Crazy Baba Ke Anmol Vachan

  • Home
  • Crazy Baba Ke Anmol Vachan

Crazy Baba Ke Anmol Vachan Baba Prasad pana hain to page ko like karen

https://youtu.be/XkWePLIrz0s
24/08/2020

https://youtu.be/XkWePLIrz0s

case was transferred to the after several apparent lapses by the in the case. With its history of errors, why should M...

19/02/2020

1year experience in PHP my SQL and wordpress .

Any one need dynamic website please contact me drop your  in msg box
18/02/2020

Any one need dynamic website please contact me drop your in msg box

Baba Prasad pana hain to page ko like karen

18/02/2020

If anyone need dynamic website please contact to us drop your number

04/12/2014

See the one mobiole insurance compoany mail

Dear amresh,

Your handset is in micromax service center gurgaon and our executives has updated you so many times about the delivery date.
And please read our company terms and condition very clearly in this clearly mentioned that if delay is due to service center this is not our responsibility. This is the responsibility of manufacturer of handset.
Now I am updating you that your handset delivery date is 4th of December as per micromax service center.

Regards,
Vikram Singh Rathore

On Wed, Nov 26, 2014 at 10:49 AM, Amresh Singh wrote:
Dear Vikram,

I would like to inform you, we have been experiencing numerous problems with your service.(like your executive saye me you should take samsung mobbile then we are given in three days service these type argurment gives your excituve.) The details of these problems have been communicated to your executive , and you have not satisfactorily Commmitement. your commitent change day to day.
mainly issue with your service you are not focus to custemer end .
as you given the support id is wrong these thing shown your company is not genuiene company.
Please accept this letter as our formal notice to you that you will dilever my mobile phone with all solutions. at 28 Nov at morning 11 am.

Regards,
Amresh Kumar singh
Paladin Invoice no 17796
my mail id [email protected]

29/11/2014

दुकानदार:- चचा कौनसा मोबाईल दिखाऊं
चाचा:- NOTE 3दे दो
दुकानदार:- चचा lava वगैरह ले लोNOTE 3 समझ मे नही आएगा
चाचा:- अरे नही बेटा वो NOTE3 ही चाहिये
दुकानदार:- पर NOTE3 ही क्याें.
चाचा:- क्योंकि उसमें कान खुजाने के लिये डंडी आती है
ना

24/11/2014

एक लड़का एक साधू बाबा के पास गया उनके पैर छूकर बोला- बाबाजी कुछ ऐसा ज्ञान दो जिससे जिंदगी सुधर जाए। बाबाजी बोले बच्चा एक माला ले और एक चिलम ले। दोनों को लेके हिमालय पे चला जा। तेरा कल्याण होगा। लडके की आंखों में चमक आ गई। उसने बाबा के पैर छुए और चला गया। 10 साल बाद बाबाजी उससे मिलने हिमालय पर गए। देखा बर्फीली गुफा के अंदर एक शिला पे बैठा हुआ लड़का मजे में चिलम पी रहा है। बाबाजी ठण्ड से सिकुड़ रहे थे। उन्होंने उससे कहा- बेटा एक चिलम मेरे लिए भी लाओ। लड़का बोला बाबाजी एक छोड़ 2 पियो। फिर उसने आवाज लगाई- सुनती हो "माला" 2 चिलम लाना"!!

21/11/2014

एक बार अमेरीकी राष्ट्रपति का हेलीकोप्टर स्टार्ट नहीं हो रहा था !
सब देशों के मेकेनिक बुलाए गए , पर वो स्टार्ट नहीं हुआ...!
अमेरिकी राष्ट्रपति नें भारत में भी समाचार भेजा !

हमारे प्रधानमंत्री ने सोचा जापान , चीन , फ्राँस के मिस्त्री ठीक नहीं कर सके तो भारत में कौन कर सकता है !! पर मिस्त्री तो भेजना पङेगा....!!! उन्होंने अखबार में इस्तियार दे दिया !

वो मैंने पढा तो मुझे आयडिया आया , क्यों ना मैं '' मुन्ना '' को भेज दूँ ! वो कम्प्यूटर की छोटी मोटी बिमारी तो ठीक कर ही लेता है ! शायद तुक्का लग जाए !
नहीं तो कम से कम अमेरीका तो देख आयेगा !! मैनें मुन्ना को भेज दिया.......

मुन्ना नें हेलीकोप्टर के चारों ओर चार चक्कर लगाये और बोला !! 20,30 ताकतवर आदमीयों को बुलाओ !

आदमी आने के बाद बोला...... इसको बाँई साइड से उठाकर दाँई साईड में झुकाओ !!
सब ने सोचा कैसे पागल को भेजा है भारत वालों ने !! पर उन्होंने वैसा ही किया !!
मुन्ना - अब स्टार्ट करो !!!! चमत्कार !!!!! हेलीकोप्टर स्टार्ट हो गया ..!!! मुन्ना को सबने बधाईयाँ दी !

