मे पांच स्कूल हैं सभी स्कूलों में एसी और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। साथ ही, गांव मे पक्की सड़के हैं, दूध लाने ले जाने वाली महिलाओं के लिए अटल एक्सप्रेस नाम की बस सेवा भी है।

गांव में वाई-फाई, 120 स्पीकर भी लगे हुए हैं। ये स्पीकर इसलिए लगाए गए हैं ताकि अगर कभी सरपंच को कई घोषणा करनी हो या फिर भजन-कीर्तन का आयोजन हो तो वो इसके जरिए पूरे गांव मे बता सकते हैं। इस गांव मे साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। रोजना सुबह पंचायतकर्मी घर-घर जाकर कचरा बंटोरते हैं और कचरा फेंकने के लिए भी गांव के बाहर इंतजाम किए गए है। पुंसारी गांव की पंचायत पूरी तरह से कम्प्यूटराइज्ड है।

#हिमांशुभाईनरेंद्रपटेल

10/02/2021

लक्ष्मीकुट्टी..... केरल की रहने वाली एक 77 साल की आदिवासी महिला हैं जो प्रकृति के जरिए पिछले कई सालों से लोगों की बीमारियों का इलाज कर रही हैं । खास बात ये है कि, ये सिलसिला अभी भी जारी है ।

दरअसल, तिरुवनंतपुरम के कल्लार फॉरेस्ट एरिया में रहने वाली लक्ष्मी पिछले 50 साल से पारंपरिक औषधियों से लोगों का इलाज करती आ रही हैं। इन्होंने अपनी स्मृति के आधार पर ही पांच सौ हर्बल मेडिसिन बनाई हैं। जिसके लिए इन्हें केरल सरकार की ओर से नट्टू वैद्य रत्न से भी सम्मानित किया गया है।

लेकिन इस गुमनाम प्रकृति प्रेमी व होनहार महिला के बारे में लोगों को तब मालूम चला जब साल 2018 में इन्हें केंद्र सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

बता दें कि, पद्मश्री हासिल करने वाली लक्ष्मी सांप के जहर को निकालने के अलावा कई तरह की बीमारियों का इलाज औषधियों से कर सकती हैं। उनका कहना है कि प्रकृति हमें सभी दवाएं देती है। हालांकि, लिखित आंकड़े ना होने के चलते वो अपनी यादाश्त से ही बताती है कि, उन्होंने अब तक करीब 500 से ज्यादा लोगों को इलाज अपनी औषधियों से किया है ।

ऐसा दावा है कि, लक्ष्मीकुट्टी के पास सांप के हर तरह के जहर का तोड़ है। कुछ खबरों की मानें तो लक्ष्मी के घर के लिए आज तक कोई सड़क नहीं बनी है। जबकि, 1952 में ही रोड अप्रूव हो गई थी लेकिन आज तक बनी नहीं। वो कहती हैं कि सड़क न होने से सही समय पर लोगों तक इलाज पहुंचाना मुश्किल होता है। उनके बेटे की मौत भी सही समय पर अस्पताल न पहुंचने के कारण हुई थी। इसके अलावा आपको बता दें कि, लक्ष्मी चिकित्सक के साथ कवयित्री और केरल लोक साहित्य अकादमी में शिक्षिका की भूमिका भी निभाती हैं. लोग उन्हें प्यार से वनामुथस्सी कहकर भी पुकारते हैं.

#लक्ष्मीकुट्टी

06/01/2021



On 3rd of Dec, Cadet Amit Raj of Sainik School Purulia, was at his hometown Nalanda in Bihar while jogging around 6 am he heard people shouting in the neighborhood. He stepped out to see that a neighboring house was on fire. Without thinking twice he entered the house to save 3 children who were trapped inside. He sustained 85% burns by the time he saved the first two children but still decided to save the third one. He was in no condition to save the third child but still entered the house to save the third in lieu if receiving 95% burns himself. To his heroics, all three children were saved. He was admitted to a nearby hospital and was later shifted to Safadarjang Hospital, Delhi. The braveheart lost his life on 13 December 2020.

22/12/2020

National Mathematics Day or Math Day is observed every year on December 22, honouring the legendary mathematician Srinivasa Ramanujan Aiyangar on his birthday. Srinivasa Ramanujan, Indian mathematician whose contributions to the theory of numbers include pioneering discoveries of the properties of the partition function.Discovered by Ramanujan himself, 1729 is said to be the magic number because it is the sole number which can be expressed as the sum of the cubes of two different sets of numbers.

21/10/2020

Govt. Schools in Andhra Pradesh Have Been Asked Not to Mention Caste and Religion of Students in the Attendance Registers to Promote Equality. Director, School Education, Vadrevu Chinaveerabhadrudu, has issued a circular asking the schools to remove the students’ caste and religion mentioned in the attendance register.

