Newsindiatv1

Newsindiatv1 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Newsindiatv1, News & Media Website, .

30/08/2024

आखिर जाना ही पड़ा प्रियंका को अपने घर

28/08/2024

ज्वैलर्स हत्याकांड के संबंध में जिला कलेक्टर से मिले व्यापार संगठन के प्रतिनिधि

जयप्रकाश जोशी जिला खैरथल तीजारा

खैरथल-तिजारा, 28 अगस्त। बुधवार को भिवाड़ी व्यापार संघ के प्रतिनिधि भिवाड़ी ज्वैलर्स हत्याकांड के संबंध में जिला कलेक्टर डाॅ. आर्तिका शुक्ला से मिले
बैठक के दौरान भिवाड़ी व्यापार संघ के प्रतिनिधियों ने भिवाड़ी में ज्वेलर्स की दुकान पर हुई लूटपाट, हत्या जैसे अपराधिक गतिविधियों पर भविष्य में अंकुश लगाने के लिए जिला कलेक्टर को मांग पत्र दिया। उन्होंने भिवाड़ी में व्यापारियों एवं आमजन की सुरक्षा को बढ़ाने हेतु सुझाव दिए जिस पर जिला कलेक्टर ने सभी व्यापार संघ के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि दिए गए सभी सुझाव को ध्यान में रखकर उचित उपाय किए जाएंगे। व्यापार संघ प्रतिनिधियों द्वारा भिवाड़ी में कैमरों की संख्या वृद्धि करने, मुख्य मार्केट के लिए अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था, राज्य से बाहर जाने वाले मार्गों पर कड़ी सुरक्षा जैसे सुझाव दिए गए।
बैठक के दौरान जिले के भिवाड़ी व्यापार संघ के प्रतिनिधि, कारोली खुशखेरा औद्योगिक संगठन अध्यक्ष प्रदीप दायमा सहित जिले के व्यापारी मौजूद रहे।

28/08/2024

News India TV1

28/08/2024

लोकेशन बडनगर
रिपोर्टर नितिन पंड्या

इंगोरिया पुलिस को मिली सफलता एक टवेरा गाड़ी के साथ 10 पेटी देसी शराब और 195 लीटर विद्युत डीपी का तेल बरामद किया तीन आरोपी गिरफ्तार 5 लाख 83 हजार का माल बरामद

उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव के निर्देशन में उज्जैन जिले में अवैध शराब तस्करी व संपत्ति संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बड़नगर महेंद्र सिंह परमार एवं थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रिका सिंह यादव के नेतृत्व और मार्गदर्शन में इंगोरिया थाने की विशेष टीम का गठन किया गया और टीम का नेतृत्व सहायक उप निरीक्षक दिनेश निनामा को दिया गया है जिसमें प्रधान आरक्षक शहजादा खान आरक्षक सतीश राठौर आरक्षक प्रवीण शर्मा सैनिक सुभाष तथा राकेश सैनिक की एक टीम गठित की गई टीम द्वारा अपने पुराने विश्वसनीय मुखबिरों संपर्क किया गया 24 अगस्त को रात्रि में टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग एक सफेद रंग की टवेरा गाड़ी में देहाट से बलोदाहसन की ओर होते हुए अवैध शराब लेकर खरसोद खुर्द की ओर जाने वाले हैं टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए खेड़ा नारायण चामलेश्वर मंदिर के पास पहुंचकर एक सफेद रंग की टवेरा गाड़ी क्रमांक एमपी 09 बीसी 1201 को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमें तीनों आरोपी बैठे हुए मिले तीनों से गंभीरता से पूछताछ की गई तीनों हड़बड़ाहट में बात करने लगे और संतोष जनक जवाब नहीं दिया टवेरा गाड़ी की तलाशी करने पर 10 पेटी देशी शराब मिली आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई जिसके बाद आरोपियों के पास शराब का वैध लाइसेंस भी नहीं पाया गया संपत्ति संबंधित अपराधों में आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपी गणों ने ग्राम खरसोद खुर्द के पास विद्युत ट्रांसफार्मर में से आईल चुराना बताया आरोपी गणों बताया कि ट्रांसफार्मर से 195 लीटर विद्युत आईल निकल गया है आरोपी काफी चालाक है और लंबे समय से इस गोरख धंधे में शामिल थे आरोपी के विरोध पुलिस ने शराब तस्करी तथा विद्युत ट्रांसफॉर्मर ऑयल चोरी में अलग-अलग मामला दर्ज किया है पकड़े गए आरोपियों में पूर्व में एक आरोपी पुराने अपराधों में भी शामिल रहा है पुलिस के अनुसार इन आरोपियों से और भी कई खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है

