The BHU Opinion

  • Home
  • The BHU Opinion

The BHU Opinion Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The BHU Opinion, Media/News Company, .

छात्रों का पैदल मार्च और विरोध प्रदर्शनबनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मंगलवार दिनाँक 01/02/2022 को विश्वविद्यालय ...
01/02/2022

छात्रों का पैदल मार्च और विरोध प्रदर्शन
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मंगलवार दिनाँक 01/02/2022 को विश्वविद्यालय के छात्रावासों में OBC छात्रों के लिए आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर VT से सिंह द्वार तक पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
छात्रों का कहना है की यदि NCBC के द्वारा विश्वविद्यालय को फंड दिया गया है और उससे छात्रावासों का निर्माण हुआ है तो उसमें ओबीसी आरक्षण क्यों नही दिया जा रहा?
छात्रों ने विश्वविद्यालय में नवनियुक्त कुलपति जी द्वारा छात्रों से न मिलने और समय न देने पर भी नाराज़गी जताई।

Guidelines for reopening of schools/HEIs outside containment zones issued by Education Ministry.
03/10/2020

Guidelines for reopening of schools/HEIs outside containment zones issued by Education Ministry.

BHU Entrance Exam: नियंत्रित तरीके से संपन्न हुई बीएचयू प्रवेश परीक्षा, यूपी बीएड की परीक्षा से सबक लेते हुए विवि प्रशास...
24/08/2020

BHU Entrance Exam: नियंत्रित तरीके से संपन्न हुई बीएचयू प्रवेश परीक्षा, यूपी बीएड की परीक्षा से सबक लेते हुए विवि प्रशासन ने हालात नियंत्रित रखने में पूरे प्रयास किए!

कोरोना के संक्रमण काल में अस्त-व्यस्त हुई शैक्षणिक सत्र को दुरुस्त करने के लिए विवि प्रशासन भी लग गया है। सोमवार को पहले दिन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही सुचारू रूप से तीन पालियों में आयोजित हुई। स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा परीक्षाओं के आयोजन को लेकर जारी एसओपी के तहत परीक्षा का तीन पालियों में आयोजन किया गया था। पहले दिन 41 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए देश भर के तकरीबन डेढ़ सौ शहरों में 200 से ज़्यादा केन्द्रों पर परीक्षा कराई गई। पहले दिन की प्रवेश परीक्षा के लिए तकरीबन 40,000 विद्यार्थी पंजीकृत थे। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विज्ञान संस्थान, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, वाणिज्य संकाय, विधि संकाय एवं कृषि विज्ञान संकाय में केन्द्र बनाए गए थे, जिनमें तीन पालियों में ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन हुआ। बीएचयू के अलावा वाराणसी में 17 केन्द्र बनाए गए थे, जिनमें ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी जगह परीक्षा के आयोजन संबंधी एसओपी का सख़्ती से पालन हुआ, जिनमें अभ्यर्थियों के बैठने में शारीरिक दूरी, उनकी थर्मल स्कैनिंग और हैंड सैनेटाइज़र समेत सभी इंतज़ाम किये गए थे। देश भर के सभी केन्द्रों पर एसओपी का सख़्ती से पालन हुआ और परीक्षा का सुचारू रूप से आयोजन हुआ।

प्रवेश परीक्षा के दौरान ख़ास बात ये रही कि अभ्यर्थियों को पीने का पानी पैक्ड बोतलों में उपलब्ध कराया गया। उल्लेखनीय है कि पहले चरण की प्रवेश परीक्षाएं 31 अगस्त तक आयोजित की जा रही हैं, जिनमें सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों एवं स्नातक स्तर के कुछ पाठ्यक्रम शामिल हैं। द्वितीय चरण की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 9 से 18 सितम्बर के बीच होगा, जिसमें स्नातक स्तर के शेष पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं होंगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र बीएचयू के प्रवेश परीक्षा पोर्टल www.bhuonline.in पर जारी किये जा रहे हैं।

@ Banaras Hindu University

University Grants Commission (UGC) issues Standard operation procedure (SOP) for conduct of examinations to the universi...
08/07/2020

University Grants Commission (UGC) issues Standard operation procedure (SOP) for conduct of examinations to the universities and respective authorities in view of COVID-19 period.
The UGC had issues guidelines recently in which exams of Terminal Semesters has been made compulsory.

