मधुबनी समाचार 24 लाइव

  • Home
  • मधुबनी समाचार 24 लाइव

मधुबनी समाचार 24 लाइव News/intertenment
(5)

22/09/2023
15/03/2023

ब्रेकिंग मधुबनी
एक अज्ञात 20 वर्षीय युवती का शव संदेहास्पद हालत में पाया गया । घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। जयनगर थाना क्षेत्र के बरही पंचायत के मुसहरी गांव के एक खेत का मामला।

आरती यादव  मिलने पहुंच गए  तेजस्वी से कहा गया है कि  जैसी करनी वैसी भरनीयह लड़की हमको लगता है चुनाव लड़ेगी अब राजनेता बन...
28/08/2022

आरती यादव मिलने पहुंच गए तेजस्वी से कहा गया है कि जैसी करनी वैसी भरनी
यह लड़की हमको लगता है चुनाव लड़ेगी अब राजनेता बनेगी तेजस्वी यादव तक भी पहुंच गए

ब्रेकिंग:-  जयनगर के नये थाना अध्यक्ष (इंस्पेक्टर) होंगे अमित कुमार।
21/08/2022

ब्रेकिंग:- जयनगर के नये थाना अध्यक्ष (इंस्पेक्टर) होंगे अमित कुमार।

मधुबनी जिले के जयनगर के किराना व्यव्सायी श्रवण कपड़ी हत्या मामले का हुआ उद्वभेदन।मामला प्रेम प्रसंग का निकला।मुख्य आरोपी...
09/06/2022

मधुबनी जिले के जयनगर के किराना व्यव्सायी श्रवण कपड़ी हत्या मामले का हुआ उद्वभेदन।

मामला प्रेम प्रसंग का निकला।

मुख्य आरोपी मो० इलयास, उसराही निवासी हुआ गिरफ्तार।

डीएसपी विप्लव कुमार ने जयनगर थाने पर प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

#श्रवण_कापड़ी_हत्याकांड
#जयनगर

केंद्रीय मंत्री श्री  ने आज मुख्यमंत्री श्री  के साथ महात्मा गाँधी सेतु के पूर्वी लेन का लोकार्पण किया।
07/06/2022

केंद्रीय मंत्री श्री ने आज मुख्यमंत्री श्री के साथ महात्मा गाँधी सेतु के पूर्वी लेन का लोकार्पण किया।


क्या कारण हो सकता है क्यों पूरे परिवार एक साथ फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर लिया समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर के मऊ गां...
05/06/2022

क्या कारण हो सकता है क्यों पूरे परिवार एक साथ फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर लिया समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर के मऊ गांव में मनोज झा के परिवार आत्महत्या कर लिये

शुक्रवार को लद्दाख में हुए सड़क हादसे में बिहार का लाल रामानुज यादव शहीद, पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा पटना।
28/05/2022

शुक्रवार को लद्दाख में हुए सड़क हादसे में बिहार का लाल रामानुज यादव शहीद, पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा पटना।

जल्द खुल रहा है।
15/03/2022

जल्द खुल रहा है।

23/02/2022

सनकी पति ने पत्नी को गला दबाकर किया हत्या

घटना का अंजाम देकर पति हुआ फरार

9 वर्ष पहले भी पत्नी को गला काट कर दिए थे हत्या

घटना की जांच में जुटी पुलिस

बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मानसिंहपट्टी गांव की घटना

22/02/2022

ब्रेकिंग न्यूज
एसबीआई बासोपट्टी बैंक से पैसा निकालकर जा रहे मां और बेटे से अपराधियों ने लुटे 3 लाख रुपया, उमगांव बासोपट्टी मुख्यमार्ग की घटना, जांच में जुटी पुलिस

21/02/2022

हरलाखी पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोर को किया गिरफ्तार

नेपाल सरकार मे मधेसी नेता तथा उप प्रधानमंत्री का क्या बधाई एवं शुभकामनाओं के लाइक हैं ?प्रदीप कुमार नायक___स्वतंत्र लेखक...
09/06/2021

नेपाल सरकार मे मधेसी नेता तथा उप प्रधानमंत्री का क्या बधाई एवं शुभकामनाओं के लाइक हैं ?