बाइट महेंद्र सिंह परमार एसडीपीओ पुलिस बड़नगर

27/08/2024

News India TV1

27/08/2024

महन्त भगवत विशाल इंटर कॉलेज में धूम धाम से मनाया गया श्री कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व

रिपोर्ट अमित गुप्ता न्यूज़ इंडिया टीवी 1जालौन
कदौरा जालौन

कदौरा/जालौन आज दिन सोमवार को नटखट नंदकिशोर छलिया बंसी वाले माखन चोर श्री कृष्णा जी का जन्मोत्सव का आयोजन का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार सिंह द्वारा श्री कृष्ण जी के चित्र एवं विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा झांकी के माध्यम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां विद्यालय के विशाल सांस्कृतिक मंच में प्रस्तुत की जिसको देखकर विद्यालय के छात्र-छात्राएं अभिभावक एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी भाव विभोर हो गए और तालियों की गणगडाहट से आसमान को गूंजायमान कर दिया कृष्ना कृष्णा के जयकारों से पूरा मंच गूंज उठा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों के दौरान प्राकृतिक वातावरण स्थिति तेज हवा एवं बारिश की फुहार भी धीमे-धीमे होने लगी जिससे छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति को देखकर अपने आप को भी झूमने से नहीं रोक पाए श्री कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार सिंह कार्यालय अधीक्षक अनीश वेग मुख्य अनुशासन अधिकारी पृथ्वीपाल अहिरवार गृह परीक्षा प्रभारी मनोज कुमार वर्मा बालिका वर्ग की मुख्यअनुशासन अधिकारी श्रीमती अंजुलि गुप्ता श्रेष्ठ बाथम एवं समस्त विद्यालय परिवार छात्र छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

27/08/2024

जालौन के कदौरा ब्लाक के अंतर्गत बबीना ग्राम में जहां बरसों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए ग्राम प्रधान पुत्र चंदन कोटार द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व में दंगल का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आए पहलवानों द्वारा तरह-तरह की कुश्ती लड़ी गई जिसमें सर्वश्रेष्ठ कुश्ती हमारे ही ग्राम के पूर्व पहल

खबर जनपद जालौन के कदौरा ब्लाक के अंतर्गत बबीना ग्राम में जहां बरसों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए ग्राम प्रधान पुत्र...
26/08/2024

खबर जनपद जालौन के कदौरा ब्लाक के अंतर्गत बबीना ग्राम में जहां बरसों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए ग्राम प्रधान पुत्र चंदन कोटार द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व में दंगल का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आए पहलवानों द्वारा तरह-तरह की कुश्ती लड़ी गई जिसमें सर्वश्रेष्ठ कुश्ती हमारे ही ग्राम के पूर्व पहलवान एवं बाबूजी सुरेश सिंह झलोखर के शिष्यों द्वारा कुश्ती में विजई रहे तथा इस समारोह में कुलदीप रोहित भदोरिया बृजेंद्र यादव अभिषेक गुप्ता सचिव धीरेंद्र यादव एवं किशन चंद कोटेदार तहरपुर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्री संतोष बाबू गौतम द्वारा सहयोग रखा गया तथा थाना प्रभारी कदौरा द्वारा दलबल का सहयोग रखा गया खबर जिला जालौन से अशोक फोटोग्राफर की रिपोर्ट

24/08/2024

*लखनऊ*

उत्तरप्रदेश शासन लिखी इनोवा सवार युवको की दबंगई का वीडियो वायरल....
पिता व दो पुत्रों को लाठी डण्डो से सड़क पर दौडा दौडा कर मारने का वीडियों हो रहा वायरल....

वायरल वीडियों में काफी देर तक दबंगो ने सड़क पर मचाया जम कर उत्पात....

पुलिस गस्त की खुली पोल
बीच सड़क पर काफी देर तक दबंग युवक युवको पर बरसाये रहे डण्डे...

पिटाई से युवक बुरी तरह हुआ लहुलुहान....

पत्रकार द्वारा वीडियों बनाने पर पत्रकार पर भी हुए हमलावर.....

*मामला पीजीआई थानार्न्तगत मिलेनियम स्कूल चौराहे का....कल देर रात का बताया जा रहा है*

पीजीआई थाने मे दर्ज कराई गयी प्रथम सूचना रिपोर्ट....

पीडित का आरोप मारपीट के दौरान मोबाइल व गाडी की चाभी लूट ले गये दबंग....