He has also pointed out that the names of girls are being written in red ink, which, he says, should stop hereafter. Many schools use blue ink to write boys’ names and red ink to write girls’ names.

15/10/2020

Tributes to great Scientist & former President Bharat Ratna Dr APJ Abdul Kalam on his birth anniversary. He continues to be an inspiration for all of us, particularly young students & scientists.

05/10/2020

Rukminiamma, the 70-year-old woman does her best to feed and house over 60 street dogs from around her neighbourhood at her small roadside home in Kodimatha, despite her meagre income.
“Some of these dogs have been rescued from the street, others just turned up around the neighbourhood and came to my home. Sometimes people drop off dogs at my house at night. I have been bitten many times but I love each one of them and continue to take care of them,” she said.

01/10/2020


Truth is the Most Fundamental Aspect in Gandhi's Philosophy of NonViolence.

His whole Life has been "Experiments Of Truth".It Was in this Course of His Pursuit Of truth that Gandhi discovered
NonViolence Which He further Explained in his Autobiography thus "Ahimsa is the Basis Of The Search For Truth.

CSIR-CMERI develops World's Largest Solar Tree       -
07/09/2020

CSIR-CMERI develops World's Largest Solar Tree
-

CSIR-CMERI developed Solar Tree besides being the World’s Largest Solar Tree it also has certain customizable features for application at diverse sites. The Solar Trees were designed in a manner to ensure minimum Shadow Area, thus potentially making these Solar Trees available for widespread usage in Agricultural activities such as High Capacity Pumps, e-Tractors and e-Power Tillers.

According to Dr Harish Hirani, Director, CSIR-CMERI, the installed capacity of the Solar Tree is above 11.5 kWp (kilowatts peak).

-

Brihadeeswara Temple: First Granite Temple in India
03/09/2020

Brihadeeswara Temple: First Granite Temple in India

Brihadeeswara Temple: First Granite Temple in India

इस मंदिर के शिखर ग्रेनाइट के 80 टन के टुकड़ों से बने हैं। यह भव्‍य मंदिर राजाराज चोल के राज्‍य के दौरान केवल 5 वर्ष की अवधि में तैयार किया गया था।

Snakes and Ladders, known originally as Moksha Patam..सिर्फ एक खेल से बढ़कर है 'सांप-सीढ़ी' का इतिहास !
02/09/2020

Snakes and Ladders, known originally as Moksha Patam..
सिर्फ एक खेल से बढ़कर है 'सांप-सीढ़ी' का इतिहास !

Like and Follow 👉 The Indianness.
Snakes and Ladders, known originally as Moksha Patam..
सिर्फ एक खेल से बढ़कर है 'सांप-सीढ़ी' का इतिहास !.
इस खेल में सीढ़ियां वरदानों का प्रतिनिधित्‍व करती थीं जबकि सांप अवगुणों को दर्शाते थे। इस खेल को कौड़ियों और पांसे के साथ खेला जाता था। मगर आगे चल कर इस खेल में कई बदलाव किए गए, हालांकि इस खेल में हार और जीत गहरे मतलब को दर्शाती है जिसके अनुसार, अच्छे काम लोगों को स्वर्ग की ओर ले जाते हैं जबकि, बुरे काम दोबारा आपको जन्म चक्र में ही फंसा देते हैं। इस खेल की मान्यताएं आज भी यहीं हैं.

18/08/2020

दुनिया जो कई रहस्यों का पिटारा है, ऐसे में इस संप्रदाय का होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है जो एक सामान्य ज़िंदगी से अलग ही ज़िंदगी जीना पसंद करते हैं और आप अघोरी साधुओं के दर्शन करना चाहते हैं तो वाराणसी जाएँ और उनकी ज़िंदगी को अपने आप अनुभव करें।

बाबा किनाराम अघोरियों के सबसे पहले गुरु हैं। ज़्यादातर अघोरी साधु उनके ही दर्शनशास्त्र को अपनाते हैं। वाराणसी में उनको समर्पित एक आश्रम और एक मंदिर भी स्थापित है।

Unique and in India

The are wandering monks who have given up all their possession to gain eternal spiritual liberation. This group of monks worship Shiva, the god of destruction, and are known for meditating on corpses, practicing cannibalism, and preserving skulls to be reminded of the transient nature of life.

15/08/2020


तिरंगे का टैटू चेहरे पे लगाने से दिल हिन्दुस्तानी नहीं हो जाता,
दिल तो हिन्दुस्तानी होता है बिन मजहब जाने, मददगार बनने से,
सांप्रदायिक विचारों से खुद को आज़ाद बनाएं, देश की आज़ादी को मजबूत बनाएं,
एक प्रण और लें कि अर्श पर लहराता तिरंगा कभी फर्श न छुए,
आज़ादी मनाने को जो तिरंगा खरीदें उसे 15 तारीख गुजरते ही कूड़ा न बनाएं.

15/08/2020


Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ham Sab Bhartiya Hai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share