प्रदीप कुमार नायक___स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली ने जनता समाजवादी पार्टी (जे एस पी) को सरकार में शामिल करते हुए अपनी 17 सदस्यीय मंत्री परिषद का पुनर्गठन किया हैं।पुनर्गठित मंत्री परिषद में जे एस पी के दस नेताओं को शामिल किया गया हैं।जिसमें आठ को कैबिनेट और दो को राज्य मंत्री बनाया गया हैं।
प्रधानमंत्री ने छह प्रमुख विभागों को अपने पास रखा हैं।पिछली मंत्री परिषद के ज्यादातर मंत्रियों को हटा दिया गया हैं।सी पी एन-यू एम एल के बिष्णु पौडेल को उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्रालय, रघुबीर महासेठ को उपप्रधानमंत्री और एक अन्य प्रभार के साथ विदेशमंत्रीऔर जे एस पी के राजेन्द्र महतो को उपप्रधानमंत्री के साथ शहरी विकास मंत्री बनाया गया हैं।
राष्ट्रपति विधा देवी भंड़ारी ने काठमांडू के शीतल निवास में आयोजित एक सादे समारोह में सभी नवनियुक्त मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।मुश्किलों में घिरे नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने एक प्रमुख कैबिनेट में फिर बदल के साथ मधेसी जनता समाजवादी के साथ हाथ मिलाया हैं।
नेपाल के मधेसी दल मधेसियों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करते हैं।मधेसी लोग मुख्यत: तराई क्षेत्र के निवासी हैं।इस समुदाय के लोगों का भारत के साथ मजबूत संस्कृतिक और पारिवारिक सम्बन्ध हैं।हालांकि विपक्ष और विशेषज्ञ ने उनके इस कदम की आलोचना करते हुए कहां कि यह संवैधानिक मानदंडों के खिलाफ हैं।क्योंकि संसद पहले ही भंग हो चूंकि थी और चुनाव की तारीख 12 और 19 नवम्बर तय की गई हैं।
यू एम एल के विदेश सबंध विभाग के उप प्रमुख बिष्णु रिजाल के हवाले से "द काठमांडू पोस्ट" ने एक खबर में बताया कि नेपाल में विशेषज्ञता, योग्यता और पूर्व कार्य अनुभव के आधार पर मंत्रियों को चुनने की हमारी परंपरा नहीं हैं।
इस कड़ी में भारत के शौंडिक तथा सुडी समाज से जुड़े बड़े नेता तथा कार्यकर्ताओं ने रघुबीर महासेठ और राजेंद्र महतो को नेपाल के उपप्रधानमंत्री बनने पर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं।इस समाज के अखबारों में शुभकामनाएं एवं बधाइयों का आदान-प्रदान कई दिनों तक छाया रहा।क्या वाकई में नेपाल के मधेसी नेता तथा उपप्रधानमंत्री शुभकामना

एम्बुलेंस और मोबाइल एम्बुलेंस का डाटा सार्बजनिक करे  बिहार के स्वास्थ्य मंत्री - मनोज कुमार झा !      प्रदीप कुमार नायक,...
24/05/2021

एम्बुलेंस और मोबाइल एम्बुलेंस का डाटा सार्बजनिक करे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री - मनोज कुमार झा !

प्रदीप कुमार नायक,स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार

मधुबनी - जाप के संरक्षक पप्पू यादव जी के जेल जाने के बाद जाप के महासचिब मनोज कुमार झा ने पार्टी के तरफ से सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है ।लगातार जनाधिकार पार्टी के महासचिव मनोज कुमार झा पार्टी के तरफ से सरकार और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से सवाल कर रहे है ।कतकघरे खड़ा कर रहे है । मनोज झा ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से सवाल करते हुए पूछा है ।
उन्होंने मधुबनी के एक होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि
बिहार में स्वास्थ्य विभाग की इतनी लचर व्यस्था क्यो है । इस महामारी में जहाँ ऑक्सीजन ,वेंडिलेटर , के लिए त्राहिमाम हो रहा है ।वही स्वास्थ मंत्री वेंडीलेटर प्राईवेट हॉस्पिटल को दे रहे । और प्राईवेट हॉस्पिटल उदघाटन करते है । इससे क्या दर्शाना चाहते है ।स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय जी

साथ ही उन्होंने कहा एम्बुलेंस का आंकड़ा सार्वजनिक क्यो नही कर रहे है । मोबाइल एम्बुलेंस जो हर सदर हॉस्पिटल को दिया गया है ।जिसके रख रखाव के लिए 2 लाख रुपये सरकार का खर्चा होता है। आखिर वो कहा है। सरकार आखिर इसके बारे में क्यो नही आँकड़ा जारी कर रही हैं ।

ट्विटर पर लगातार स्वास्थ मंत्री के इस्तीफा के मांग के वाबजूद स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा क्यो नही दे रहे है। आखिर जिस जनता ने सरकार बनाया वही जनता अगर सरकार से इस्तीफा मांग रही है तो इसमें परहेज क्यो?