कोविड-19 दौर के मद्देनजर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों और अन्य संबंधित संस्थाओं को परीक्षाओं के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की।
यूजीसी ने पूर्व में दिशा निर्देश जारी किए थे जिनमें अंतिम सेमेस्टर के परीक्षाओं को अनिवार्य किया गया है।

UGC की गाइडलाइन जारी, सरकार ने दी यूनिवर्सिटी एग्जाम से जुड़ी हर डिटेल!- देशभर में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ...
07/07/2020

UGC की गाइडलाइन जारी, सरकार ने दी यूनिवर्सिटी एग्जाम से जुड़ी हर डिटेल!

- देशभर में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विश्वविद्यालयों की फाइनल ईयर/सेमेस्टर की परीक्षाओं और शैक्षणिक कैलेंडर को लेकर आज नई गाइडलाइन जारी की।

- मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिये एकेडमिक गाइडलाइन जारी की।

- यूजीसी की नई गाइडलाइन के अनुसार इंटरमीडिएट सेमेस्टर के छात्रों का मूल्यांकन आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा।

- नये दिशानिर्देश के मुताबिक टर्मिनल सेमेस्टर के छात्रों का मूल्यांकन जो जुलाई के महीने में परीक्षाओं के माध्यम से किया जाना था, अब उनकी परीक्षाएं सितंबर -2020 के अंत तक आयोजित की जाएंगी।

- बता दें, यूजीसी ने पहले निर्णय लिया था कि विश्वविद्यालयों की फाइल ईयर की परीक्षाओं का आयोजन होना चाहिए। वहीं फर्स्ट ईयर के छात्रों को सेकंड ईयर में प्रमोट कर दिया जाएगा। उन्हें नंबर इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे। बता दें, कोरोना वायरस के केस एक जुलाई तक कम होने की उम्मीद थी, जो नहीं हुए हैं। अब, छात्रों और अभिभावकों के अलावा कई राज्य सरकारें भी इसका विरोध कर रही हैं।

- यूजीसी की ओर से पहले जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार यह भी बताया गया था कि विश्वविद्यालय और कॉलेज एक बार फिर से कैसे काम करेंगे। नए बैच के लिए सितंबर से कॉलेजों को फिर से खोलने की उम्मीद थी और अगस्त से छात्रों को दाखिला मिलना शुरू होना था।

- यूजीसी ने पहले के दिशानिर्देशों में, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन शिक्षा जारी रखने के लिए सुझाव दिया था। साथ ही कहा था कि यदि स्थिति में सुधार होता है तो कम से कम 25 प्रतिशत सिलेबस ऑनलाइन कवर किया जाए। वहीं यूजीसी जल्द विस्तृत गाइडलाइंस जारी करेगा, जिनके आधार पर नये एकेडमिक सेशन का कामकाज और पेंडिंग परीक्षाओं का भविष्य तय होगा।

BHU में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं के कार्यक्रम पर चर्चा के लिए कुलपति प्रो.राकेश भटनागर की अध...
30/06/2020

BHU में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं के कार्यक्रम पर चर्चा के लिए कुलपति प्रो.राकेश भटनागर की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में 16 अगस्त 2020 से 31 अगस्त 2020 के बीच प्रवेश परीक्षाएं कराना प्रस्तावित किया गया है।

° Source - BHU PRO

30/06/2020

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ की शानदार परंपरा!

श्री मोहन प्रकाश जी - पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष - बीएचयू

30/06/2020

थोडा समय बदला लेक्चर का आज।

Join the Twitter Trend!Wednesday, 24th June 2 PM onwardsLet's raise our Voice.Do tag  &  in your Tweets!
23/06/2020

Join the Twitter Trend!

