DelhiI Update

  • Home
  • DelhiI Update

DelhiI Update DELHI UPDATE

21/04/2024

कैब चालक की हत्या का आरोपी फिरोज वजीराबाद मदर डेयरी के पास पकड़ा गया, पुलिस टीम पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में फिरोज के घुटने पर लगी गोली

14/04/2024

जहाँगीर पूरी में मनाई गई बाबा सहाब भीम राव अंबेडकर जी कि जयंती ।

06/04/2024

मुकुंद पुर डी ब्लॉक के पास रामलीला मैदान DDA ग्राउंड के पास मुकुंदपुर डी ब्लॉक में अवैध रूप से काटी जा रही नई कालोनि। एक बार फिर भू माफियाओ द्वारा लोगों की जिंदगी भर की जमा पूंजी को लूटने का बनाया गया है नया ठिकाना। यहा DDA, MCD और जिलाधिकारी आंखे मूँद कर तमाशा देख रहे हैं और भूमि माफ़िया द्वारा अवैध तरीके से कॉलोनी बसाने का काम शुरू है पहले इस जगह पानी भरा हुआ था अब यहा बड़े बड़े ट्रकों से मलवा डाल कर भराव किया गया और अब यहा सड़क बना कर 25, 50, 100, 200 गज के टुकड़ों में ज़मीन काट कर बेची जा रही है।

लेकिन यहा ज़मीन लेने से लोगों को बचना होगा क्युकी यहा ना बिजली लग पाएगी जा ही पानी का कनेक्शन लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलना नामुमकिन होगा।
इसकी शिकायत LG, DDA, MCD कमिश्नर, SDM
रेवन्यू मंत्री, DM सेंट्रल, महापौर दिल्ली को बसाई जा रही इस अवैध कॉलोनी की शिकायत की जा चुकी है और जल्द ही यहा कार्यवाही देखने को मिल सकती है।

यहां भूमाफ़िया सस्ते दामों पर जमीन बेचने के नाम पर लोगों से मोटी रकम लेकर उन्हें मूलभूत सुविधाएं देने के नाम पर उनसे धोका कर रहे हैं .स्थानीय लोगों को यहा ज़मीन लेने से बचना होगा क्युकी अगर यहा कार्यवाहि हुई तो नुकसान उनका ही होगा ना कि भूमि माफियाओं का।

लोगो ये नही पता कि भविष्य में लोगों के पास इस जमीन को लेने के बाद ना ही पैसा होगा और ना ही उनकी यह खुद की जमीन बचेगी। क्योंकि दिल्ली में DDA विभाग 2041 के मास्टर प्लान पर काम कर रहा है । अब जो दिल्ली में नई कॉलोनी बसाई जा रही है। वह पूर्ण रूप से गैरकानूनी है जिस पर DDA विभाग पहले से ही कड़ी कार्रवाई जगह-जगह करता हुआ नजर आ रहा है। यदि कोई भी सख्स मुकुंदपुर डी ब्लॉक रामलीला मैदान डीडी ग्राउंड के पास प्लॉट लेता है तो शायद उनकी जिंदगी की जमा पूंजी वह खत्म होने के साथ-साथ उनकी जमीन भी खत्म होने का डर लगातार बना रहा है।

आपको बता दे दिल्ली में अब जहां भी गैर कानूनी कालोनियां कट रही है वहां पर बिजली विभाग की तरफ से बिजली के नए कनेक्शन देने की अनुमति नहीं है । आज भी बुराड़ी विधानसभा में दर्जनों ऐसी कालोनियां हैं जिनको बसे हुए 10 से 12 साल हो चुके हैं। लेकिन बिजली के नए कनेक्शन उन लोगों को आज तक नहीं मिल पाए हैं। उनमें से अब एक कॉलोनी DDA रामलीला ग्राउंड मुकुंदपुर डी ब्लॉक जस्ट बराबर में अब बसाई जा रही है। हालांकि जब कोई भी शख्स नई कॉलोनी में प्लॉट खरीदे जाता है तो कॉलोनाइजरों द्वारा जमीन को क्लियर दिखाते हुए DDA से अप्रूव्ड के नक्शे भी लोगों को दिखाए जाते हैं। और ज्यादातर लोगों को जमीन की जानकारी न होने के चलते भूमि माफिया के चंगुल में फस जाते हैं। यहां भी कुछ इसी तरीके से जमीन को काटा जा रहा है । यहां लोगों को बताया जाता है कि यह जमीन DDA के नक्शे में पास है। यहां कभी कोई डिमोलिशन नहीं होगा और किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी परंतु दिल्ली में अवैध कॉलोनी पर DDA का पीला पंजा चलना लाजमी है।

