Nainital Breaking News NBN Online

  • Home
  • Nainital Breaking News NBN Online

Nainital Breaking News NBN Online for any local news coverage feel free to call

15/09/2023
Congratulation
23/08/2023

Congratulation

23/07/2023
24/09/2022

समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…

The Japanese athlete Naomi Osaka lit the cauldron at the Olympics opening ceremony on Friday night, signifying the offic...
23/07/2021

The Japanese athlete Naomi Osaka lit the cauldron at the Olympics opening ceremony on Friday night, signifying the official Start of the 2020 games in tokyo

समस्या गांव की
15/07/2021

समस्या गांव की

R.i.p
07/07/2021

R.i.p

03/07/2021

कल शाम 5 बजे होगा पुष्कर सिंह धामी का शपथग्रहण, 11वें मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ

03/07/2021

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से जारी सियासी हलचल का क्लाइमेक्स आ गया है. राज्य को एक बार फिर नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. इस सिलसिले में दोपहर तीन बजे बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक करने जा रही है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में वर्तमान विधायकों में से ही किसी को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इस बैठक में उत्तराखंड के नए सीएम को लेकर ऐलान होगा

06/05/2021

दस मई तक के लिए बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

शादी व अन्य सामाजिक समारोह में 25 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति
- शवयात्रा और अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होंगे
- भवन निर्माण से संबंधित सामग्री की दुकानें भी दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी।
- पेट्रोल पंप व मेडिकल स्टोर दिन भर खुले रहेंगे।
- घरेलू गैस का वितरण भी होगा
- फल सब्जी की दुकानें, डेयरी, बेकरी, मीट, मछली (केवल लाइसेंसधारी) की दुकानें, राशन की दुकानें, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानें, पशु चारा की दुकानें दोपहर 12 बजे तक ही खुली रहेंगी।

News source Amar ujala
29/04/2021

News source Amar ujala

10/03/2021

उत्तराखंड CM का इस्तीफा

उत्तराखंड में चल रहे सियासी तूफान त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा के बाद खत्म हो गया है। उन्होंने बुधवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा। उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा के अब तक के सबसे लंबे कार्यकाल के मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन वह चार साल तक भी सीएम की कुर्सी नहीं संभाल सके। उन्होंने तीन साल, 11 माह 21 दिन तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभाली।

Happy womens day
08/03/2021

Happy womens day

11/02/2021

रानीखेत में 15 फरवरी से सेना की खुली भर्ती, 72 घंटे पूर्व की कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी

केआरसी रानीखेत में 15 फरवरी से प्रस्तावित सेना की ओपन भर्ती रैली की प्रशासन स्तर पर तैयारियां जारी हैं। एआरओ पिथौरागढ़ की तरफ से आयोजित हो रही इस वृहद भर्ती रैली में कुमाऊं के सभी छह जिलों के युवाओं को भाग्य आजमाने का मौका मिलेगा। कोरोना काल के मद्देनजर भर्ती रैली में अधिक भीड़ न जुटने देने के मकसद से जिलों के नौजवानों की अलग-अलग दिन तहसीलवार भर्ती की जाएगी। 10 मार्च तक प्रस्तावित भर्ती का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। वहीं, 72 घंटे पूर्व की कोरोना रिपोर्ट दिखाने वाले युवाओं को ही भर्ती में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
प्रशासन की तरफ से जारी भर्ती कार्यक्रम के अनुसार 15 फरवरी को पिथौरागढ़ की तहसील धारचूला, गणाई गंगोली, 16 को मुनस्यारी, थल, बेरीनाग, 17 को डीडीहाट, देवलथल, कनालीछीना, 18 को गंगोलीहाट व बंगापानी के युवाओं की भर्ती होगी। 19 फरवरी को चम्पावत जिले की तहसील लोहाघाट, 20 को चम्पावत, बाराकोट, 21 को पूर्णागिरी व तहसील पाटी, 22 को पिथौरागढ़ जिले की तहसील पिथौरागढ़, 24 को अल्मोड़ा जिले की तहसील अल्मोड़ा, भिकियासैंण, 25 को चौखुटिया, सल्ट, रानीखेत, 26 को द्वाराहाट, सोमेश्वर, जैंती व तहसील भनोली तथा 27 फरवरी को बागेश्वर जिले की तहसील बागेश्वर, कांडा तहसीलों के युवाओं की भर्ती होगी।
एक मार्च को बागेश्वर की कपकोट व गरुड़, दो को ऊधमसिंहनगर की काशीपुर, बाजपुर, किच्छा, सितारगंज, तीन को जसपुर, गदरपुर और खटीमा तहसील, चार को नैनीताल जिले की तहसील नैनीताल, धारी, पांच को हल्द्वानी, रामनगर, छह को कोश्याकुटौली, बेतालघाट, कालाढूंगी व लालकुआं तहसील के नौजवानों की भर्ती होगी। इसके अलावा सैनिक ट्रेडमैन के पदों लिए सात मार्च को अल्मोड़ा जिले की समस्त तहसीलों, आठ को बागेश्वर और नैनीताल जिले की समस्त तहसीलों, नौ मार्च को ऊधमसिंहनगर की समस्त तहसीलों के युवाओं को भर्ती में भाग्य आजमाने का मौका मिलेगा। भर्ती रैली के अंतिम दिन 10 मार्च को अल्मोड़ा, बागेश्वर, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल जिलों की समस्त तहसीलों के युवाओं के लिए तकनीकी भर्ती का आयोजन किया जाएगा