Wednesday, 24th June
2 PM onwards

Let's raise our Voice.

Do tag & in your Tweets!


Position of BHU in NIRF Ranking 2020 among various categories.NIRF रैंकिंग २०२० की विभिन्न श्रेणियों में काशी हिन्दू विश...
11/06/2020

Position of BHU in NIRF Ranking 2020 among various categories.

NIRF रैंकिंग २०२० की विभिन्न श्रेणियों में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्थान।

With more than 4100 signatures, on behalf of The Students of BHU, the petition has been mailed to Honourable Vice Chance...
10/06/2020

With more than 4100 signatures, on behalf of The Students of BHU, the petition has been mailed to Honourable Vice Chancellor of the University and other government authorities. In response to this, Vice Chancellor assured that the things will be kept in front of the Committee and any decision will be made only after keeping the interest of students in mind. We are thankful to all the students who raised their voice and signed this petition. Special thanks to all the Student Organisations who joined the petition and supported it.

4100 से ज्यादा हस्ताक्षरों के समर्थन के साथ, का.हि.विवि के छात्रों की तरफ़ से, जनरल प्रमोशन की मांग करते हुए संबंधित याचिका को कुलपति महोदय और अन्य सरकारी संस्थानों तक पहुंचा दिया गया है। ज्ञापन के जवाब में कुलपति महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया है कि हमारी बातों को कमेटी के समक्ष रखा जायेगा और छात्र हितों को ध्यान में रखकर ही कोई निर्णय लिया जाएगा। हम आप सभी के आभारी है जिन्होंने अपनी आवाज़ उठाई और साथ ही सभी छात्र संगठन जो इन मांगो के साथ जुड़े उनका बहुत धन्यवाद!

अनलॉक-1: आज से खुल जाएगा पूरा देश, 15 अगस्त के बाद खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, पढ़ें आपको क्या करना है? (अमर उजाला)
08/06/2020

अनलॉक-1: आज से खुल जाएगा पूरा देश, 15 अगस्त के बाद खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, पढ़ें आपको क्या करना है?

(अमर उजाला)

सोमवार से पूरा देश खुल जाएगा। अनलॉक-1 के पहले चरण में देशभर में आठ जून से कंटेनमेंट जोन छोड़कर सभी धार्मिक स्थल, होट.....

15 अगस्त के बाद खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का ऐलान(सोर्स - आज तक)छात्रों, शिक्षकों और अ...
07/06/2020

15 अगस्त के बाद खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का ऐलान

(सोर्स - आज तक)

छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के हफ्तों के भ्रम के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा. बता दें, दोबारा स्कूल खोलने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था.

छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के हफ्तों के भ्रम के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि .....

Yesterday we started an online petition to The Vice Chancellor - BHU, demanding General Promotions for BHU students.We h...
06/06/2020

Yesterday we started an online petition to The Vice Chancellor - BHU, demanding General Promotions for BHU students.

We have got more than 2k signatures till now in the support of demands.
Thank you everyone.
Let's keep going. 😊
Pls support more.

https://www.change.org/BHUStudentsDemandGeneralPromotion

Banaras Hindu University should also give General Promotion to the Students

Delhi University (DU) has promoted the students of 1st & 2nd year to the next classes. The marks for current semester wi...
04/06/2020

Delhi University (DU) has promoted the students of 1st & 2nd year to the next classes. The marks for current semester will be awarded on the basis of performance in previous semester and the internal assessment of current semester. The weightage of both will be in the ratio of 50:50.

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने पहली और दूसरी वर्ष के छात्रों को अगली कक्षाओं में पदोन्नत किया है। वर्तमान सेमेस्टर के अंक पिछले सेमेस्टर के परफॉर्मेंस और मौजूदा सेमेस्टर के आंतरिक परीक्षाओं के आंकलन के आधार पर होंगे।दोनों का वेटेज 50:50 के अनुपात में होगा।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The BHU Opinion posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share