The Pasi Landlords

  • Home
  • The Pasi Landlords

The Pasi Landlords Rajpasis was the ruler's of awadh ( 945 - 1207 ) .AD
पासी/राजपासी अवध
(1)

पासी समाज के कुल  गौरव धर्मवीर भारती जी की पत्नि का निधन हो गया भावपूर्ण श्रद्धांजलि 😢😢
12/03/2025

पासी समाज के कुल गौरव धर्मवीर भारती जी की पत्नि का निधन हो गया भावपूर्ण श्रद्धांजलि 😢😢

आज शाम 6 बजे SC/ST आयोग अध्यक्ष दादा श्री बैजनाथ रावत जी से समस्याओं को लेकर मुलाकात । पश्चिम उत्तर प्रदेश सम्भल जिले मे...
03/03/2025

आज शाम 6 बजे SC/ST आयोग अध्यक्ष दादा श्री बैजनाथ रावत जी से समस्याओं को लेकर मुलाकात ।

पश्चिम उत्तर प्रदेश सम्भल जिले में रह रहे पासी समाज के लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनने में बहुत दिक्कतें आती है यूं कहिए प्राशासनिक अधिकारियों के हट धर्मी होने चलते पासी समाज हाशिए पर पहुंचाता जा रहा है उनके जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे है जिससे वह मौलिक अधिकारो से वंचित होते जा रहे है , यह सब सम्भल जिले के तहसीलदार द्वारा जानबूझ कर बार बार गलत रिपोर्ट लगाकर रोक लगा दी जाती है जिसकी जितनी कड़ी निन्दा की जाए उतना कम है, मौलिक समस्याओं को लेकर सम्भल जिले से आये , वीर सिंह पासी जी , SC/ ST आयोग अध्यक्ष श्री बैजनाथ रावत जी को सम्भल जिले में पासी समाज की समस्याओं को अवगत कराया।
दादा श्री बैजनाथ रावत जी ने आश्वासन दिया है जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाया जाएगा और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को भी इससे अवगत कराया जाएगा ।

सम्भल जिले से आये वीर सिंह पासी जी एवं बाराबंकी के कुंवर प्रताप रावत जी मौजूद रहे है ।

बसंत पंचमी महाराजा सुहेलदेव पासी जी जन्मोत्सव Short note about Suhel dev Pasi ;1001 ई . से लेकर 1025 ई . तक महमूद गजनवी ...
02/02/2025

बसंत पंचमी महाराजा सुहेलदेव पासी जी जन्मोत्सव

Short note about Suhel dev Pasi ;

