Mp24news

Mp24news Khabro ka naya awam

16/05/2020

इंदौर

बाय पास के बिचौली हप्पसी पर गुडा पटेल और उनकी पूरी टीम दुवार महाराष्ट से हर आने वाले मजदूरों को 24 घंटे भोजन और दूध बिस्किट चाय दी जा रही है ओर जो लोग नगै पैर नजर आते है उन्है तुरन्त ही चपल पहंना दी जाती है वा रोज 10 हजार लोगों को भोजन चाय वा दूध का वित्रण किया जा रहा है और सभी लोगो को सेनीटाईजर से हाथो को धुलावा कर सोसल डिस्टेनसीग का भी पालन भी किया जाता है वही पूरी टीम रात दिन लोगो की सेवा कर रहे है गुडा पटेल का कहना है कि इस कोरोना वायरस से पूरा देश आहत है वही मेरी पूरी टीम को सेवा करने का मौका मिला है वही पूरे बाय पास पर राउ से लेकर देवास नाक तक हमारी पूरी टीम काम कर रही है और एसे मे जींन लोगो की गाड़ी खराब को जाती है तो हम टेक्टर से खींचकर या उस मे चढा कर मेकेनिक से निवेदन कर के स़ु़धरवा देते है ताकी अपने घरो तक जाने वाले लोग परेशान ना हो आज इस महामारी में हम देश और प्रदेश और शहर वासियों के साथ है जो हजारो लोगो को हम भोजन पानी चाय पिलाकर खुशी मेहसूस करते है ।

बाईट
गुडा पटेल समाजजीक कार्य करता

BREAKING NEWSCBSE एजुकेशन बोर्ड ने डेट शिट को 18 मई सोमवार  तक टाला।
16/05/2020

BREAKING NEWS
CBSE एजुकेशन बोर्ड ने डेट शिट को 18 मई सोमवार तक टाला।

*Attention Students*Releasing the date sheet for CBSE Board Examinations for Class 10th and 12th today at 5.00 pm.
16/05/2020

*Attention Students*
Releasing the date sheet for CBSE Board Examinations for Class 10th and 12th today at 5.00 pm.

07/10/2019
31/10/2018

सअदा में स्कूल बस पर घातक सऊदी हवाई हमले के ख़िलाफ 12 अगस्त 2018 को यमन की राजधानी सनआ में एक प्रदर्शन के दौरान यमनी बच्चे तस्वीर उठाए हुए
यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन ने देश के संकट को हल करने में अमरीका की मध्यस्थता को ख़ारिज कर दिया है।

अंसारुल्लाह आंदोलन ने देश पर सऊदी अरब की अगुवाई वाले गठबंधन के अतिक्रमण के लिए वॉशिंग्टन को ज़िम्मेदार ठहराते हुए, यमन के संकट को हल करने के लिए अमरीका के मध्यस्थ बनने के प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया है।

अंसारुल्लाह आंदोलन की राजनैतिक परिषद के सदस्य मोहम्मद अलबुख़ैती ने अलआलम से बातचीत में बुधवार को कहा कि यमन में शांति तभी लौट पाएगी जब इस देश पर अमरीका अपनी जंग रोके।

उन्होंने यमन संकट के ऐसे किसी भी समाधन को ख़ारिज किया जिससे देश की आज़ादी और स्वाधीनता की अनदेखी हो।

मंगलवार को अमरीकी सरकार ने यमन में संघर्ष विराम की अपील करते हुए, संकट में शामिल पक्षों से एक महीने के भीतर वार्ता की मेज़ पर आने का निवेदन किया।

