Hawabaaz

Hawabaaz झूठ बोलना पाप है ! नदी किनारे साँप है !
फेक खबरों से बचने के लिए फॉलो करे !

18/08/2022
01/06/2021

Factcheck - Nizamabad Hospital Viral Video

29/05/2021

Bareilly Police Viral Video

26/05/2021

अगर आप गरीब है और छोटा काम करते है तो पुलिस के लिए आपकी कोई औकात नहीं है ये बात लखनऊ में हुई एक घटना ने सही साबित कर दी |
सेंट जोसेफ हॉस्पिटल के पास रामू सफाई कर्मी जो लखनऊ नगर निगम में सविंदा पर कार्यरत था कूड़ा उठा रहे थे वही पर एक गाड़ी खडी थी जिसका न. UP 32 FP 4132 है जो दीप अवस्थी नामक व्यकित की है रामू सफाई कर्मी गाडी के पास से जब कूड़ा उठा रहा था तभी गाड़ी मालिक ने कूड़ा उठाने से मना किया फिर भी रामू अपना काम करता रहा जिसके बाद गाडी मालिक और सफाई कर्मी के बीच बहस हुयी, जिसमे गाड़ी मालिक ने जान से मारने की धमकी दे डाली | ये सब होने के बाद भी रामू अपना काम करता रहा जिससे गुस्सा होकर गाड़ी मालिक ने सफाई कर्मी के ऊपर गाडी चढ़ा दी |
रामू को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन उसने रस्ते में ही दम तोड़ दिया रामू के मर जाने के बाद उनकी पत्नी और 2 बच्चे कैसे जियेंगे |
ये सब होने के बाद जब कुछ सफाई कर्मी न्याय के लिए पुलिस स्टेशन गये तो उनको पुलिस वालो ने मार के भगा दिया महिला सफाई कर्मी पर पुरुष सिपाहियों ने लाटीया चलायी विडियो पोस्ट में है आप भी देख लीजिये |
सफाई कर्मी कोई डॉक्टर या पुलिस वाले नही है जिनको किसी ने मारा तो उसको न्यूज़ चैनल दिखायेंगे क्यों की सबकी नजरो में ये एक छोटा काम है एक छोटी सी बात के लिए 4 लोगो की जिंदगी बर्बाद कर दी गयी |
आप सब से अनुरोध है की पोस्ट को शेयर करिये जिससे रामू को इन्साफ मिल सके
धन्यवाद !

25/05/2021

Teacher Ka Bhikh Magte Photo Viral
#वायरल #क्यूट

11/05/2021

Viral Video Punjab Nahar Injection

05/05/2021

सोशलमीडिया पर ये खबर तेजी से शेयर की जा रही है कि राहुल गांधी ने साउदी अरब से निवेदन करके 80 मीट्रिक टन आक्सीजन मगवाई है लोग इसके राहुल गांधी को धन्यवाद भी बोल रहे है जब हमने इस खबर की जांच की तो पता चला कि खबर के साथ जो फोटो शेयर की वह जनवरी 2019 की है उस समय राहुल दुबई गये थे उसी समय की ये फोटो है साउदी ने कोरोना से परेशान काई देशो को मदद भेजी है उसमे भारत भी । सउदी अरब के भारतीय दुतावास ने अपने टिवट मे कही पर भी राहुल गांधी का नाम नही लिया है सउदी ने जो आक्सीजन भेजी है उसका राहुल गांधी से कोई संबंध नही है दावा फेक है फेक खबरो से बचने के लिए हमसे जुडिये।



03/05/2021

लोग ये विडियो सोशलमीडिया पर शेयर करते हुए दावा कर रहे है कि ये न्यूज एंकर रोहित सरदाना का आखिरी विडियो है विडियो की जांच करने पर हमे पता चला कि इस विडियो मे दिख रहे शख्स नवीन कुमार है उन्होने 26 अप्रैल को दो डाक्टरो का इंटरव्यु लिया था वायरल विडियो इसी की क्लिप है ये विडियो 34 मिनट का जो फेसबुक पेज पर भी डाला गया है रोहित सरदाना और नवीनकुमार का चेहरा भी नही मिलता है दावा और विडियो दोनो फेक है ।

30/04/2021

आप लोगो से हाथ जोड़कर निवेदन है इस महामारी में ऐसे मैसेज न शेयर करे लोग इनको सच मान लेते है और लोगो को जान गवानी पड़ती है आप भी इस विडियो को शेयर करिये जिससे लोगो को हकीक़त का पता चल सके और उनकी जान बच सके धन्यवाद् !

