Sarcastic Sudama

  • Home
  • Sarcastic Sudama

Sarcastic Sudama This page talks about EWS reservation.

Please do join on 13th Sept with Birendra Kumar  to know about caste census and its imprint on Social Justice!!!Facebook...
11/09/2021

Please do join on 13th Sept with Birendra Kumar to know about caste census and its imprint on Social Justice!!!

Facebook Live पर
लिंक https://www.facebook.com/nsuiunitjnu/

ये बहुत पुराना खेल है जिसे मनुवादी खेलते आ रहे है समस्या अब ये हो गई है की आदिवासी, दलित, पिछड़ा, मुसलमान इस खेल को समझन...
19/09/2020

ये बहुत पुराना खेल है जिसे मनुवादी खेलते आ रहे है समस्या अब ये हो गई है की आदिवासी, दलित, पिछड़ा, मुसलमान इस खेल को समझने की कोशिश कर रहा है।

मसला सिर्फ उत्तर प्रदेश का नहीं है पूरे मुल्क को ये मनुवादी दीमक इसी तरह चट कर गई है।

मेरिट के नाम पर इन्होंने सिर्फ गंध फैलाई है और संविधान की धज्जिया उडाई है, सरकार, प्रसाशन, कोर्ट-कचहरी सब इन्ही के है लिहाजा आपके पास लड़ने के अलावा कोई विकल्प भी नही बचा है और यदि सड़क पर आंदोलन किए तो देशद्रोह के इल्जाम मे जेल भेज दिए जाओगे।

अब आदिवासियों, दलितों, मुसलमानो और पिछड़ों की हालत पेंडुलम की भांति हो गई है जिसे देखो वही ठग रहा है।
_copied

Just see this picture and analyse the present scenario of OBC reservation.
11/06/2020

Just see this picture and analyse the present scenario of OBC reservation.

मनुस्मृति द्वारा ज्ञान का भंडार देखिए कि ये कुछ जीव किसी भी कैटेगरी में क्वालीफाई कर रहे है। आरक्षण इनके आंखों का काटा ह...
05/06/2020

मनुस्मृति द्वारा ज्ञान का भंडार देखिए कि ये कुछ जीव किसी भी कैटेगरी में क्वालीफाई कर रहे है। आरक्षण इनके आंखों का काटा हमेशा से रहा है और इसके लिए अब तो किसी स्तर तक जा सकते है। वैसे एक बात साफ साफ बता देता हूं कि इसी एंटीना वाले दिमाग़ के लिए 10% का आरक्षण जिसको "सुदामा कोटा" भी कहा जाता है, दे दिया गया है।

एक बार इस फोटो को गौर से देखिए और सोचिए की आप कहां पर है ख़ास तौर पर वो जो बहुजन है।
27/05/2020

एक बार इस फोटो को गौर से देखिए और सोचिए की आप कहां पर है ख़ास तौर पर वो जो बहुजन है।

एक गाना  याद आ गया --"नून रोटी खाएंगे मोदी जी को जिताएंगे"
24/05/2020

एक गाना याद आ गया --
"नून रोटी खाएंगे मोदी जी को जिताएंगे"

Now, here comes the surprise to OBCs.
16/05/2020

Now, here comes the surprise to OBCs.

13/05/2020

🤔
नाम का एक ग़रीब ब्राह्मणों का गांव।

बेचारे गरीब ब्राह्मण!!

बहुत ही गरीब, इन बेचारों को आरक्षण दो, अभी ये हाल बिना आरक्षण के है, एक बानगी BHU यूनिवर्सिटी का हाल देखिए, कितने गरीब हैं बेचारे ब्राह्मण?

