Rishidarshan

Rishidarshan Sant Shri Asaramji Bapu's Amrutvachan, Satsang Info, Ekadashi Alerts and more about Ashrams.

 #ऋषिदर्शन 🌹ग्रीष्म ऋतु विशेष - (ग्रीष्म ऋतु : 19 अप्रैल से 19 जून )🌹🌹ग्रीष्म में बढ़नेवाली गर्मी, रुक्षता व दुर्बलता को ...
18/04/2020

#ऋषिदर्शन
🌹ग्रीष्म ऋतु विशेष - (ग्रीष्म ऋतु : 19 अप्रैल से 19 जून )🌹

🌹ग्रीष्म में बढ़नेवाली गर्मी, रुक्षता व दुर्बलता को दूर करने के लिए कुछ सरल व अनुभूत प्रयोग :

🌹(1) गर्मीशामक शरबत : जीरा, सौंफ, धनिया, काली द्राक्ष अथवा किशमिश व मिश्री समभाग कूटकर मिला के रखें । एक चम्मच मिश्रण एक ग्लास ठंडे पानी में भिगो दें । 2 घंटे बाद हाथ से मसलकर, छानकर पीयें । पीते ही शीतलता, स्फूर्ति व ताजगी आयेगी ।

🌹(2) गर्मी से होनेवाली तकलीफों में : दूध में समभाग पानी मिलाकर एक चम्मच घी (हो सके तो गाय का) व मिश्री मिला दें । चुसकी लेते हुए पीयें । इससे शरीर में बल व स्निग्धता बढ़ेगी । यह प्रयोग गर्मी से भी रक्षा करता है । होनहार माँ अगर पीती है तो बालक व माँ के बल और बुद्धि में इजाफा होगा ।

🌹(3) गर्मी एवं पित्तजन्य तकलीफों में : रात को दूध में एक चम्मच त्रिफला घृत (त्रिफला घृत आयुर्वेदिक विश्वसनीय जगह से लेना चाहिए) मिलाकर पीयें । पित्तजन्य दाह, सिरदर्द, आँखों की जलन में आराम मिलेगा । दोपहर को चार बजे एक चम्मच गुलकंद धीरे-धीरे चूसकर खाने से भी लाभ होता है ।

🌹(4) लू से बचने हेतु : गुड़ (पुराना गुड़ मिले तो उत्तम) पानी में भिगोकर रखें । एक-दो घंटे बाद छानकर पीयें । इससे लू से रक्षा होती है ।

🌹(5) ग्रीष्म में शक्तिवर्धक : ठंडे पानी में जौ अथवा चने का सत्तू, मिश्री व घी मिलाकर पीयें । सम्पूर्ण ग्रीष्म में शक्ति बनी रहेगी ।

🌹(6) मुँह के छाले व आँखों की जलन में : एक चम्मच (लगभग 5 ग्राम) त्रिफला चूर्ण सुबह मिट्टी के बर्तन में पानी में भिगो दें, शाम को छानकर पीयें । शाम को उसी त्रिफला चूर्ण में पानी मिलाकर रखें, सुबह पी लें । इसी पानी से आँखें धोयें । छाले व जलन कुछ ही समय में गायब हो जायेंगे ।

🌹(7) घमौरियाँ दूर करने हेतु : 10 ग्राम नीम के फूल व थोड़ी मिश्री पीसकर, पानी में मिलाके पीने से घमौरियाँ दूर हो जायेंगी ।

🌹ग्रीष्म ऋतु में विहार : सुबह 3 से 4 शीतली व चंद्रभेदी प्राणायाम करें । ब्राह्ममुहूर्त में उठकर शीतल हवा में घूमने जायें । बगीचे की घास पर नंगे पैर घूम लें । व्यायाम व परिश्रम कम करें । सिर, आँख व कान की धूप से रक्षा करें । ग्रीष्म में सर्वाधिक बलक्षय होता है, अतः पति-पत्नी सहवास से बचें । बल की रक्षा के लिए ब्रह्मचर्य नितांत आवश्यक है ।

