My Hindi News

  • Home
  • My Hindi News

My Hindi News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from My Hindi News, News & Media Website, .
(1)

11/09/2019

अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए Facebook Dating App लांच कर चुकी है। ' Facebook Dating app in India ' , अभी ये ऐप्प भारत में आयी नहीं है मगर Beta Testing के बाद इ...

10/09/2019

How to boost your Immune system: Immune system अर्थात शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली जो विभिन्न प्रकार की बीमारीयों से शरीर की रक्षा करती है।

के.सिवन का पूरा नाम है कैलाशावादिवो सिवन है. कन्याकुमारी में पैदा हुए. गांव का नाम सरक्कालविलाई. परिवार गरीब था. इतना कि...
08/09/2019

के.सिवन का पूरा नाम है कैलाशावादिवो सिवन है.

कन्याकुमारी में पैदा हुए. गांव का नाम सरक्कालविलाई. परिवार गरीब था. इतना कि के सिवन की पढ़ाई के लिए भी पैसे नहीं थे. गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ते थे. 8वीं तक वहीं पढ़े.

इसरो चेयरमैन बनने के बाद के सिवन ने अंग्रेजी अखबार डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत के दौरान बताया था

आगे की पढ़ाई के लिए गांव से बाहर निकलना था. लेकिन घर में पैसे नहीं थे.
के सिवन को पढ़ने के लिए फीस जुटानी थी. और इसके लिए उन्होंने पास के बाजार में आम बेचना शुरू किया. जो पैसे मिलते, उससे अपनी फीस चुकाते.

आम बेचकर पढ़ाई करते-करते के सिवन ने इंटरमीडिएट तो कर लिया, लेकिन ग्रैजुएशन के लिए और पैसे चाहिए थे.
पैसे न होने की वजह से उनके पिता ने कन्याकुमारी के नागरकोइल के हिंदू कॉलेज में उनका दाखिला करवा दिया.

जब वो हिंदू कॉलेज में मैथ्स में बीएससी करने पहुंचे, तो उनके पैरों में चप्पलें आईं. धोती-कुर्ता और चप्पल. इससे पहले के सिवन के पास कभी इतने पैसे नहीं हुए थे कि वो अपने लिए चप्पल तक खरीद सकें.

सिवन ने पढ़ाई की और अपने परिवार के पहले ग्रैजुएट बने. मैथ्स में 100 में 100 नंबर लेकर आए. और फिर उनका मन बदल गया.
अब उन्हें मैथ्स नहीं, साइंस की पढ़ाई करनी थी. और इसके लिए वो पहुंच गए एमआईटी यानी कि मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी. वहां उन्हें स्कॉलरशिप मिली और इसकी बदौलत उन्होंने एरोऩॉटिकल इंजीनियरिंग (हवाई जहाज बनाने वाली पढ़ाई) में बीटेक किया साल था 1980.

एमआईटी में उन्हें एस नमसिम्हन, एनएस वेंकटरमन, ए नागराजन, आर धनराज, और के जयरमन जैसे प्रोफेसर मिले, जिन्होंने के सिवन को गाइड किया.
बीटेक करने के बाद के सिवन ने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया बैंगलोर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से.

जब के सिवन आईआईएस बैंगलोर से बाहर निकले तो वो वो एयरोनॉटिक्स के बड़े साइंटिस्ट बन चुके थे. धोती-कुर्ता छूट गया था और वो अब पैंट-शर्ट पहनने लगे थे.

ISRO यानी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेश के साथ उन्होंने अपनी नौकरी शुरू की. पहला काम मिला पीएसएलवी बनाने की टीम में. पीएसएलवी यानी कि पोलर सेटेलाइट लॉन्च वीकल. ऐसा रॉकेट जो भारत के सेटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेज सके. के सिवन और उनकी टीम इस काम में कामयाब रही.

के सिवन ने रॉकेट को कक्षा में स्थापित करने के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया, जिसे नाम दिया गया सितारा. उनका बनाया सॉफ्टवेयर बेहद कामयाब रहा और भारत के वैज्ञानिक जगत में इसकी चर्चा होने लगी.
इस दौरान भारत के वैज्ञानिक पीएसएलवी से एक कदम आगे बढ़कर जीएसएलवी की तैयारी कर रहे थे. जीएसएलवी यानी कि जियोसेटेलाइट लॉन्च वीकल. 18 अप्रैल, 2001 को जीएसएलवी की टेस्टिंग की गई. लेकिन टेस्टिंग फेल हो गई, क्योंकि जिस जगह पर वैज्ञानिक इसे पहुंचाना चाहते थे, नहीं पहुंचा पाए.
के सिवन को इसी काम में महारत हासिल थी. जीएसएलवी को लॉन्च करने का जिम्मा दिया गया के सिवन को. और उन्होंने कर दिखाया. इसके बाद से ही के सिवन को ISRO का रॉकेट मैन कहा जाने लगा.

इसके बाद के सिवन और उनकी टीम ने एक और प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया. प्रोजेक्ट था रियूजेबल लॉन्च वीकल बनाना. मतलब कि लॉन्च वीकल से एक बार सेटेलाइट छोड़ने के बाद दोबारा उस लॉन्च वीकल का इस्तेमाल किया जा सके. अभी तक किसी भी देश में ऐसा नहीं हो पाया था. के सिवन की अगुवाई में भारत के वैज्ञानिक इसमें जुट गए थे.

