Tejas News Live

  • Home
  • Tejas News Live

Tejas News Live Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Tejas News Live, News & Media Website, .

झांसी:-झांसी जीआरपी पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली नोट और उन्हे बनाने के उपकरण बरामद कर ...
08/08/2024

झांसी:-झांसी जीआरपी पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली नोट और उन्हे बनाने के उपकरण बरामद कर लिए है। पकड़े गए दोनो अभियुक्त नकली करंसी रेलवे स्टेशन पर खपाने के उद्देश्य से आए थे। बुधवार को जीआरपी एसपी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि आगामी त्योहारों के चलते रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जीआरपी झांसी पुलिस ने स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों को पकड़ लिया। उनकी तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 21 सौ रूपये बरामद हुए। बरामद की गई नकदी नकली थी। उनसे गहराई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह लोग नकली नोट छाप कर बाजारों में चलाते है,और आज रेलवे स्टेशन पर चलाने आए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से नोट छापने वाला प्रिंटर, कैंची, स्टांप, मोहर आदि बरामद कर लिए है। पकड़ी गई नकली करंसी में सौ सौ के जाली नोट है। पूछताछ में दोनो ने अपने नाम प्रेमनगर के कसाई बाबा मोहल्ला निवासी आनंद साहू उर्फ कल्लू तथा दूसरे ने अपना नाम नीलू साहू बताया। पुलिस ने दोनो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हे जेल भेज दिया है।

झांसी:-झांसी जीआरपी पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली नोट और उन्हे बनाने के उपकरण बरा.....

समथर झांसी:-नगर के किले के अन्दर बिराजमान आदिशक्ति मां भवानी सिंह वाहिनी शीतला माता मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस व...
19/07/2024

समथर झांसी:-नगर के किले के अन्दर बिराजमान आदिशक्ति मां भवानी सिंह वाहिनी शीतला माता मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ मास के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर आदिशक्ति मां भवानी का मनमोहक एवं भव्य श्रृंगार किया गया,भक्तजनों ने आकर मां के दरबार में मत्था टेक आशीर्वाद लिया। उक्त विशाल कन्या भोज एवं भंडारे में नगर एवं क्षेत्र के हजारों भक्तजनों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

समथर झांसी:-नगर के किले के अन्दर बिराजमान आदिशक्ति मां भवानी सिंह वाहिनी शीतला माता मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की भांत...

समथर झांसी:-थाना क्षेत्र के ग्राम चतरेशपुर निवासी कृष्णपाल सिंह ने थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह समथर से ...
19/07/2024

समथर झांसी:-थाना क्षेत्र के ग्राम चतरेशपुर निवासी कृष्णपाल सिंह ने थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह समथर से अपने गांव जा रहा था तभी एवाज पुत्र हनीफ मेवाती निवासी कस्बा व थाना समथर,लल्ला पुत्र सोहराब खान निवासी ग्राम चतरेशपुर थाना समथर एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने रास्ते में मोटरसाइकिल खड़ी कर दी,जब उसने मोटरसाइकिल हटाने को कहा तो उक्त लोगों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी जब गांव की ही निवासी श्रीमती विमला व उसकी पुत्री सीता उसे बचाने के लिए आई तो उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी व जान से मारने की धमकी दी। बही दूसरे पक्ष से श्रीमति गुड्डी पत्नि हनीफ निवासी मु.विजयगड़ कस्बा व थाना समथर ने थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कृष्णपाल ने उसको व उसके पुत्र को बीच रास्ते में रोककर गाली गलौज करने लगा जब गाली देने से मना किया तो मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई कर दी।

समथर झांसी:-थाना क्षेत्र के ग्राम चतरेशपुर निवासी कृष्णपाल सिंह ने थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह सम...

समथर झांसी:-थाना क्षेत्र की ग्राम पहाड़पुरा निवासी एक महिला ने थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पति द्वारा...
19/07/2024

समथर झांसी:-थाना क्षेत्र की ग्राम पहाड़पुरा निवासी एक महिला ने थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पति द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग की गई,मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर उक्त आरोपी पति राममिलन पुत्र बल्लू अहिरवार के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

समथर झांसी:-थाना क्षेत्र की ग्राम पहाड़पुरा निवासी एक महिला ने थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पति .....