(ऋषि प्रसाद, अप्रैल 2010)

🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉

01/10/2017

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
⛅ आज का दिनांक 01 अक्टूबर 2017
⛅ दिन - रविवार
⛅ विक्रम संवत - 2074
⛅ शक संवत -1939
⛅ अयन - दक्षिणायण
⛅ ऋतु - शरद
⛅ मास - अश्विन
⛅ पक्ष - शुक्ल
⛅ तिथि - एकादशी
⛅ नक्षत्र - श्रवण
⛅ योग - सुकर्मा
⛅ राहुकाल - शाम 04:35 से शाम 06:03 तक
⛅ सूर्योदय - 06:30
⛅ सूर्यास्त - 18:25
⛅ दिशाशूल - पश्चिम दिशा में

27/07/2017

🐍 शेषनाग
शेषनाग का एक नाम अनंत भी है। शेषनाग ने जब देखा कि उनकी माता कद्रू व भाइयों ने मिलकर विनता (ऋषि कश्यप की एक और पत्नी) के साथ छल किया है तो उन्होंने अपनी मां और भाइयों का साथ छोड़कर गंधमादन पर्वत पर तपस्या करनी आरंभ की। उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मा ने उन्हें वरदान दिया कि तुम्हारी बुद्धि कभी धर्म से विचलित नहीं होगी।

27/07/2017

🐍 वासुकि नाग
धर्म ग्रंथों में वासुकि को नागों का राजा बताया गया है। ये हैं भगवान शिव के गले में लिपटे रहते हैं। (कुछ ग्रंथों में महादेव के गले में निवास करने वाले नाग का नाम तक्षक भी बताया गया है)। ये महर्षि कश्यप व कद्रू की संतान हैं। इनकी पत्नी का नाम शतशीर्षा है। इनकी बुद्धि भगवान भक्ति में लगी रहती है। जब माता कद्रू ने नागों को सर्प यज्ञ में भस्म होने का श्राप दिया तब नाग जाति को बचाने के लिए वासुकि बहुत चिंतित हुए। तब एलापत्र नामक नाग ने इन्हें बताया कि आपकी बहन जरत्कारु से उत्पन्न पुत्र ही सर्प यज्ञ रोक पाएगा।
तब नागराज वासुकि ने अपनी बहन जरत्कारु का विवाह ऋषि जरत्कारु से करवा दिया। समय आने पर जरत्कारु ने आस्तीक नामक विद्वान पुत्र को जन्म दिया। आस्तीक ने ही प्रिय वचन कह कर राजा जनमेजय के सर्प यज्ञ को बंद करवाया था। धर्म ग्रंथों के अनुसार, समुद्र मंथन के समय नागराज वासुकि की नेती (रस्सी) बनाई गई थी। त्रिपुरदाह (इस युद्ध में भगवान शिव ने एक ही बाण से राक्षसों के तीन पुरों को नष्ट कर दिया था) के समय वासुकि शिव धनुष की डोर बने थे।

22/07/2017

मेरा साईं लागे बड़ा प्यारा

21/07/2017

🔷🔷🔷 काँवरियों की सेवा 🔷🔷🔷

🔹पावन श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी है, कांवरिये अब देवाधिदेव महादेव का अभिषेक करने के लिए निकल पड़े है, पूज्य बापूजी कहते है की “मुझे लगता है भारत का भविष्य उज्ज्वल होने के दिन बड़े तेजी से आयेंगे | काँवरियों को शाबाश है, ॐ नमः शिवाय बोलते हुए जाते हैं न,तो बड़े प्यारे लगते है मेरे को | सावन महीने में काँवरियों की सेवा हो जाय तो मुझे तो बहुत आनंद होगा |”

21/07/2017

भगवान का नाम स्मरण करने से निर्भयता आती है। निर्भयता पुण्य की निशानी है।भय पाप की निशानी है।-संत श्री आशारामजी बापू

13/07/2017

पूज्य #बापूजी द्वारा गले से उतरी स्पर्श करी हुई श्री माला एवं रुमाल....
जय गुरुदेव
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉

