Corona Updates INDIA

  • Home
  • Corona Updates INDIA

Corona Updates INDIA यह पेज आपको कोरोना वायरस से संबंधित खब

निज़ामुद्दीन में हुए घटनाक्रम में कई लोग ये तर्क दे रहे हैं कि 24 मार्च से पहले भारत में lockdown नहीं था, इसिलए इसमें  स...
31/03/2020

निज़ामुद्दीन में हुए घटनाक्रम में कई लोग ये तर्क दे रहे हैं कि 24 मार्च से पहले भारत में lockdown नहीं था, इसिलए इसमें संयोजकों की गलती नहीं कही जा सकती।

इस झूठ के आवरण से पर्दा उठाता ये समय अनुसार घटनाक्रम-
(सभी आधिकारिक प्रमाणों एवं सरकारी NOTIFICATIONS के साथ)

4 मार्च (दिल्ली सरकार) -
किसी प्रकार की LARGE GATHERING पर रोक

4 मार्च -
प्रधानमंत्री का होली मिलन कार्यक्रम रद्द करने के लिए ट्वीट

12 मार्च ( दिल्ली सरकार) -
EPIDEMIC ACT लागू

13 मार्च ( दिल्ली सरकार)-
सभी 200+ की GATHERING निषेध

16 मार्च-
GATHERING SIZE reduced to 50+

19 मार्च (दिल्ली सरकार)-
सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करने के आदेश

22 मार्च -
दिल्ली lockdown की घोषणा।

इसिलए इस कुतर्क को बंद कीजिए कि
"इनका कोई गलती नहीं है"।

विश्व में अमेरिका, इटली सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में हैं,भारत अभी बहुत ज्यादा शुरुआती दौर में है।
30/03/2020

विश्व में अमेरिका, इटली सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में हैं,
भारत अभी बहुत ज्यादा शुरुआती दौर में है।

कोरोना के अब तक भारत में 1139 केस आये,पूरी दुनिया मे 7 लाख के आंकड़ा पार।
29/03/2020

कोरोना के अब तक भारत में 1139 केस आये,
पूरी दुनिया मे 7 लाख के आंकड़ा पार।

RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के कार्यकर्ता कोरोना वायरस की महमारी के समय पूरे देश में अपनी सेवाएं देते हुए।
29/03/2020

RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के कार्यकर्ता कोरोना वायरस की महमारी के समय पूरे देश में अपनी सेवाएं देते हुए।

29/03/2020

अमेरिका में रह रहे एक भारतीय से उनका अनुभव सुनें।

महामारी की ये महात्रासदी मानवता पर संकट है। इटली में मरने वालों की संख्या 10 हजार से भी ज्यादा हो चुकी है। न्यूयार्क में...
28/03/2020

महामारी की ये महात्रासदी मानवता पर संकट है। इटली में मरने वालों की संख्या 10 हजार से भी ज्यादा हो चुकी है। न्यूयार्क में वेंटीलेटर कम पड़ गए। मॉस्क और सूट की भी कमी है। अमेरिका में डरावने तरीके से मामले बढ़ रहे हैं। लगातार मौतें, दुनिया पर सबसे बड़ा संकट। कृपया बचिए और बचाइए.

भारत मे कोरोना मरीजों की संख्या 1000 को पार।
28/03/2020

भारत मे कोरोना मरीजों की संख्या 1000 को पार।

Delhi: Migrant workers in very large numbers at Delhi's Anand Vihar bus terminal, to board buses to their respective hom...
28/03/2020

Delhi: Migrant workers in very large numbers at Delhi's Anand Vihar bus terminal, to board buses to their respective home towns and villages. They have walked to the bus terminal on foot from different parts of the city.

अक्षय कुमार ने PM- CARES फंड में 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
28/03/2020

अक्षय कुमार ने PM- CARES फंड में 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।

People from all walks of life expressed their desire to donate to India’s war against COVID-19. Respecting that spirit, ...
28/03/2020

People from all walks of life expressed their desire to donate to India’s war against COVID-19.

Respecting that spirit, the Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund has been constituted. This will go a long way in creating a healthier India.

It is my appeal to my fellow Indians,

Kindly contribute to the PM-CARES Fund. This Fund will also cater to similar distressing situations, if they occur in the times ahead.
The PM-CARES Fund accepts micro-donations too. It will strengthen disaster management capacities and encourage research on protecting citizens.

Let us leave no stone unturned to make India healthier and more prosperous for our future generations.