फिर राष्ट्रपति नें पूछा , बगैर कुछ किये ये सब कैसे किया ??
मुन्ना शरमाते हुए - जी पता तो मुझे भी नहीं ??? पर हमारे बस्ती में स्कूटर ऐसे ही स्टार्ट होता है...

07/10/2014

एक नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद रहने के लिए शहर में आया वहां उन्होंने एक कमरा लिया और नए पड़ोसियों के साथ रहने लगे।

एक सुबह महिला ने देखा कि उनकी पड़ोसन ने कपड़े धोकर बाहर सुखाने के लिए डालें है।

उसने कपड़ों की तरफ देखा और कहा,"लगता है इसे कपड़े साफ़ करना नही आते देखो कितने गंदे रखे हैं उसे कपड़े धोने का अच्छा साबुन इस्तेमाल करना चाहिए उसके पति ने भी देखा और उस वक्त चुप ही रहा।"

इसके बाद लगातार दो तीन सप्ताह तक वह महिला उसी प्रकार उस महिला के बारे में बोलती रही।

फिर एक महीने बाद एक सुबह जब महिला ने देखा तो हैरानी के साथ अपने पति से कहने लगी, "देखो लगता है आज इसने अच्छे साबुन का इस्तेमाल किया है और अब इसे कपड़े धोने भी आ गए है, मुझे हैरानी है कि इसे ये सब किसने सिखाया होगा?"

उसके पति ने कहा, "आज सुबह मैं जल्दी उठ गया था और मैंने अपने कमरे की खिड़कियाँ साफ़ की है।"

29/09/2014

Kaushal Sairkar
Sep 29th, 10:14pm
Newton ki grlfrnd : aj me kaisi lag rhi hu .?.

Newton : Tan C / Sin C

Gf :- What ???

Newton : Tan C / Sin C
= SinC/CosC/SinC
=1/CosC
=Sec C

Gf: Wow .!.!.!.

24/09/2014

इंगलैण्ड की राजधानी लंदन में यात्रा के
दौरान
एक शाम महाराजा जयसिंह सादे कपड़ों में
बॉन्ड
स्ट्रीट में घूमने के लिए निकले और
वहां उन्होने
रोल्स रॉयस कम्पनी का भव्य शो रूम
देखा और
मोटर कार का भाव जानने के लिए अंदर
चले गए।
शॉ रूम के अंग्रेज मैनेजर ने उन्हें “कंगाल
भारत”
का सामान्य नागरिक समझ कर वापस भेज
दिया। शोरूम के सेल्समैन ने भी उन्हें बहुत
अपमानित किया, बस उन्हें “गेट आऊट”
कहने के
अलावा अपमान करने में कोई कोर कसर
नहीं छोड़ी।अपमानित महाराजा जयसिंह
वापस
होटल पर आए और रोल्स रॉयस के
उसी शोरूम पर
फोन लगवाया और
संदेशा कहलवाया कि अलवर
के महाराजा कुछ मोटर कार खरीदने
चाहते हैं।
कुछ देर बाद जब
महाराजा रजवाड़ी पोशाक में
और अपने पूरे दबदबे के साथ शोरूम पर पहुंचे
तब तक
शोरूम में उनके स्वागत में “रेड कार्पेट”
बिछ
चुका था। वही अंग्रेज मैनेजर और सेल्समेन्स
उनके
सामने नतमस्तक खड़े थे। महाराजा ने उस
समय
शोरूम में पड़ी सभी छ:
कारों को खरीदकर,
कारों की कीमत के साथ उन्हें भारत
पहुँचाने के
खर्च का भुगतान कर दिया।
भारत पहुँच कर महाराजा जयसिंह ने
सभी छ:
कारों को अलवर नगरपालिका को दे
दी और
आदेश दिया कि हर कार का उपयोग (उस
समय के
दौरान 8320 वर्ग कि.मी) अलवर राज्य
में
कचरा उठाने के लिए किया जाए।
विश्व की अव्वल नंबर मानी जाने
वाली सुपर
क्लास रोल्स रॉयस कार नगरपालिका के
लिए
कचरागाड़ी के रूप में उपयोग लिए जाने के
समाचार पूरी दुनिया में फैल गया और
रोल्स
रॉयस की इज्जत तार-तार हुई। युरोप-
अमरीका में
कोई अमीर व्यक्ति अगर ये कहता “मेरे
पास रोल्स
रॉयस कार” है तो सामने
वाला पूछता “कौनसी?” वही जो भारत में
कचरा उठाने के काम आती है! वही?
बदनामी के कारण और
कारों की बिक्री में
एकदम कमी आने से रोल्स रॉयस कम्पनी के
मालिकों को बहुत नुकसान होने लगा।
महाराज
जयसिंह को उन्होने क्षमा मांगते हुए
टेलिग्राम
भेटेलिग्राम
भेजे और अनुरोध किया कि रोल्स रॉयस
कारों से
कचरा उठवाना बन्द करवावें। माफी पत्र
लिखने
के साथ ही छ: और मोटर कार बिना मूल्य
देने के
लिए भी तैयार हो गए।
महाराजा जयसिंह जी को जब
पक्का विश्वास
हो गया कि अंग्रेजों को वाजिब बोधपाठ
मिल
गया है तो महाराजा ने उन कारों से
कचरा उठवाना बन्द करवाया !
इस पोस्ट को शेयर करिये और हर एक
भारतीय को अपनी ताकत के bare में
बताईये !!! JAI HO !!

