14/04/2022
बाब साहेब डा. भीमराव अंबेडकर ने गरीब और पिछड़ों के लिए किया संघर्ष : नेहा शेखर यादव
भाजपा नेत्री नेहा शेखर यादव ने कहा, डा. भीमराव अंबेडकर ने देश की प्रगति, समृद्धि व समानता का मार्ग किया प्रशस्त
बहादुरगढ़, 14 अप्रैल (योगेंद्र सैनी) : भाजपा नेत्री व आगामी नगर परिषद चुनाव में चेयरपर्सन पद की प्रबल दावेदार नेहा शेखर यादव के सैक्टर-6 स्थित आवास पर भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में मौजूद व्यक्तियों के साथ उन्होंने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस मौके पर अपने संबोधन में नेहा शेखर यादव ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर जैसी महान विभूति सदैव समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। युवा शक्ति ऐसी शख्सियत के आदर्शों को आत्मसात् करते हुए जीवन में आगे बढ़े।
भाजपा नेत्री नेहा शेखर यादव ने कहा कि संविधान निर्माता ने हमें दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधान देकर मान सम्मान दिलाया है। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर की विचार धाराएं आज भी प्रासंगिक है। नेहा शेखर यादव ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने समानता के अधिकार के लिए जो जंग लड़ी थी, उसी का परिणाम है कि समाज के बीच से भेदभाव का अंत हुआ है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर ने गरीबों और पिछड़ों के लिए संघर्ष किया। उनके हितों के लिए ऐसे अनेक कार्य किए, जिनके लिए आज भी लोग उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हैं। उन्होंने हमारे राष्ट्र व समाज के उत्थान के लिए जो भी सपने देखे हैं उनको हमें पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने देश में प्रगति, समृद्धि व समानता का मार्ग प्रशस्त किया। बाबा साहेब डा. अंबेडकर ने शोषित व वंचित वर्ग के उत्थान की अलख जगाई और उनके लिए भी समानता के अवसर दिलाए। उनके व्यक्तित्व में स्मरण शक्ति की प्रखरता, बुद्धिमता, ईमानदारी, सच्चाई, नियमितता, दृढ़ता, प्रचंड संग्रामी स्वभाव का मेल था। उनकी यही अद्वितीय प्रतिभा अनुकरणीय है। वे विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानितक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। भाजपा सरकार भी उनके दिखाये मार्ग पर चलते हुए सभी वर्गों की भलाई व अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। इस मौके पर संजय सैनी, रमेश राठी, सूबेदार बिशनपाल सिंह दलाल, ओमप्रकाश दलाल, नरेश भारद्वाज, पवन रोहिल्ला, ईश्वर सिंह, मुकेश भारद्वाज, नरेश दहिया, मुकेश जून, नरेश दहिया, सतपाल मलिक, राजू, विकास पांडे, सुनील कुमार, संदीप, तुषार मलिक के अलावा कई अन्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।