News ANY TIMES

  • Home
  • News ANY TIMES

News ANY TIMES This is news portal

मुजफ्फरपुर 4 नवंबर।  #मुज़फ्फरपुर गृह मंत्री अमित शाह का सभा महा ऐतिहासिक होगा, कांटी से 50 हजार से अधिक लोग करेंगे शिरक...
05/11/2023

मुजफ्फरपुर 4 नवंबर। #मुज़फ्फरपुर

गृह मंत्री अमित शाह का सभा महा ऐतिहासिक होगा, कांटी से 50 हजार से अधिक लोग करेंगे शिरकत : अजीत कुमार
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
पताही हवाई अड्डा के मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का रविवार को होने बाली सभा महा ऐतिहासिक होगी। सभा को महा ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक व आम - आवाम जी जान से जुट गए हैं। सभा में दो लाख से अधिक लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मुजफ्फरपुर में इतिहास कायम करेंगे।
उक्त बातें शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कांटी व मीनापुर क्षेत्र के कई गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने अपने जनसंपर्क अभियान के अंतिम दिन जिले के कई गांवों का दौरा कर लोगों से गृह मंत्री के सभा में आने का न्योता दिया। श्री कुमार ने कहा की मुजफ्फरपुर में अमित शाह के आगमन से आम लोगों में भारी उत्साह है। लोग अपनी व्यवस्था से पताही हवाई अड्डा 11 बजे दिन में पहुंचकर अपनी ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कर देंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान युवाओं में दिखे जोश से प्रतीत होता है की गृह मंत्री के सभा में युवा वर्ग की बड़ी भागीदारी होगी। श्री कुमार ने कहा की कांटी क्षेत्र से पचास हजार से अधिक लोग अपने साधन व पैदल चलकर उक्त सभा में हर हालत में शामिल होंगे।
इस क्रम में श्री कुमार ने कांटी नगर परिषद के कोठिया, बिशनपुर सुमेर, नारायणपुर देवी चौक, बहादुरपुर, पकरी पकोही, चकबरकुरबा व मधुबन जगदीश आदि गांव में जनसंपर्क चलाया एवं लोगों को सभा में आने का न्योता दिया। इस अभियान में श्री कुमार के साथ रणधीर कुमार सिंह, विजय राम, ज्ञानी प्रसाद कुशवाहा, वार्ड पार्षद विनोद सहनी, मनोज प्रसाद, मुन्ना साहनी, विवेक कुमार, रंजीत चौधरी नागेंद्र पंडित आदि प्रेम प्रमुख लोग शामिल थे।

मुजफ्फरपुर 2 नवंबर।  #मुज़फ्फरपुर """"""""""""""""""""""""""""""""""" गृह मंत्री अमित शाह के सभा को ऐतिहासिक बनाने के लि...
02/11/2023

मुजफ्फरपुर 2 नवंबर। #मुज़फ्फरपुर
"""""""""""""""""""""""""""""""""""

गृह मंत्री अमित शाह के सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूर्व मंत्री ने झोंका ताकत,कई गांवों मे चलाया जनसंपर्क अभियान
“""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
आगामी 5 नवंबर को पताही हवाई अड्डा पर होने वाला गृहमंत्री अमित शाह के सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए गुरुवार को सातवें दिन भी पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कई गांव में चलाया जनसंपर्क अभियान। इस मौके पर श्री कुमार ने लोगों से सभा में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील किया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के साढ़े नौ वर्षों के कार्यकाल में जनहित में उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी। उन्होंने समाज के गरीब तबके के लोगों से उनके हित में प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का भी अपील किया। जनसंपर्क अभियान के क्रम में ग्रामीणों के द्वारा 5 नवंबर को होने वाले सभा में अपने साधन से बड़ी संख्या मे हवाई अड्डा पहुंचने का वादा पूर्व मंत्री से किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि अमित शाह जी के सभा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है लोग भारी संख्या में पताही हवाई अड्डा पहुंचकर अपनी ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
इस क्रम में श्री कुमार कांटी क्षेत्र के पकरी, सिरसिया, नारायण भेंरियाही छितरपटी, नारायणपुर, अरड़ा, पानापुर आदि गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को अमित शाह जी के सपा को ऐतिहासिक बनाने का अपील किया। इस अवसर पर जनसंपर्क अभियान में पूर्व मंत्री के साथ भारत प्रसाद चौरसिया, पैक्स अध्यक्ष अशोक ठाकुर, राकेश चौरसिया, वीरेंद्र सहनी, रोहन कुमार, हीरा ठाकुर ,अमरेंद्र कुमार ठाकुर, विवेक रंजन, धीरेंद्र त्रिवेदी, अमरेंद्र ठाकुर ,डॉक्टर अमरेश कुमार, गुड्डू पासवान मुरारी झा आदि प्रमुख लोक शामिल थे।