28/04/2021

इस विडियो को शेयर करते हुए लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे है कि जब आप वैक्सीन लगवाने जाये तो मुह दुसरी तरफ न धुमाये नही तो सिर्फ सुई लगायी जायेगी वैक्सीन नही बचाई गयी वैक्सीन को मार्केट मे बेच दिया जायेगा । जांच मे हमे पता चला कि ये विडियो मैक्सिको का है मैक्सिकन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सिक्योरिटी में जब टिके लगाये जा रहे थे उस समय नर्स की गलती के कारन ये हुआ इसके लिए संस्था ने दुःख भी जताया है ये विडियो भारत का नही है लेकिन जब भी आप वैक्सीन लगवाने जाये तो इस बात का ध्यान रखे की वैक्सीन सही से लगे वायरल खबरों की सच्चाई जानने के लिए हमसे जुड़िये

27/04/2021

सच जान के हैरान रह जायेंगे .

24/04/2021

ये फोटो इन दिनो सोशलमीडिया पर बहुत तेजी से शेयर की जा रही है लोग इनको आक्सीजन मैन बोल रहे है इनका नाम शाहनवाज शेख है ये मुम्बई से है उन्होने फ्री आक्सीजन बांट कर सैकडौ मरीजो की जान बचाई है इस काम के लिए उन्होने अपनी इंडेवर कार भी बेच दी । दरसल पिछले साल इनके दोस्त की पत्नी की आक्सीजन न मिलने के कारण जान चली गयी तभी से उन्होने मरीजो को फ्री आक्सीजन देना शुरू किया । इनकी एनजीओ का नाम उनीटी एंड डिगनीटीय फाउडेशन है ये लोगो को आक्सीजन के साथ साथ खाना और दवाइयां भी फ्री मे दे रहे है हम और आप भी इस समय लोगो की सहायता कर सकते है वायरल खबरो की सच्चाई जानने के लिए हमसे जुडिये ।

19/04/2021

इस फोटो को सोशलमीडिया पर शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे है कि पत्रकार प्रग्या मिसरा की कुम्भ मेला मे हत्या कर दी गयी है क्यूकि वह कुम्भ मेले मे बढ रहे कोरोना को लेकर रिर्पोटिंग कर रही थी जब हमने धटना के बारे मे पता किया तो हमे प्रग्या का एक टिवट मिला जिसमे उन्होने बताया था कि वह बिल्कुल सही है और घर पर है फोटो फेक है जब हमने इस फोटो के बारे पता किया तो पता चला कि ये फोटो एक विडियो का स्क्रीनशाट है जो पहले भी सोशलमीडिया पर लवजिहाद के दावे साथ वायरल हो चुका है इस विडियो मे पति हरीश मेहता ने पत्नी नीलू मेहता का कत्ल कर दिया था दोनो हिन्दु है इस विडियो पर पुलिस ने टिवटर पर ये जानकारी दी है दावा और फोटो दोनो फेक है । फेक खबरों से बचने के लिए हमसे जुड़िये

19/04/2021

Factcheck

13/04/2021

ये विडियो सोशल मिडीया पर शेयर करते हुए लोग लिख रहे है कि भाजपा की पश्चिम बंगाल से संसाद लाकेट चटर्जी का कुछ लोग विरोघ कर रहे थे और उनकी गाडी को आगे नही बढने दे रहे थे भीड सुरक्षाबलो से भी धक्का मुक्की कर रही थी तभी संसाद लाकेट चटर्जी ने अंदर से अपनी कार का शिशा तोड दिया जिससे आरोप विरोध कर भीड पर लगाया जा सके जब हमने इस विडियो को स्लोवमोशन पर देखा तो कार के शीशे पर एक पत्थर आकर टकराता है जिसके बाद शीशा टूट जाता है जो विरोध कर रही भीड मे से ही किसी ने फेंका था जिसे आप भी देख सकते है कार का शीशा बाहर से फेके गये पत्थर से टुटा है कार के अंदर से नही ये खबर झूठी है

12/04/2021

Factcheck of Viral Video

08/04/2021

Viral Video - Factcheck

08/04/2021

PM Modi Viral Video On Social Media
Fact Check Result - False

07/04/2021

Fact Check - Muslim Family Marriage Hindu Boy Viral Photo
Factcheck Result - False

31/03/2021

ये जोड़ी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल होती है

22/02/2021

पूरी जानकारी के लिए पूरा विडियो देखे हमारे यूटूब चैनल पर

08/02/2021

राकेश टिकैत की प्रॉपर्टी | Rakesh Tikait Property | Rakesh Tikait Income

10/06/2020

आप भी फेसबुक चलाते है तो ये वीडियो आपको देखना चाहिए क्युकि बहुत सारे लोगो की फेसबुक आई डी हैकर्स हैक हो रही है उसके बाद उनके दोस्तों या परिवार के लोगो से हॉस्पिटल या किसी एमेजेन्सी को बातकर पैसा मांगते है ये वीडियो में हैकर्स से बचने का पूरा तरीका समझाया गया है भाई हम लोग पैसे बहुत मेहनत से कमाते है तो आप भी बचिए और दुसरो को ये खबर शेयर करके उनको भी बचाइए, किसी प्रकार का लेनदेन फेसबुक के मैसेज के माध्यम से न करे | धन्यवाद !

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hawabaaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hawabaaz:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share