Naaz News

Naaz News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Naaz News, Media/News Company, .

22/06/2024

एमजीएम अस्पताल के सर्जरी वार्ड से मोबाइल चोरी करते युवक को होमगार्ड जवानों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

19/06/2024

बिरसानगर निवासी पहुंचे एसएसपी ऑफिस, फायरिंग मामले में पिता-पुत्र को फंसाने का लगाया आरोप

19/06/2024

क्लीनिकल कार्डियो डायबिटीज सोसाइटी ऑफ इंडिया का तीन दिवसीय आठवां वार्षिक अधिवेशन 21 जून से, देश के विभिन्न प्रांतों से 150 से अधिक डॉक्टर्स होंगे शामिल

15/06/2024

जमशेदपुर झारखण्ड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन कल यानी 16 जून को पूर्वी सिंघभूम की जनता को बड़ी सौगात देने जा रहे है, मुखयमंत्री चम्पाई सोरेन का कार्यक्रम कल मानगो के गांधी मैदान मे सुनिश्चित है, जिसको लेकर जिला के उपायुक्त आननय मित्तल सहित जिला के डीडीसी, सिटी एसपी, डिटीओ सभी आला अधिकारी सभा स्थल का निरिक्षण करने आज गांधी मैदान पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया, इस मौक़े पर डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री कल जिला वासियो को बड़ी सौगात देने जा रहे है, जंहा परिसम्पतियों का वितरण सहित कई योजनाओं की सौगात जिला वासियो को देंगे, साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, उन्होंने कहा कल शाम 4 बजे मुख्यमंत्री यंहा की जनता को सौगात देंगे.

15/06/2024

सिदगोड़ा फायरिंग की घटना के कुछ घंटे के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, पिस्तौल, कारतूस समेत अन्य हथियार जब्त

13/06/2024

आगामी 16 जून को झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। स्थल का निरक्षण करने गुरुवार को जमशेदपुर जिला उपायुक्त के नेतृत्व सभी पदाधिकारी गांधी मैदान पहुंचे । जिला उपायुक्त अनन्या मित्तल ने बताया कि 16 जून को मांगो फ्लाईओवर का शुभारंभ करने प्रदेश के मुख्यमंत्री गांधी मैदान आ रहे हैं इसी को लेकर तैयारियां चल रही है आज स्थल का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए गए है
निरक्षण करने उपायुक्त अनन्या मित्तल के साथ एसडीएम पारुल सिंह, डीडीसी मनीष कुमार, मानगो सीओ, आईटीडीए प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर, पथ निर्माण विभाग कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय, मानगो अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा एवं डीएसपी भोला प्रसाद एवं कई अन्य आला अधिकारी मौजूद थे

13/06/2024

जमशेदपुर : खाद्य सुरक्षा योजना के तहत झारखंड सरकार ने गरीबों को राशन कार्ड बनाकर दिया है, लेकिन उन्हें राशन देने में अड़चनें सामने आ रही हैं. कार्डधारी हर दिन पीडीएस दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं. थक हारकर गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के राशन कार्डधारी उपायुक्त से मिलने पहुंचे हैं. इस दौरान कार्डधारियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. कार्डधारी निरंजन ने बताया कि उन्हें कई माह से राशन नहीं मिल रहा है. वे जनवितरण प्रणाली दुकान का चक्कर लगा लगाकर थक चुके हैं. पोटका प्रमंडल में पहले प्रदीप कुमार दत्ता द्वारा राशन का वितरण किया जाता था, परंतु उन्हें वहां से हटा दिया गया है. वहां पर अब एकता महिला समिति राशन वितरण करती है. जो दो माह पूर्व पंचिंग कराने के बावजूद राशन देने में कटौती कर रही है. इस संदर्भ में गुरुवार को उपायुक्त से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया है.

12/06/2024

गम्हरिया थाना अंतर्गत गंजिया बराज के समीप बुधवार तड़के करीब 4 बजे के आसपास गौ तस्करी कर ले जा रहे एक सूमो संख्या जेएच05ई- 1386 को किसी ने आग के हवाले कर दिया. समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही सूमो गंजिया बराज पार कर रहा था तभी एक मवेशी उसमें से चीखने- चिल्लाने लगा तभी वहां आसपास के ग्रामीणों को इसकी भनक लग गयी, जैसे ही ग्रामीण वहां पहुंचे तस्कर सूमो छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीण मवेशियों को मुक्त कराकर वहां से निकल गए. इसी बीच किसी ने सूमो में आग लगा दी. सूत्रों की माने तो गौ- तस्कर हर दिन इस मार्ग से होकर मवेशियों की तस्करी करते है और धड़ल्ले से आवागमन करते हैं. मजे की बात ये है कि घटना के करीब 3 घंटे बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची.

