Bollywood Fact News

  • Home
  • Bollywood Fact News

Bollywood Fact News Please Follow me

02/02/2025
सलमान से फार्म हाउस पर 2 घंटे की मुलाक़ात के बाद तृष्णा करिश्मा हजारिका की तो जैसे रातों-रात किस्मत चमक उठी है. उन्हें बॉ...
02/02/2025

सलमान से फार्म हाउस पर 2 घंटे की मुलाक़ात के बाद तृष्णा करिश्मा हजारिका की तो जैसे रातों-रात किस्मत चमक उठी है. उन्हें बॉलीवुड फिल्मों से कई ऑफर आ चुके हैं. यही नहीं उनकी सोशल मीडिया फैनफोल्लोविंग भी तेजी से बढ़ रही है. ये कहना गलत नहीं होगा सलमान का फार्म हाउस अब फिल्मों में हेरोइन बनने का आसान रास्ता है. इसमें कोई शक नहीं की सलमान बॉलीवुड के मालिक हैं. और उनके इशारों पर पूरा बॉलीवुड चलता है.

नेहा कक्कड़, जिनकी आवाज़ सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं, वो सिर्फ गायकी में ही नहीं बल्कि खूबसूरती में भी किसी परी से ...
02/02/2025

नेहा कक्कड़, जिनकी आवाज़ सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं, वो सिर्फ गायकी में ही नहीं बल्कि खूबसूरती में भी किसी परी से कम नहीं हैं। उनकी तस्वीरें देखकर तो ऐसा लगता है मानो कुदरत ने उन्हें गढ़ते समय अपना पूरा जादू झोंक दिया हो! उनकी आकर्षक फिगर देखकर किसी का भी दिल ललचा जाए, लेकिन नेहा ने तो अपने दिल पर पत्थर रख लिया है। उन्होंने यह ठान लिया है कि वह सिर्फ और सिर्फ अपनी गायकी पर ध्यान देंगी और बाकी सब चीजों को नजरअंदाज कर देंगी। शायद नेहा को पता है कि उनकी आवाज़ ही उनकी असली ताकत है, और वो इस ताकत को बनाए रखने के लिए किसी भी तरह के प्रलोभन से दूर रहना चाहती हैं 🎤✨

सलमान से फार्म हाउस पर 2 घंटे की मुलाक़ात के बाद असम करिश्मा हजारिका की तो जैसे रातों-रात किस्मत चमक उठी है. उन्हें बॉलीव...
02/02/2025

सलमान से फार्म हाउस पर 2 घंटे की मुलाक़ात के बाद असम करिश्मा हजारिका की तो जैसे रातों-रात किस्मत चमक उठी है. उन्हें बॉलीवुड फिल्मों से कई ऑफर आ चुके हैं. यही नहीं उनकी सोशल मीडिया फैनफोल्लोविंग भी तेजी से बढ़ रही है. ये कहना गलत नहीं होगा सलमान का फार्म हाउस अब फिल्मों में हेरोइन बनने का आसान रास्ता है. अब कोई भी एक्ट्रेस सलमान के फार्म हाउस में कुछ समय बिताकर आसानी से अपना कैरियर बना सकती हैं. इसमें कोई शक नहीं की सलमान बॉलीवुड के मालिक हैं.

इलियाना डिक्रूज, जो हाल ही में मां बनी हैं, अब फिर से फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं। पिछले साल उन्होंने शादी क...
02/02/2025

इलियाना डिक्रूज, जो हाल ही में मां बनी हैं, अब फिर से फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं। पिछले साल उन्होंने शादी की थी और फिर मां बन गईं। अब जब उनका बेटा थोड़ा बड़ा हो गया है, तो उन्होंने फिल्मों में वापस आने का फैसला किया है। उनके फैंस को यह सुनकर बहुत खुशी हो रही है और वे उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 ❤️❤️❤️
02/02/2025

❤️❤️❤️

डॉली चाय वाला की तो जैसे किस्मत खुल गई है हर रोज लड़कियों संग रील्स और फोटोज शेयर करने वाले डॉली अब आम चाय वाले नहीं रहे....
02/02/2025

डॉली चाय वाला की तो जैसे किस्मत खुल गई है हर रोज लड़कियों संग रील्स और फोटोज शेयर करने वाले डॉली अब आम चाय वाले नहीं रहे. चाय की टपरी से शुरुआत करने वाले डॉली अब लखपति बन चुके हैं. ख़बरों की माने तो डॉली की कुल नेटवर्थ 10 लाख रुपये है जो एक चाय वाले के लिए काफी बड़ी रकम है. डॉली चायवाला की चाय पीने आये बिल गेट्स ने उनकी किस्मत बदल दी.