भारत एक बार फिर क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बन गया है. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024...
30/06/2024

भारत एक बार फिर क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बन गया है. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली है. भारत ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है. इस जीत के साथ ही चोकर्स का टैग हटाने की दक्षिण अफ्रीका की कोशिश नाकाम रही. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी....

भारत एक बार फिर क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बन गया है. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024...

समथर झांसी:-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में 20 से 22 घंटे विद्युत आपूर्ति की बात कही गई है परन्तु कस्वा समथर में स्थ...
30/06/2024

समथर झांसी:-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में 20 से 22 घंटे विद्युत आपूर्ति की बात कही गई है परन्तु कस्वा समथर में स्थित 33 के बी एवं थाना समथर क्षेत्र के ग्राम लोहागढ़ में स्थित 33 के वी से जुड़ा ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से शुक्रवार की रात में लगभग दो बजे से बिधुत आपूर्ति पूरी तरह से बंद के कारण कस्बा समथर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग पचास ग्रामों की बिधुत सप्लाई पूरी तरह से बंद होने के कारण हजारों लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में दुकानदारों को बड़े आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार की रात को बारिश होने पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की विधुत आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है। सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को पीने के पानी की बहुत बड़ी समस्या पैदा हो गई है। बारिश से होने वाली उमस के कारण बूढ़े और बच्चों एवं बीमार लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। वर्तमान समय में खेतों में धान की पौध रौपी जा रही है,लेकिन विद्युत सप्लाई न आने के कारण किसानों को भारी समस्या का सामना उठाना पड़ रहा है। इस विषय में जब 33 के वी पर पदस्थ जे ई ईश्वर देव मिश्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कस्वा से 15 किलोमीटर दूर मोंठ तहसील मुख्यालय के पास के रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के नीचे से निकली बिधुत केवल में फाल्ट आ जाने के कारण समथर, लोहागढ़ 33 के वी की बिधुत सप्लाई बंद हो गई है । उन्होंने कहा कि बिधुत बिभाग के लोगों द्वारा प्रयास किया जा रहा है।नगर बासियों ने जिलाधिकारी झांसी से शीघ्र बिधुत सप्लाई चालू कराने की मांग की है।

समथर झांसी:-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में 20 से 22 घंटे विद्युत आपूर्ति की बात कही गई है परन्तु कस्वा समथर में स.....

समथर झांसी:-थाना क्षेत्र के ग्राम खूजा निवासी बरीश पुत्र भगवान सिंह ने थाना समथर में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उस...
30/06/2024

समथर झांसी:-थाना क्षेत्र के ग्राम खूजा निवासी बरीश पुत्र भगवान सिंह ने थाना समथर में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसी के गांव के निवासी धर्मेंद्र,जितेंद्र,जगदीश द्वारा उसके खेत पर लकड़ी के खंभे गाड़ रहे थे जब उसने खंबे गाड़ने से मना किया तो उक्त लोगों ने उसके साथ गाली गलोज करना शुरू कर दिया और साथ ही मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्यवाही कर दी।

समथर झांसी:-थाना क्षेत्र के ग्राम खूजा निवासी बरीश पुत्र भगवान सिंह ने थाना समथर में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया...

रिपोर्ट-मानवेन्द्र सिंह (ध्रुव गुर्जर) समथर झांसी: थाना क्षेत्र के  ग्राम पचोबई निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र भागीरथ अहिरव...
30/06/2024

रिपोर्ट-मानवेन्द्र सिंह (ध्रुव गुर्जर) समथर झांसी: थाना क्षेत्र के ग्राम पचोबई निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र भागीरथ अहिरवार ने बताया कि शुक्रवार रात अपने परिवार सहित कमरे में सो रहा था,तभी सुबह के लगभग 4:30 बजे के बीच तेज बारिश एवं बिजली कड़की और जिस कमरे में वह परिवार जनों के साथ सो रहा था उसके बगल बाले कमरे के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी जिससे उस कमरे का खपरैल भरभरा कर गिर पड़ा जिससे गृह स्वामी परिवार सहित मृत्यु के मुंह से बाल बाल बचा।...

रिपोर्ट-मानवेन्द्र सिंह (ध्रुव गुर्जर) समथर झांसी: थाना क्षेत्र के ग्राम पचोबई निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र भागीर.....