जनता ने तीसरी बार ममता पर भरोसा किया! प्रदीप कुमार नायक    मार्च और अप्रैल में कोरोना काल के बीच हुए पांच राज्यों के चुन...
02/05/2021

जनता ने तीसरी बार ममता पर भरोसा किया!

प्रदीप कुमार नायक

मार्च और अप्रैल में कोरोना काल के बीच हुए पांच राज्यों के चुनाव से भाजपा को खासी उम्मीद थी।लेकिन पश्चिम बंगाल में उसके साथ निराशा ही लगी हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय मंत्रीयों की फौज को उतारने वाली भाजपा पश्चिम बंगाल में धराशायी हो गई।हमारे देश के प्रधानमंत्री चुनाव प्रचारक हैं।चुनाव जीतने की इच्छा उनके मनमें हमेशा रहती हैं।टीएमसी की जीत ने सावित कर दिया कि जीत सच्चाई की होती हैं।
भाजपा ने चुनाव आयोग, केन्द्रीय पुलिस बलों,इ वी एम सेटींग , पैसे के बल पर नेताओं व मतदाताओं को खरीदने, मिडिया के इस्तेमाल जैसे तमाम तिकड़मों के बाद भी पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल विधानसभा चुनावों में भाजपा की करारी हार हुई है।इन राज्यों के चुनाव प्रबंधन से लेकर प्रचार अभियान संचालित करने वाले देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के भाजपा को जिताने के अपील को जनता ने नकार दिया। ऐसे में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए अपने अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए। भाजपा के चाल चरित्र को लोग पहचान गये है। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों नेताओं द्वारा ममता बनर्जी के बारे में विभिन्न तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल किया। बंगाल के भद्र मानुष भाजपा के कुप्रचार व अपशब्दों को चुनाव में भाजपा को हरा कर ज़बाब दिया है। आने वाले दिनों में भाजपा को और करारी हार का सामना करना होगा।
सलाम हैं बंगाली भाई और बहिनों को जो अमन पसंद हैं, निर्भय हैं, स्वाभिमान हैं।महिषा मर्दनी, ममतामयी ममता बनर्जी जी को उनके धैर्य और अविचलित अडिग साहस के लिए सलाम हैं, तहे दिल से बधाई हैं।

22/04/2021

मधुबनी/ बिस्फी - किसान के घर को हवा के तेज झोंको ने जला कर किया खाक, लाखों की संपत्ति हुआ खाक मवेशी की जलने से हुई मौत!

मधुबनी/ राजनगर :- अपर समाहर्ता अवधेश राम ने फसल कटनी प्रयोग का किया निरिक्षण! रिपोर्ट - प्रदीप कूमार नायक, स्वतंत्र लेखक...
15/04/2021

मधुबनी/ राजनगर :- अपर समाहर्ता अवधेश राम ने फसल कटनी प्रयोग का किया निरिक्षण!

रिपोर्ट - प्रदीप कूमार नायक, स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार!

आज दिनांक-15.04.2021 को अपर समाहर्ता, मधुबनी श्री अवधेश राम के द्वारा चिलचिलाती धुप में सदर अनुमण्डल के राजनगर प्रखण्ड अंतर्गत रतिकर ग्राम, थाना संख्या-205 के खेसरा संख्या 997 में किसान दिनेश प्रसाद, पिता-स्वo महादेव राउत के चयनित खेत में बिहार फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान अपर समाहर्ता, मधुबनी ने अपने हाँथो से दिनेश प्रसाद, किसान के चयनित खेत में 10mx5m क्षेत्रफल में गेंहूँ की कटाई की, तत्पश्चात् थ्रेसिंग उपरांत.....08....किलो 240 ग्राम वजन पाया गया, जो 16 क्विंटल 48 किग्रा/हेक्टेयर के बराबर है। बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत सीमित फसलों के अतिपूर्ण एवं उत्पादकताओं की दर जानने के लिए पंचायत स्तरीय फसल कटनी की प्रयोग किया जाता है,पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग के समय श्री शिव नन्दन प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, श्री राकेश कुमार, भुमि सुधार उप-समाहर्ता, सदर मधुबनी, श्री रघुनाथ महतो, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, राजनगर, श्री गंगेश ठाकुर, किसान सलाहकार, श्री दिनेश प्रसाद, किसान के अतिरिक्त श्री दुर्गा प्रसाद, श्री ब्रजेश प्रसाद, श्री देगु मण्डल एवं कई ग्रामीण उपस्थित थे।

