omvirsharma77

  • Home
  • omvirsharma77

omvirsharma77 Founders of samachar99 News Channel
Chief Executive Officer | chief editor head and art director | Entrepreneur | Sr. Creative Producer

रेस वो लोग करते है, जीसे अपनी किस्मत आजमानी हो, हम तो वो खिलाडी है, जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है..
09/01/2021

रेस वो लोग करते है, जीसे अपनी किस्मत आजमानी हो, हम तो वो खिलाडी है, जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है..

 ाधारानी_जी  #श्री_राधारानी_जन्म_स्थान  #रावल  ाधा_रमन
08/01/2021

ाधारानी_जी #श्री_राधारानी_जन्म_स्थान #रावल
ाधा_रमन

🥰🥰😘😘
16/12/2020

🥰🥰😘😘

14/11/2020
06/11/2020

😂♥️

25/10/2020

🎉🎉🥰🥰

 #दिल्ली के  #पैसिफिक_मॉल में दिवाली से पहले  #अयोध्या_राम_मंदिर की प्रतिकृति स्थापित की गई। 80 विशेषज्ञों ने प्रतिकृति ...
25/10/2020

#दिल्ली के #पैसिफिक_मॉल में दिवाली से पहले #अयोध्या_राम_मंदिर की प्रतिकृति स्थापित की गई। 80 विशेषज्ञों ने प्रतिकृति पर काम किया। इसकी पूरी स्थापना में 40-45 दिन लगे।

18/09/2020

Arey yaar😂😂😂

12/09/2020

When yamraj given you a miscall 😕😱

http://samachar99.com/meri-maa-foundation-dwara-prastut-ayodhya-ki-ramleela/
11/09/2020

http://samachar99.com/meri-maa-foundation-dwara-prastut-ayodhya-ki-ramleela/

मेरी माँ फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत अयोध्या की रामलीला samachar99 भारत September 10, 2020September 10, 2020samachaar99Leave a Comment on मेरी माँ फाउंडेशन द्वारा ...

कोरोना काल में अध्यात्म ही शक्ति प्रदाता :- ख़गुल कृष्ण झटपट बालाजी मंदिर सभागार में  बैजार्डन अवॉर्ड्स सेल्फी कॉन्टेस्ट...
19/07/2020

कोरोना काल में अध्यात्म ही शक्ति प्रदाता :- ख़गुल कृष्ण
झटपट बालाजी मंदिर सभागार में बैजार्डन अवॉर्ड्स सेल्फी कॉन्टेस्ट का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
जयपुर। शहर की सामाजिक संस्था बैजार्डन अवार्ड्स के तत्वावधान में विवेक विहार स्थित प्रसिद्ध झटपट बालाजी मंदिर सभागार में सेल्फी कॉन्टेस्ट में शामिल हुए प्रतिभागियों को सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध ख्यातिप्राप्त अध्यात्मिक गुरु - कथा वाचक श्रद्धेय खगुल कृष्ण जी महाराज ने विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए ।।इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध नृत्य गुरु उषाश्री व समाजसेवी प्रमोद शर्मा ने घोषित विजेताओं को पुरस्कृत किया।
वैश्विक महामारी को रोना काल के अन्तर्गत पिछले माह से सोशल मीडिया के माध्यम अवार्ड्स की ओर से ऑनलाइन सेल्फी कॉन्टेस्ट का अखिल भारतीय क्षेत्रों से प्रतिभागियों ने भाग लिया । जिसमें सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लाइक कॉमेंट प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया । कॉन्टेस्ट में सैकड़ों प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कथा वाचक श्रद्धेय खगुल कृष्ण जी महाराज ने उपस्थित अतिथियों और प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए को रोना काल में ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से रचनात्मक कार्यों को सक्रिय रखने की पहल के दौरान सैकड़ों प्रतिभागियों को जोड़ना आयोजक मंडल की प्रबंध कुशलता की सराहना की। आयोजन की महत्ता को प्रकट करते हुए आयोजक मंडल के द्वारा ऑनलाइन तकनीक से संबद्ध प्रतियोगिता के सफल आयोजन की सरहना की।

14/06/2020

RIP 😭 Sushant Singh Rajput (Death) | Latest News | Bollywood Actor

12/06/2020

योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, गोवध पर होगी 10 साल की जेल, 5 लाख तक का जुर्माना

फिर एक बार  #मोदी  #सरकार
24/05/2020

फिर एक बार #मोदी #सरकार

बहुत बहुत आभार एलपी सिंह जी, खगुल कृष्ण महाराज जी । जो आपने अपनी संस्था की ओर से मेरे सहारनीय कार्यों के लिए कोरोना योद्...
23/05/2020

बहुत बहुत आभार एलपी सिंह जी, खगुल कृष्ण महाराज जी । जो आपने अपनी संस्था की ओर से मेरे सहारनीय कार्यों के लिए कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र जारी किया । आपसे निवेदन है कि ऐसे ही अपना स्नेह बनाए रखें । इसी आशा के साथ ।। पुन बहुत बहुत आभार

#प्रशस्ति_पत्र #कोरोना_योद्धा #मानव_एकता_एसोसिएशन_कानपुर(उ0प्र0)
#समाचार99
#सशक्त्त_आगाज