*चांसलर:* पंडित गिरिधर मालवीय
*वाईस चांसलर:* लाला राकेश भटनागर
*चेयरमैन बीओजी आईआईटी:* पंडित गिरीश चन्द्र त्रिपाठी
*रेक्टर:* प्रो वीके शुक्ला
*रजिस्ट्रार:* डॉ नीरज त्रिपाठी
*परीक्षा नियंता:* डॉ मनोज पांडेय
*छात्र अधिष्ठाता:* प्रो महेंद्र कुमार सिंह
*चिकित्सा अधीक्षक:* डॉ विजय नाथ मिश्र
*चीफ प्रॉक्टर:* प्रो रोयना सिंह
*उप परीक्षा नियंता:* प्रो एसके उपाध्याय
*सलाहकार प्रशासन, वित्त व परीक्षा :* डॉ केपी उपाध्याय
*सलाहकार परीक्षा:* पंडित एमआर पाठक
*सलाकार सुरक्षा:* एके सेठ ( डॉ केपी उपाध्याय के सगे समधी)
*चेयर प्रोफेसर (अम्बेडकर चेयर) :* प्रो मंजित चतुर्वेदी
*चेयर प्रोफेसर (दीन दयाल उपाध्याय चेयर):* डॉ श्याम कार्तिक मिश्रा
*समन्वयक भोजपुरी अध्ययन केंद्र:* प्रो श्रीप्रकाश शुक्ला
*समन्यवयक मालवीय पीस सेंटर:* प्रो प्रियंकर उपाध्याय
*चेयरमैन एम्स सलाहकार समिति:* डॉ ओपी उपाध्याय
*महामना टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट:* प्रो एके त्रिपाठी
*डायरेक्टर वेद विज्ञान केंद्र:* डॉ उपेंद्र त्रिपाठी
*डायरेक्टर मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र:* प्रो आशाराम त्रिपाठी
*डायरेक्टर आईएमएस:* प्रो विजय कुमार शुक्ला
*डीन आयुर्वेद फैकल्टी:* प्रो यामिनी भूषण त्रिपाठी
*डायरेक्टर मैनेजमेंट स्टडीज:* प्रो सुजीत कुमार दुबे
*डायरेक्टर इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस:* प्रो अनिल कुमार त्रिपाठी
*डायरेक्टर भारत अध्ययन केंद्र:* प्रो सदाशिव द्विवेदी
*डीन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस:* प्रो मल्लिकार्जुन जोशी
*डीन आर्ट्स फैकल्टी :* प्रो यूसी दुबे
*डीन मैनेजमेंट स्टडीज:* प्रो पी एस त्रिपाठी
*डीन सोशल साइंसेज:* प्रो राम प्रवेश पाठक
*डीन एजुकेशन फैकल्टी:* प्रो आर पी शुक्ला
*डीन संस्कृत विद्या धर्म संकाय:* प्रो चन्द्रमा पांडेय
*डीन लॉ फैकल्टी:* डॉ आरपी राय
*डीन कॉमर्स फैकल्टी:* प्रो सीपी मल्ल
*प्रिंसिपल महिला महाविद्यालय:* प्रो चंद्रकला त्रिपाठी
*चेयरमैन स्कूल बोर्ड:* प्रो रमा शंकर दुबे
*विधि अधिकारी :* अभय पांडेय
*प्लेसमेंट ऑफिसर:* नित्यानंद तिवारी
*चीफ वार्डेन गेस्ट हाउस:* प्रो राकेश पांडेय

भारत अध्ययन केंद्र में नियुक्त चेयर प्रोफेसर्स:
1. प्रो कमलेश दत्ता त्रिपाठी
2. प्रो युगल किशोर मिश्रा
3. प्रो राकेश उपाध्याय
4. श्रीमती मालिनी अवस्थी
भारत अध्ययन केंद्र में शताब्दी विजिटिंग फेलो:
1. डॉ मंजू द्विवेदी
2. डॉ मलय कुमार झा
3. डॉ अमित कुमार पांडेय
4. अर्चना दीक्षित
5. अनुपपति तिवारी
6. गीता योगेश भट्ट
7. पल्लवी त्रिवेदी
8. मालविका तिवारी
9. डॉ ज्ञानेंद्र नारायण राय