समथर झांसी:-थाना परिसर में थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में बकरीद त्योहार के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए...
10/06/2024

समथर झांसी:-थाना परिसर में थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में बकरीद त्योहार के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर लोगों से 17 जून को बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई।त्यौहार में विघ्न डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहीं भी साफ सफाई या बिजली पानी की समस्या हो तो इस बारे में अवगत कराएं उस समस्या का निस्तारण उसी विभाग के अधिकारियों से कराया जाएगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि 17 जून को बकरीद का त्यौहार है,सभी लोग बकरीद का त्योहार शांतिपूर्वक मनाए। ऐसा काम न करें जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस लगे।सरकार की गाइडलाइन का पालन करें।सार्वजनिक स्थान और खुले में कुर्बानी सख्त मना है। ऐसी शिकायत मिलने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।किसी को कोई परेशानी हो तत्काल थाने में सूचना दें। अराजक तत्वों से सावधान रहें।त्यौहार में खलल डालने वाले और अशांति पैदा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।कुर्बानी के समय किसी भी तरह की वीडियो रिकॉर्डिंग कर वायरल नहीं करें।वीडियो रिकॉर्डिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साफ सफाई पर ध्यान दें किसी भी गांव में साफ सफाई बिजली एवं पानी की समस्या हो तो इसका निस्तारण कराया जाएगा। उक्त अवसर पर नगर एवं क्षेत्रवासी उपस्थिति रहे।

समथर झांसी:-थाना परिसर में थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में बकरीद त्योहार के अवसर पर शांति और सौहार....

समथर झांसी:-नगर के मुहल्ला लोहियाना निवासी श्रीमती माधुरी पत्नी अशोक कुमार ने थाना में प्रार्थना पत्र दिया कि विगत 22 मई...
10/06/2024

समथर झांसी:-नगर के मुहल्ला लोहियाना निवासी श्रीमती माधुरी पत्नी अशोक कुमार ने थाना में प्रार्थना पत्र दिया कि विगत 22 मई को नगर के मुहल्ला खानबहादुर निवासी राधाबल्लभ पुत्र कन्हैयालाल लक्षकार ने उसके घर आकर उसके पति अशोक कुमार को शराब पीने के लिए जबरन विवश किया,जब उसके पुत्र इशांत कुमार द्वारा विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने उसके पुत्र को गाली गलौज कर धक्का मार दिया साथ ही जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई कर दी।

समथर झांसी:-नगर के मुहल्ला लोहियाना निवासी श्रीमती माधुरी पत्नी अशोक कुमार ने थाना में प्रार्थना पत्र दिया कि विग....

समथर(झांसी):-नगर पालिका परिषद के पार्षदों द्वारा संयुक्त रूप से नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कंसाना से नगर में बरसा...
03/06/2024

समथर(झांसी):-नगर पालिका परिषद के पार्षदों द्वारा संयुक्त रूप से नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कंसाना से नगर में बरसात के समय में जगह जगह होने वाली जल भराव की सुचारू रूप से जल निकासी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपकर आगामी बरसात से पूर्व जल्द जल भराव की निकासी कराने की मांग की गई। पार्षद गणों ने बताया कि नगर के विभिन्न हिस्सों में परम्परागत रूप से होने वाली जल निकासी को कुछ लोगों द्वारा अबैध रुप से रोक लिया गया है।...

समथर(झांसी):-नगर पालिका परिषद के पार्षदों द्वारा संयुक्त रूप से नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कंसाना से नगर मे...

चिरगांव(झांसी):- पूरा मामला चिरगांव थाना क्षेत्र के बेतवा नदी पर बने रामनगर पुल से है। जहां बी ए की परीक्षा देकर बापिस आ...
03/06/2024

चिरगांव(झांसी):- पूरा मामला चिरगांव थाना क्षेत्र के बेतवा नदी पर बने रामनगर पुल से है। जहां बी ए की परीक्षा देकर बापिस आ रहे छात्र संगीत शर्मा उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र कुलदीप शर्मा निवासी गरौठा ने पुल से छलांग लगा दी। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वही मौके पर मोजूद राहगीरों द्वारा घटना की सूचना टहरौली पुलिस और चिरगांव पुलिस को दी।दोनो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। चिरगांव पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

चिरगांव(झांसी):- पूरा मामला चिरगांव थाना क्षेत्र के बेतवा नदी पर बने रामनगर पुल से है। जहां बी ए की परीक्षा देकर बाप.....