मुजफ्फरपुर 31 अक्टूबर।  #मुज़फ्फरपुर """""""""""""""""""""""""""""""""""""अमित शाह के सभा को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क ह...
02/11/2023

मुजफ्फरपुर 31 अक्टूबर। #मुज़फ्फरपुर
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""

अमित शाह के सभा को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क हुआ तेज, पूर्व मंत्री ने कई गांवों का दौरा कर लोगों को सभा में आने का दिया न्योता
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

आगामी 5 नवंबर को पताही हवाई अड्डा पर गृह मंत्री अमित शाह का होने वाले सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मंगलवार को जिले के कई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को बड़ी संख्या में सभा में आने का न्योता दिया।
इस क्रम में श्री कुमार ने लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जन मानस के हित में चलाए गए कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक चर्चा किया। वहीं उन्होंने लोगों से उन सारे योजनाओं का लाभ लेने का अपील भी किया। श्री कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का बढ़ते विश्वास पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की मोदी जी ने मात्र साढ़े नौ वर्षों के अपने कार्यकाल में दुनिया के समक्ष भारत का शान बढ़ा दिया है । प्रधानमंत्री के इस कदम से हर एक भारतवासी का कर गर्व से ऊंचा हुआ है। श्री कुमार ने लोगों से कहा कि आगामी 5 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह जी प्रधानमंत्री जी का संदेश लेकर हम सब के बीच आ रहे हैं। हम सब अपने व्यवस्था से 11 बजे दिन में पताही हवाई अड्डा पहुंचकर उस संदेश को सुन एवं नए राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
उन्होंने लोगों से आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार मोदी जी को अपार बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने तथा 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश- लालू मुक्त बिहार बनाने का अपील किया।
जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व मंत्री ने मीनापुर प्रखंड के राघोपुर कांटी, प्रखंड के मुस्तफापुर , रामपुर लक्ष्मी तथा मोतीपुर प्रखंड के नारीयर एवं मोरसंडी गांव में जनसंपर्क चलकर लोगों को अमित शाह जी के सभा में ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज करने का अपील किया।
इस मौके पर जनसंपर्क अभियान में श्री कुमार के साथ पूर्व मुखिया अशोक पासवान, पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा, पूर्व मुखिया प्रमोद ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश ठाकुर, विवेक कुमार, सोनू कुमार, बैद्यनाथ ठाकुर ,राम जपु यादव ,रमेश कुशवाहा, संजय यादव, राम शुक्ला प्रसाद कुशवाहा, कपिल शाह, दिलीप कुशवाहा, अजय कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, उप मुखिया कपिल देव सहनी, श्री किशुन राम, विजय राम , बीरबल ठाकुर, त्रिपुरारी पांडे ,नवल किशोर सिंह, सुजीत कुमार सिंह, मुरारी झा, पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह, गोविंद शाह, वार्ड पार्षद अशोक कुमार चौधरी, नीरज सिंह , पप्पू सिंह, देवकांत पांडे, शिवेंद्र ठाकुर आदि प्रमुख लोग शामिल थे।

मुजफ्फरपुर 28 अक्टूबर।""""""""""""""""""""""""""""""""'""""" गृह मंत्री के सभा को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री ने मड़बन...
31/10/2023

मुजफ्फरपुर 28 अक्टूबर।
""""""""""""""""""""""""""""""""'"""""
गृह मंत्री के सभा को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री ने मड़बन प्रखंड के कई गांव का किया दौरा।
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