🤔
ये जनरल कैटेगरी वाले बिना आरक्षण के इतने गरीब हैं कि पूरा का पूरा BHU का हाई कमान इनके ही हाथ में हैं और आरक्षण वाले आरक्षण मिलने के बाद भी प्याज छिल रहे हैं, ये कैसे, कुछ समझ में आया मूर्ख OBC, SC, ST कैटेगरी के लोगों। ऐसे ही लगभग देश के सभी यूनिवर्सिटीज का हाल है।

👆🏻
इन गरीब ब्राह्मणों पर दया करके जागरूकता के लिए अत्यधिक शेयर कीजिए...
Via Anil Jaihind Sir

Mantoहम में कई इनको अच्छी तरह से पढ़े होंगे। कई इनको केवल नाम से जानते होंगे। मै इनको पूरा तो नहीं फिर भी जितना पढ़ा हूं...
28/02/2020

Manto
हम में कई इनको अच्छी तरह से पढ़े होंगे। कई इनको केवल नाम से जानते होंगे। मै इनको पूरा तो नहीं फिर भी जितना पढ़ा हूं और समझा हूं उससे एक बात तो साफ निकल के आती है कि इनका लेकिन पूरी तरह से सामाज को दर्शाता है। इनके समाज को हूबहू कलम से कागज पर उतार कर समाज को आइना भी दिखने का काम किया है।

Nowadays, educational institutions became edifice to promote certain political ideologies.  Specifically, every institut...
21/02/2020

Nowadays, educational institutions became edifice to promote certain political ideologies. Specifically, every institute should be designed as a place where minds cultivated.

Please do come and listen the talk on "Socio-economic condition, performance and political representation of ARTISAN COM...
17/02/2020

Please do come and listen the talk on "Socio-economic condition, performance and political representation of ARTISAN COMMUNITY in India".

SAA speaksThe present government simply put students against artesian community.Divide and Rule,We warn government, we w...
15/02/2020

SAA speaks
The present government simply put students against artesian community.
Divide and Rule,
We warn government, we will soon unite and will come back to against their every draconian law.

SBT speaks,The definition of anti-nationalism. Tukde tukde gangs are no one but the media and politicians who bark like ...
14/02/2020

SBT speaks,
The definition of anti-nationalism. Tukde tukde gangs are no one but the media and politicians who bark like dog and distribute certificate of nationalism.

Patriachy.....Choose your side, I will be there to purge and purify,  Your mental antagonism. If you're ill, there is a ...
12/02/2020

Patriachy.....
Choose your side, I will be there to purge and purify,
Your mental antagonism.
If you're ill, there is a cure.
Cure.... Phoolan

अच्छे दिन को ध्यान से देखते हुए हमारे अध्यक्ष जी, अभी भी 15 लाख की उम्मीद लगाए हुए है। अध्यक्ष जी चिंता मत करिए, आपको 15...
01/02/2020

अच्छे दिन को ध्यान से देखते हुए हमारे अध्यक्ष जी, अभी भी 15 लाख की उम्मीद लगाए हुए है।
अध्यक्ष जी चिंता मत करिए, आपको 15 लाख लगता है मोदी जी दे कर ही रहेंगे।

21/01/2020

प्राइम टाइम बेरोज़गार बाग़- योगी जी ध्यान दें, कहीं यूपी में बेरोज़गार बाग न बन जाए

मुझे अंदाज़ा होने लगा है कि एक दिन देश का बेरोज़गार शाहीन बाग़ की तर्ज पर बेरोज़गार बाग़ बना लेगा। वो कब तक रवीश कुमार को पत्र लिखेगा। मैं कब तक फेसबुक पर पोस्ट करूंगा। इन युवाओं के माता पिता भी इनकी समस्या छोड़ कर हिन्दू मुस्लिम में मस्त हैं। जब मैं पोस्ट करता हूं कि इन युवाओं का सारा वर्ग भी आकर टिप्पणी नहीं करता है। न शेयर करता है। घर वाले तो बिल्कुल ही नहीं। वरना युवाओं के पोस्ट पर आई टी सेल गाली देने की हिम्मत नहीं करता।