ककरबाई (झांसी)- रविवार 2 जून को जिलाधिकारी झाँसी, उप आबकारी आयुक्त, झाँसी प्रभार झाँसी व जिला आबकारी अधिकारी, झाँसी के न...
03/06/2024

ककरबाई (झांसी)- रविवार 2 जून को जिलाधिकारी झाँसी, उप आबकारी आयुक्त, झाँसी प्रभार झाँसी व जिला आबकारी अधिकारी, झाँसी के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक सोनीबाला जायसवाल क्षेत्र 4 मय आबकारी स्टॉफ और थाना ककरबई पुलिस बल के साथ अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत ग्राम धनौरा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान शिवम,दीपेंद्र के घर से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब,अवैध अंग्रेजी दवाई बरामद किया गया।आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।एक मोटर वाहन सीज किया गया,क्षेत्र अंतर्गत देशी,विदेशी एव बीयर दुकानों का आकस्मिक सघन निरीक्षण भी किया गया।

ककरबाई (झांसी)- रविवार 2 जून को जिलाधिकारी झाँसी, उप आबकारी आयुक्त, झाँसी प्रभार झाँसी व जिला आबकारी अधिकारी, झाँसी क....

मऊरानीपुर(झांसी): पूरा मामला मऊरानीपुर तहसील के गांव कंजा चितावत का है। जहां पर एक व्यक्ति जो की मानसिक रूप से कमजोर है ...
02/06/2024

मऊरानीपुर(झांसी): पूरा मामला मऊरानीपुर तहसील के गांव कंजा चितावत का है। जहां पर एक व्यक्ति जो की मानसिक रूप से कमजोर है उसे पिछले 10 साल से अधिक समय से रस्सी और जंजीरों में बांधकर एक पहाड़ी पर पेड़ के तने से बांध दिया गया है। धूप गर्मी बरसात सर्दी सभी मौसम में वह ऐसे ही बंधा रहता है। हालांकि घर वाले उसे खाना पानी देते रहते हैं लेकिन वह पेड़ के तने से ही बंधा रहता है। आज एक और जहां बढ़ रहे तापमान को लेकर सरकार के द्वारा लोगों से बचकर रहने की अपील की जा रही है। तो वही यह व्यक्ति चिल चिलाती हुई धूप में पेड़ के तने से बंधा हुआ है। गांव में जानकारी करने पर पता लगा कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर होने के चलते गांव वालों पर पत्थर मारने लगा था। जिसके चलते घर वालों ने से बांध दिया। लेकिन घर वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। जिसकी चलते उसे यही बंधा कर रख लिया गया। आपको बता दें कि सरकार के द्वारा प्रदेश में कई पागल खाने भी खोले गए हैं जो कि ऐसे लोगों के लिए ही बने हैं मगर इस मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को सर्दी गर्मी बरसात में ऐसे ही बांधकर रखा गया है।

मऊरानीपुर(झांसी): पूरा मामला मऊरानीपुर तहसील के गांव कंजा चितावत का है। जहां पर एक व्यक्ति जो की मानसिक रूप से कमजो....

टहरौली(झांसी):- कस्बा से सटे ग्राम बमनुआं निवासी चिकित्सक डॉ बाबूलाल का घर से लगे बाडे में कुआं खुदा हुआ है जिसके पानी क...
02/06/2024

टहरौली(झांसी):- कस्बा से सटे ग्राम बमनुआं निवासी चिकित्सक डॉ बाबूलाल का घर से लगे बाडे में कुआं खुदा हुआ है जिसके पानी को गंदगी से बचाने के लिए सालों पहले कुएं की ऊपरी सतह को लोहे का गाटर के सहारे पत्थर की चट्टानें बिछाकर मोटर डालने लायक जगह छोड़कर बंद कर दिया गया था।कुएं से पानी निकालने के लिए शनिवार की सुबह ग्राम बमनुआं निवासी मिस्त्री राजू झा, डॉ बाबूलाल , रमजू कुशवाहा, धीरू जब चट्टानों पर चढकर कुएं के अंदर सबमर्सिबल पंप डाल रहे थे तभी अधिक भार होने के कारण अचानक गाटर टूटने से सभी चट्टानों सहित कुएं में गिर गये चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को कुएं से बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल लेकर गए। जहां राजू और धीरू का उपचार किया गया। जबकि डॉक्टर बाबूलाल और रामजू की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी रिफर कर दिया गया।परिजन दोनों घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज गए जहां इलाज के दौरान रमजू ने दम तोड़ दिया जबकि डॉ.बाबूलाल की हालत नाजुक होने पर उन्हें ग्वालियर रिफर कर दिया। बताया गया कि परिजन उन्हें लेकर ग्वालियर पहुंचे जहां इलाज के दौरान डॉ.बाबूलाल ने भी दम तोड़ दिया।

टहरौली(झांसी):- कस्बा से सटे ग्राम बमनुआं निवासी चिकित्सक डॉ बाबूलाल का घर से लगे बाडे में कुआं खुदा हुआ है जिसके पा.....