24/08/2024

भिवाड़ी के ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट और हत्या की घटना, स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश
जयप्रकाश जोशी जिला खैरथल तीजारा
खैरथल 24 अगस्त खैरथल तिजारा के भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट के पीछे कमलेश ज्वेलर्स शोरूम में हुई लूट और हत्या की घटना खून जमा देने वाली है। कल दिनांक 23 अगस्त की शाम को 7:30 बजे के करीब हथियारों से लैस डाकुओं का शोरूम में घुसना, बेखौफ होकर लूटपाट करना और विरोध करने पर शोरूम मालिकों पर गोलियां दागते हुए निकल भागना, यह साफ दिखाता है कि अपराधियों के मन में कानून का कोई डर नहीं है। जंगल राज इसी स्थिति को कहा जाता है, जहां जिसमें ज्यादा जोर हो, वह अपनी मर्जी से चाहे जो करें। यह एक घटना ही राजस्थान की छवि पर बड़ा बट्टा लगाने के लिए काफी है। राजस्थान सरकार राज्य में निवेश आमंत्रित करने के लिए बड़ा आयोजन करने की मंशा रखती है, और तैयारी भी कर रखी हैं। लेकिन ऐसी घटनाएं निवेशकों को सोचने पर मजबूर कर सकती है। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे और प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बनाए गए वीडियो में दर्ज है। बदमाशों का एनकाउंटर कीजिए, पकड़िए या उनके घरों पर बुलडोजर चलाईए और बदमाशों पर भी बुलडोजर चलाईए ,लेकिन इस तरह की घटनाएं राजस्थान को बिल्कुल भी मंजूर नहीं है। यह घटनाक्रम राजस्थान की सरकार और पुलिस के मुंह पर कालिख की तरह पुत गई है, कड़ी और बड़ी कार्यवाही से भी एक कालिख साफ होना मुश्किल है। इस मौके पर आज तिजारा विधायक महंत बाबा बालक नाथ योगी भी व्यापारियों के बीच में पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे, और उनके साथ भी वही बर्ताव होगा जो उन्होंने व्यापारी के साथ किया है। इस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, जयपुर रेंज आईजी अनिल टॉक, भिवाड़ी एसपी सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेई, पूर्व विधायक संदीप यादव, बसपा नेता इमरान खान सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

24/08/2024

Kadipur Jila Sultanpur

23/08/2024

My Poland visit has been special. It is after decades that an Indian PM set foot on Polish soil. This visit gave an opportunity to deepen cooperation with a valued friend. We look forward to closer business and cultural connect with Poland. Our friendship can certainly contribute to a better planet. I thank the Polish people and Government for their warmth.

22/08/2024

राजस्थान के भिवाड़ी में दिल्ली पुलिस कि रेड मचा हड़कंप । आतंकी संगठन से जुड़े 6 लोग गिरफ्तार हथियार चलाने कि ले रहे थे द्रेनिग ।

जयप्रकाश जोशी जिला खैरथल तीजारा

खैरथल 22 अगस्त भिवाड़ी राजस्थान के भिवाड़ी में दिल्ली पुलिस ने कि छापामारी से लोगों में हड़कंप मच गया ।दिल्ली पुलिस कि स्पेशल टीम ने भिवाड़ी में छापामारी कर आतंकी संगठन से जुड़े 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया जो हथियार चलाने कि द्रेनिग ले रहे थे । प्राप्त जानकारी अनुसार पकड़े गए संदिग्ध भिवाड़ी जिले में हथियार चलाने कि द्रेनिग ले रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर दिल्ली ले जाया गया पुलिस ने कोई भी जानकारी शेयर नहीं कि है दरअसल दिल्ली पुलिस ने उत्तरप्रदेश, राजस्थान, झारखंड में एटीएस के साथ मिलकर क ई शहरों में छापामारी की है आप्रेशन में अल कायदा से प्रेरित एक माड्यूल अल कायदा इन इंडियन सब काॅनटेनेट का खुलासा हुआ तीन राज्यों में अब तक कुल 14 संदिग्धों को पकड़ा गया है शुरूआती जांच के मुताबिक इस माड्यूल का संचालन रांची का डाॅ इशतियान कर रहा था वह देश के विभिन्न इलाकों में बड़ी आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के फिराक में जुटा था माड्यूल के सदस्यों को अलग-अलग जगहों पर हथियार चलाने कि द्रेनिग भी दी ।

22/08/2024

Highlights from my visit to three special memorials in Warsaw.

22/08/2024
राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, हिन्दू हृदय सम्राट, 'पद्म विभूषण' श्रद्धेय कल्याण सिंह '...
21/08/2024

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, हिन्दू हृदय सम्राट, 'पद्म विभूषण' श्रद्धेय कल्याण सिंह 'बाबूजी' की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित द्वितीय 'हिन्दू गौरव दिवस' कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

'बाबूजी' की यात्रा, शून्य से शिखर तक की यात्रा है। अपने संघर्ष और त्याग से वे अपार जन-विश्वास के प्रतीक बने थे।

उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांज​लि!