05/04/2024

AAP JJ CELL दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने जहाँगीर पूरी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में निकाला मशाल जुलूस और केंडल मार्च।

31/03/2024

भलस्वा वार्ड 18 से महारैली में पहुंचे हज़ारो AAP कार्यकर्ता।

31/03/2024

मंत्री गोपाल राय ने लिया रामलीला मैदान का जायज़ा की रैली में पहुंचेंगे हज़ारो लोग।

*उत्तर पूर्वी लोकसभा भाजपा की सोशल मीडिया की बैठक संपन्न*सांसद मनोज तिवारी ने अपने लोक सभा के समस्थ सोशल मीडिया पदाधिकार...
22/03/2024

*उत्तर पूर्वी लोकसभा भाजपा की सोशल मीडिया की बैठक संपन्न*
सांसद मनोज तिवारी ने अपने लोक सभा के समस्थ सोशल मीडिया पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक उत्तर पूर्वी जिला कार्यालय पर ली। बैठक मे संघठन महामंत्री पवन राणा जी प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख रोहित उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष पूनम चौहान जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी सोशल मीडिया प्रभारी दीपक चौहान मनीष कसाना भी उपस्थित रहे। मंच संचालन जिला महामंत्री गुलाब सिंह राठौर ने किया। बैठक मे मनोज तिवारी ने कहा की सोशल मीडिया की तीव्रता इतनी अधिक है कि अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पहले खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। यह इंटरनेट का जमाना है इसके बिना कोई कार्य संभव नहीं है। हमें देशहित और संसदीय क्षेत्र मे किये हुए कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचना है। उन्होंने अपने 10 वर्षों के कार्यों को गिनाया। राष्ट्रपति शासन के दौरान 2014 में 61 करोड रुपए मंजूर कराकर सिग्नेचर ब्रिज का काम पूर्ण करवाया।
400 करोड रुपए की लागत से हर्ष विहार ट्रांसमिशन केंद्र की क्षमता बढ़वाई।
200 करोड रुपए की लागत से गोकलपुर विधानसभा क्षेत्र में सीवर पाइपलाइन डलवाई
303 करोड रुपए की लागत से सीलमपुर शास्त्री पार्क फ्लाईओवरों का निर्माण करवाया
4467 करोड रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग 709 बी का निर्माण कार्य जारी।
लगभग 4000 करोड रुपए की लागत से मेट्रो फेस 4 मौजपुर से मुकुंदपुर का काम जारी
संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय शाहदरा का भवन निर्माण करवाने के साथ-साथ खजूरी खास में केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी और बुराड़ी की प्रक्रिया जारी।
36 करोड रुपए की लागत से यमुना रिवर फ्रंट बनाने का काम जारी।
468 करोड रुपए की लागत से वजीराबाद रोड को सिग्नल फ्री करने के लिए डबल डेकर फ्लावर का निर्माण कार्य जारी।
16 करोड रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगवाए।
20 करोड रुपए की लागत से शास्त्री पार्क खजूरी खास आदर्श गांव चौहान पट्टी सभापुर की आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य करवाया।
6 करोड रुपए की लागत से लोनी रोड एवं शास्त्री पार्क में दो समुदाय भावनाओं का निर्माण कार्य करवाया।
10 करोड रुपए की लागत से शास्त्री पार्क में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण करवाया
संसदीय क्षेत्र के 400 स्थान पर सेमी हाई मास्ट लाइट हाई मास्ट लाइट एवं स्ट्रीट लाइट लगवा कर अंधेरा दूर करवाया।
मीत नगर सबोली रेलवे हॉल्ट का निर्माण करवाया अब सौंदर्यीकरण का काम जारी।
सांसद आदर्श ग्राम चौहान पट्टी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय बस टर्मिनल एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वार का निर्माण कार्य करवाया।
पूरे संसदीय क्षेत्र में 35 ओपन और जिम लगवाए।
यमुना विहार में दिल्ली का पहला डाकघर पासपोर्ट केंद्र खुलवाया।
80 लख रुपए की लागत से 10 पार्कों में बच्चों के लिए मनोरंजन और प्रेरक झूले लगवाए।
संसदीय क्षेत्र में 35000 लोगों को मुद्रा लोन योजना के तहत 300 करोड का मुद्रा लोन दिलवाया।
अमर अमृत योजना के तहत 20 करोड रुपए की लागत से वेलकम पार्क में पंडित अटल बिहारी वाजपेई झील एवं उपवन का निर्माण कार्य करवाया।
हरित पट्टी वजीराबाद रोड मंडोली विस्तार लोनी रोड पर जगतपुरी विस्तार क्षेत्र में 10 नए पार्कों का निर्माण कार्य करवाया।
पांच पार्कों में राष्ट्रीय ध्वज योगा सेंल्टर एवं गोकलपुर पार्क का पुनर्निर्माण करवाया।
लगभग 1200 करोड रुपए की लागत से एसटीपी प्लांट लगाकर कॉलोनी से निकलने वाले गंदे पानी को शोधित कर झीलों को पुनर्जीवित करने का कार्य जारी। राज कुमार झा बैठक मे विनोद जायस दीपक चौहान मनीष कसाना योगेंद्र राजोरा वीरसेन सिंह अनंत गोपाल जगत नारायण गुप्ता व अन्य अपेक्षित श्रेणी उपस्थित रही।

