APN News Firozabad

  • Home
  • APN News Firozabad

APN News Firozabad APN News maintains the repute of being a people's channel.

APN NEWS, a fast-paced, vibrant and dynamic 24x7 Hindi News & Current Affairs TV channel with the tagline "Khabar Hai To Dikhegee" which speaks volumes about our cherished commitment to the authenticity, impact and power of news . Its cutting edge formats, state-of-the-art newsrooms,The vast expanse of our news coverage is backed by a well-designed and defined product-promotion and branding strategy to help in consolidating our foothold in the media market.

14/07/2021

Apn News Live

28/03/2018
08/02/2018

News

फ़िरोज़ाबाद थाना जसराना क्षेत्र के गाँव भादऊ में बीती रात चोरों ने बन्द मकान का ताल तोड़कर लाखों के सामान पर किया हाथ साफ। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

30/01/2018

News

फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट के उद्घाटन समारोह में आये शिवपाल यादव के बेटे व उत्तर प्रदेश के सहिकारत के चेयरमैन आदित्य यादव का बयान 'परिवार एक है... परिवार में नही है किसी भी तरह की कोई भी दूरिया..."

22/01/2018

News

फ़िरोज़ाबाद सड़क हादसे में 1 बच्ची की मौत और 7 लोग गंभीर रूप से घायल, फिरोज़ाबाद के टूंडला टोलटैक्स के पास NH2 पर हुआ हादसा, कार ने पीछे से मारी टक्कर जिसके बाद आगे चल रही कार पलटी, कार में सवार 8 लोगों मे 1 बच्ची की मौत 7 लोग घायल, NH2 कर्मियों ने सभी को ट्रामा सेंटर भर्ती करवाया।

18/01/2018



फ़िरोज़ाबाद थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के प्रतिष्ठित स्कूल यंग स्कॉलर के छात्रों ने स्कूल के बाहर आपस मे जमकर की मारपीट,स्कूल प्रसासन की लापरवाही से आये दिन होते है झगड़े ,स्टेशन रोड पर लगता है भीषण जाम , पुलिस की एंटी रोमियो टीम भी नही देती ध्यान ।

17/01/2018

News

फ़िरोज़ाबाद थाना सिरसागंज क्षेत्र के एनएच 2 पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 लोगो को असलहों के साथ किया गिरफ्तार, फिलहाल पुलिस मामले की पूछताछ में जुटी है।

15/01/2018

फ़िरोज़ाबाद थाना सिरसागंज के मलयपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियो में शाधू की मौत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा हत्या की आशंका ।

15/01/2018


फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ा,दो बाइक व तमंचे सहित नशीला पाउडर भी हुआ बरामद,थाना नारखी पुलिस ने किये गिरफ्तार।

09/01/2018

फ़िरोज़ाबाद में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक मकान में की झापे मारी , वहां जुआ खेल रहे पांच जुआरियो को किया गिरप्तार , जुआरियो में बसपा के पूर्व विधायक राकेश बाबू के भाई सट्टे भी शामिल , थाना उत्तर पुलिस ने दिया कार्यबाही को अन्जाम ।उनके पास से 12600 रुपये बरामद@firozabadpolice

04/05/2017

यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कापी का मूल्यांकन हो रहा है, विद्यार्थियों की परीक्षा कॉपी में पास होने के नाम पर 50,100 व 500 के नोट रखे मिले

01/05/2017

फ़िरोज़ाबाद के जसराराना में सब्जी विक्रेता की इलाज के अभाव में मौत हो गई।

विक्रता सुबह दुकान खोलने के लिए दुकान पर आया था, कि अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में जसराना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर न होने के कारण समय पर इलाज नही मिल पाया, जिसके चलते सब्जी विक्रेता की मौत हो गई।

22/04/2017

सड़क हादसे में सपा नेता व सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन रविन्द्र नाथ दुबे की मौत। दुर्घटना में पत्नी व ड्राईवर गंभीर रूप से घायल हो गए है। स्कार्पियो व ट्रक की टक्कर में हुई मौत। थाना पूराकलंदर के रानीबाजार के पास रायबरेली रोड पर हुआ हादसा।

22/04/2017

उत्तर प्रदेश: फिरोज़ाबाद थाना नारखी के दौलतपुर में पैसे के लेन देन को लेकर फायरिंग हुई। फायरिंग के दौरान सतीश नाम का युवक घायल हो गया, घायल अवस्था में आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

21/04/2017

फ़िरोज़ाबाद थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड़ से पुलिस ने एक जायलो कार से चेकिंग के दौरान 3 युवको को 1 तमंचे के साथ हिरासत में लिया।
हालांकि अभी इस खबर को लेकर और किसी तरह का कोई खुलासा नहीं किया गया है, फिलहाल पुलिस संदिग्धों से पूछताछ में जुटी है।