शायद तमन्ना ने किसी बाबा से सुना होगा, "प्यार अंधा होता है," और उन्होंने इसे बहुत गंभीरता से ले लिया! अब तो वो विजय वर्म...
02/02/2025

शायद तमन्ना ने किसी बाबा से सुना होगा, "प्यार अंधा होता है," और उन्होंने इसे बहुत गंभीरता से ले लिया! अब तो वो विजय वर्मा के प्यार में ऐसी डूबी हुई हैं कि अगर विजय कहें कि चाँद तारे तोड़ लाओ, तो तमन्ना नासा को कॉल करने लगेंगी! विजय वर्मा शायद ये नहीं जानते कि उन्होंने किसी जिन्न को बोतल से निकाल दिया है, और अब तमन्ना उनकी हर बात पर "जी हुजूर" करने को तैयार हैं। बस, यही कहा जा सकता है कि प्यार में पड़े लोगों का कोई भरोसा नहीं, चाहे वो बिहार के हों या हॉलीवुड के! 😄

69 साल के उदित नारायण लाइव परफॉरमेंस के दौरा महिला को लि'प किस करने को लेकर चर्चा में है. दरअसल, उदित नारायण अपना गाना '...
01/02/2025

69 साल के उदित नारायण लाइव परफॉरमेंस के दौरा महिला को लि'प किस करने को लेकर चर्चा में है. दरअसल, उदित नारायण अपना गाना 'टिप टिप बरसा पानी' गा रहे थे। उसी वक्त एक महिला फैन आती है सेल्फी लेते वक्त उदित नारायण को गालों पर कि'स करने लगती है। इसी दौरान उदित नारायण उसको पकड़ लेते हैं और लि'प्स पर कि'स कर लेते हैं। लोगों को समझ में नहीं आया कि अचानक उदित नारायण ने ये क्यों किया। हालांकि लोगों का कहना है उदित नारायण ने मौके पर चौका मा'र दिया.

राधिका आप्टे ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ राज उजागर किये. उन्होंने बताया कि उन्हें कम उम्र की लड़कियों से रिपल्रेस किया...
01/02/2025

राधिका आप्टे ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ राज उजागर किये. उन्होंने बताया कि उन्हें कम उम्र की लड़कियों से रिपल्रेस किया गया क्योंकि उन्होंने सर्जरी नहीं कराई थी. उनका कहना था कि मेकर्स सिर्फ कम उम्र की और अच्छे चेहरे वाली लड़कियों को लेते है. हालाँकि, राधिका ने खुद कभी शरीर में बदलाव के लिए सर्जरी का सहारा नहीं लिया.

बुरा अतीत छाया बनकर पीछा करता है, और सनी लियोनि इसका उदाहरण हैं। व'य'स्क फिल्मों से बॉलीवुड तक का सफर तय करने के बाद, उन...
01/02/2025

बुरा अतीत छाया बनकर पीछा करता है, और सनी लियोनि इसका उदाहरण हैं। व'य'स्क फिल्मों से बॉलीवुड तक का सफर तय करने के बाद, उन्होंने एक अनाथ लड़की को गोद लेकर खुद को बेहतर इंसान साबित करने की कोशिश की। लेकिन लोगों की नजर में अच्छे कामों से ज्यादा बुरे काम याद रहते हैं। आज भी सनी को उनके अतीत के लिए ताने सुनने पड़ते हैं, मानो वो छाया उनका पीछा ही नहीं छोड़ रही।

इसे कहते हैं मौके का फायदा उठाना। सलमान खान के अंडरग्राउंड होने के बाद, उनके बॉडीगार्ड ने इस स्थिति का फायदा उठाना शुरू ...
01/02/2025

इसे कहते हैं मौके का फायदा उठाना। सलमान खान के अंडरग्राउंड होने के बाद, उनके बॉडीगार्ड ने इस स्थिति का फायदा उठाना शुरू कर दिया है। दरअसल, सलमान खान का बॉडीगार्ड अपने बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च करने की तैयारी में है, और इसी वजह से वह अपने बेटे को फिल्मी इवेंट्स में लेकर जा रहा है। सलमान खान के नाम का असर पहले ही उनके बॉडीगार्ड शेरा पर दिखने लगा है, और अब लोग उनके बेटे के प्रति भी काफी सहानुभूति दिखा रहे हैं।

Address

National Highway 91, Gooba Gardens, Kalyanpur

208017

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bollywood Fact News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share