21/03/2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार किया।

20/03/2024

बुराड़ी विधानसभा के RWA के लोगों से मिले भाजपा सांसद प्रत्याशी मनोज तिवारी सुनी RWA के लोगों की समस्याएं।

 #उत्तर_पूर्वी_लोकसभा_की_आज_चुनाव_प्रबंधन_की_बैठक_यमुना_विहार_जिला_कार्यालय_पर_संपन्नआज लोकसभा चुनाव प्रबंधन की बैठक यमु...
12/03/2024

#उत्तर_पूर्वी_लोकसभा_की_आज_चुनाव_प्रबंधन_की_बैठक_यमुना_विहार_जिला_कार्यालय_पर_संपन्न
आज लोकसभा चुनाव प्रबंधन की बैठक यमुना विहार जिला कार्यालय पर संपन्न हुयी। बैठक मे लोकसभा प्रत्याशी और सांसद मनोज तिवारी स्वयं मौजूद रहे। प्रभारी गजेंद्र यादव राज कुमार भाटिया साथ मे दोनों जिला अध्यक्ष पूनम चौहान मनोज त्यागी व विधायक अजय महावर मोहन सिंह बिष्ट जीतेन्द्र महाजन फतेह सिंह योगेंदर चंदौलिया के साथ लोकसभा अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे। मनोज तिवारी ने कहा इस बार 400 पार के लक्ष्य को हासिल कर भाजपा इतिहास रचने जा रही है। चुनाव प्रबंधन समिति का बहुत बड़ा योगदान होता है पूरा चुनाव इसी समित के मार्गदर्शन मे लड़ा जायेगा। आप सभी हेडट्रिक लगाने के लिए तैयार है और आप सभी ही प्रत्याशी के रूप मे मनोज तिवारी है। अजय महावर ने बताया कि चुनाव प्रबंधन समिति मे जितने भी विभाग है वह बहुत महत्पूर्ण है। सोशल मीडिया आयी टी कार्यालय प्रमुख व सभी अन्य सभी दिन रात पार्टी की सेवा मे समर्पित रहेंगे। पूनम चौहान ने मंच का संचालन करते हुए सभी चुनाव प्रबंधन समिति उपस्थिति दर्ज करी और सूची को जारी किया। मनोज त्यागी ने सभी का धन्यवाद किया और आभार व्यक्त किया। इस चुनाव प्रबंधन समिति मे लोकसभा संयोजक राजा इक़बाल मोहन गोयल डॉ यू के चौधरी नीरज तिवारी पुनीत शर्मा राजेंद्र अग्रवाल राज कुमार झा मिनाक्षी शिवम सुशील चौधरी दीपक चौहान दुष्यंत नारायण सिंह व अन्य समस्थ अपेक्षित श्रेणी उपस्थित रही।

