DelhiI Update

  • Home
  • DelhiI Update

DelhiI Update DELHI UPDATE

21/09/2025

जल्द खत्म हो जाएगी जहाँगीर पूरी के D, E, और EE ब्लॉक के सिवर ओवर फ्लो होने की समस्या, बंद किया गया वो नाला जो सीवेज पंपिंग स्टेशन (SPS) मे जा रहा था।

20/09/2025

रोहिणी सेक्टर 24 में एनकाउंटर ।

आरोपी लल्लू उर्फ अशरू, और इरफान के पैर में गोली लगी जबकि आरोपी नीतेश को मौके से एक देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया।

सूचना थी कि लल्लू और उसके साथी सफेद स्विफ्ट कार में आकर गौ रक्षक दल से जुड़े एक प्रमुख व्यक्ति के दफ़्तर/आवास पर गोलीबारी करने वाले हैं। आरोपियों को सेक्टर-24, रोहिणी के बांके बिहारी मंदिर के पास रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस गाड़ी में टक्कर मार दी और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा लेकर जवाबी कार्रवाई की।

मुठभेड़ में पुलिस ने कुल 6 राउंड फायर किए जबकि बदमाशों ने 7 राउंड तक फायरिंग की। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर रिठाला इलाके में दीवार फांदकर फरार हो गए।

19/09/2025

शालीमार बाग में एनकाउंटर ।

आरोपी गुड्डू ने पुलिस पर चलाई गोली, हेड कांस्टेबल नरसी राम की बुलेटप्रूफ जैकेट मे लगी।

AU ब्लॉक मुनक नहर के पास आरोपी गुड्डू का एनकाउंटर पुलिस ने पैर में मारी गोली। हालही मे हुई हत्या के मामले में फरार था आरोपी गुड्डू ।

18/09/2025

जहांगीर पूरी EE की ब्लॉक की गलियों में भरा सिवर का पानी।

17/09/2025

PM मोदी का अनोखे अंदाज़ में मनाया गया जन्मदिन।

गायों को खिलाया गया केक, पूर्व पार्षद CM रेखा गुप्ता के घर लेकर चल दिये गाय को, कहा इनको भी मिलना चाहिए इनका घर।

17/09/2025

I got over 100 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

17/09/2025

अनोखे तरीके से मनाया गया का birthday ।

16/09/2025

मोबाइल चोरी कर्ता हुआ CCTV में कैद।

बिहार से आता था दिल्ली चोरी करने, फिर वापस भाग जाता था आपने गांव जय नगर, मधुबनी।
गुलाबी बाग और केशवपुरम थानों में चोरी और मोटर वाहन चोरी के 05 मामलों में था शामिल,

15/09/2025

शालीमार बाग में एनकाउंटर ।

दिल्ली पुलिस के बाहरी उत्तरी जिले के स्पेशल स्टाफ ने हत्या, डकैती, किडनैपिंग आर्म्स एक्ट जैसे मामलों शामिल बदमाश सुहेल उर्फ कैफ का पुलिस ने शालीमार बाग के शालीमार गांव में किया एनकाउंटर।

14/09/2025

मुकरबा चौक फ्लाइओवर से नीचे गिरी कार ड्राइवर हुआ घायल।

13/09/2025

जहाँगीर पूरी के युवक की हरियाणा के कुंडली के टोल प्लाजा पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिवार वाले ने जताया हत्या का शक, कहा टोल प्लाजा के कर्मियों ने की है हत्या। कुंडली थाना पुलिस मामले की जांच मे जुटी।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DelhiI Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share