1001 ई . से लेकर 1025 ई . तक महमूद गजनवी ने भारतवर्ष को लूटने की दृष्टि से 17 बार आक्रमण किया तथा मथुरा , कन्नौज व सोमनाथ के अति समृद्ध मंदिरों को लूटने में सफल रहा । सोमनाथ की लड़ाई में उसके साथ उसके भानजे सैयद सालार समूद गाजी ने भी भाग लिया । 1030 ई . में महमूद गजनवी की मृत्यु के बाद उत्तर भारत में इसलाम का विस्तार करने की जिम्मेदारी समूद ने अपने कंधों पर ली , लेकिन 10 जून , 1034 ई . को बहराइच की लड़ाई में वहीं के शासक महाराजा सुहेल देव पासी के हाथों वह डेढ़ लाख जेहादी सेना के साथ मारा गया । इस्लामी सेना की इस पराजय के बाद भारतीय शूरवीरों का ऐसा आतंक विश्व में व्याप्त हो गया कि उसके बाद आनेवाले 150 वर्षों तक किसी भी आक्रमणकारी को भारतवर्ष पर आक्रमण करने का साहस ही नहीं हुआ । ऐतिहासिक सूत्रों के अनुसार श्रावस्ती नरेश राजा प्रसेनजित ने बहराइच राज्य की स्थापना की थी, इन्हीं महाराजा प्रसेनजित को माघ माह की बसंत पंचमी के दिन 990 ई . को एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई , जिसका नाम सुहेल देव रखा गया । अवध गजेटीयर के अनुसार इनका शासन काल 1027 ई . से 1077 ई . तक स्वीकार किया गया है । वे जाति के पासी थे , महाराज सुहेल देव का साम्राज्य पूर्व में गोरखपुर तथा पश्चिम में सीतापुर तक फैला हुआ था । गोंडा , बहराइच , लखनऊ , बाराबंकी , उन्नाव व लखीमपुर - इस राज्य की सीमा के अंतर्गत समाहित थे । इन सभी जिलों में राजा सुहेल देव के सहयोगी पासी राजा राज्य करते थे , जिनकी संख्या 21 थी , पहली जंग लखनऊ कि धरती पर कदम रखते ही लखनऊ कसमंडी के राजपासी राजा कंस से लड़नी पड़ी इस भयंकर युद्ध में पासी राजा कंस ने गाजी के दो भतीजे , सैयद हातिम और सैयद खातिम को युद्ध में परास्त कर उसे गरम तेल में तड़पा तड़पा कर मार डाला जिनकी मजारे आज भी कसमंडी में बनी हुई है जहां आसपास 20 बीसो बीघे में कब्रिस्तान है जो उस युद्ध कि गवाह है यहां पासी बाहुल्य क्षेत्र है दुसरे युद्ध में राजा कंस वीरगति को प्राप्त होते है , अंत में इस युद्ध की सारी जिम्मेदारी पासी राजा सुहेलदेव पर होती है राजा सुहेल देव जी का युद्ध बहराइच में चितौरा झील के किनारे पर होता है जहां पासी राजा सुहेल देव के हाथो सैयद सालार मसूद गाजी का अन्त होता है विदेशियों के आक्रमण को 150 के लिऐ नेस्तनाबूद कर दिए ऐसे महान शक्तिशाली महाप्रतापी राजा सुहेलदेव पासी जी का विजय दिवस हर वर्ष बड़ी धूम धाम से मनाई जाती है



#राष्ट्ररक्षक_सुहेलदेव_पासी_जयंती

27/01/2025

हरदोई DM साहब ने कहा था अर्कवंशी कहां लिखा है दिखाओ पर आज dm साहब का बदला मिजाज किसके दबाव में दबे

27/01/2025

कुछ लोग मिठाई भिजवाने चुटकी ले रहे है 😆 बिना फैसले के मिठाई कौन भेजता है भाई 😆 dm साहब बोले दोनों कोर्ट में जाओ 😆 तो फिर...

27/01/2025

DM साहब दबाव में है क्या? दोनों पक्षों को कहा कोर्ट की शरण में जाइए 🙄 ।
जबकि DM साहब तत्काल फैसला करने के लिए आमादा थे अब क्या हुआ?

अर्कवंशी अपनी जड़ अरख से दिखाते है और अरख पासी की उपजाति है जो पासियों से निकली हैअसली क्षत्रिय उधर परेशान है कि हमारे ह...
26/01/2025

अर्कवंशी अपनी जड़ अरख से दिखाते है और अरख पासी की उपजाति है जो पासियों से निकली है

असली क्षत्रिय उधर परेशान है कि हमारे हैं नहीं , इधर अर्कवंशी अरख आड़े है कि हमहू क्षत्रिय 😅

fans

14/01/2025

पवन सरोज के साथ हुई बदसलूकी, प्रतापगढ़ पहुंचा पासी समाज सूरज पासी ने क्या कर दिया चैलेंज

03/01/2025

राजा सलिहा पर ,पासी समाज और अर्कवंशी समाज आमने सामने DM साहब ने 20 तारीख का समय अर्कवंशियो को दिया

1.  आज दिनांक 03.01.2025 को संडीला निर्माता सल्हिया पासी एवं मल्हिया पासी के अर्कवंशी समाज के लोगों से विवाद के प्रकरण म...
03/01/2025