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी पूरी दुनिया में कोरोना को लेकर अपनी छवि सुधारने में लगी हुई है। पूरी दुनिया में इनके पत्रकार इस...
28/03/2020

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी पूरी दुनिया में कोरोना को लेकर अपनी छवि सुधारने में लगी हुई है। पूरी दुनिया में इनके पत्रकार इस प्रोपेगंडा को फैलाने का काम कर रहे हैं।
इसका काम हिंदुस्तान की कम्युनिस्ट लॉबी ने भी शुरू कर दिया है और इसमें वो हमारे राष्ट्रीय ध्वज को भी निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक लेख लिखा है एक कम्युनिस्ट पत्रकार ने।

Russian president Vladimir putin during a meeting...
28/03/2020

Russian president Vladimir putin during a meeting...

"Abbott" gets approval for point-of-care coronavirus test that can detect a positive case in FIVE MINUTES. Think of a st...
28/03/2020

"Abbott" gets approval for point-of-care coronavirus test that can detect a positive case in FIVE MINUTES. Think of a strep throat test, but for coronavirus. In fact, it's the same platform. Company will take 50,000 of them available a day, starting next week.

Abbott Laboratories is unveiling a coronavirus test that can tell if someone is infected in as little as 5 minutes, and is so small and portable it can be used in almost any health-care setting.

28/03/2020

Abbott has designed a portable Test kit. JUST TAKES 5 MINS to test for positive. And 13 mins for negative. Shipping out 50K test kits a day.

People walking to thier native places via delhi-UP border..
28/03/2020

People walking to thier native places via delhi-UP border..

Isolation coaches have been prepared by the Indian Railways to fight the   Pandemic.
28/03/2020

Isolation coaches have been prepared by the Indian Railways to fight the Pandemic.

Here's a series of Myth Busters about COVID-19. Stay Informed, Stay Safe!
27/03/2020

Here's a series of Myth Busters about COVID-19. Stay Informed, Stay Safe!


इटली में अब तक कोरोना से 51 डॉक्टर शहीद।
27/03/2020

इटली में अब तक कोरोना से 51 डॉक्टर शहीद।

27/03/2020
बिहार में 9 में से 6 कोरोना पॉजिटिव कहीं बाहर घूमकर नही आये हैं।
27/03/2020

बिहार में 9 में से 6 कोरोना पॉजिटिव कहीं बाहर घूमकर नही आये हैं।

27/03/2020

BIG BREAKING:

Italy reports 5959 new cases of and 919 new deaths

Total reaches 86,498 confirmed cases and 9134 deaths

The DEADLIEST DAY of in Italy

919 Deaths!!!

कोरोना वायरस : डॉ. रमेश गुप्ता की लिखी 12वीं की किताब में जिस बीमारी के बारे में लिखा है वो COVID-19 नहीं हैदावा:1. नोवे...
27/03/2020

कोरोना वायरस : डॉ. रमेश गुप्ता की लिखी 12वीं की किताब में जिस बीमारी के बारे में लिखा है वो COVID-19 नहीं है

दावा:
1. नोवेल कोरोना वायरस (nCoV) या कोविड-19 कोई नई बीमारी नहीं है.

2. इसका इलाज बहुत पहले ढूंढा जा चुका है.

3. कोरोना वायरस को एस्पिरिन, एंटीहिस्टामाइंस और नेजल स्प्रे से ठीक किया जा सकता है.

नतीजा:
झूठ.

फ़ैक्ट-चेक:
सोशल मीडिया पर किए जा रहे तीनों दावे पूरी तरह से ग़लत हैं.

1. नोवेल कोरोना वायरस (nCoV) एक नए किस्म का कोरोना वायरस है.

नोवेल कोरोना वायरस, कोरोना वायरस फ़ैमिली का नया सदस्य है. इसकी विशेषताएं अद्वितीय हैं और इसे पहले कभी नहीं देखा गया.

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि nCoV संभवत: वुहान के सीफ़ूड मार्केट से आया. उस मार्केट में जंगली जानवरों का अवैध व्यापार हो रहा था. चीनी शोधकर्ताओं ने संभावना जताई है कि ये वायरस “किसी संक्रमित जानवर से अवैध पेंगुलिन्स में आया और फिर इंसानों में’’ फैला. एशियाई बाज़ारों में भोजन और दवा के तौर पर पेंगुलिन्स की भारी मांग रहती है. इस रिपोर्ट में ये भी लिखा है, “वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि चमगादड़ या सांप इस वायरस के स्रोत हो सकते हैं.”