31/10/2018

बीजेपी की बैठक में सीएम शिवराज समेत 170 प्रत्याशियों के नाम फाइनल!
60 से ज्यादा विधायकों के टिकट काटे गए ,
सूत्रों से खबर भोपाल बीजेपी की देर रात तक चली प्रदेश चुनाव समिति बैठक में 170 सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर सहमति बन गई है. बैठक में में 95 सीटों पर एक ही नाम सामने आया है, जिसमें बुधनी से सीएम शिवराज सिंह, खुरई से भूपेंद्र सिंह और दतिया से नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल है. वहीं 90 सीटे ऐसी है जिन पर दो नाम सामने आए हैं, जिनमें वर्तमान में मंत्री, विधायक और पूर्व विधायकों के समेत नेता पुत्रों के नाम शामिल है।
बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति बैठक में टिकट तय करने के लिए संघ के सर्वे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कराए गए सर्वे में मिले फीडबैक को आधार बनाया गया है. देर रात तक चली बीजेपी की चुनाव समिति बैठक में प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चर्चा हुई. इनमें से 170 पर ही सहमति बन पाई. बांकि सीटों पर प्रदेश चुनाव समिति आज फिर से एक बार चर्चा करेगी बता दें कि इस बैठक में कुछ नेता पुत्रों को टिकट देने पर भी सहमति बनी है तो वहीं कुछ सीनियर नेताओं को के नामों पर भी मैदान में बने रहने के लिए मुहर लगाई गई है. साथ ही कुछ सांसदों के नाम भी बंद लिफाफे वाली लिस्ट शामिल हैं. इस बैठक में सबसे खास और चौंकाने वाली बात ये सामने आई रही है कि बीजेपी ने पहली सूची में 60 से ज्यादा वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए हैं.
ये हैं 95 सीटों के सिंगल नाम-
बुधनी – शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री), दमोह – जयंत मलैया (मंत्री), दतिया – नरोत्तम मिश्रा (मंत्री), शिवपुरी – यशोधरा राजे सिंधिया (मंत्री),रीवा – राजेंद्र शुक्ला (मंत्री), विजयराघवगढ़ – संजय पाठक (मंत्री), खुरई – भूपेंद्र सिंह (मंत्री), ग्वालियर दक्षिण – नारायण सिंह कुशवाह (मंत्री), रेहली – गोपाल भार्गव (मंत्री), शहपुर – ओमप्रकाश धुर्वे (मंत्री), भोजपुर – सुरेंद्र पटवा (मंत्री), खिलचीपुर – हजारीलाल दांगी (विधायक), भोपाल में नरेला – विश्वास सारंग (मंत्री), हाटपिपल्या – दीपक जोशी (मंत्री), देवतलाब – गिरीश गौतम (विधायक), पुष्पराज गढ़ – सुदामा सिंह (पूर्व विधायक), भिंड – चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी (पूर्व विधायक), जतारा – हरिशंकर खटीक (पूर्व मंत्री), मानपुर – मीना सिंह (विधायक) , धौहनी – कुंवर सिंह टेकाम (विधायक), जयसिंह नगर – प्रमिला सिंह (विधायक), जैतपुर – जयसिंह मरावी (विधायक), कोतमा – दिलीप जायसवाल (नया चेहरा), अनूपपुर – रामलाल रौतेल (विधायक), जबलपुर केंट – अशोक रोहाणी (विधायक), पनागर – इंदू तिवारी (विधायक), नरसिंहपुर – जालिम सिंह पटेल (मंत्री), अमरवाड़ा – उत्तम ठाकुर (पूर्व मंत्री प्रेमनारायण ठाकुर के बेटे), परासिया – ताराचंद बावरिया (पूर्व विधायक), बैतूल – हेमंत खंडेलवाल (विधायक), भोपाल दक्षिण पश्चिम – उमाशंकर गुप्ता (मंत्री), तेंदूखेड़ा – संजय शर्मा -बंडा हरवंश सिंह (विधायक ), इछावर – करणसिंह वर्मा (पूर्व मंत्री), सारंगपुर – कुंवर सिंह कोठार (विधायक), देवास – गायत्री राजे पंवार (विधायक), हरसूद – विजय शाह (मंत्री), बुरहानपुर – अर्चना चिटनीस (मंत्री), बड़वाह – हितेंद्र सोलंकी (विधायक), सेंधवा – अंतर सिंह आर्य (मंत्री), राजपुर – देवी सिंह पटेल (पूर्व प्रत्याशी), पानसेमल – दीवान सिंह पटेल (विधायक), अलीराजपुर – नागर सिंह चौहान (विधायक), जोबट – माधोसिंह डाबर (विधायक), झाबुआ – शांतिलाल बिलवाल (विधायक), थांदला – कलसिंह भाबर (पिछली बार निर्दलीय विधायक थे, अब भाजपा में), राजगढ़ – अमरसिंह यादव(विधायक) -पेटलावद – निर्मला भूरिया (विधायक), गंधवानी – सरदार सिंह मेढ़ा (पूर्व प्रत्याशी), मनावर – रंजना बघेल (विधायक), देपालपुर – मनोज पटेल (विधायक), इंदौर 2 – रमेश मेंदोला (विधायक), , महू – कैलाश विजयवर्गीय (विधायक), सांवेर – राजेश सोनकर (विधायक), नागदा-खाचरौद – दिलीप सिंह शेखावत (विधायक), तराना – अनिल फिरोजिया (विधायक), उज्जैन उत्तर – पारस जैन (मंत्री), जावरा – राजेंद्र पांडे (विधायक), मल्हारगढ़ – जगदीश देवड़ा (विधायक), नीमच – दिलीप सिंह परिहार (विधायक), जावद – ओमप्रकाश सखलेचा (विधायक), मैहर – नारायण त्रिपाठी (विधायक), पिपरिया- ठाकुरदास नागवंशी सिलवानी, रामपाल सिंह (मंत्री) के नाम शामिल हैं.