1. आज दिनांक 03.01.2025 को संडीला निर्माता सल्हिया पासी एवं मल्हिया पासी के अर्कवंशी समाज के लोगों से विवाद के प्रकरण में पासी समाज तथा अर्कवंशी समाज के तरफ से हरदोई जिलाधिकारी कार्यालय में बुलाए गये थे मामले के निस्तारण हेतु आज डीएम साहब के समाने दोनों पक्ष बैठा कुँवर प्रताप जी और रामदयाल वर्मा जी द्वारा प्रस्तुत किए साक्ष्य संलग्न कर डीएम साहब के सामने प्रस्तुत किए गए और राजा सल्हिया पासी थे इसपर पक्ष रखा गया

2. दूसरी बारी में डीएम साहब द्वारा अर्कवंशी समाज से साक्ष्य मांगा गया पर कोई प्रमाणिक साक्ष्य अर्कवंशी समाज के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका इस उपरान्त
डीएम साहब ने अर्कवंशी समाज को आगामी दिनांक 20.01.2025 का समय दिया है इसलिए तारिख आगे बढ़ाई गई है।

जो साथी आज का हाल जानने के लिए बेताब थे बार बार फोन कर रहे थे सभी को सूचित 😊✌️

आज उपस्थित सम्मानित adv सुशील कुमार रावत, कुंवर प्रताप रावत,रामबाबू पासी, श्री रामदयाल वर्मा जी, श्री अशोक गोपार , श्री आनंद राज आदि बहुत दे लोग शामिल थे ।

-post📯

27/12/2024

जो हिंदू हिंदू कहते हैं वह सिर्फ दुकान चला रहे है सूरज पासी क्यों बिफरे जानिए

26/12/2024

पासी किले लखनऊ में लगा पासियो का जमावड़ा सूरज पासी की दमदार एंट्री, मनाया महाराजा बिजली पासी जयंती #वायरल

26/12/2024

सूरज पासी को भेजी रात को नोटिस फिर भी निकाली शानदार रैली मनाया महाराजा बिजली पासी जयंती

आखिरकार रुदौली में महाराजा बिजली पासी जी की मूर्ति स्थापना रुदौली विधायक श्री रामचंद्र यादव जी के सहयोग से मां कामाख्या ...
26/12/2024

आखिरकार रुदौली में महाराजा बिजली पासी जी की मूर्ति स्थापना रुदौली विधायक श्री रामचंद्र यादव जी के सहयोग से मां कामाख्या भवानी मंदिर के निकट मूर्ति का अनावरण आमंत्रित श्री बैजनाथ रावत जी , श्री भगौती प्रसाद जी , शीतला प्रसाद शुक्ला जी द्वारा किया गया जो पासी समाज के लिए एक गौरव का क्षण है ।

देशभर में रह रहे पासी समाज के लोगों ने महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई गई ।

आजतक की सबसे खूबसूरत मूर्ति जो देखते ही बनती है महाराजा बिजली पासी घोड़े पर सवार हाथों में तलवार धारण कर एक युद्धक मुद्रा में नज़र आते है ।

रुदौली विधायक श्री रामचंद्र यादव जी को बहुत बहुत धन्यवाद।

कुंवर प्रताप रावत

25/12/2024

महाराजा बिजली पासी की जयंती पर पासी समाज के हजारों लोग महाराजा बिजली पासी किला पर एकत्रित हुए ।

25/12/2024

कल क्या बोले सूरज पासी पहुंचे बिजली पासी किला #वायरल

लखनऊ परिक्षेत्र के वीर शिरोमणि हृदय सम्राट महाराजा बिजली पासी का जन्मोत्सव कल 25 दिसंबर  को महाराजा बिजली पासी किला लखनऊ...
24/12/2024

लखनऊ परिक्षेत्र के वीर शिरोमणि हृदय सम्राट महाराजा बिजली पासी का जन्मोत्सव कल 25 दिसंबर को महाराजा बिजली पासी किला लखनऊ में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
समय सुबह 10 बजे..
मित्रगण से विनम्र अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भाग ले तथा अपने विचारों के द्वारा लोगों को जागरूक करें ।

16/12/2024

राजा सल्हिया पासी के मसले पर सांसद पर भड़के योगेश पासी सुहेलदेव आर्मी ने फूंका अशोक रावत का पुतला #वायरल

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Pasi Landlords posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Pasi Landlords:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share