समथर, झांसी, थाना क्षेत्र के ग्राम पिरौना में एक ब्यक्ति की बिधुत करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रा...
02/06/2024

समथर, झांसी, थाना क्षेत्र के ग्राम पिरौना में एक ब्यक्ति की बिधुत करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पिरौना निवासी नरेश यादव उम्र करीब पचास वर्ष मौजा पिरौना में स्थित अपने खेत पर गये थे। खेत पर बिधुत स्टाट्रर में आ रहे बिधुत करंट लगने से मौत हो गई। शाम को जब नरेश यादव अपने खेत से बापिस नहीं आये तो परिवार जन उनकी खोज बीन करते हुये खेत पर पहुंच गये। वहां उन्होंने देखा कि नरेश यादव बेहोशी की हालत पड़े हैं। परिवार जनों ने उन्हें उठा कर समथर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लायें जहां से उन्हें उपचार के लिए मोंठ भेजा गया जहां से उन्हें झांसी के लिए रिफर कर दिया है। झांसी मेडिकल कॉलेज में उन्है डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया। वैधानिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।

समथर, झांसी, थाना क्षेत्र के ग्राम पिरौना में एक ब्यक्ति की बिधुत करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ...

समथर(झांसी):- नगर के एक मन्दिर प्रांगण में लोक माता अहिल्याबाई होलकर जी की जयंती मनाई गई। सभी सम्मानित व्यक्तियों ने मां...
02/06/2024

समथर(झांसी):- नगर के एक मन्दिर प्रांगण में लोक माता अहिल्याबाई होलकर जी की जयंती मनाई गई। सभी सम्मानित व्यक्तियों ने मां अहिल्याबाई होलकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर कार्यक्रम को प्रारंभ किया एवं सभी उपस्थित लोगों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने सामाजिक एकता ,शिक्षा, एवं भाईचारा बनाए रखने की बात कही इस अवसर पर हरीपाल मुखिया,परशुराम पाल भाटिया वाले ,जयरामपाल बाबूजी, करण सिंह पाल बाबूजी, चंद्रभान खजांची पार्षद प्रतिनिधि,गजेंद्र पाल, सुखवासी पहलवान,रामसेवक पाल, लला पाल, संजय मिठिया, राजू पाल भगतजी ,राजेश पाल ,रज्जू पाल ,शिशुपाल ,सुरेश पाल प्रधान प्रतिनिधि,हुकम सिंह, संतोष पाल, चंद्रभान,सत्येंद्र पाल, आदि लोग उपस्थित रहे।संचालन शिशुपाल बड़ोखरी ब्लाक अध्यक्ष अखिल भारतीय पाल महासभा ब्लाक मोठ ने किया कार्यक्रम के अंत में नगर अध्यक्ष राजू पाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

समथर(झांसी):- नगर के एक मन्दिर प्रांगण में लोक माता अहिल्याबाई होलकर जी की जयंती मनाई गई। सभी सम्मानित व्यक्तियों न....

झांसी में एक युवक ने शनिवार रात ससुराल में 4 साल के मासूम बेटे और पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी,फिर बेटे की लाश को रस्स...
02/06/2024

झांसी में एक युवक ने शनिवार रात ससुराल में 4 साल के मासूम बेटे और पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी,फिर बेटे की लाश को रस्सी के सहारे खूंटी पर लटका दिया, फिर किचन में जाकर खुद भी फांसी लगा ली। पूरी वारदात के पीछे घरेलू कलह है। शराब पीकर पति अक्सर पत्नी को पीटता था, तीन दिन पहले महिला बच्चे को लेकर भतीजे के बर्थडे में मायके आई तो यहां भी पति से झगड़ा हो गया, तब पत्नी ने पति से रिश्ता तोड़ दिया पति बेटे को लेकर घर चला गया। एक दिन बाद वह फिर से ससुराल आया और घटना को अंजाम दे दिया।...

