Anupgarh District

Anupgarh District Anupgarh को जिला बनाने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ज्यादा से ज्यादा लाइक फॉलो करें

13/01/2025

रावला मंडी में किसान के साथ हुआ अन्याय चार दिन से लगा रहा थाने के चक्कर.! किसान की ट्रैक्टर ट्राली ओर सरसों खुर्द बुर्ज करने का आरोप..! दिया ये बयान

अपील..गंगानगर जिले के किसान मजदूर की आवाज कॉमरेड श्योपत मेघवाल की तबियत काफी खराब हैं उनकी दोनों किडनी फेल हो गई हैं ट्र...
09/01/2025

अपील..
गंगानगर जिले के किसान मजदूर की आवाज कॉमरेड श्योपत मेघवाल की तबियत काफी खराब हैं उनकी दोनों किडनी फेल हो गई हैं ट्रांसप्लांट होना हैं खर्च बहुत ज्यादा है और श्योपत राम का आर्थिक पक्ष आप सभी जानते हैं गरीब घर से निकलकर हमेशा लोगों के लिए संघर्ष किया है
आपसे अपील है कि पैसे की कमी के कारण इस इलाके के कोहिनूर को कुछ नहीं होना चाहिए
आपसे आर्थिक मदद की अपील हैं अकाउंट डिटेल नीचे हैं आप सहयोग जरूर करें

SBI beenjhbayla
Shyopat Ram
(SBIN0031938)
61138588728 Account number
फोन पे पर पैमेंट हो नंही रही है। जो भी साथी मदद करना चाहते हैं वो कृपया मैसेज फॉरवर्ड करें।

04/01/2025

Guru jayanti Rawla Mandi

04/01/2025

Guru jayanti

*करोड़पति बाप को अपना ही बेटा नहीं दे सका मुखाग्नि...**वाराणसी*काशी के करोड़पति का निधन हो गया है, 80 करोड़ रुपए की सम्प...
02/01/2025

*करोड़पति बाप को अपना ही बेटा नहीं दे सका मुखाग्नि...*

*वाराणसी*
काशी के करोड़पति का निधन हो गया है, 80 करोड़ रुपए की सम्पत्ति के मालिक को अपना घर भी नसीब नहीं हुआ, वृद्धा आश्रम में ही जीवन गुजारना पड़ा, इकलौता बेटा होने के बावजूद भी बेटे ने पिता को मुख्यग्नि नहीं दी, यह है आज कल के पढ़े लिखे परिवार और बच्चों के हाल।
वाराणसी के साहित्यकार श्री नाथ खंडेलवाल जी का निधन हो गया है, जब बेटे और बेटी ने इन्हें घर से निकाला तो वह वृद्धा आश्रम में रहने लगे थे, आज सुबह इनका निधन हो गया, जोकि वाराणसी प्रशासन द्वारा इनके बेटे और बेटी को इसकी ख़बर दी गई, लेकिन उन्होंने अन्तिम संस्कार में आने से मना कर दिया, जोकि बेटा बड़ा बिजनेसमैन है, और बेटी सुप्रीम कोर्ट में वकील है, और दामाद भी वकील है, इसके बाद इनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

01/01/2025

रावला से रामदेवरा में धर्मशाला की जगह पे पहुंचे रावला से भगत सभी भक्तों ने नया साल रावला की धर्मशाला रामदेवरा में मनाया इसमें मंदिर निर्माण कमेटी से बिट्टू कटारिया राजू मीडिया डालचंद जी मीडिया सरवन रामगढ़िया धर्मशाला की जगह पे जाके नया साल मनाया बाबा रामदेव निर्माण रावला महिला मंडल से भावना कटारिया , चंपा मीडिया, रिमझिम मिड्डा, लाजवंती मीडिया सभी बाबा के भक्तों ने नया साल बाबा के दरबार में मनाया
जय बाबा री

30/12/2024

अनूपगढ़ जिला रद्द मामले में रावला मंडी पत्रकार एसोसियन ने सौंपा TDS को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन

30/12/2024

कांग्रेस प्रवक्ता बिट्टू कटारिया ने कहा अनूपगढ़ रावला को कभी बिना कोई बलि दिए बिना नहीं मिला हक
अनूपगढ़ जिले को रद्द करने पर NSUI प्रदेश सचिव अरुण कटारिया ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आंदोलन

अनूपगढ़ जिले को रद्द करने पर NSUI प्रदेश सचिव अरुण कटारिया ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस जिला वापिस लाने का दिया आश्वासन 7 दिन राजकीय शोक के बाद करेंगे जन आंदोलन

29/12/2024

अनूपगढ़ जिले को रद्द करने पर NSUI प्रदेश सचिव अरुण कटारिया ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस जिला वापिस लाने का दिया आश्वासन 7 दिन राजकीय शोक के बाद करेंगे जन आंदोलन