11/02/2021

चमोली हादसा : एवलांच के साथ रॉक फेल्यूअर से टूटा ग्लेशियर

रैणी-तपोवन आपदा की कारणों की जांच का दायरा अनाम चोटी पर आकर टिक गया है। चोटी को अभी तक कोई एक नाम नहीं मिला है। न ही वैज्ञानिकों के नक्शे में और न स्थानीय लोगों की बोल-चाल में। वाडिया इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. कलाचंद साईं कहते हैं कि जिस चोटी से एवलांच हुआ और फिर मलबा नीचे सरककर हैंगिंग ग्लेशियर पर गिरा, उसे स्थानीय लोग मृगुधानी या मृगाधनी चोटी कह रहे हैं। इसमें कोई एक-दो दिन की हलचल नहीं हुई, बल्कि लंबी प्रक्रिया से इतनी बड़ी आपदा सामने आई है।

वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों की पांच सदस्यीय टीम आपदा स्थल से आगे एरियल व्यू से ग्लेशियर का मुआयना कर चुकी है। अभी वह मौके पर ही है। खुद संस्थान के निदेशक डॉ. कलाचंद साईं इन तथ्यों की पड़ताल में जुटे हैं। डॉ. साईं कहते हैं कि हिमालय में एवलांच (ढलान पर हिमस्खलन) सामान्य प्रक्रिया है। एवलांच में सिर्फ ताजा बर्फ ढलान पर फिसलकर आगे बढ़ जाती है, जो काफी नर्म होती है। ये वजन में ठोस ग्लेशियर की बर्फ से कम होती है। जिस चोटी पर एवंलाच हुआ, उसकी चट्टानें भी साथ में टूटी हैं। यह अपने आप में अलग घटना है। इसे वैज्ञानिक भाषा में रॉक फेल्यूअर कहते हैं। ग्लेशियन (जिस क्षेत्र पर ग्लेशियर टिका होता है) में चट्टान टूटने की घटना अचानक नहीं होती है। यह लंबी प्रक्रिया है। जिसमें बर्फ गिरने, उसके पिघलने और फिर जमने की वजह से सतह दलदली बनती जाती है और चट‌्टानें कमजोर हो जाती हैं।

16/01/2021

Corona In Uttarakhand: 24 घंटे में 141 नए संक्रमित मिले, मरीजों की मौत का आंकड़ा 1600 पार

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने लगी है। पिछले 24 घंटे के भीतर 141 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं छह मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 1602 पहुंच गई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 94465 हो गया है। जबकि 2284 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को 10573 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में 51, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में एक, चमोली में दो, चंपावत में चार, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 37, पौड़ी गढ़वाल में 12, पिथौरागढ़ में दो, टिहरी गढ़वाल में चार, ऊधमसिंहनगर 10 और उत्तरकाशी में दो नए मरीज मिले हैं। वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में कोई भी संक्रमित नहीं मिला।

16/01/2021

उत्तराखंड कांग्रेस में CM का चेहरा कौन हो? चुनाव से पहले ही पार्टी में दिखने लगी गुटबाजी

उत्तराखंड कांग्रेस में विधानसभा चुनाव से पहले गुटबाजी सामने आ गई है। यहां मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाईकमान से विधानसभा चुनाव में सीएम पद का चेहरा घोषित करने की मांग की है। उन्होंने यह मांग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर की है। इसके बाद उनके समर्थन और विरोध में कांग्रेस के दो धड़े आमने-सामने खड़े हो गए हैं।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nainital Breaking News NBN Online posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share