08/07/2017

Healthy, Happy and Honoured life guaranteed. Be sure to read and follow Rishi Prasad. िप्रसाद

08/07/2017

Whatever I have is due to Pujya Bapuji's blessings -- Ajay Thakur ( Stuntmaster Bollywood )

07/07/2017

जब भी सुख-दुःख आये,मन में देखने वाला चैतन्य है,साक्षी है;क्रोध आये तो देखो,चिंता आई तो उसको भी देखने वाला आत्मा हैl

28/06/2017

"अंगार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना …जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है" -Bapuji 17Jan 2010,Ujjain

13/06/2017

समय को हल्के काम मे लगाने से हल्का और मध्यम, उत्तम काम मे लगाने से वैसा ही फल मिलता है। पर प्रभु में लगाने से वे स्वयं मिल जाते हैं।

09/06/2017

महंत श्री नृत्यगोपालदासजी,श्रीराम जन्मभूमि न्यास:बापूजी ने समाज की बहुत सेवा की है,राष्ट्र का कार्य किया है और उनके सभी कार्य प्रशंसनीय हैं।

08/06/2017

मुस्लिम धर्मगुरु मुफ़्ती जाहिद अली खान ने बताया कि संत आशारामजी बापू ऊपर नाइंसाफी हो रही है, बापूजी के ऊपर षड्यंत्र किया जा रहा है । हम बापूजी के साथ है ।

07/06/2017

समस्याओं का समाधान देते सत्साहित्य

जिसका लोभी स्वभाव है, वह ‘ईश्वर की ओर’ पुस्तक पढ़ा करे | जिसको इसी जन्म में संसार से पार होना हो, उसको भी ‘ईश्वर की ओर’ पुस्तक बार – बार पढनी चाहिए |

जिसका कमजोर शरीर हैं, वह ‘जीवन विकास’ पुस्तक पढ़ा करे |

जिसका डरपोक स्वभाव है, वह ‘जीवन रसायन’ पुस्तक पढ़ा करे, डर चला जायेगा |

‘जीवन रसायन’ पुस्तक गर्भिणी पढ़े तो प्रसूति की पीड़ा के सिर पर पैर रखकर आराम से प्रसूति करेगी, डरेगी नहीं | डर के कारण प्रसूति की पीड़ा अधिक होती हैं | और फिर छोटे – मोटे ऑपरेशन करा के स्वास्थ्य का सत्यानाश नहीं करना चाहिए |

( उपरोक्त सत्साहित्य सभी संत श्री आशारामजी आश्रमों व समितियों के सेवाकेन्द्रों में उपलब्ध हैं | )

ऑनलाइन आर्डर करने के लिए : http://www.ashramestore.com/products.php?cid=9

05/06/2017
Rishi Darshan

Special Highlights of April 2017 Edition । Rishi Darshan

04/06/2017

Call yourself a fool, and you become fool. Call yourself a coward, and no power on earth can make you powerful. Experience your Omnipotent nature and you become Omnipotent.

31/05/2017

शास्त्रानुसार गौमाता की पूजा व सेवा पूज्य संत श्री Asaram Bapu Ji की गौ-शालाओं में की जाती है।
#गौरक्षा_हर_कीमत_पर

29/05/2017

लालची, मुर्ख और झगड़ालू लोगों के संपर्क में ना रहें । त्यागी, तपस्वी और परहितपरायण लोगों की संगति मिले तो छोड़ना नहीं चाहिये ।

27/05/2017

भूतकाल पर खिन्न हुए बिना, भविष्य की चिंता किये बिना वर्त्तमान में कार्य करो । यह भाव आपको हर अवस्था में प्रसन्न रखेगा ।

27/05/2017

भूख-प्यास प्राणों को लगती है, सुख-दुःख मन में तथा राग-द्वेष मति में होते हैं। आप उनको देखने वाले हो..अपने साक्षी भाव में सजग हो जाओ।

