17/03/2024
🪷🪷 *पार्टी को पता था और है कि केंद्र स्तर पर EWS का सरलीकरण ना करने पर भी राजपूत समाज झक मार कर पार्टी को ही वोट देगे*🪷🪷 *EWS के सरलीकरण की मुहिम पिछले पांच वर्षो से जारी है, बड़े बड़े सामाजिक संगठनो, करणी सेनाओ ने MP, MLA को ज्ञापन दिये, मीटिंग की, बडी बडी सभाए हुई। मुहिम मे नारा था कि 🔥*सरलीकरण नही, तो वोट नही*🔥 ट्वीटर ट्रेंड किया गया, गाव-गाव जाकर बात पहुचाई गई ,, EWS सरलीकरण के फायदे गिनाये गये। 🚩🚩 *लेकिन आखिर में वही हुआ, जो होना था,, दूसरे समाज के लोगो को खुश करने के लिए उनको पार्टियो मे लिया गया, उनको सीटे भी ज्यादा दी गई । लेकिन हमारा समाज का आम आदमी खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है।* *समाज के आदमी को जहा कहे वहा पहुच जाता है,, लेकिन अन्त मे उसके हाथ निराशा ही लगती है,उसको ये भी नही बताया जाता है कि अब चुनावो मे उसको करना क्या है,,, क्युकी भीड़ इकठ्ठा करने वाले महानुभाव खुद का काम और नाम उंचा कर जाते है,, लेकिन जो लोग भीड़ का हिस्सा थे, वो तो खुद का समय बर्बाद होना ही समझते है।* *अब समाज के लोगो को खुद के स्तर पर जागना होगा, उन्हे किसी आदेश का इन्तजार नही करना होगा,,,, बल्कि अब आपके पास नेता या उसका नुमाईंदा आए तो उससे पुछो जब तुम पांच साल मे हमारे EWS सरलीकरण नही कर पाये तो हम तुमको वोट क्यू दे,,*,❓❓❓❓ *जब किसी नेता की मीटिग हो तो आप उस भीड़ का हिस्सा मत बनो।* 🚩 *आपको जब जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगे जा सकते है तो सिर्फ एक ही चीज समाज ने मांगी थी,, EWS सरलीकरण वो भी नही हासिल कर पाये तो धिक्कार है ऐसी गुलामी पर* 🚩 *जब कोई पार्टी एजेंट (जो समाज के दर्द को नही समझता है, वो पार्टी एजेंट ही है) कोई ग्रुप मे पार्टी की पोस्ट डाले तो उसको पहले बोलो कि जो हमे EWS सरलीकरण ही नही दे सका, तो क्या हम किसी पार्टी के गुलाम है*❓❓❓ 🙏 *समाज आपका, निर्णय आपका* *समाज बडा या पार्टी* 🙏 *आज भी रगो मे , बलिदानियों का खून है, तो एकता दिखाओ* 🙏 *कम से कम इनकी सभाओ मे ना जाकर एक कदम तो समाज हित मे बढाओ* 🚩🚩 ✍️✍️