जिन 90 सीटों पर दो नाम के पैनल बनाये गए है उनमें ये नाम हैं शामिल-
इंदौर एक – सुदर्शन गुप्ता व गोलू शुक्ला, इंदौर तीन – ऊषा ठाकुर व गोपीकृष्ण नेमा, इंदौर चार – मालिनी गौड़ व शंकर ललवानी, राऊ – जीतू जिराती व मधु वर्मा, मनासा – कैलाश चावला व बंशीलाल गुर्जर, सुवासरा – राधेश्याम पाटीदार व बंशीलाल गुर्जर, मंदसौर – यशपाल सिंह सिसोदिया व प्रहलाद बंधवार, आलोट – जितेंद्र गेहलोत व मनोहर ऊंटवाल, दिमनी – शिवमंगल सिंह तोमर व कवींद्र तोमर, अटेर – मुन्ना भदौरिया व अरविंद भदौरिया, लहार – रोमेश महंत व अंबरीश शर्मा, मेहगांव – राकेश चतुर्वेदी व केपीएस भदौरिया, गोहद – लालसिंह आर्य व भागीरथ प्रसाद, ग्वालियर ग्रामीण – भरत कुशवाह व भरत सिंह यादव, भितरवार – अनूप मिश्रा, बृजेंद्र तिवारी, करेरा – ओमप्रकाश खटीक व रमेश खटीक, बमोरी – केएल अग्रवाल व ब्रजमोहन किरार, राघोगढ़ – राधेश्याम धाकड़ व भूपेंद्र सिंह रघुवंशी, अशोक नगर – गोपीलाल जाटव व लड्डुराम कोरी, नरियावली – प्रदीप लारिया व नारायण कबीर पंथी, निवाड़ी – अनिल जैन व अवधेश राठौर, खरगापुर – राहुल सिंह व अजय यादव, चांदला – आरडी प्रजापति व रामदयाल अहिरवार, छतरपुर – ललिता यादव व पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, बिजावर – गुडडन पाठक व जितेंद्र प्रताप सिंह बुंदेला, मलहरा – रेखा यादव व सुनील घुवारा, पथरिया – लखन पटेल व गंगाराम पटेल, पवई – बृजेंद्र प्रताप सिंह व संजय नगाइच, रैगांव – पुष्पराज बागरी व वंदना बागरी, रामपुर बघेलान – विक्रम सिंह व प्रभाकर सिंह, सिरमौर – दिव्यराज सिंह व प्रज्ञा त्रिपाठी, मनगंवा – पन्नाबाई प्रजापति व पंजुलाल प्रजापति, सीधी – केदारनाथ शुक्ला व रीति पाठक, सिंगरौली – रामलल्लू वैश व आशा यादव, ब्यौहारी – बली सिंह व रामप्रसाद सिंह परस्ते, जबलपुर पूर्व – अंचल सोनकर व सुमित्रा वाल्मीक, जबलपुर उत्तर – शरद जैन व धीरज पटेरिया, बिछिया – पंडित सिंह धुर्वे व ब्रजेंद्र काकोदिया, निवास – रामप्यारे कुलस्ते व वेदप्रकाश कुलस्ते, , वारासिवनी – योगेंद्र निर्मल व विक्रम देशमुख, कटंगी – केडी देशमुख व महेश देशमुख, बरघाट – कमल मर्सकोले व महादेव टेकाम, गोटेगांव – कैलाश जाटव व हाकम सिंह, जुन्नारदेव -अनुसुइया उइके व मत्थन शाह , चौरई – रमेश दुबे व अजब सिंह लोधी, सौंसर – नानाभाऊ मोहोड़ व संतोष जैन, छिंदवाड़ा – चौधरी चंद्रभान सिंह व शेषराव यादव, आमला – चेतराम मानेकर व अशोक नागले, भैंसदेही – महेंद्र सिंह चौहान व सुनील भलावी, टिमरनी – संजय शाह व अंजना शाह,सबलगढ़ -कमला रावत व अजीत दीक्षित हरदा – कमल पटेल व सुरेंद्र जैन, सिवनी मालवा – योगेंद्र मंडलोई व प्रेमशंकर वर्मा, सोहागपुर – विजयपाल सिंह व हरीशंकर जायसवाल ,सांची – मुदीत शेजवार व किरण शेजवार, कुरवाई – वीरसिंह पवार व हरीसिंह सप्रे, सिरोंज – लक्ष्मीकांत शर्मा व उमाकांत शर्मा, बैरसिया – विष्णु खत्री व ब्रहानंद रत्नाकर , आष्टा – रघुनाथ मालवीय व कैलाश बगाना, नरसिंहगढ़ – लक्ष्मी नारायण पंचवटिया व मोहन शर्मा, शाजापुर – अरुण भीमावत व पुरुषोत्तम चंद्रवंशी, शुजालपुर – जसवंत सिंह हाड़ा व नरेंद्र सिंह, कालापीपल – इंदरसिंह परमार व फूलसिंह मेवाड़ा, सोनकच्छ – राजेंद्र वर्मा व सुरेंद्र वर्मा, , पंधाना – योगिता नवल बोरकर व अनार सिंह, नेपानगर – मंजूदादू व गनसिंह पटेल, भीकनगांव – नंदा ब्राह्मणे व धूल सिंह, महेश्वर – राजकुमार मेव व भूपेंद्र आर्य, खरगोन – बालकृष्ण पाटीदार व विपिन गौर, भगवानपुरा – जमुना सिंह व गजेंद्र पटेल, बड़वानी – प्रेम सिंह व सुभाष पटेल, सरदारपुर – मुकाम सिंह व वेलसिंह भूरिया, कुक्षी – रेलम चौहान व मुकाम सिंह, धरमपुरी – कालूसिंह व जगदीश मुवैल, धार – नीना वर्मा व अशोक जैन, महिदपुर – बहादुर सिंह व लालसिंह,, बड़नगर – मुकेश पंडया व शांतिलाल धाबई, रतलाम ग्रामीण – मथुरालाल डाबर व दिलीप मकवाना, रतलाम सिटी – चेतन कश्यप व हिम्मत कोठारी, सैलाना – संगीता चारेल व नारायण मेड़ा, सिहावल – विश्वामित्र पाठक व रीति रजनीश पाठक के नाम शामिल हैं