21/08/2024

एससी समाज के लोगों ने विशाल रैली निकालकर दिया उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
जयप्रकाश जोशी जिला खैरथल तीजारा
खैरथल 21अगस्त खैरथल तिजारा में आज एस सी एवं एस टी समाज के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के विरोध में, तिजारा उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा को नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ लोगों ने बताया कि हम आरक्षण में किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं सहेंगे, चाहे इसके लिए हमें कितना भी संघर्ष करना पड़ जाए। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रत्याशी सुल्तान सिंह पालीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण के विषय में जो क्रीमी लेयर लागू करने की बात कही गई है, वह गलत है और हम आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। रैली में चल रहे लोगों ने वंदे मातरम और आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे के नारे लगाए। इस मौके पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा।इस मौके पर आसपा नेता उदमीराम पोसवाल,बसपा नेता इमरान खान, एडवोकेट पार्षद सुल्तान सिंह पालीवाल, मंगतराम मेघवाल, सोनू मेघवाल, नरसी राम शास्त्री, पुरुषोत्तम गजमोती, विक्रम सिंह, निर्मल राम, नेमीचंद सहित हजारों लोग इस रैली और प्रदर्शन में शामिल रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्वक और बिना किसी बाधा के संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रातः से ही सभी आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर बाजार बंद रहे, तथा दोपहर बाद बाजार खुलना शुरू हो गया।

A special Raksha Bandhan with these youngsters at 7, LKM.
19/08/2024

A special Raksha Bandhan with these youngsters at 7, LKM.

18/08/2024

सासाराम

बिहार के सहरसा में होने वाली गोल्डन जुबली बिहार स्टेट महिला कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर आज रोहतास टीम का चयन कर लिया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सासाराम स्थित फजलगंज स्टेडियम में ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें कुल 9 प्रखंडों की महिला खिलाडियों ने हिस्सा लिया। ट्रायल प्रतियोगिता के आधार पर रोहतास टीम का चयन किया गया जो आगमी 21 से 23 अगस्त को सहरसा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रोहतास की टीम 20 अगस्त को सहरसा रवाना होगी

18/08/2024
18/08/2024

बंगाल के कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखा जा रहा है।

18/08/2024
18/08/2024

रक्षाबंधन के उपलब्ध में 24 घंटे के लिए महिलाओं के लिए फ्री टिकट सुविधा उपलब्ध कराएगी योगी सरकार

भारत माता के महान सपूत, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 6वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्...
17/08/2024

भारत माता के महान सपूत, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 6वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

अटल जी ने निष्कलंक जीवन जिया। वे कहा करते थे कि राजनीति मूल्यों और सिद्धांतों की होती है। राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है।

उनकी पावन स्मृतियों को नमन!

78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज विधान भवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम की झलकियां...
15/08/2024

78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज विधान भवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम की झलकियां...

15/08/2024

हमारी सरकार किसान-कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में अन्नदाताओं से मिलने का अनुभव यादगार बन गया।

15/08/2024

पटना
देश में आजादी का 78 वॉ दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इधर बिहार की राजधानी पटना में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास अड़े मार्ग पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को से सलामी दी तो वही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी अपनी आवास पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव ने बिहार की जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दिया। वही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी देश के साथ साथ प्रदेश के समस्त जनता को 15 अगस्त की शुभकामनाएं दिया।

13/08/2024

बिहार के औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां नहर में कार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई।

13/08/2024

खैरथल शहर में बंगलादेश में हो रहें हिन्दू समाज के लोगों पर अत्याचार को लेकर हिन्दू समाज के संगठनों ने मिलकर एक विशाल आक्रोश रैली मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली गई यह रैली सिंधी पंचायत के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा की अध्यक्षता में निकाली गई इस मोके पर विश्व हिंदु परिषद के प्रह्लाद छगाणी कैलाश कल्ला टिलू भाई किसान नेता नगर परिषद के के अध्यक्ष हरिश रोघा भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमील जसोरिया मुकेश गुप्ता दिनेश कोशिक नवीन अग्रवाल दीनेश शर्मा राजु पंडित भाजपा के महा मंत्री मनीष शर्मा डॉ ओमप्रकाश माधु ध्रुव उपाध्यक्ष ठक्कर रामसिंह शर्मा डॉ अनुराग कोशिक रमेश गुप्ता पार्षद मोहन लाल शर्मा पार्षद सचिन नटराजन डा बलबीर खालसा आर के शर्मा रामानन्द सागर टीकम दास मूरजानी सुभाष चन्द्र शर्मा राजीव चोधरी दिनेश कल्ला नरेश गुप्ता दीपक माधु आदी सैकड़ों कार्यकर्ता व हिन्दु समाज के लोग मौजूद रहे

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Sunday 09:00 - 17:00

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Newsindiatv1 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share