Relam Rel

Relam Rel समाजवादी लोग ही फॉलो करे 🙏
(5)

23/04/2024
16/04/2024

हसनपुर के जगनाथपुर में PRS के घर पर फायरिंग मामले में 3 अभियुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार

हसनपुर थाना कांड संख्या 43 /2024 और कांड संख्या 44/2024 आर्म्स एक्ट मामले में तीन अभियुक्त को पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार। रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दिए जानकारी। आर्म्स एक्ट मामले में रोहित यादव, मोनू कुमार और रोशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिसके पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस,खाली खोखा बरामद किया गया।

04/04/2024

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा महिला समेत तीन गिरफ्तार

रोसड़ा डीएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी सोनल कुमारी ने सिंघिया थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री का गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। रोसडा़ डीएसपी के नेतृत्व में तीन थाने की पुलिस छापेमारी कर महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। रोसड़ा डीएसपी प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि सिंघिया थाना क्षेत्र के भिरार गांव निवासी स्व रामलखन शर्मा के 45 वर्षीय पुत्र जगन्नाथ शर्मा , स्व रामलखन शर्मा के 38 वर्षीय पुत्र अमरनाथ शर्मा एवं बैजनाथ शर्मा के पत्नी रासो देवी के रूप में की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान निर्मित अर्ध निर्मित हथियार के साथ औजार को बरामद किया है। सुचना मिलते ही सिंघिया , हथौड़ी एवं शिवाजीनगर थाना की पुलिस ने संबंधित जगहों पर पहुंचकर छापेमारी कर बरामद की गई। अवैध हथियार बनाने वाला कई सामग्री बरामद किया गया है । गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष हथियार बनाने की काम को स्वीकार किया है। इस छापेमारी में सामिल पुलिस पदाधिकारी सिंघिया थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ,हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनू राय ,शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह, सिंघिया थाना के दीपशिखा, राजेंद्र चौधरी ,परशुराम सिंह, सहित सशस्त्र बल के रिजर्व गार्ड शामिल थे।

23/03/2024

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भड़क उठे अखिलेश यादव

08/03/2024

Delhi Lok Sabha Election: Arvind Kejriwal बोले- 7 सांसद जिताकर मेरे हाथ मजबूत करो।

बिजली विभाग की  लापरवाही 11000 वोल्ट का तार गिरने पर बचे कमरियासमस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड ग्राम पंचायत राज मंगल गढ़...
08/03/2024

बिजली विभाग की लापरवाही 11000 वोल्ट का तार गिरने पर बचे कमरिया

समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड ग्राम पंचायत राज मंगल गढ़ के सरहचीया गांव में 11000 वोल्टेज की तार गिरने से बाल बाल बचे सैकड़ो कमरिया बिजली विभाग के लापरवाही के कारण अचानक होती रहती है ऐसी घटना ठेकेदारों द्वारा किया 1 वर्ष पूर्व ही किया जाना था काम यहां बरसों से जर्जर था तार , पूरा बिजली विभाग की है लापरवाही ऐसा देखने को मिल रहा है तार से हर वक्त पटाखे छूट रहे हैं फुलझरिया गिर रही है तार टूट कर गिर रहे हैं इस संबंध में विभाग को कई बार जानकारी भी दिया गया है बावजूद इसके ठेकेदार अधूरा काम किया है पुराने तार गलगल कर गिर रहे हैं बिजली विभाग लापरवाही करती रही तो बड़े हादसा से इनकार नहीं किया जा सकता जिसका कामयाजा बिजली विभाग को कभी भी भगतनी पड़ सकती है

07/03/2024

लालू यादव पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया स्मृति ईरानी को

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Relam Rel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share