इससे यह साबित होता है कि इन युवाओं में हिन्दू मुस्लिम का डोज़ बराबर काम कर रहा है। अगर इन्हें सप्ताह में एक दिन कमरे में बंद कर गोदी मीडिया का हिन्दू मुस्लिम डिबेट दिखाया जाए तो गारंटी है कि ये नौकरी की मांग छोड़ देंगे।

फिर चूंकि इनमें से ज्यादातर कम्युनल हो चुके हैं इसलिए सरकार से अनुरोध है कि इन्हें अब नौकरी दे दी जाए। व्यक्तिगत तौर पर इनकी यह व्यथा नहीं देखी जाती। मैं यूपी बिहार से दुखी ज़रूर हूं लेकिन इनसे कोई दुुश्मनी नहीं है।

इनके साथ अच्छा नहीं हो रहा है। सांप्रदायिक नौजवान को भी सरकारी नौकरी चाहिए।

नोट- मैं कम्युनल जमात का हीरो नहीं बनना चाहता। ज़ीरो ठीक हूं। यह बात दर-ओ- दीवार पर लिखवा दें।

1.
नमस्कार श्रीमान रवीस सर

सर मै अंशु उपाध्याय बरेली उत्तर प्रदेश की UPSSSC के Adv.No. 15(3)/2016 के नलकूप चालक 2016 के 3210 पद की चयनित अभ्यर्थिनी हूं। जिसकी परीक्षा U.P. के निष्क्रिय आयोग UPSSSC द्वारा JAN 2019 मे कराई गयी । जिसकी अन्तिम रूप से चयनित सूची Nov 2019 मे उ• प्र• सिंचाई विभाग (IDUP.GOV) मे भेज दी गई है। सर हम सभी ने सिंचाई विभाग मे कई बार सम्पर्क किया लेकिन वहाॅ से हम सभी अभ्यर्थी को कोई सन्तुष्ट जबाव नही मिलता है । और हिदायत दी जाती है कि विभाग मे कम फोन करे। सर हम लोग 2016 से प्रताणित हो रहे है , कृप्या आप अपने माध्यम से हमारी आवाज को सरकार के पास पहुचायें ।
आपकी महान कृपा होगी

2.नमस्कार ,
रविश सर्,
विज्ञापन संख्या 13/2016 तकनीकी सहायक एवं सहायक अनुदेशक की 70 पदों की भर्ती का विज्ञापन जून 2016 में निकाली गई थी। जिसमे लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण होनी थी। जिसके तहत दिसंबर 2016 में उपरोक्त भर्ती की लिखित परीक्षा कराई गई थी। जिसका रिजल्ट फरवरी 2017 में आया । वर्ष 2018 के अगस्त माह में इंटरव्यू और प्रपत्र जमा करने की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। उसके उपरांत वर्ष 2020 के शुरू होने तक भी अंतिम रिजल्ट आयोग घोषित नहीं कर पाया है। upsssc आयोग, हम अभ्यार्थीयो को कैलेंडर के माध्य्म से लगभग 6 माह से भर्मित कर रहा था।

सर्, आप से आग्रह है कि हमारी बात मुख्यमंत्री तक पहुँचने की कृपा करें। जिससे युवाओ का भविष्य अधर में न रहे।

ज़ियाउद्दीन, सीतापुर, उत्तरप्रदेश

आवेदक,

12/12/2019

Rajya Sabha approved Citizenship (Amendment) Bill, completing the legislative procedure for giving Indian citizenship to non-Muslim migrants from Pakistan, Afghanistan and Bangladesh. The bill was passed with 125 votes(BJP, JD(U), SAD, AIADMK, BJD, TDP and YSR Congress) in favour and 105 against it. It will certainly give respite to some but will be a nightmare to Muslims labeling them foreigner or intruder .

Vivekananda once told his disciple who had erred in describing the Mughal emperor: “Shah Jehan would have turned in his grave to hear himself called a ‘foreigner.’”

By passing this Bill, Gandhi's effort to maintain communal harmony and the integration of India have gone in vain. The spirit with which he defined and defended the composite nature of Indian civilization was an inspiration to us. He emphasised the tolerant, spiritual and inclusive policies of the heroes of Islam who are often wrongly projected by the RSS.