12/03/2024

आरिफ, अली और अल शहजान का नॉर्थ ईस्ट की पुलिस ने किया एनकाउंटर पैर में लगी तीनों आरोपियों के लगी गोली। अम्बेडकर कॉलेज के पीछे ज्योति नगर के पास हुआ एनकाउंटर।

11/03/2024

Breaking:

देशभर में लागू हुआ CAA, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना ...

3 देशों के गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता ...

हिन्दू-सिख-बौद्ध-पारसी-जैन-ईसाई धर्म के शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता...

CAA लागू होने के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली मे सुरक्षा बड़ाई गई, कुछ देर पहले पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला...

Breaking:देशभर में लागू हुआ CAA, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना ...3 देशों के गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिक...
11/03/2024

Breaking:

देशभर में लागू हुआ CAA, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना ...

3 देशों के गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता ...

हिन्दू-सिख-बौद्ध-पारसी-जैन-ईसाई धर्म के शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता...

CAA लागू होने के बाद उत्तरी दिल्ली मे सुरक्षा बड़ाई गई, कुछ देर पहले पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला...

08/03/2024

इंद्रलोक घटना पर उत्तर दिल्ली के DCP मनोज कुमार मीणा ने कहा, वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है, चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है, ट्रैफिक अब खुल चुका है, हालात अब सामान्य है...

भलस्वा वार्ड 18 से AAP नेता सुरेश शर्मा बने JJ cell में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष।
07/03/2024

भलस्वा वार्ड 18 से AAP नेता सुरेश शर्मा बने JJ cell में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष।

07/03/2024

भागवत कथा का समापन मुकुंद पुर

07/03/2024

भागवत कथा मुकुंद पुर भाजपा पार्षद गुलाब सिंह राठौर माँगा भगवान से विश्व का कल्याण।

07/03/2024

भागवत कथा में पहुंचे भाजपा विधायक अजय महावर।

06/03/2024

भागवत कथा मुकुंद पुर मे पहुंचे भाजपा सांसद प्रत्याशी मनोज तिवारी।
Manoj Tiwari 'Mridul'

06/03/2024

भागवत कथा मुकुंद पुर।

06/03/2024

विधायक श्री अजेश यादव जी की धर्मपत्नी श्रीमती आशा यादव जी, सुपुत्र युवराज यादव जी एवं निगम पार्षद टिम्सी सुरेश शर्मा द्वारा J-100 वाली गली जहांगीर पुरी के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया!
साथ ही मे जहांगीर पुरी आई ब्लॉक 400, आई 500, आई 600, और आई 700 वाली पुलियो के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया!

06/03/2024

DDA ने लगाया नोटिस पाकिस्तान से आए हिन्दुओ को खाली करनी होगी जगह नहीं तो होगी कार्रवाई।

05/03/2024

भागवत कथा मुकुंद पुर

05/03/2024

सुन्दर कांड पाठ जहांगीर पूरी भलस्वा वार्ड 18 ।

05/03/2024

भलस्वा जहांगीर पूरी वार्ड 18 सुन्दर कांड पाठ।

05/03/2024

दिन दहाड़े मुखर्जी नगर के मकान नं 192-B में चोरी हुई, SD
चोरों ने किया सोना - चांदी तथा कैश पर हाथ साफ पीड़ित परिवार पुलिस नहीं बुलाई क्योंकि परिवार के सदस्यों का कहना था कि पुलिस और प्रताड़ना करेगी! यह बहुत ही दुःख दाई एवं सोचनीय बात है कि लोगों का दिल्ली पुलिस से विश्वास क्यों उठता जा रहा है?