24/05/2017

*इस्लामिक धर्मगुरुओं ने कहा :"हिन्दू संत बापू आसारामजी पर हो रहा अन्याय, समस्त इंसानियत पर कहर है"*
23 मई 2017

🚩 #जोधपुर जेल में हिन्दू संत बापू आसारामजी बिना सबूत 4 साल से बंद हैं । जबसे बापू आसारामजी अंदर गए हैं तबसे लेकर कट्टर हिन्दू संगठन हिन्दू महासभा, हिन्दू जन जागृति समिति आदि आदि ने खूब समर्थन किया लेकिन बड़े-बड़े हिन्दू संगठनों ने चुप्पी साध ली है ।

🚩जब बापू #आसारामजी बाहर थे तब अटल बिहारी से लेकर प्रधान मंत्री #नरेंद्र_मोदी तक आशीर्वाद लेने आते रहे हैं लेकिन जैसे ही वे #अंतर्राष्ट्रीय #षड्यंत्र के शिकार हुए तो सबने चुप्पी साध ली ।

🚩लेकिन अब बड़े-बड़े #मुस्लिम #धर्मगुरु उनकी रिहाई के लिए आगे आ रहे हैं ।

🚩 #हिंदू_मुस्लिम_एकता_मंच के द्वारा हिन्दू संत बापू आसारामजी की शीघ्र रिहाई और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए 8 मई को जंतर-मंतर पर सत्याग्रह किया गया और 20 मई 2017 को प्रेस क्लब नई दिल्ली में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया l

🚩उसमें उन्होंने कहा कि #भारतीय #संस्कृति को समाप्त करने के षड्यंत्रों को हमें समझना होगा और जयचंद एवं मीर जाफर जैसे लोगों से सावधान रहना होगा l पिछले कई वर्षों से #प्रतिष्ठित धर्मगुरुओं पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल में डाला जा रहा है ।

🚩 #शंकराचार्य #जयेंद्र सरस्वती ,स्वामी #नित्यानंद, जगतगुरु #कृपालुजी महाराज, राघेश्वर भारती, आदि अनेक धर्मगुरुओं को साजिश का शिकार बनाया गया है । भारतीय संस्कृति की रक्षा कर , राष्ट्र में अमन शांति भाईचारा बनाए रखने वाले , कुछ संत और फकीर अनेक कष्टों को सहते हुए सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा में लगा रहे हैं l इसी तरह विश्व प्रसिद्ध संत #आसाराम जी बापू का मसला #इंसानियत का आज सबसे बड़ा मसला बन गया है।

🚩 #कार्यक्रम के मुख्य अतिथि #सलीम_कासमी जी ने कहा," संत आसाराम जी बापू के मामले में न्यायिक समानता के अधिकार का उल्लंघन हो रहा है । आज के दौर में यह #अन्याय का सबसे बड़ा मिसाल बन गया है । संत आसाराम जी बापू के मामले में मेरी कई बड़े मुस्लिम संगठनों , बड़े-बड़े मुस्लिम धर्मगुरुओं से बात हुई हैं । संत आसाराम जी बापू का अपमान समस्त इंसानियत पर कहर हैं । हमें अपने #मुल्क की फिक्र है, इसलिए हमने 8 मई को दिल्ली में #सत्याग्रह करके सरकार से संत आसाराम जी बापू की रिहाई की मांग उठाई थी । संत आसाराम जी बापू की रिहाई के लिए हम राष्ट्र जागृति #कार्यक्रम जारी रखेंगे ।

🚩 #अलीगढ़ से आए हुए #मुफ्ती डॉक्टर जाहिद #अली खान साहब ने कहा- हिंदू मुस्लिम धर्मगुरुओं के खिलाफ साजिश को अंजाम देने वाली ताकतों का विरोध करते हैं,और हिंदू मुस्लिम भाईचारे को कायम रखने के लिए हम अपनी जान की बाजी लगा देंगे । संत आसाराम जी बापू का मामला करोड़ों लोगों की भावनाओं से जुड़ा है । इसके लिए इंसानियत का सम्मान करने वाली सभी ताकतों को हम एकजुट करेंगे।