I personally lived the major span of my life among the Muslims fellows in school and University.
We all entered the university with the same desire, challenges and struggle to make life better, without any difference. The very thought of religious difference never crossed my mind. It is this current regime in New Delhi openly trying to disenfranchised, dispossessed our fellows and friends just because of their different way worship.

It is incumbent upon us to make them (RSS and BJP) unsuccessful in their every mis-endeavor. We will live together and we'll die together. Jai Hind.

Via Anuj Kumar Sirohi

20/11/2019

सुदामा कृष्ण नगरी पहुँचे तो पर नए रामराज्य में टिकट लगा था। बेचारे, ना घर के ना घाट के।

19/11/2019

क्या आप सभी को शर्म आ रही है कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों पर लाठियाँ बरसाईं गईं ?

क्या आपको शर्म आ रही है कि एक नेत्रहीन छात्र पर लाठियाँ बरसाई गईं ?

क्या आपको शर्म आ रही है कि ग़रीब छात्रों को उच्च शिक्षा मिलने के हक़ को कुचला जा रहा है?

क्या आपको शर्म आ रही है कि चैनलों के ज़रिए एक यूनिवर्सिटी के ख़िलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है?

क्या आपको शर्म आ रही है कि जिन वकीलों से पिट कर जो महिला आई पी एस अपना केस तक दर्ज नहीं करा सकीं?

क्या आपको शर्म आ रही है कि पिटने वाले जवानों का साथ पुलिस के अफ़सरों ने नहीं दिया ?

क्या आपको शर्म आ रही है कि उन जवानों ने ही छात्रों को पीटा?

क्या आपको शर्म आ रही है कि सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा के नाम पर वसूला गया दो लाख करोड़ पूरी तरह ट्रांसफ़र नहीं किया गया है?

क्या आपको शर्म आ रही है कि सीएजी की इस रिपोर्ट के बारे में पता नहीं था जिसकी खबर फ़रवरी 19 में मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर छपी थी ?

क्या आपको शर्म आ रही है कि 2007 से प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के नाम पर वसूला गया 94000 करोड़ अभी तक शिक्षा कोष में नहीं दिया गया है ?

क्या आपको शर्म आ रही है कि यह पैसा ख़र्च होता तो गाँव से लेकर शहर के ग़रीबों को टॉप क्लास शिक्षा मिलती ?

क्या आपको शर्म आ रही है कि आप दंगाई, माफिया नेताओं के समर्थन में खड़े होते हैं और छात्रों के समर्थन में नहीं ?

क्या आपको शर्म आ रही है कि आप संसाधनों को लूटने वाले उद्योगपतियों के समर्थन में चुप रहते हैं लेकिन छात्रों के ख़िलाफ़ बोलते हैं ?

क्या आपको शर्म आ रही है कि आई टी सेल एक पोस्ट लिख देता है, गाली देता है तो आप चुप हो जाते हैं ?

क्या आपको शर्म आ रही है कि आप एक लाश बन चुके हैं ?

क्या आपको लाशों का लोकतंत्र नज़र आ रहा है ?

~ Ravish Kumar

ये विज्ञापन राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा प्रकाशित किया है। इसमें आप साफ देख सकते है कि किस तरह पिछड़े समाज के अभ्...
04/11/2019

ये विज्ञापन राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा प्रकाशित किया है। इसमें आप साफ देख सकते है कि किस तरह पिछड़े समाज के अभ्यर्थियों को अपने हक से दूर रखा जा रहा है। बिहार में अभी नीतीश जी मुख्यमंत्री है जो की खुद ही पिछड़े समाज से है और तरह से पिछड़ों को अपने हक से वंचित रखा जा रहा है।।

विज्ञापन के विषय में और अधिक जानकारी के लिए आप www.statehealthsocietybihar.org पर विजिट कर सकते है।

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, आपके राज्य में OBC छात्र-छात्राओं के साथ कैसा समाजिक न्याय हो रहा है?   के रिजल्...
14/10/2019

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, आपके राज्य में OBC छात्र-छात्राओं के साथ कैसा समाजिक न्याय हो रहा है? के रिजल्ट में जेनरल छात्रों का cutoff 588 और OBC छात्रों का Cutoff 595 कैसे हो गया ?
इसका अर्थ है कि इसमें धांधली हो रही है। किसी भी परिस्थिति में आरक्षित वर्ग का CutOff सामान्य से अधिक नही हो सकता।
इसपर आप चुप क्यों है? रामविलास जी भी मौन धारण कर लिए है। क्यों ?

