Yuva Kishanganj

  • Home
  • Yuva Kishanganj

Yuva Kishanganj Voice of Kishanganj Youth

01/08/2024

आपके हिंदुस्तान में अगर हम मुसलमान ना होते तो बीजेपी का खाता ही नहीं खुलता।

01/06/2024

आप सभी बताए!
क्या नरेंद्र मोदी अभी भी मानसिक रूप से इतने फिट हैं कि देश के प्रधानमंत्री बन सकें?



अमौर विधानसभा रौटा की धरती पर किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद के नेत्रत्व मे नेता प्रतिपक्ष राष्ट्रीय जनता...
22/04/2024

अमौर विधानसभा रौटा की धरती पर किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद के नेत्रत्व मे नेता प्रतिपक्ष राष्ट्रीय जनता दल श्री तेजस्वी यादव जी और कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह एवं नेता VIP श्री मुकेश सहनी जी,शकील अहमद खान नेता विधायक दल (कॉंग्रेस) का आगमन हुआ जिसमें मुख्य रूप से रुकनुद्दीन विधायक बायसी,इजहारुल हुसैन विधायक सदर किशनगंज,इजहार अशफी विधायक कोचाधामन,
सऊदआलम विधायक ठाकुरगंज,
अंजार नईमी विधायक बहादुरगंज,पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुबहान,पूर्व विधायक कमरुल होदा की मौजूदगी मे सभा को संबोधित किया.और INDIA गठबंधन के उम्मीदवार महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ० मोहम्मद जावेद आजाद को भारी मतों से विजय बनाने के लिए किशनगंज लोकसभा की जनता से अपील किया...
निवेदक :-
जिला अध्यक्ष कॉंग्रेस कमिटी किशनगंज

13/02/2024

कांग्रेस की घोषणा 📢

किसानों को स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देंगे।

: कांग्रेस अध्यक्ष श्री

📍 छत्तीसगढ़

जिस धरती से गांधी ने भरी थीअन्याय के खिलाफ हुंकार, न्याय की यात्रा देखो फिर पहुंची है पावन भूमि किशनगंज बिहार 🇮🇳
29/01/2024

जिस धरती से गांधी ने भरी थी
अन्याय के खिलाफ हुंकार,

न्याय की यात्रा देखो फिर पहुंची है
पावन भूमि किशनगंज बिहार 🇮🇳

26/01/2024

सभी साथी गौर से सुने।

23/01/2024
21/01/2024

अगर यही करना है Himanta Biswa Sarma तो फिर बारी हमारी भी आएगी और करोड़ों बब्बर शेर जैसे कार्यकर्त्ता पूरे भारत में अब भी है जो राहुल गांधी जी के लिए जान देने तक को तैयार है।
मर्यादा में रहिए!
न्याय का हक़, मिलने तक जंग ज़ारी रहेगी!

21/01/2024

असम में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान BJP के गुंडों ने कांग्रेस महासचिव Jairam Ramesh जी की गाड़ी को रोका, गाड़ी पर लगे यात्रा के स्टीकर को फाड़ दिया।

BJP के गुंडों ने कांग्रेस सोशल मीडिया टीम के कैमरामैन और अन्य सदस्यों पर भी हमला किया, जिसमें महिलाएं भी थीं।

इन गुंडों के हाथ में BJP का झंडा था। साफ है कि यह घटना सीधे तौर पर असम के मुख्यमंत्री के इशारों पर की गई है।

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को मिल रही सफलता ने BJP की नींद उड़ा दी है। वे डरे और घबराए हुए हैं। यही वजह है कि वे इस तरह की कायराना हरकत पर उतर आए हैं।

लेकिन, हम इन गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं। कोई भी शक्ति इस यात्रा को नहीं रोक सकती।

#𝐁𝐡𝐚𝐫𝐚𝐭𝐉𝐨𝐝𝐨𝐍𝐲𝐚𝐲𝐘𝐚𝐭𝐫𝐚 जारी है
न्याय का हक, मिलने तक 🇮🇳

01/01/2024

आप सभी को #नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!!
यह वर्ष आप सभी के जीवन में #सुख, #समृद्धि एवं #अपार_सफलता लेकर आए, यही मेरी मंगलकामना है।
इस नववर्ष का ोश, #उत्साह और #उमंग से स्वागत करें।

20/12/2023

बहुत ही अफ़सोस के साथ ये ख़बर दी जाती है की शिमलबाड़ी के मेरा दोस्त भाई की #अम्मी अब इस दुनियाँ मे नही रही। (इन्ना लिल्लाही वो इन्ना इलाइही राजीउन)
दुआए मगफिरत की गुजारिश।

माननीय किशनगंज सांसद  #डॉ0_मो०_जावेद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी से मिलकर AMU किशनगंज शाखा के लि...
12/12/2023

माननीय किशनगंज सांसद #डॉ0_मो०_जावेद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी से मिलकर AMU किशनगंज शाखा के लिए केंद्र सरकार द्वारा लंबित 126 करोड़ रूपए रिलीज कराने के साथ साथ वर्तमान में इस शाखा के लिए एएमयू अलीगढ़ द्वारा अतिरिक्त फंड की मांग की।

 #तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजिन्द्रनगर, हैदराबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूरी नागेंद्र...
19/11/2023

#तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजिन्द्रनगर, हैदराबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूरी नागेंद्र के लिए माननीय किशनगंज सांसद डॉ० मो० जावेद आजाद रोड शो अभियान का नेतृत्व किए, सभाओं में शामिल हुए और चुनाव में कांग्रेस की बेहतर प्रदर्शन के लिए यथासंभव प्रयास के साथ साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरे।

किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सखुवाडाली पंचायत के हरोभिट्ठा में हरोभिट्ठा स्पोर्...
07/11/2023

किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सखुवाडाली पंचायत के हरोभिट्ठा में हरोभिट्ठा स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा फुटबॉल टूर्नानेंट 2023 के फाइनल मैच में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए।मैच के दौरान खिलाड़ियों का हौसला अफ़ज़ाई भी किये।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yuva Kishanganj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share