26/12/2024

रावला मंडी 4Kpd लूट मामले में नया मोड.! लूटपाट की घटना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है

बहुत जल्द NSUI राजस्थान प्रदेश सचिव अरुण कटारिया के साथ होगा सवालों का महासंग्राम जिसमें रावला मंडी की विभिन्न समस्याओं ...
23/12/2024

बहुत जल्द NSUI राजस्थान प्रदेश सचिव अरुण कटारिया के साथ होगा सवालों का महासंग्राम जिसमें रावला मंडी की विभिन्न समस्याओं के कारण निवारण के बारे में बातचीत होगी और इतने कम समय में उन्हें प्रदेश में कार्यभार संभालने हेतु चुनने का क्या कारण रहा होगा और आखिर वो अपने अनूपगढ जिले ओर रावला को आने वाले साल 2025 में वह क्या बड़ी सौगातें मिलेगी.! तो आप सभी भी इंतजार करिए बहुत जल्द आपको देखने को मिलेगा पूरा वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और आप अपने सुझाव या किसी भी प्रकार का सवाल हमारे वॉट्सएप नंबर 7691022154 पर भेज सकते हैं .!
#2025

23/12/2024

रावला मंडी शनि मंदिर से आगे 12kyd की तरफ से आ रही allto Rj45CA 0728 से रायसिंहनगर जा रहे थे ओमनी वैन को साइड देते वक्त गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई हादसे में alto चालक संजय S/O इंद्रजीत निवासी रायसिंहनगर बाल बाल बचे उन्हें मामूली चोटे आई 🚨💥🚗👮

22/12/2024

Liva satsang KHAJUWALA

NSUI राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी में अरुण कटारिया को बनाया गया प्रदेश सचिव जिसका धन्यवाद करते हुए अरुण कटारिया ने कहा...
22/12/2024

NSUI राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी में अरुण कटारिया को बनाया गया प्रदेश सचिव जिसका धन्यवाद करते हुए अरुण कटारिया ने कहा कि मुझे सचिव बनाए जाने पर NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी श्री कन्हैया कुमार जी, NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वरुण चौधरी जी, प्रदेशाध्यक्ष श्री विनोद जाखड़ जी, NSUI प्रदेश प्रभारी श्री अखिलेश यादव जी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।

इसमें NSUI के लिए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय मजबूती से काम करते हुए किसान परिवार के गरीब छात्र-छात्राओं के हक और अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ेंगे। इसी के साथ अरुण के सचिव बनने पर उनके कार्यकर्ताओं में भी खुशी जताई आपको बता दे कि हाल हे में अरुण कटारिया ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी मुलाकात की थी.!

21/12/2024

रावला मंडी 4kpd कैम्पर सवार से लूटी गाड़ी और 50 हजार रूपए नगदी मौके पर पहुंची रावला पुलिस करवाई नाकाबंदी
#सातासर

ये मूवी ‌जब से रीलीज हुई है तब से कोई दूसरी मूवी रीलीज ही नहीं हो रही है बड़ी ही खतरनाक मूवी है भाईसाहब
13/12/2024

ये मूवी ‌जब से रीलीज हुई है तब से कोई दूसरी मूवी रीलीज ही नहीं हो रही है बड़ी ही खतरनाक मूवी है भाईसाहब

29/11/2024

नंदी की आंख का सफलता पूर्ण ऑपरेशन
सूचना मिली कि चक 1knd सुखदेव सिंह की ढाणी नायरा पंप के पास किसी नंदी की आंख फुट गई है स्थानीय लोगों के द्वारा यह सूचना गौ रक्षा दल रावला को दी गई प्राथमिक उपचार के बाद 1962 एंबुलेंस सुविधा में उपस्थित डॉक्टर पंकज कस्बा के द्वारा क्या कहा गया कि इसका आंख का ऑपरेशन करना पड़ेगा 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद नंदी की आंख का सफलता पूर्ण ऑपरेशन किया गया वहां उपस्थित गौ भक्तों ने डॉक्टर साहब की सफलता पर धन्यवाद किया रावला तहसील के अंदर आंख का यह पहला सफलता पूर्ण ऑपरेशन है वहां उपस्थित गौ भक्त सुशील खिलेरी,विक्रम कुमार, सुखदेव सिंह, राजेश कुमार ,राजू सिंह, शंकर, देव प्रजापत ,तरुण बत्रा उपस्थित रहे सुशील खिलेरी ने आग्रह किया कि इसी प्रकार की गौ सेवा में सभी गौ भक्त अपना सहयोग बनाए रखें

Address

Future Tak Office Rawla Mandi
Anupgarh
335707

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anupgarh District posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share