आप इसीलिए योग्य नहीं है कि आप अपने कैटेगरी में नेट पास की है। जब कि UGC की गाइडलाइंस में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।बीएचयू...
14/10/2019

आप इसीलिए योग्य नहीं है कि आप अपने कैटेगरी में नेट पास की है। जब कि UGC की गाइडलाइंस में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।

बीएचयू के Performing Arts विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के इंटरव्यू में SC/OBC के कैंडिडेट को इसलिए अयोग्य करार दे दिया गया कि वो लोग अपने आरक्षित कोटे में UGC NET की परीक्षा उत्तीर्ण किये हैं। यह पूरी तरह अवैधानिक है।मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के आदेशों के विरुद्ध है. यूजीसी द्वारा जारी दिशानिर्देशों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए केवल NET की पात्रता होना अनिवार्य है.

कोई भी अभ्यर्थी इसलिए आयोग नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि वह अपनी कैटागिरी में नेट किया है.

ये पिछले बार का सीएसआईआर नेट का परिणाम है। खुद ही गौर से देखिए और व्याख्या करने की कोशिश करिए। अगर कहीं से लगे    कि EWS...
09/10/2019

ये पिछले बार का सीएसआईआर नेट का परिणाम है। खुद ही गौर से देखिए और व्याख्या करने की कोशिश करिए। अगर कहीं से लगे कि EWS को कहीं प्रतिनिधित्व में कमी है तो पुख्ता सबूत पेश करिए। चलिए देख लीजिए कि मौजूदा सरकार क्या कर रहा है।

ये दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में हुए पीजी एडमिशन की लिस्ट है. जिसमें अनरिजर्व्ड कैटेगरी में कट ऑफ 237 मार्क्स...
07/10/2019

ये दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में हुए पीजी एडमिशन की लिस्ट है. जिसमें अनरिजर्व्ड कैटेगरी में कट ऑफ 237 मार्क्स थी अर्थात 237 से ज़्यादा मार्क्स लाने वाले सभी कैंडिडेट्स को अनरिजर्व्ड कैटेगरी में बुलाया जाना चाहिए था, किन्तु 353 मार्क्स लाने वाले ओबीसी और 345 मार्क्स लाने वाले SC कैंडिडेट्स को भी उनकी कैटेगरी में ही एडमिशन दिया गया.

मतलब ये कि हर डिपार्टमेंट की तरह यहाँ भी उल्टा 50.5 आरक्षण जनरल कैटेगरी के लिये कर दिया गया.

सालों से यही डकैती डाली जा रही है, लेकिन विभाग के किसी प्रोफेसर ने कोई आवाज उठाई ? पॉलिटिकल साइंस में भी इसी तरह की डकैती की शिकायत को लेकर पूरे पीजी एडमिशन का मसला अभी बैकवर्ड क्लासेस कमीशन में चल ही रहा है.

पिछले साल हुए तमाम साथियों के संघर्ष और इस बार की हमारी कोशिशों के बदौलत लॉ फैकल्टी में करीब करीब पूरी तरह आरक्षण लागू करवाया जा चुका है.

अगर ये प्रोफेसर भी दो चार बोल बोल लेते तो पता नहीं कितने दलित पिछड़े घरों की पहली पीढ़ी विश्वविद्यालय की सीढ़ी चढ़ जाती. लेकिन नही बोले.

कंबल ओढ़कर घी पीने वाले व्यक्तियों के समर्थन का मैं समर्थक नहीं हूँ.

02/10/2019

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sarcastic Sudama posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sarcastic Sudama:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share