झांसी में एक युवक ने शनिवार रात ससुराल में 4 साल के मासूम बेटे और पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी,फिर बेटे की लाश को रस.....

झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अवगत कराया है कि भविष्य की बुनियाद रखने वाली पाठशालाओं में अब किसानों की क्लास भी लगेग...
01/06/2024

झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अवगत कराया है कि भविष्य की बुनियाद रखने वाली पाठशालाओं में अब किसानों की क्लास भी लगेगी। सुबह बच्चे पढेंगे, तो शाम को 4 से 7 बजे के बीच किसान खेती की ककहरा सीखेंगे। विशेषज्ञ किसानों को भूमि के अनुसार खेती करने के साथ ही खाद, बीज और कम पानी में अधिक सिंचाई के टिप्स देंगे। किसानों को बताया जायेगा कि कम लागत में वे कैसे उन्नत खेती कर सकते है। इसके लिये स्कूली संसाधनों के साथ ही पंचायत भवन,गांव का प्रसिद्ध मंदिर या अन्य कोई सुविधाजनक स्थल का पूरा उपयोग किया जायेगा।बुन्देलखण्ड के अधिकांश किसान गेहूं की पैदावार करते है जबकि परिस्थितियों को देखते हुये विशेषज्ञ यहां दहलन और तिलहन की खेती करने की सलाह देते है। यही नही, अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिये किसान अन्धाधुन्ध उर्वरक का इस्तेमाल करते है, जिससे भूमि की उर्वरक क्षमता प्रभावित हो रही है। इससे अधिक लागत में कम उत्पादन प्राप्त होता है और किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जाती है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन और प्रशासन ने किसानों की आय दोगुना करने का संकल्प लिया है, जिसके लिये अनेक योजनायें चलाई जा रही है। प्रयासो के बावजूद बड़ा बदलाव न आता देख सरकार ने किसानों को दक्ष करने का निर्णय लिया है। इसके लिये सरकार ने खरीफ किसान पाठशाला का संचालन प्रारम्भ किया। इसके तहत प्रत्येक न्याय पंचायत की ग्राम पंचायतों में खरीफ पाठशाला आयोजित की जायेगी। जनपद में 64 न्याय पंचायत है। जिसके अंतर्गत 496 ग्राम पंचायतों में पाठशालायें आयोजित होगी। एक क्लास में 80 से 100 किसान ज्ञान प्राप्त करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि आयोजित खरीफ किसान पाठशाला में सहकारिता, विपणन, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन, रेशम, सौर ऊर्जा के साथ कृषि सम्बन्धी समस्त विभागों को शामिल किया जायेगा। अगर किसानों को किसी योजना का लाभ नही मिला है और वह पात्र है, तो उसकी समस्या का निराकरण भी पाठशाला में किया जायेगा।रबी व खरीफ सीजन में खुलने वाली किसान पाठशालाओं के लिये अलग से स्कूल नही खोला जाता है, बल्कि ग्राम पंचायतों की शासकीय पाठशालाओं सहित पंचायत भवन अथवा अन्य सार्वजनिक स्थलों का उपयोग किया जाता है। जनपद मे आयोजित होने वाले खरीफ किसान पाठशाला की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी नेह कहा कि पाठशाला। में विशेष रूप से किसानों को मिट्टी की जांच के आधार पर प्राप्त परिणामों के अनुसार मृदा स्वास्थ्य सुधार कराना, गो आधारित खेती को बढ़ावा देना, पर्यावरण संतुलन बनाने में वृक्षों की महत्ता के अतिरिक्त पराली प्रबंधन, कृषकों के तैयार जैविक खाद्यान उत्पादों की कृषक उत्पादन संगठन द्वारा विक्रय कर बिचौलियों से बचा कर उचित मूल्य दिलाए जाने तथा अन्य योजनाओका लाभ देने हेतु किसानों को कैसे प्राप्त हो कृषक के खेत पर पंजीकरण का लाभ दिलाने आदि की संपूर्ण जानकारी पाठशाला में दिए जाने साथ महिला कृषको में आत्म सम्मान बढ़ाया जाने हेतु अन्य क्रिया कलाप किए जाए। जिलाधिकारी ने खरीफ किसान पाठशाला को रुचिकर बनाए जाने के उद्देश्य निर्देषित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में किसानों को कृषकों कि प्रश्नोत्तरी के द्वारा पुरस्कृत भी किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग पाठशाला में प्रतिभाग कर सके।जिलाधिकारी ने खरीफ किसान पाठशाला से संबंधित समस्त अधिकारियों को ताकीद करते हुए कहा कि आयोजित पाठशाला। में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।आयोजन का सफल संचालन हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने मुनादी के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को पाठशाला में आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए।

झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अवगत कराया है कि भविष्य की बुनियाद रखने वाली पाठशालाओं में अब किसानों की क्लास ....

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर फर्नीचर के गोदाम में आज तड़के भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना में तीन स...
31/05/2024

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर फर्नीचर के गोदाम में आज तड़के भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना में तीन से चार लाख कीमत का माल जलकर राख हो गया। घटना की सूच सूचना पर पहुंची पुलिस फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक लाखों का नुकसान हो चुका था। गोदाम में आग से एक बेगनार कार और मशीन भी जलकर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक गणेश मढ़िया में रहने वाले कालू विश्वकर्मा का फर्नीचर का गोदाम बड़ागांव गेट बाहर शमशान घाट के पास मा अम्बे फर्नीचर के नाम से बना है। कालू ने बताया कि उसे आज सुबह छह बजे सूचना मिली की उसके गोदाम से धुआं निकल रहा है। इस सूचना पर जब तक वह वहां पहुंचा तब तक धुआ आग की लपटों में तब्दील हो चुका था। घटना की सूचना पुलिस ओर फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ओर दमकल की चार गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक गोदाम में रखा तीन से चार लाख कीमत का माल जलकर राख हो चुका था। गोदाम में रखी मशीन और बेग्नार कार भी धू धू कर जलकर राख हो गई। कालू के मुताबिक जानकारी नहीं हो पा रही कि आग की घटना कैसे हुई है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर फर्नीचर के गोदाम में आज तड़के भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना में ....

झांसी/पूछ:- पूंछ थाना क्षेत्र में शताब्दी बस पलटी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।का...
31/05/2024

झांसी/पूछ:- पूंछ थाना क्षेत्र में शताब्दी बस पलटी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।कानपुर झांसी राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई। जिससे बस में सवार दर्जन भर यात्री बुरी तरह फस कर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाकर बस को उठवाया वही सभी घायलों को उपचार के लिए पास के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।...

झांसी/पूछ:- पूंछ थाना क्षेत्र में शताब्दी बस पलटी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा....

झांसी/बरुआसागर:- झांसी एसएसपी राजेश एस बरुआसागर थाना का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे,प्रभारी थाना प्रभारी अंतरिक्ष जैन द...
31/05/2024

झांसी/बरुआसागर:- झांसी एसएसपी राजेश एस बरुआसागर थाना का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे,प्रभारी थाना प्रभारी अंतरिक्ष जैन द्वारा थाना का सुंदरीकरण कराए जाने का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों सहित मालखाना, बेरक,सहित अन्य बिंदुओ पर निरीक्षण किया,एसएसपी ने थाना के सुंदरीकरण पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि थाना परिसर की साफ सफाई सहित माल निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।...

झांसी/बरुआसागर:- झांसी एसएसपी राजेश एस बरुआसागर थाना का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे,प्रभारी थाना प्रभारी अंतरिक...

झांसी/पूंछ। क्षेत्र में तड़के सुबह दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार भिडन्त हो गई। जिसमें ईटा से भरे ट्रक का चालक बुरी तरह फ...
31/05/2024

झांसी/पूंछ। क्षेत्र में तड़के सुबह दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार भिडन्त हो गई। जिसमें ईटा से भरे ट्रक का चालक बुरी तरह फस गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल द्वारा ट्रक में फसे चालक को निकालने का लगातार प्रयास किया गया। वही टक्कर के बाद दौनो ट्रकों की केविन पूरी तरह से टूट कर चकनाचूर हो गई। आज तड़के सुबह बालू से भरा डम्फर कस्बा एरच से पूँछ की ओर आ रहा था,वही ईटा से भरा बाड़ी ट्रक क्रमांक पूँछ से एरच की ओर जा रहा था। तभी एरच रोड पर स्थित मुर्गी फार्म के समीप दौनो ट्रकों की आमने सामने जोरदार भिडन्त हो गई। जिसमे बाड़ी ट्रक चालक स्टेयरिंग में बुरी तरह से फस गया। वही डम्फर चालक सुरक्षित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगो ने जेसीबी एवं एलएनटी की सहायता से दौनो ट्रकों को अलग कर फसे हुए चालक को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ भेजा गया।

झांसी/पूंछ। क्षेत्र में तड़के सुबह दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार भिडन्त हो गई। जिसमें ईटा से भरे ट्रक का चालक बुरी ....