दोस्तो फोटो को देख लाइक करे
31/10/2018

दोस्तो फोटो को देख लाइक करे

31/10/2018

आप सभी दोस्तों का mp24news में स्वागत है

20/07/2018

Mp24newsदैनिक भास्कर के समूह संपादक श्री कल्पेश याग्निक की आत्महत्या के मामले मे मुंबई की महिला पत्रकार सलोनी अरोरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज़ ।
धारा 503, 386, 67 आईटी एक्ट 306 में दर्ज किया है
एफआयआर में उल्लेख की 5 करोड़ मांग रही थी वरना रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही थी।
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने की पुष्टि।

20/07/2018

Mp24news दैनिक भास्कर के समूह संपादक श्री कल्पेश याग्निक की आत्महत्या के मामले मे मुंबई की महिला पत्रकार सलोनी अरोरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज़ ।
धारा 503, 386, 67 आईटी एक्ट 306 में दर्ज किया है
एफआयआर में उल्लेख की 5 करोड़ मांग रही थी वरना रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही थी।
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने की पुष्टि।

20/07/2018

Mp24news se judne ke liye molik kare

20/07/2018

MP24NEWS
*आरोपी पर मेहरबान थाना*

इंदौर. पिनेकल प्रोजेक्ट धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी आशीष दास पर पुलिस की सख्ती नजर नहीं आ रही है। देर रात में प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों की मुलाकात थाने में हो रही है। होटल से खाना आ रहा है, साथ ही उसे लॉकअप की जगह कमरे में रखा जा रहा है। वहीं टीआइ सुधीर अरजरिया ने बताया कि थाने में आशीष दास से मुलाकात करवाने की बात गलत है। होटल से खाना नहीं आ रहा है। पुलिस अफसर खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