नोवेल कोरोना वायरस, कोरोना वायरस का एक नया प्रकार है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़, “कोरोना वायरस (CoV) वायरसों के बड़े समूह होते हैं, जिनकी वजह से सामान्य बुखार से लेकर MERS-CoV और SARS-CoV जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.” इंसानों में नोवेल कोरोना वायरस (nCoV) और इसका प्रकोप पहले कभी नहीं देखा गया. लक्षणों में बुखार, थकावट औऱ सूखी खांसी मुख्य हैं. गंभीर मामलों में, सांस लेने में दिक्कत, टूटन और दर्द, गले में खटास या रेयर मामलों में, डायरिया, उल्टी या नाक बहने की समस्या दिखती है.

सेंटर्स फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रीवेन्शन (CDC) के अनुसार, मानवी कोरोना वायरस की पहचान पहली बार 1960 के दशक के मध्य में हुई थी. “कई बार जानवरों को संक्रमित करने वाले कोरोना वायरस विकसित होकर इंसानों को कमज़ोर बना देते हैं और नए इंसानी कोरोना वायरस बन जाते हैं. इसके तीन हालिया उदाहरण हैं nCoV, SARS-CoV, and MERS-CoV.”

SARS-CoV असल में सीवियर एक्यूट रिस्पायरेट्री सिंड्रोम है जिसकी पहचान 2003 में हुई थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, ये जानवरों में पाया जाने वाला वायरस है. ये “शायद चमगादड़ से दूसरे जानवरों में फैला (बिल्लियों के बच्चों) और 2002 में पहली बार दक्षिणी चीन के गुआंगदोंग प्रांत में इसकी वजह से इंसानों को संक्रमण हुआ.”

मिडिल ईस्ट रिस्पायरेट्री सिंड्रोम (MERS-CoV) कोरोना वायरस से होने वाली एक सांस संबंधी बीमारी है. पहली बार इसकी पहचान 2012 में सऊदी अरब में हुई थी.

इससे पहले भी कोरोना वायरस की अलग-अलग किस्में पहले भी पहचानी जा चुकी हैं, इसलिए नोवेल कोरोना वायरस (nCoV या SARS-CoV-2) नया है.

2. अभी तक नोवेल कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं मिला है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, “कोविड-19 से बचाव या इसके उपचार के लिए कोई वैक्सीन या स्पेसिफिक एंटीवायरल दवा नहीं है.” असलियत में, SARS-CoV और MERS-CoV के लिए भी कोई वैक्सीन नहीं बनाई जा सकी है.

आमतौर पर एक नई वैक्सीन तैयार करने में 10 से 15 साल का समय लगता है. हालांकि, तकनीकी विकास की वजह से वैक्सीन बनाने की रफ्तार तेज हुई है. हाल ही में, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने क्लोरोक़्विन और हाइड्रोक्सीक्लोरोक़्विन को कोरोना वायरस का संभावित इलाज बताया था, जिसके बाद यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने क्लोरोक़्विन के क्लीनिकल ट्रायल को मान्यता दे दी थी. हालांकि, एरिज़ोना में एक व्यक्ति ने क्लोरोक़्विन से अपना इलाज करने की कोशिश की, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है.

फोर्ब्स ट्रैकर के मुताबिक़, कई दवा कंपनियां, विश्वविद्यालय और बायोटेक स्टार्ट-अप कंपनियां इस बीमारी का इलाज और बचाव का रास्ता खोजने के लिए लगातार रिसर्च कर रही हैं. सभी उपाय अभी विकास के पहले चरण में हैं या उनका जानवरों और इंसानों पर ट्रायल चल रहा है.

3. कोरोना वायरस को एस्पिरिन, एंटीहिस्टामाइन्स और नेजल स्प्रे से ठीक नहीं किया जा सकता.

जब किसी भी कोरोना वायरस (या फिर राइनो वायरस) से कॉमन कोल्ड होता है, डॉक्टर्स का लक्ष्य होता है, (1) एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण को रोकना और (2) लक्षणों के आधार पर उपचार. इसकी वजह ये है कि कॉमन कोल्ड खुद तक सीमित रहने वाली बीमारी है. ये खुद से ही ठीक होता है. इसी वजह से, कॉमन कोल्ड में एंटी वायरल या एंटीबायोटिक्स नहीं दिया जाता है. सामान्य परिस्थिति में, कॉमन कोल्ड की वजह ढूंढने की ज़रूरत भी नहीं होती क्योंकि इससे इसके इलाज पर कोई असर नहीं पड़ता. कॉमन कोल्ड के लक्षणात्मक उपचार के लिए NSAIDs (एस्पिरिन इनमें से एक है), एंटीहिस्टामाइन्स, एंटीकोलिनर्जिक दवाएं और डिकंजेस्टेंट्स जैसी एंटी-इनफ़्लेमेट्री दवाएं सबसे कारगर होती हैं. इन दवाओं को डॉक्टर्स की सलाह के बिना भी मेडिकल स्टोर से खरीदा जा सकता है.