12/02/2014

sometimes we know the answers to our questions yet we still ask.Why?Its because the answers we know are the answers we cannot bear to admit.

12/02/2014

Money,Attitude,Ego are like underwear u should have it but u should not show it unless u r superman.

11/09/2013

एक बार एक व्यक्ति ने मौत के बाद स्वर्ग का दरवाज़ा खटखटाया तो अन्दर से आवाज आयी,"क्या तुम शादीशुदा हो?"

आदमी: जी हां।

अन्दर से फिर आवाज़ आयी," तुम अन्दर आ सकते हो, तुमने शादी करके दुनिया में काफी सजा पायी है।"

उसके बाद दूसरे आदमी ने दरवाजा खटखटाया तो अन्दर से आवाज आयी ,"क्या तुम शादीशुदा हो?"

दूसरा आदमी: जी हां, मेरी दो बार शादी हो चुकी है।

अन्दर से आवाज़ आयी," भाग जाओ, यहां बेवकूफों के लिए जगह नहीं है।"

13/08/2013

"भारतीयों के विशेष गुण"

1- सामान्यतया हम बिना प्याज, हरी मिर्च या चटनी के कुछ नहीं खा सकते।

2-हम गिफ़्ट रैपिंग पेपर, गिफ़्ट बॉक्स को संभाल कर रखते हैं दुबारा इस्तेमाल के लिये।

3-हम एयरपोर्ट पर 2 बड़े सूटकेस के साथ दिखेंगे।

4-हम किसी भी पार्टी में 2 घंटे देर से जाने को सामान्य मानते हैं।

5-हमारे बच्चों के कई पुकारु नाम होते हैं, जिनका असली नाम से कोई रिश्ता नहीं होता।

6-हम किसी के घर से निकल कर एक घंटे तक उसके दरवाजे पर खड़े हो कर बात करते हैं।

7-हम परिवार के साथ कहीं जायेंगे तो कार में उसकी क्षमता से अधिक, अधिकतम जितना हो सके उतने अधिक सदस्यों को बैठायेंगे।

8-हम घर के सभी नये सामान (टी.वी., डी.वी.डी., रिमोट , कंप्यूटर , आदि) को प्लास्टिक लगा कर रखना पसंद करते हैं।

9 -अगर बच्चे हम से दूर रहते हैं तो रात को 12 बजे भी फ़ोन पर बात होगी तो ये जरुर पूंछेंगे कि खाना खाया या नहीं।

10 -हम सोफ़े को गंदा होने से बचाने के लिये उस पर बेड शीट डाल कर रखेंगे।

11 -शादी में 500 से कम व्यक्तियों को बुलाये बिना नहीं रह सकते।

12 -दूसरों के व्यक्तिगत मुद्दे में टांग अड़ाना हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है।

ऐसी बाते पढ़ कर हमें बहुत मजा आता है,क्योंकि ये सब हमारी ज़िंदगी का हिस्सा है।

12/08/2013

औरतें तीन प्रकार की होती हैं :

1. जिसके बिना आप रह नहीं सकते..

2. जो आपके बिना नहीं रह सकती...
.

3. जिसके साथ आप रहते हो....!!

12/08/2013

आज- कल की महंगाई को देखते हुए कुंवारों के लिए सन्देश -----

शादी करो उसी से
जिसका बाप दहेज़ में
प्याज-टमाटर दे सके ख़ुशी से....

21/05/2013

Unchaaiyon ko gehraiyon me leen kar dijiye
Atma k ram se trauma ka spam clean kar dijiye
Yahan ameer gareeb mein koi bhed nahi hai
Baba ke seedhe prasaran mein rukavat to hai
Magar rukawat ke liye sala koi khed nahi hai
Samasya ke middle finger pe
Samadhan ki angoothi - Babaji ki booti

29/04/2013

Timeline Photos

26/04/2013

Meri Kabar Pe Mat Gulaab Leke Aana
Na Hi Haathon Mein Chiraag Leke Aana
Payasa Hu Main Barso Se Jaanam
Botal Sharab Ki Aur Ek Glass Leke Aana..

26/04/2013

Duniya Hai Patthar Ki Jazbaat Nahi Samajhti
Dil Mein Jo Chhupi Hai Who Baat Nahi Samajhti
Chand Tanha Hai Taaro Ki Baraat Mein
Dard Magar Chand Ke Zalim Raat Nahi Samajhti…

26/04/2013

Parchhayi Meri Bhi Maine Tere Naam Kar Rakhi Hai
Har Saans Meri Tere Naam Kar Rakhi Hai
Tere Inkaar Ne Itna Paagal Bana Diya Hai
Duniya Ne Meri Zindagi Badnaam Kar Rakhi Hai

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Crazy Baba Ke Anmol Vachan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Crazy Baba Ke Anmol Vachan:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share