मधुबनी :-  जिला पदाधिकारीअमित कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी कार्यो की प्रगति की समीक्षा एवम् जिला स्तरीय कोर कमेट...
15/04/2021

मधुबनी :- जिला पदाधिकारीअमित कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी कार्यो की प्रगति की समीक्षा एवम् जिला स्तरीय कोर कमेटी बैठक जिला सभागार में सम्पन्न हुई।

रिपोर्ट- प्रदीप कूमार नायक, स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार!

इस दौरान अपर समाहर्ता, मधुबनी, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा, मधुबनी, , जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, मधुबनी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मधुबनी, जिला नजारत उप समाहर्ता, मधुबनी, सभी अंचलाधिकारी, मधुबनी जिला इत्यादि उपस्थित थे।

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार ने कहा सभी कर्मी को HRMS (सेवा पुस्तिका) की इन्ट्री करना है l मधवापुर और हरलाखी कर्मी की इन्ट्री शून्य है जिसे एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया गया । सभी सार्वजनिक तालाब/पोखर को हैण्ड ओवर करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया है। थाना दिवस के अवसर पर सभी थानाध्यक्ष को जाना अनिवार्य है।

जिला पदाधिकारी ने मास्क को सभी के लिए अनिवार्य बताया तथा इस हेतु सघन अभियान चलाकर हाट, बाजार पर फाईन काटा जाय। सभी धार्मिक स्थलों पर लोगों की उपस्थिति को प्रतिबंधित किया जाय। मधुबनी जिला में अभी तक दो लोगो की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण से हो चुकी है। शाम 7 बजे के बाद सभी दुकान बंद हो इसका संख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने सभी प्रखण्ड/ अंचलाधिकारी को निदेश दिया की प्रतिदिन का रिपोर्ट गूगल शीट पर शाम में उपलब्ध करायेगें। PHC मधवापुर, लदनियाँ और राजनगर की स्थिति अच्छी नही होने पर फटकार लगाई गई ।सभी अंचलाधिकारी/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी PHC से रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

मधुबनी/ हरलाखी :- भाजपाईयों ने महादलित बस्ती में मनाया संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का130 वीं जयंती! आज दि...
14/04/2021

मधुबनी/ हरलाखी :- भाजपाईयों ने महादलित बस्ती में मनाया संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का130 वीं जयंती!

आज दिनांक 14/04/2021 को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं नें बौरहर मंडल के बेता परसा अंतर्गत मुशहरी टोल स्थित, भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का पुण्यतिथि मनाया,
इस कार्यक्रम की अध्यछता मंडल अध्यक्ष अनिल भारती नें किया,इस मौके पे कार्यक्रम में शामिल हुए आईटी सेल & सोशल मिडिया के जिला सह संयोजक रोहित कुमार झा,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष उग्रनाथ झा उर्फ़ (गुडू झा)उपाध्यक्ष अरुण ठाकुर
महामंत्री नवल पंडित, भाजपा नेता श्याम शुक्ला,प्रजापति झा, उदय ठाकुर, सत्तो साह, रामनरेश मंडल, योगेंद्र मंडल, रामचंद्र सदा, उपेंद्र सदा, वसिष्ठ राम, रामनन्दन राम एवं सभी सक्रिय सदस्य मौजूद थे
इस अवसर पे भाजपा जिला सह संयोजक रोहित झा नें कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी नें अपने जीवन के 65 वर्षो में देश को सामाजिक, आर्थिक, राजनितिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, शैछनिक, औद्योगिक,संवेंधानिक इत्यादि विभिन्न छेत्रो में अनगीनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है,उन्होंने समता, समानता, वंन्धुता, एवं मानवता आधारित भारतीय संविधान को दो वर्ष ग्यारह महीना सत्रह दिन के कठिन परिश्रम से तैयार कर 26 नवम्बर 1949 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को सौपकर देश के समस्त नागरिकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और व्यक्ति की गरिमा पद्धति से भारतीय संस्कृति को अभिभूत कीया, इस हेतु उनको सत् सत् नमन करता हूँ !

Address


Telephone

8540003186

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मधुबनी समाचार 24 लाइव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मधुबनी समाचार 24 लाइव:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share