इस दौरान के सिवन ने साल 2006 में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में आईआईटी बॉम्बे से डॉक्टरी की डिग्री हासिल कर ली. और फिर ISRO में लॉन्च वीकल के लिए ईंधन बनाने वाले डिपार्टमेंट के मुखिया बना दिए गए. तारीख थी 2 जुलाई, 2014.

एक साल से भी कम समय का वक्त बीता और के सिवन को विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के मुखिया बना दिए गए. वो स्पेस सेंटर जिसका काम है भारत के सेटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजने के लिए वीकल यानी कि रॉकेट तैयार करना.
वहां अभी के सिवन एक साल भी काम नहीं कर पाए कि उस वक्त के ISRO के मुखिया ए.एस. किरन कुमार का कार्यकाल पूरा हो गया. और फिर 14 जनवरी, 2015 को के सिवन को ISRO का मुखिया नियुक्त किया गया.

खाली वक्त में क्लासिकल तमिल संगीत सुनने और बागवानी करने वाले के सिवन को कई पुरस्कारों से नवाजा गया है.

उनकी अगुवाई में ISRO ने 15 फरवरी, 2017 को एक साथ 104 सेटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे. ऐसा करके ISRO ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
इसके बाद ISRO का सबसे बड़ा मिशन था चंद्रयान 2, जिसे 22 जुलाई, 2019 को ल़ॉन्च किया गया. 2 सितंबर को चंद्रयान दो हिस्सों में बंट गया.
पहला हिस्सा था ऑर्बिटर, जिसने चंद्रमा के चक्कर लगाने शुरू कर दिए. दूसरा हिस्सा था लैंडर, जिसे विक्रम नाम दिया गया था. इसे 6-7 सितंबर की रात चांद की सतह पर उतरना था. सब ठीक था कि अचानक संपर्क टूट गया.

फिर जो हुआ, वो दुनिया ने देखा. भावुक पल.
ISRO चीफ पीएम मोदी के गले लगकर रो पड़े.
सबकुछ उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ.
लेकिन ये के सिवन हैं.
अपनी ज़िंदगी में भी परेशानियां झेलकर कामयाबी हासिल की है. और अब एक बड़ी कामयाबी से थोड़ा सा चूक गए.
उम्मीद पर दुनिया कायम है. और हम भी कि हम एक दिन कामयाब होंगे. ज़रूर होंगे.

PROUD OF YOU
PROUD OF YOU

जाने   में Page बनाकर पैसे कैसे कमाये?
07/09/2019

जाने में Page बनाकर पैसे कैसे कमाये?

बिना समय गवाये बात करते है pages की, Facebook पे पेज कैसे बनाये और जानेंगे page से पैसे कमाने के तकनीक के बारे में।

Meme से online पैसे कैसे कमाये ? आइये जानते है।
05/09/2019

Meme से online पैसे कैसे कमाये ? आइये जानते है।

घर बैठे मात्र Meme बना के पैसे कमा सके। मगर पैसे कमाने वाले तरीक़े जानने से पहले बात कर लेते है Meme की, "आखिर Meme होता क्या ह....

Review: Revolt RV300 and RV400.
03/09/2019

Review: Revolt RV300 and RV400.

Revolt ने एक entry level बाइक भी लांच की जिसका नाम है RV300. बात करेंगे कैसी है Revolt की RV300 और RV400 ? कैसे मात्र ₹2999 में पाये ये Bike ?

क्या आपको पता है ? भारत (INDIA) का National Sport हॉकी नहीं है । जी हां, भारत ने वर्तमान में किसी भी स्पोर्ट को National...
02/09/2019

क्या आपको पता है ? भारत (INDIA) का National Sport हॉकी नहीं है । जी हां, भारत ने वर्तमान में किसी भी स्पोर्ट को National Sport का दर्जा नहीं दिया है। ये खुलासा वर्ष 2012 में RTI के द्वारा हुआ।

DC की आने वाली Movie Joker को Venice Film Festival में प्रदर्षित किया गया जहाँ लोगो को ये फिल्म इतनी पसंद आयी के   को 8 ...
02/09/2019

DC की आने वाली Movie Joker को Venice Film Festival में प्रदर्षित किया गया जहाँ लोगो को ये फिल्म इतनी पसंद आयी के को 8 min का Standing Ovation दे डाला।

Joker को बहोत ही अच्छे reviews मिले है और कुछ लोग तोह अभी से ही Joker को Oscar दे देने की बाते कर रहे है। DC की Joker 4 अक्टूबर को भारत में रिलीज़ होगी।

Youtube से पैसे कैसे कमाये ? आइये जानते है ।
02/09/2019

Youtube से पैसे कैसे कमाये ? आइये जानते है ।

दोस्तों आज हम जानेंगे How To Earn Money From YouTube? यूट्यूब से पैसा कैसे कमाएं? दोस्तों आप के मन में कभी न कभी ये ख्याल जरूर आता होगा .....

अमेज़न फोररेस्ट से जुड़े कुछ फैक्ट्स.
02/09/2019

अमेज़न फोररेस्ट से जुड़े कुछ फैक्ट्स.

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when My Hindi News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share