12/05/2020

आज रात 8 बजे पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे।

🎉🎉                   🎂🥮🧁🍰🥞🤟🕺🎊🎊
12/05/2020

🎉🎉 🎂🥮🧁🍰🥞🤟🕺🎊🎊

06/05/2020

अर्थव्यवस्था के सच्चे पुजारी मौसम के ख़तरनाक स्वरूप के आगे भी नैनीताल के ये लोग लाइन में शराब लेने अपनी बारी का इंतजार करते हुए 🥱😃💐

04/05/2020

क्या जिंदगी से बड़ी शराब हो सकती है?????? आज लोग भूल गए कि मजान है तो #ंजहान है कहां है दो गज की दूरी????? 30-40 दिन हो गए बताते बताते कि का पालन किजिए।

03/05/2020

आज देश के योद्धाओं ने कोरोना योद्धाओं को सलाम किया । गर्व से भरा हुआ पल ।

मोदी जी द्वारा आज का संबोधन में मुख्य तथ्य-PM MODI- आज पुरी दूनिया करोना से जूझ रही हैंPM MODI- आपके त्याग ने करोना को द...
14/04/2020

मोदी जी द्वारा आज का संबोधन में मुख्य तथ्य-

PM MODI- आज पुरी दूनिया करोना से जूझ रही हैं
PM MODI- आपके त्याग ने करोना को देश से बचाया
कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई,
बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।

आपकी तपस्या,
आपके त्याग की वजह से भारत अब तक,
कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है
भारत ने holistic approach
न अपनाई होती,
integrated approach
न अपनाई होती,
तेज फैसले न लिए होते तो आज भारत की स्थिति कुछ और होती।

लेकिन बीते दिनों के अनुभवों से ये साफ है कि हमने जो रास्ता चुना है, वो सही है: PM
अगर सिर्फ आर्थिक दृष्टि से देखें तो अभी ये मंहगा जरूर लगता है लेकिन भारतवासियों की जिंदगी के आगे,
इसकी कोई तुलना नहीं हो सकती।

सीमित संसाधनों के बीच,
भारत जिस मार्ग पर चला है,
उस मार्ग की चर्चा आज दुनिया भर में हो रही है: PM
20 अप्रैल तक कड़ी सुरक्षा बड़ाई जाएगी
हर जिले और थाने हर राज्य में बारीकी से परखा जय
PM- 20 अप्रैल तक अगर कई राज्य में मामले नए नही आते तो वहां छुट मिलेगी
मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है।

स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए: PM
इसलिए हमें Hotspots को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी।

जिन स्थानों के Hotspot में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी।

नए Hotspots का बनना,
हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा: PM
जो रोज कमाते हैं,
रोज की कमाई से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं,
वो मेरा परिवार हैं।

मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक,
इनके जीवन में आई मुश्किल को कम करना है: PM
अब नई गाइडलइंस बनाते समय भी उनके हितों का पूरा ध्यान रखा गया है।

इस समय रबी फसल की कटाई का काम भी जारी है।

केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर,
प्रयास कर रही हैं कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो: PM

*खाश बात*
पहली बात-
अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें
- विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो,
उनकी हमें Extra Care करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है: PM
दूसरी बात-
लॉकडाउन और Social Distancing की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें ,
घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें: PM
PM- किसी भी कर्मचारी को नौकरी से ना निकाले, डाक्टर, मीडिया, पुलिस सभी का सम्मान करे
चौथी बात-
कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल App जरूर डाउनलोड करें।
दूसरों को भी इस App को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें: PM
पांचवी बात-
जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें,
उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें: PM
छठी बात-
आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें,
किसी को नौकरी से न निकालें: PM
सातवीं बात-
देश के कोरोना योद्धाओं,
हमारे डॉक्टर- नर्सेस,
सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें: PM

पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें,
जहां हैं,
वहां रहें,
सुरक्षित रहें।

वयं राष्ट्रे जागृयाम”,
हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे: PM

समाचार99 न्यूज़
Website -: www.samachar99.com
Youtube channel -: https://www.youtube.com/channel/UCwrlhR67d23qqDh4W-LehVQ?view_as=subscriber
Email Id-: [email protected]

हाल ही में प्रख्यात क्रिकेटर कपिल देव और निर्भया की मां आशा देवी ने नई दिल्ली के द पार्क होटल में आयोजित एक कार्यक्....

🙏🙏जय श्री श्याम !! जय राधा रानी🙏🙏
10/04/2020

🙏🙏जय श्री श्याम !! जय राधा रानी🙏🙏

03/04/2020
03/04/2020

सिर्फ 9 मिनट, रात 9:00 बजे
5 अप्रैल रविवार को अपने घर की सभी लाइटें बंद करे और घर के दरवाजे या बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीये, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं; प्रधनमंत्री श्री जी


घर पे रहने से कोरोना खुद ही भाग जाएगा...

29/03/2020

🎊🎊 हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा !! जय खाटू श्याम 🙏🙏

28/03/2020

!! आनंद विहार बस स्टैंड, दिल्ली !!

27/03/2020

🤣🤣🤣🤣

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when omvirsharma77 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to omvirsharma77:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share