10/04/2017

फिरोजाबाद: एसएसपी अजय कुमार पांडे ने थाना अध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया।
• थाना लाइनपार इस्पेक्टर अभय कुमार को क्राइम ब्रांच का प्रभारी बनाया।
• नगला सिंही के प्रभारी को साइबर क्राइम का प्रभारी बनाया।
• थानाध्यक्ष नारखी प्रदीप यादव को थाना खैरगढ़ का प्रभारी बनाया।
• थाना खैरगढ़ प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडे को थाना नारखी का प्रभारी बनाया।
• पुलिस लाइन से रणवीर सिंह को थाना लाइनपार का प्रभारी बनाया।
• पुलिस लाइन से अनिल कुमार को थाना नगला सिंघी का प्रभारी बनाया है।

04/04/2017

फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना के निजामपुर बगिया में खेतों के ऊपर से निकल रहे बिजली के तारों की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगने से करीब 16 बीघा खेत की फसल जलकर ख़ाक हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने तक लाखो का नुकसान हो गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

23/03/2017

फिरोजाबाद में हाई स्कूल की चल रही परिक्षा में सतर्कता के चलते एस डी एम फिरोजाबाद रविन्द्र कुमार मांदड द्वारा दो स्कूलो पर कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान दोषी पाए गए केन्द्र व्यवस्थापक सहित छ: लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयीl

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के अंतर्गत  फिरोजाबाद जिले में पहले चरण में वोट डाले जायेंगे मतदान 11 फ़रवरी को होगा उत्तरप्...
10/02/2017

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के अंतर्गत फिरोजाबाद जिले में पहले चरण में वोट डाले जायेंगे मतदान 11 फ़रवरी को होगा उत्तरप्रदेश चुनावों में फिरोजाबाद की सीटों का इतिहास वर्तमान और भविष्य की राजनीति पर एक नजर-

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद जिले में पांच विधानसभा सीटें हैं.
इनमें फिरोजाबाद, जसराना, शिकोहाबाद, सिरसागंज और टूंडला शामिल हैं.
फिरोजाबाद सीट से पिछले तीन चुनावों में अलग-अलग पार्टियों को जनादेश मिला है 2002 में समाजवादी पार्टी 2007 में बीएसपी 2012 में बीजेपी के मनीष असीजा यहाँ जीते थे
जसराना सीट समाजवादी पार्टी के पक्ष में जाति रही है यहाँ से पिछले पांच में से चार चुनाव सपा ने जीते हैं
शिकोहाबाद सीट से 2002 में समाजवादी पार्टी को जीत मिली थी लेकिन 2007 के चुनावों में स्वतंत्र उम्मीदवार अशोक यादव जीतने में सफल रहे थे 2012 में सपा ने बड़ी जीत हासिल की
सिरसागंज सीट सपा पर भी सपा जीती थी
टूंडला सीट से पिछले दो चुनावों में लगातार बीएसपी को जीत मिली है. जबकि 2002 में यहां से सपा उम्मीदवार विजयी रहे थे.

जानिए-ज़िला फिरोजाबाद को फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश का एक शहर और जिला मुख्यालय है। यह सुहाग नगरी और चूड़ियों की नगरी के नाम स...
06/02/2017

जानिए-ज़िला फिरोजाबाद को
फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश का एक शहर और जिला मुख्यालय है। यह सुहाग नगरी और चूड़ियों की नगरी के नाम से भी प्रसिद्ध है। इसका पुराना नाम चंदवरनगर है। फिरोज़ाबाद ज़िले के अन्तर्गत दो कस्बे टुंडला और शिकोहाबाद आते हैं। टुंडला पश्चिम तथा शिकोहाबाद शहर के पूर्व में स्थित है। फिरोज़ाबाद 2362 वर्ग किलोमीटर में फैला है। 2011 की जनगणना के अनुसार इस जिले की जनसंख्या 603,797 है। जिसमें 319,415 पुरूष व 284,799 महिलाएँ है।यह राजधानी दिल्ली से 250 किलोमीटर की दूरी पर पूर्व की तरफ स्थित है।
इस शहर को फिरोज़शाह तुग़लक़ ने बसाया था। फिरोज़ाबाद में मुख्यतः चूडियों का कारोबार होता है। यहाँ चूड़ियों के साथ काँच का अन्य सामान (जैसे काँच के झूमर) भी बनते हैं।
हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक फिरोज़ाबाद में वैष्णो देवी मन्दिर, बालाजी मन्दिर, शान्ति मन्दिर, मरसलगंज जैन मन्दिर, कलन मस्जिद प्रसिद्ध हैं।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when APN News Firozabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share