CBSE PLUS

CBSE PLUS Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from CBSE PLUS, Digital creator, .

16/06/2024

16 जून 2024 की कुछ ताज़ा खबरें:

राष्ट्रीय:
* गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी: आज गंगा दशहरा का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर देशभर के कई घाटों पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। खासकर अयोध्या, वाराणसी और हरिद्वार में भारी भीड़ देखने को मिली।
* डिजिटल इंडिया बिल लाएगी सरकार: सरकार आगामी संसद सत्र में डिजिटल इंडिया बिल लाने जा रही है। इसका मकसद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डीपफेक वीडियो और अन्य हानिकारक कंटेंट को रोकना है।
* NEET में धांधली के आरोपों में CBI जांच शुरू: NEET 2023 में धांधली के आरोपों में CBI ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अभी तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अंतरराष्ट्रीय:
* G7 Summit में यूक्रेन को लेकर बड़ी चिंता, पुतिन को पेश की जा सकती हैं शर्तें: G7 Summit में यूक्रेन युद्ध पर चर्चा हुई और नेताओं ने इसमें रूस की भूमिका की निंदा की। G7 देश यूक्रेन को अधिक सहायता देने और पुतिन पर नए प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं।
* Italy की PM Giorgia Meloni और France के President Emmanuel Macron के बीच G7 Summit में हुई नोक-झोंक: Italy की PM Giorgia Meloni और France के President Emmanuel Macron के बीच G7 Summit में एक वीडियो में नोक-झोंक देखी गई। इस वीडियो से दोनों नेताओं के बीच मतभेद सामने आए हैं।
* US में बढ़ती महंगाई के कारण Biden सरकार पर बढ़ रहा है दबाव: US में बढ़ती महंगाई के कारण Biden सरकार पर बहुत दबाव है। विपक्ष और जनता दोनों ही सरकार से इस समस्या का समाधान चाहते हैं।

खेल:
* T20 World Cup में आज भारत और Canada के बीच होगा मुकाबला: T20 World Cup में आज भारत और Canada के बीच मुकाबला होगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं और इस मैच में जीत हासिल करना चाहेंगी।
* Wimbledon में आज होगा Men's Singles के Quarterfinals का मुकाबला: Wimbledon में आज Men's Singles के Quarterfinals का मुकाबला होगा। Novak Djokovic, Rafael Nadal और Carlos Alcaraz जैसे बड़े खिलाड़ी इस स्टेज में खेल रहे हैं।

जब यूनानी आक्रमणकारी सेल्यूकस सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य से हार गया और उसकी सेना बंदी बना ली गयी तब उसने अपनी अतिसुंदर पुत...
16/06/2024

जब यूनानी आक्रमणकारी सेल्यूकस सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य से हार गया और उसकी सेना बंदी बना ली गयी तब उसने अपनी अतिसुंदर पुत्री हेलेन के विवाह का प्रस्ताव सम्राट चन्द्रगुप्त के पास भेजा..

हेलेन,सेल्यूकस की सबसे छोटी अतिसुंदर पुत्री थी उसके विवाह का प्रस्ताव मिलने पर आचार्य चाणक्य ने सम्राट चन्द्रगुप्त से उसका विवाह कराया था..!!

पर उन्होंने विवाह से पहले हेलेन और चन्द्रगुप्त से कुछ शर्ते रखीं थीं,जिस पर ही उन दोनों का विवाह हुआ था

पहली शर्त यह थी कि उन दोनों के संसर्ग से उत्पन्न संतान उनके राज्य की उत्तराधिकारी नहीं होगी

और कारण बताया कि हेलेन एक विदेशी महिला है,भारत के पूर्वजों से उसका कोई नाता नहीं है भारतीय संस्कृति से हेलेन पूर्णतः अनभिज्ञ है

दूसरा कारण बताया की हेलेन विदेशी शत्रुओं की बेटी है। उसकी निष्ठा कभी भी भारत के साथ नहीं हो सकती

तीसरा कारण बताया की हेलेन का बेटा विदेशी माँ का पुत्र होने के नाते उसके प्रभाव से कभी मुक्त नहीं हो पायेगा और भारतीय माटी, भारतीय लोगों के प्रति कभी भी पूर्ण निष्ठावान नहीं हो पायेगा

04/10/2023
13/06/2023

We are here to have you join us on this exciting learning journey. This Channel is designed to empower you with knowledge, skills, and insights that will elevate your understanding and proficiency in Humanities and ART. Whether you're a beginner or have some prior experience, this channel will provide you with valuable resources to expand your horizons and achieve your learning goals.
हमे खुशी है एक सीबीएसई कोर्स के एक शुरुआत की गई है इसमें आपके ज्ञान, कौशल, और आगामी भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है मानविकी विषय भूगोल इतिहास राजनीति विज्ञान आज के समय में एक महत्वपूर्ण होते जा रहे है । हमारी कोशिश यह है की आपको CBSE के साथ साथ आने वाली Comparative exam जैसे CUET,UPSC,PCS के लिए भी तैयार किया जा सके।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CBSE PLUS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share