11/06/2024

मंगलवार दोपहर उलीडीह थाना अंतर्गत नशा मुक्ति केंद्र में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साकची निवासी इस्माइल आजाद उर्फ लंगड़ा आजाद का बेटा स्मैलू को परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र में रीहैब के लिए दाखिल करवाया था
आगामी पर्व को देखते हुए स्मैलू की छुट्टी करा ली गई थी जिसके बाद घर पहुंचने के बाद आज फिर एक बार स्मैलू और उसके परिजन वापस से नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे इसके बाद किसी बात को लेकर नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ और बगल के होटल संचालक से विवाद हो गया जिसको लेकर जमकर मारपीट की गई मारपीट की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस कर्मियों के साथ भी बकझक और धक्का मुक्की की गई है । मारपीट में इस्माइल आजाद के चार पहिया वाहन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है
इसके बाद पुलिस ने वहां से इस्माइल आजाद समेत दो से तीन लोगों को गिरफ्तार कर थाने पूछताछ के लिए लेकर आई है सूचना पाकर एक तरफ लंगड़ा आजाद के जानने वाले एवं दूसरी तरफ विकास सिंह और उनके समर्थक उलीडीह थाना पहुंचे और जमकर हंगामा किया जिसके बाद थाना प्रभारी ने सभी को वहां से खदेड़कर बाहर निकाला
पटमदा डीएसपी कुजूर ने बताया के लिखित आवेदन के संदर्भ में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी

10/06/2024

मानगो पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार, सामान बरामद

10/06/2024
09/06/2024

जमशेदपुर पुलिस को मिली कामयाबी, बिरसानगर में हथियार से दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, दो देसी पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद,

08/06/2024

जमशेदपुर बिष्टुपुर थाना अंतर्गत गुरुद्वारा के पीछे बीती रात एक होटल के बाहर खड़े वाहनों में सामाजिक तत्वों ने आग लगा दी आग लगने से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने फायर इक्विपमेंट की मदद से आग बुझाया तब तक तीनों बाइक और स्कूटी जलकर खाक हो गई सूचना मिलने पर बिष्टुपुर थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खग्गल रही है। पुलिस और सामाजिक तत्वों की तलाश में जुड़ गई है।

07/06/2024

मानगो में बेखौफ अपराधियों ने चार घरों को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात और मोबाइल फोन ले भागों चोर

05/06/2024

मानगो में पृथ्वी उद्यान कों विकसित कर इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया है, 10 एकड़ से ज्यादा भूमि में फैले इस उद्यान में भारी संख्या में पेड़ लगाए गए हैं, साथ ही वाकिंग ट्रैक, योगा सेंटर, सिटिंग शेड जैसे कई वैवस्थाएं यहाँ की गई है, साथ ही पुरे उद्यान कों लाइट से पाट दिया गया है, खासकर मानगो क्षेत्र की जनता कों इसका खासा लाभ मिलेगा.

03/06/2024

कदमा में भोलू की हत्या के मामले का पुलिस ने किया उदभेदन, दो अपराधी देशी पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार

03/06/2024

सोनारी में ज्वेलरी दुकान की डकैती की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, लूटे गये गहने, कारबाइन और पिस्तौल के साथ चार अपराधी पकड़ाये, दो भागे, गढ़वा में भी इन लोगों ने दी थी डकैती के कांड को अंजाम

02/06/2024

जमशेदपुर में गला काटकर हत्या, आरोपी को लोगों ने पकड़ा, पेड़ से बांधकर पीटा

31/05/2024

मानगो के एक मकान में लगी आग 30 हजार का नुकसान।
आजादनगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 12 क्रॉस रोड नंबर 5 मोहम्मद सादाब के मकान में स्थित बिस्किट गोदाम में आज शुक्रवार देर शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई
गोदाम मालिक शादाब ने बताया इस आग में तकरीबन 25 से 30 हजार का नुकसान हुआ है जैसे ही शादाब को आग की सूचना मिली शादाब और आसपास के लोगों ने मिलकर पानी के जरिए आग पर काबू पाया