🚩रायपुर से आए हुए गौ कथा वाचक #मोहम्मद फैज खान ने कहा कि हिंदुस्तान की आन बान और शान हमारे संत और फकीर हैं। पूरी दुनिया में पूरी मानवता के कल्याण के लिए संत आसाराम जी बापू ने, अतुलनीय कार्य किये हैं।

🚩नारी रक्षा संगठन की सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व #लेफ्टिनेंट इंडियन नेवी #रुपाली दुबे ने कहा ,"भारत की राजधानी दिल्ली में पूज्य संत आसाराम जी बापू की गिरफ्तारी के बाद बापू जी के सत्संग के अभाव के कारण दिल्ली में #बलात्कार के मामलें 3 गुना बढ़ गए हैं छेड़खानी की घटनाएं 6 गुना बढ़ गई हैं । जब देश की राजधानी का यह हाल है तो पूरे देश का क्या हाल होगा?

🚩ऐसे संतों की रिहाई के लिए मानव अधिकार आयोग और वैश्विक नेतृत्व को सामने आना होगा ।

🚩हिन्दू #मुस्लिम एकता मंच के राष्ट्रीय #महासचिव #एडवोकेट शीराज #कुरेशी जी ने कहा",
संत आसाराम जी बापू वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांतों का प्रचार कर रहे हैं I उनके #सत्संग से मत, पंथ , जाति ,संप्रदाय की संकीर्णता को मिटाकर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को ऊंचा उठाने का ज्ञान मिलता है I

🚩तनावपूर्ण माहौल यहां तक कि गुजरात दंगों के कर्फ्यू में भी बापूजी का सत्संग सफलतापूर्वक आयोजित होते रहे है I पूज्य बापू जी अपने सत्संग में हिन्दू मुस्लिम सभी लोगों को भाईचारे से रहना सिखाया है।

🚩 #स्वामी #विवेकानंद के #वर्ल्ड रिलीजियस पार्लियामेंट के संबोधन के ठीक 100 वर्षों बाद संत आसाराम जी बापू ने वर्ल्ड रिलीजियस पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया I भारत #पाकिस्तान के तनाव के माहौल में भी बापूजी का पाकिस्तान में सफलतापूर्वक सत्संग आयोजन हुआI

🚩इस समय राष्ट्र को संत आसारामजी बापू जैसे संतों के सत्संग की अत्यंत आवश्यकता है, हम सब उनके ऋणी हैं I इसीलिए हमारा राष्ट्रीय दायित्व एवं हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम संत आसाराम जी बापू के सत्संग आयोजन की बाधाओं को शीघ्र अति शीघ्र दूर करें I

🚩इस बाबत हम अपनी वेदना सरकार और जनता के सामने प्रकट कर रहे हैं I
गौरतलब है कि शिकायतकर्ता लड़की की मेडिकल रिपोर्ट में उसका कौमार्य सुरक्षित पाया गया है और उसके शरीर पर छेड़खानी के कोई निशान नहीं पाए गए हैं I पहले भी कई संत वर्षो बाद निर्दोष साबित हुए है I

🚩एडवोकेट #विजय साहनी जी ने बताया कि संत आसाराम जी बापू की गिरफ्तारी के दस -बारह दिन पहले से हम आज तक दिल्ली जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं । संत आशारामजी बापू की रिहाई के लिए हमने सरकार को लाखों लोगों के हस्ताक्षर सहित ज्ञापन दिया है I

🚩अब देखते हैं कि #हिन्दूवादी कहलाने वाली #सरकार इन मुस्लिम धर्मगुरुओं की बात पर कितना ध्यान देती है और बिना सबूत 4 साल से जेल में बंद बापू आसारामजी को कब रिहा करती है ???

18/05/2017

Timeline Photos

14/05/2017


श्वास स्थूल है
प्राण सूक्ष्म है
श्वास को देखने से प्राण शक्ति का आभास होता है। प्राण जीवन का मूल है।

07/05/2017

ki

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rishidarshan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share