28/12/2023
(गरीब किसानों को जमीन से बेदखल करने की तैयारी)
विकास खण्ड कुण्डम ग्राम पंचायत देहरी खुर्द के पोषित ग्राम देहरी कला में लगभग सौ वर्षो से गरीब भूमिहीन किसानों द्वारा सरकारी जमीन पर फसल उगाकर अपना व अपने बच्चों का भरण पोषण करते हैं , ग्राम वासियों के बगैर अनुमति के न ही बिना ग्राम सभा के अनुमति लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार के शासन काल में उक्त जमीन पर खड़ी फसल पर शासन प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर फसल को कुचलकर गौशाला बनाने की तैयारी कर रहे हैं,
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा था कि 12वर्ष से जो किसान सरकारी जमीन में काबिज है उनको भूमि स्वामी बनाया जायेगा किंतु भारतीय जनता पार्टी सरकार उसके विपरीत गरीब किसानों को जमीन से बेदखल करने का काम कर रही है। रोजगार तो दे नही पा रही उल्टा उनकी रोजी रोटी छीनने का काम कर रही है। राजीव गांधी पंचायती राज्य संगठन के संयोजक पंडित विवेक अवस्थी जी के अगुआई में पूर्व विधायक दादा नन्हेलाल जी धुर्वे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जमुना मरावी जी की उपस्थिति में आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कपिल मार्को जी के सहयोग से जबलपुर कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन देकर बनने वाले गौशाला को निरस्त करने की मांग की है। अगर गरीब किसानों को न्याय नहीं मिलेगा तो समस्त किसानों एवं ग्राम वासियों द्वारा आंदोलन किया जाएगा। समस्त किसान बंधु देहरी कला
किशन मरावी, सुमेर धुर्वे, ज्ञानी सिंह, मोती लाल, धूरिया सिंह, जवाहर सिंह, रामप्रसाद सिंह, कमलेश सिंह, लखन उर्रेटी, भोला सिंह, सुरेन्द सिंह, प्रेम सिंह,श्री बाई, भगवती बाई, जयंती बाई, श्री बाई मार्को, सुनील सिंह,
समस्त ग्राम वासी महेश सिंह, सुमेर सिंह, सरमन रजक,दुर्गा सिंह, लोटन सिंह, लम्मू सिंह, सुराल सिंह, सतीश मार्को, रविशंकर, आशीष मार्को, एवं सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।