 #तीसरी_बार_जीत_की_हेट्रिक_लगाएंगे_मनोज_तिवारी_पूनम_चौहानपूनम चौहान ने उत्तर पूर्वी लोकसभा से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी ...
04/03/2024

#तीसरी_बार_जीत_की_हेट्रिक_लगाएंगे_मनोज_तिवारी_पूनम_चौहान
पूनम चौहान ने उत्तर पूर्वी लोकसभा से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने पर मनोज तिवारी का किया भव्य अभिनन्दन। जिला अध्यक्ष पूनम चौहान ने जिला कार्यालय पर सांसद और उ पू लोकसभा भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी का सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत कर बधाईयां देते हुए व पुष्प वर्षा करते हुए मिठाइयाँ बाँटी। साथ मे विधायक मोहन सिंह अजय महावर सह प्रभारी राज कुमार भाटिया व अन्य बड़े नेता उपस्थित हुए।
मनोज तिवारी ने बताया यह बहुत भावुक पल है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिपाही के रूप मेँ काम करना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है और पार्टी ने एक बार फिर मेरे जैसे सिपाही पर भरोसा जताया इसके लिए मै मोदी जी और शीर्षनेतृत्व के साथ साथ जीवनभर अपनी लोकसभा के लोगो व कार्यकर्ताओं का ऋणी व आभारी रहूँगा क्यूंकि आपकी बदौलत ही मुझे पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। इससे पूर्व भी मेरे दो कार्यकाल अद्भुत रहे। दो बार आप लोगो ने बहुत बड़े अंतर से मुझे जीत दिलाकर लोकसभा की दहलीज तक पहुंचा चुके है। तीसरी बार भी कार्यकर्ताओं की लगन और मेहनत से व लोकसभा की जनता के प्यार और आशिर्वाद से जीतेंगे और मोदी जी के हाथों को मजबूत करते हुए विकसित भारत मे गिलहरी जैसा अपना योगदान रखेंगे। मनोज तिवारी ने भावुक होते हुए कहा कि आपलोगो का मेरे लिए अपार प्यार दृण संकल्प प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कर्मठतापूर्ण लगन को मैं शब्दों मे व्यान नही कर सकता अतः मैं हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूँ और भरोषा दिलाता हूँ कि मैं सदैव आपकी सुख दुख की हर घड़ी आपलोगो को अपना परिवार मानते हुए आपके साथ खड़ा मिलूँगा। मैं अकेला चुनाव नहीं लड़ रहा अपितु मेरे रूप मै आप सभी को मनोज तिवारी मनता हूँ। यह आप सभी का अपना चुनाव है आप ही मानो भाजपा प्रत्याशी है। मैं तो एक सिपाही हूँ जो आपकी क्षमता के बल पर तीसरी बार आपके बीचमे प्रत्याशी बनकर आया हूँ। कार्यक्रम मे राजेंद्र अग्रवाल मोहन गोयल सागर त्यागी योगेंद्र राजोरा सुशील चौधरी राजकुमार झा दीपक चौहान सचिन मावी ठाकुर अवधेश सिंह विनोद जायस रंजन त्यागी अनंत गोपाल मुकेश गोयल व समस्थ प्रदेश जिला मण्डल पदाधिकारी निगम पार्षद और गणमान्य लोगो उपस्थित रहे।

03/03/2024

भागवत कथा मुकुंद पुर वार्ड 8

03/03/2024

मुकुंद पुर वार्ड 8 भागवत कथा।

03/03/2024

मुकुंद पुर वार्ड 8 भागवत कथा

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DelhiI Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share