विजयनगर पुलिस ने पिनेकल ड्रीम्स व पिनेकल डिजायर धोखाधड़ी मामले में कंपनी के डायरेक्टर आशीष दास को गिरफ्तार किया है। पुलिस दो बार रिमांड बढ़वा चुकी है और कई बार उसे पिनेकल ड्रीम्स ले जा चुकी है, लेकिन पुलिस के हाथ कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं लगा है।

आरोप है, आशीष दास से जुड़े लोग लक्जरी गाडिय़ों से विजय नगर थाने पहुंच रहे हैं। बुधवार रात भी एक काले रंग की कार से दो लोग उससे मिलने पहुंचे। एक कमरे में उन्होंने काफी देर तक आशीष से बातचीत की। सोशल मीडिया पर थाने के बाहर मौजूद कार व थाने में एक व्यक्ति की फोटो देर रात से वायरल हो रहे हैं। गुरुवार को पुलिस अफसरों को इसकी भनक लगी तो गोपनीय रूप से मामले की जांच कराई जा रही है। एएसपी शैलेंद्र ङ्क्षसह चौहान भी गुरुवार को थाने पर पहुंचे थे। हालंाकि उन्होंने आशीष दास को किसी भी तरह की सुविधा थाने में मिलने से इनकार किया।

बता नहीं रहे अफसर
आशीष दास से पुलिस अफसर लगातार पूछताछ कर रहे हैं। उसके १८ बैंक खातों की जानकारी भी मिल चुकी है। लेकिन क्या सामने आया, यह बताने में बच रहे हैं।

विशेष व्यवस्था
सूत्रों के अनुसार, आशीष दास को विशेष व्यवस्थाएं मुहैया कराई जा रही हंै। थाने के स्टाफ को उससे बात करने की मनाही है। यह भी चर्चा है कि कुछ दिन पहले जब विजय नगर पुलिस उसे लेकर मुंबई के लिए कार से निकली थी, तब एरोड्रम इलाके में परिजन से उसकी मुलाकात कराई गई थी।

अफसर कर रहे मॉनिटरिंग
थाने में आशीष दास से मुलाकात करवाने की बात गलत है। होटल से खाना नहीं आ रहा है। पुलिस अफसर खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
सुधीर अरजरिया, टीआइ

19/07/2018

Mp24news

इंदौर को अब भी बारिश का इंतजार, उज्जैन, नीमच और मंदसौर में भारी बारिश की चेतावनी
इंदौर. भोपाल, होशंगाबाद संभाग में हो रही भारी बारिश से जहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं इंदौर सहित पूरे मालवा-निमाड़ में लोग तेज बारिश का इंतजार कर रहे हैं। पिछले 10 साल के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो इंदौर में पानी की जरूरतों को जुलाई में गिरने वाला पानी ही पूरा करता है। ऐसे में 19 दिन बीतने के बाद भी रिमझिम ही बारिश ही हो रही है। यदि तेज बारिश नहीं हुई तो गतवर्ष की तरह इस साल भी लोगों को जलसंकट से जूझना पड़ेगा। उधर, मौसम विभाग ने गुरुवार को शाजापुर, उज्जैन, नीमच और मंदसौर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट :
उज्जैन, मंदसौर, शाजापुर, नीमच, सीहोर, रायसेन, सागर, दमोह, टीकमगढ़, शिवपुरी, मुरैना, छतरपुर, ग्वालियर, अशोकनगर, गुना और श्योपुरकलां। वहीं इंदौर, उज्जैन, सागर और होशंगाबाद संभाग में कई जगहों पर रिमझिम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
पिछले 24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश :
नौगांव 120, बेगमगंज 110, ग्वालियर 90, उजयपुरा 90, दमोह 80, शाजापुर 70, गैरतगंज 70, नागौद 70, सतना 60, गुना 60, टीकमगढ़ 50, खजुराहो 50, सिलवानी 50 और श्योपुरकलां 50 मिमी बारिश हुई।
प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर :
मालवा-निमाड़ को छोड़कर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। विदिशा, रायसेन, गुना सहित कई जिलों में नदियों के बहाव ने रास्ते रोक दिए हैं। बीते चौबीस घंटों में दमोह में 196 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। सागर में राजघाट डैम लबालब हो गया है। होशंगाबाद में तवा डैम में 2 फीट पानी बढ़ गया है। नर्मदा नदी के जलस्तर में में 8 फीट की वृद्धि हुई है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए यहां 24 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश से सारनी में सतपुड़ा डेम के 5 गेट खोल दिए गए हैं।

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00
Sunday 09:00 - 17:00

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mp24news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share