24/12/2018
क्या आप जॉब ढूंढते वक़्त ये गलतियां कर रहे हैं? Are you making these blunders while hunting jobs?
Follow: https://www.facebook.com/resumemaker4u/
🙏
क्या आप जॉब ढूंढते वक़्त ये गलतियां कर रहे हैं? Are you making these blunders while hunting jobs?
हालाँकि बहुत लोग मानेंगे नहीं, जॉब ढूँढना एक बहुत ही मुश्किल काम है जो वक़्त के साथ साथ आपमें स्किल्स भी मांगती है. और कई बार ऐसा होता है कि सब कुछ ठीक होने के बावजूद भी हमे जॉब नहीं मिल पाती. अंत में हम ये ही सोचते रह जाते हैं कि आखिर कमी कहाँ रह गयी. इसमें technology का एक बहुत बड़ा योगदान है. Technology का काम था इस प्रोसेस को आसान करना लेकिन असल में इसने इस प्रोसेस को और भी complicate कर दिया है. जैसे कि recruiters कहते हैं कि वो आपको कॉल बैक करेंगे लेकिन कोई कॉल नहीं आता. अक्सर job descriptions भी पूरी तरह से ये नहीं बता पाते कि कंपनी आपसे क्या expect कर रही है, इसी तरह के कई और प्रोब्लेम्स हैं जो आपको jobs मिलने से रोकते हैं.
कभी कभी हमे हमारी ड्रीम जॉब ना मिलने का एक कारण ये भी होता है कि हम इस प्रोसेस को पूरी गंभीरता से नहीं लेते हैं. लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आप इन कमियों को जान लें, तो आप इन्हे दूर करते हुए एक कामयाब इंसान बन सकते हैं.
To find out those mistakes contact us : Resume Maker