29/05/2024

मानगो में 38 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

28/05/2024

झारखंड की राजधानी रांची के बियर बार में गोली मारकर हत्या मामले के बाद जमशेदपुर पुलिस एक्शन में आ गई है, जिले के एसएसपी के निर्देश के बाद सभी बड़े होटल रेस्टोरेंट और बार मालिकों को विशेष दिशा निर्देश दिया जा रहा है, वही सीसीटीवी कैमरे से बारों को लेस करने का निर्देश और विशेष रूप से चेकिंग कर लोगों को बार के अंदर प्रवेश कराया जाए इसको सुनिश्चित किया जाना है, बार के अंदर हथियार ले जाते पकड़े गए तो बार के मालिक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, सीसीआर डीएसपी ने बताया कि एसएसपी के आदेश के बाद पूरे शहर में बार को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया गाया है, रांची की घटना जमशेदपुर में ना हो उसको लेकर जिला पुलिस एक्शन में है, उन्होंने कहा कि बार मालिकों के साथ एक बैठक कर सभी बिंदुओं पर बात कर सुनिश्चित किया जाएगा ताकि जमशेदपुर शहर में इस तरह की आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकेगा, उन्होंने यह भी कहा कि शहर में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है, सभी को बार पर खास नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

25/05/2024

Hanfia high school jawahar nagar polling booth no. 274.275.281.282.283.mango Jamshedpur...

25/05/2024

गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी में भाजपा और झामुमो कार्यकर्ता आपस में भिड़े, मौके पर डीएसपी और मजिस्ट्रेट ने पहुंच कर संभाला मोर्चा

जमशेदपुर में आज चुनाव का दिन है ज्यादातर इलाकों में शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा रहा है लेकिन इसी बीच गोलमुरी थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी पंजाब कन्या उच्च विद्यालय स्कूल में बूथ क्रमांक संख्या 263 में दोपहर 12 बजे के आस पास भाजपा समर्थक एवं झामुमो समर्थक लोगों से अपने पक्ष में वोट कराने के चक्कर में आपस में भिड़ गए
इस दौरान दोनों गुट के द्वारा जमकर बक झक हुई है मामला धक्का मुक्की और हातापाई तक पहुंच गया
दूरभाष पर सूचना पाकर मौके पर तुरंत मजिस्ट्रेट बृज लता और डीएसपी हेड क्वार्टर 2 सुधीर कुमार पहुंचे और मोर्चा संभाला
इसके बाद भीड़ को तीतर बितर किया गया और वोटरों को छोड़कर सभी को वहां से भगाया गया।
हंगामा होने के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा रास्ते में ही बूथ के तरफ जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है और सिर्फ वोट देने वाले लोगों को ही आगे भेजा जा रहा है फिलहाल मामला पूरी तरह से शांत है और शांतिपूर्वक तरीके से मतदान जारी है
डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि रास्ता तंग होने के वजह से दिक्कत आई और लोगों को परेशानी हो रही थी आप सब कुछ वहां सामान्य है

24/05/2024

सोनारी मेन रोड के ज्वेलरी दुकान में डकैती, अपराधियों ने जमशेदपुर पुलिस को दी चुनौती, अपराधी की हुई पहचान

23/05/2024

कदमा में भाजपा नेता गणेश महाली के सहयोगी की गोली और चापड़ से मारकर हत्या, अपराधियों ने खेला खूनी खेल, जमशेदपुर में चुनावी सुरक्षा के बीच अपराधियों का तांडव

22/05/2024

देश का छठा चरण और झारखण्ड राज्य के तीसरे चरण का चुनाव 25 मई को होने वाला हैँ इस दिन झारखण्ड में रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह लोकसभा में चुनाव होगा इस चुनाव के दौरान जनता बिना डरे मतदान करें इसके लिए बुधवार को आज़ाद नगर थाना द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें डीएसपी थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे
फ्लैग मार्च आज़ाद नगर थाना से निकल कर सभी बूथों को कवर करते हुए वापस थाना पहुंची
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव में लोग भयमुक्त मतदान करें इसके लिए फ्लैग मार्च निकाला गया हैँ वहीँ लोकसभा में मतदान निष्पक्ष रूप से हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैँ।

22/05/2024

जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, उलीडीह में पिस्तौल और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, बदला लेने के फिराक में नदी किनारे बैठा था आरोपी

21/05/2024

महिला कामगारों ने दुकान मालिक पर लगाया छेड़छाड़ करने का आरोप, एसपी ऑफिस पहुंचकर की शिकायत

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Naaz News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share