हालांकि, जब SARS, MERS और नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसे कोरोना वायरसों की वजह से निमोनिया, एक्यूट रिस्पायरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम, सेप्टिक शॉक जैसी गंभीर बीमारी होती है, उस हालत में आपातकालीन केयर और सही दवाईयों से उपचार किया जाता है.

इसलिए, कॉमन कोल्ड के इलाज को सभी तरह के कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के तौर पर पेश करना काफ़ी ग़लत होगा.

टेक्स्टबुक में भी ग़लत और अनुचित उपचार के बारे में लिखा गया है. “नेजल स्प्रे” सिर्फ़ नाक के रास्ते दिए जाने वाली दवा को कहा जाता है. ऐसी बहुत सारी दवाइयां हैं जो नाक के रास्ते दी जाती हैं. कॉमन कोल्ड के लिए इस्तेमाल होने वाली डीकंजेस्टेंट्स उनमें से सिर्फ़ एक हैं.

निष्कर्ष
जंतु विज्ञान की एक पाठ्यपुस्तक में कॉमन कोल्ड के बारे में बताई गई बुनियादी बातों को अलग तरह से लिया गया. दुनिया में सिर्फ़ एक तरह का कोरोना वायरस है और उससे सिर्फ़ कॉमन कोल्ड होता है, इस ग़लत धारणा के आधार पर दावे किए गए. असलियत में, कोरोना वायरस कई तरह के होते हैं जो अलग-अलग तरह के जानवरों को संक्रमित करते हैं. 1960 के दशक के मध्य से अभी तक, सात कोरोना वायरसों का संक्रमण इंसानों में हुआ है. SARS, MERS और नोवेल कोविड-19 इन्हीं में से हैं. ये वायरस कॉमन कोल्ड से लेकर एक्यूट रिस्पायरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम जैसी बीमारियां दे सकते हैं. इसलिए कोरोना वायरस के उपचार की उपलब्धता को लेकर वायरल हो रहे ट्वीट लोगों को गुमराह कर रहे हैं. इससे इस तरह की कॉन्सपिरेसी थ्योरी को भी हवा मिलती है कि हालिया कोरोना वायरस महामारी नई नहीं है.

Highlights of Rs 1.70 Lakh Crore relief package under   for the poor to help them fight the battle against   announced b...
27/03/2020

Highlights of Rs 1.70 Lakh Crore relief package under for the poor to help them fight the battle against announced by Finance Minister Smt. Nirmala sitharaman today.

27/03/2020

वेट और पारावेट कर्मियों को बायो सेफ़्टी और बायो सिक्यरिटी की ट्रेनिंग रहती है, उनके पास बर्ड फ़्लू जैसी महामारी से निपटने का अनुभव भी है।मैंने सभी मुख्य सचिवों से अनुरोध करवाया है कि इस लड़ाई में इनकी सेवा भी ली जाय।

केंद्रीय विद्यालय अपनी बिल्डिंग कोरोना मरीजों के लिए देंगें।
27/03/2020

केंद्रीय विद्यालय अपनी बिल्डिंग कोरोना मरीजों के लिए देंगें।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया।
27/03/2020

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया।

Mumbai in
27/03/2020

Mumbai in

भारत मे 3 मई को होने वाली मेडिकल परीक्षा   को किया स्थगित।
27/03/2020

भारत मे 3 मई को होने वाली मेडिकल परीक्षा को किया स्थगित।

कल 28 मार्च से दूरदर्शन पर दिखाए जाएंगे "रामायण" और "महाभारत" धारावाहिक।
27/03/2020

कल 28 मार्च से दूरदर्शन पर दिखाए जाएंगे "रामायण" और "महाभारत" धारावाहिक।

राजस्थान के भीलवाड़ा में 2 पॉजिटिव लोगों की पुष्टि,सरकार ने सख्ती बढ़ाई।
27/03/2020

राजस्थान के भीलवाड़ा में 2 पॉजिटिव लोगों की पुष्टि,
सरकार ने सख्ती बढ़ाई।

डूंगरपुर जिले में दो मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों मरीज आसपुर क्षेत्र के एक गांव से हैं तथा पिता-पुत्र है.....

27 March (9:25 pm)India's corona statistics
27/03/2020

27 March (9:25 pm)

India's corona statistics

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Corona Updates INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share