मोंठ झांसी:-ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक स्व.श्री बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि मोंठ के गेस्ट हाउस...
27/05/2024

मोंठ झांसी:-ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक स्व.श्री बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि मोंठ के गेस्ट हाउस में बड़ी सादगी के साथ मनाई गई। संस्थापक की आयोजित पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने स्व.श्री बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर बी बी गौड़ उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि आज ग्रा.प.ए के संस्थापक स्व श्री बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि है जिसको आज हम मना रहे और उनको स्मरण कर रहें हैं।...

मोंठ झांसी:-ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक स्व.श्री बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि मोंठ के गे.....

समथर(झांसी):-थाना क्षेत्र के ग्राम बुढेरी कला में सुबह अचानक आग लग जाने से लोगों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीण जनों के अनु...
06/05/2024

समथर(झांसी):-थाना क्षेत्र के ग्राम बुढेरी कला में सुबह अचानक आग लग जाने से लोगों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीण जनों के अनुसार सुबह लगभग 9 , बजे बाबू रायकवार पुत्र रामदास के घर में अचानक आग गई। लोगों ने बाबू रायकवार के घर में आग लगी देख जोर जोर से चिल्ला कर ग्रामीण बासियों को इकट्ठा कर आग को बुझाना शुरू कर दिया।...

समथर(झांसी):-थाना क्षेत्र के ग्राम बुढेरी कला में सुबह अचानक आग लग जाने से लोगों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीण जनों के...

समथर झांसी:-नगर के मुहल्ला कुचियाना नईबस्ती में स्थित श्री बिहारी जी के मंदिर पर हनुमान जयंती के अवसर पर वैदिक रीति रिवा...
24/04/2024

समथर झांसी:-नगर के मुहल्ला कुचियाना नईबस्ती में स्थित श्री बिहारी जी के मंदिर पर हनुमान जयंती के अवसर पर वैदिक रीति रिवाज एवं मंत्र उच्चारण के साथ अखंड रामायण का पाठ एवं श्री बालाजी महाराज का सामूहिक हवन कार्यक्रम संपन्न कराया गया। उक्त अवसर पर श्री बालाजी महाराज का भव्य दरबार सजाया गया । बालाजी दरबार में आए हुए भक्त जनों ,श्रद्धालुओं एवं श्री बालाजी से जुड़े परिबार जनों ने मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। महिलाओं एवं बाहर से आए हुए कलाकारों ने भजन कीर्तन गाये। उक्त अवसर पर विशाल कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तजनों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।उक्त अवसर पर नगर के बालाजी परिवार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

समथर झांसी:-नगर के मुहल्ला कुचियाना नईबस्ती में स्थित श्री बिहारी जी के मंदिर पर हनुमान जयंती के अवसर पर वैदिक रीत.....

13/04/2024

समथर झांसी:-नगर में स्थित जिया टैलेंट डे बोर्डिंग स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम डॉ.बाबूलाल तिवारी शिक्षक विधायक के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ।विशिष्टअतिथि के रूप में राजकीय इंटर कालेज प्रधानाचार्य रामेश्वर दयाल कुशवाहा एवम हाजी महमूद खानबहादुर मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया।...

29/01/2024

समथर:-गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना समथर में लहराया झंडा तिरंगा......

समथर झांसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष स...
21/01/2024

समथर झांसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष समथर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत समथर पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक आशुतोष पटेल एवं हमराही कांस्टेबल प्रवीण कुमार द्वारा न्यायालय से वांछित वारंटी/अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र गया प्रसाद अहिरवार निवासी ग्राम गोरा थाना एरच जिला झांसी को थाना एरच के ग्राम गोरा से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई कर दी।

समथर झांसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी के कुशल निर्देशन में थाना.....

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tejas News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tejas News Live:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share