जयनगर को हरिने टीम ने किया पराजित
एफसीसी की फाइनल मुकाबले में हरिने की टीम विजयी।
हरलाखी मे पदाधिकारी एंव जनप्रतिनिधियों का होली मिलन समारोह!
सोठगाँव पंचायत के मुखिया अखतरीया खातुन से लोग है खुश, दुबारा मौका मिलने पर बहाएंगे विकास की गंगा!
मधुबनी- अवैध रूप से संचालित दवा दूकानदारों पर स्वास्थ्य विभाग पड़ा डंडा कई पर जुर्माना दवा जब्त की गई कई दूकाने सील!
मधुबनी- हरलाखी के झिटकी गाँव में सात दिनों से ट्रांसफर जले होने से परेशान उपभोक्ताओं ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन!
मधुबनी:- जाप सुप्रीमो पप्पू यादव दुष्कर्म पिड़िता परिवार से मिलकर दिया सांत्वना, बलात्कारियों को सफाया करने पर 5 लाख रुपये देने का किया एलान!
मधुबनी- महाराष्ट्र से श्रमिक रेल पहुँचा मधुबनी जिला प्रशासन अन्य जिले के श्रमिको को इंतजाम के साथ पहुँचाया गणतव्य तक।
रिपोर्ट- स्वतंत्र लेखक एंव पत्रकार प्रदीप कूमार नायक।
दिनांक-15.05.2020 को पूर्व से निर्धारित ट्रेन थाणे(महाराष्ट्र) श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 07ः50 बजे अपने निर्धारित समय से लगभग 12 घंटे विलंब से मधुबनी स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन से आये प्रवासियों की अगुवाई श्री अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, श्री सुशील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, सुश्री कामिनीबाला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, श्री शैलेन्द्र कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री बुद्धप्रकाश, प्रभारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा किया गया।
ट्रेन से कुल 1400 यात्री/प्रवासी आये थे। जिनमें सहरसा, कटिहार, बांका, भागलपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर, स
प्रवासी छात्र मजबूर बसो से जा रहे अपने घर।
मधुबनी-बाहर के राज्यो से आये छात्र प्रवासी मजदूरो को बसो मे ठूस कर भेजा जा रहा गृह प्रखंड, बस ड्राइवर ने खोला चुस्त व्यवस्था की पोल।
चीन ने कोरोना बम भेज किया तीसरे विश्व युद्ध का ऐलान।
मधुबनी- चीन ने कोरोना बम बनाकर किया तीसरे विश्व युद्ध का ऐलान,कोरोना साइलेंट किलर भेज विश्व भर मे मचाया उत्पात, सूनिए विस्तार से स्वतंत्र लेखक,पत्रकार प्रदीप कूमार नायक जी का रचना।
# corona update madhubni, 1 may, 2020
मधुबनी:- जिले मे कोरोना मरीज की संख्या 5 से बढकर अब 18 हुई।
रिपोर्ट- प्रदीप कूमार नायक स्वतंत्र लेखक पत्रकार।
कोरोना मुक्त का दावा करने वाले मधुबनी जिला में पहली बार 5 कोरोना पाँजेटिव मरीज पाए गए थे।दूसरी बार जिले में 13 नए कोरोना पाँजेटिव मरीज मिलने से पूरे जिले में सनसनी फैल गई हैं। । नए कोरोना पाँजेटिव मरीजों में नरार कलुआही में 65 साल की एक महिला में कोरोना पाँजेटिव पाए गए थे ।उनके घर में एक 2 साल की लड़की और एक 15 साल का लड़का में कोरोना पाँजेटिव पाए गए हैं।इसी तरह फुलपरास में 15 साल का लड़का,बरही टोला जयनगर की 2 व्यक्ति 30 साल और 25 साल का हैं जो दिल्ली से आया था।एक 39 साल का पुरूष हैं जो पटना से आया था।एक 18 साल का लड़का जो लखनऊ से आया था।नरार कलुआही की जो महिला है उनके साथ दिल्ली से एक और महिला आईं थी जिसकी उम्र 27 साल की थी उनमें भी कोरोना पाँजेटिव पाई गई हैं।झंझारपुर प्र
मधुबनी मे 5 कोरोना मरीज की पुष्टि corona update 27 April 2020
मधुबनी:- कोरोना (COVID-19) ने दी दस्तक, मिले 5 पोजिटिव मरीज।
रिपोर्ट- प्रदीप कूमार नायक स्वतंत्र लेखक पत्रकार।
कोरोना मुक्त मधुबनी जिला में 5 कोरोना पाँजेटिव मरीज मिलने से जिले में खलबली मच गई हैं।बैश्विक महामारी कोरोना पाँजेटिव एक 27 वर्षीय पुलिस लाइन मधुबनी, दूसरी 34 वर्षीय मधेपुर,दो पुरुष 30 और 32 वर्षीय झंझारपुर और एक महिला 65 वर्षीय कलुआही निवासी थी। कोरोना पाँजेटिव मिलने के बाद मधुबनी शहर को पूरी तरह से लाँक डाउन कर दिया गया हैं।कोतवाली चौक से थाना चौक तक ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जा रही हैं।पुलिस-प्रशासन सड़कों पर पूरी तरह चुस्त दिखाई दे रही है। मधुबनी के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने मधुबनी जिले में 5 कोरोना पाँजेटिव मरीज की पुष्टि करते हुए वीडियो जारी कर दी हैं।
जिलाधिकारी का संदेश।
मधुबनी :- जिला पदाधिकारी जिलेवासियों के लिए कोरोना से सचेत रहने का दिए महत्त्वपूर्ण सन्देश। मधुबनी जिला कोरोना से बाल बाल बचा है। इस सन्देश को सुनिए।
हरलाखी की तीन बेटियां ठेले से पहुँचा रही राहत सामग्री।
मधुबनी :- ठेला चलाकर लाॅकडाउन मे नि:सहाय लोगों तक राशन पहुंचा रही हरलाखी की तीन जाबांज बेटियाँ- गुड़िया कूमारी, अंजु कूमारी, प्रिया कूमारी।
घंघौर की राधा कूमारी मास्क बनाकर कर रही है वितरण।
मधुबनी :- कोरोना महामारी के जंग मे अब बेटियां भी शामिल,बाबूबरही प्रखंड के घंघौर पंचायत की एक बेटी राधा कूमारी घरो मे मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगो को कर रही वितरण।
लॉकडाउन को कविता के माध्यम से पालन करने का करती अपील।
लॉक डाउन के दौरान पश्चिम बंगाल की सुप्रसिद्ध गायिका मौसमी चटर्जी जिहोंने सिने कलाकार शक्ति चक्रबर्ती के द्वारा लिखित रचना को प्रदीप कुमार नायक,स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार के माध्यम से आप लोगों के सामने सुनाने जा रही हैं।
जिंदगी के पर आधारित कविता- प्रदीप कूमार नायक स्वतंत्र लेखक पत्रकार।
स्वतंत्र लेखक पत्रकार प्रदीप नायक जी का -- आज के परिवेश मे जिंदगी के सफर पर आधारित कविता।
बिस्फी के तीन मुख्य खबर।
मधुबनी /बिस्फी की मुख्य खबरे।
1.भोजपंडौल मे तलाब से युवक का शव बरामद।
2.बिस्फी भाजपा मंडल अध्यक्ष ने लोगो बीच बांटे मास्क और साबून।
3. बिस्फी मे प्रखंड प्रमुख शीला देवी ने लॉकडाउन प्रभावित 50 परिवार को दिया राहत सामग्री।