लोगों से सभा को ऐतिहासिक बनाने का किया अपील।
*****************************

गृह मंत्री अमित शाह के सभा को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने शनिवार को मड़बन प्रखंड के कई गांव का दौरा कर लोगों से सभा को ऐतिहासिक बनाने का अपील किया।
इस क्रम में श्री कुमार ने प्रखंड के बगहिया, सलाहपुर, रौतनिया, बंगड़ी , गोडियारा एवं मिठनपूरा गांव का दौरा कर लोगों को 5 नवंबर को पताही हवाई अड्डा पर होने वाले सभा में बड़ी संख्या में पहुंचने का न्योता दिया। इस दौरान श्री कुमार ने खासकर समाज के गरीब तबके के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उनके हित में चलाए जा रहे कल्याणकारी योजना का जानकारी दिया एवं उनसे सारे योजनाओं का लाभ हर हालत में लेने का अपील किया। श्री कुमार ने जनसंपर्क अभियान के क्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत का शान दुनिया में बढ़ाया है। इस अभियान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का भी सक्रिय योगदान रहा है। ऐसे में हमारे धरती पर अमित शाह जी आ रहे हैं हमारा नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उनका ऐतिहासिक स्वागत कर, अपनी प्रतिबद्धता नरेंद्र मोदी जी के प्रति प्रकट करें।
जनसंपर्क अभियान में श्री कुमार के साथ अवधेश सिंह, मनोज कुमार सिंह ,मोहम्मद शमीम ,अरुण यादव ,ज्ञानी शाह, सुबोध महतो ,अंकेश कुमार ओझा ,रत्नेश ओझा ,रामनरेश ओझा ,शिवजी पासवान, विनोद पासवान ,सिकंदर सिंह ,विद्या महतो, राम प्रवेश पासवान, दिनेश पासवान आदि प्रमुख थे। #मुज़फ्फरपुर

29/10/2023

मुज़फ्फरपुर जिला सकरी सरेया स्थित टाटा मोटर्स के नये गाड़ियों की लोचिंग फोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव द्वारा किया गया। #मुज़फ्फरपुर

29/10/2023

मुज़फ्फरपुर सकरी सरेया स्थित टाटा मोटर्स के नये ब्रांड की गाड़ियों की लंचिंग पर भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव आये। #मुज़फ्फरपुर

29/10/2023

मुज़फ्फरपुर जिला सकरी सरेया स्थित टाटा मोटर्स के नये गाड़ियों की लोचिंग फोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव द्वारा किया गया #मुज़फ्फरपुर

मुजफ्फरपुर 28 अक्टूबर  #मुज़फ्फरपुर """"""""""""""""""""""""""""""""'""""" गृह मंत्री के सभा को सफल बनाने के लिए पूर्व म...
29/10/2023

मुजफ्फरपुर 28 अक्टूबर #मुज़फ्फरपुर
""""""""""""""""""""""""""""""""'"""""
गृह मंत्री के सभा को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री ने मड़बन प्रखंड के कई गांव का किया दौरा।
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

लोगों से सभा को ऐतिहासिक बनाने का किया अपील।
*****************************

गृह मंत्री अमित शाह के सभा को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने शनिवार को मड़बन प्रखंड के कई गांव का दौरा कर लोगों से सभा को ऐतिहासिक बनाने का अपील किया।
इस क्रम में श्री कुमार ने प्रखंड के बगहिया, सलाहपुर, रौतनिया, बंगड़ी , गोडियारा एवं मिठनपूरा गांव का दौरा कर लोगों को 5 नवंबर को पताही हवाई अड्डा पर होने वाले सभा में बड़ी संख्या में पहुंचने का न्योता दिया। इस दौरान श्री कुमार ने खासकर समाज के गरीब तबके के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उनके हित में चलाए जा रहे कल्याणकारी योजना का जानकारी दिया एवं उनसे सारे योजनाओं का लाभ हर हालत में लेने का अपील किया। श्री कुमार ने जनसंपर्क अभियान के क्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत का शान दुनिया में बढ़ाया है। इस अभियान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का भी सक्रिय योगदान रहा है। ऐसे में हमारे धरती पर अमित शाह जी आ रहे हैं हमारा नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उनका ऐतिहासिक स्वागत कर, अपनी प्रतिबद्धता नरेंद्र मोदी जी के प्रति प्रकट करें।
जनसंपर्क अभियान में श्री कुमार के साथ अवधेश सिंह, मनोज कुमार सिंह ,मोहम्मद शमीम ,अरुण यादव ,ज्ञानी शाह, सुबोध महतो ,अंकेश कुमार ओझा ,रत्नेश ओझा ,रामनरेश ओझा ,शिवजी पासवान, विनोद पासवान ,सिकंदर सिंह ,विद्या महतो, राम प्रवेश पासवान, दिनेश पासवान आदि प्रमुख थे।

मुजफ्फरपुर 27 अक्टूबर।  #मुज़फ्फरपुर ************************* गृहमंत्री  अमित शाह के सभा को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्...
28/10/2023

मुजफ्फरपुर 27 अक्टूबर। #मुज़फ्फरपुर
*************************

गृहमंत्री अमित शाह के सभा को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री ने चलाया जनसंपर्क अभियान
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
लोगों को 5 नवंबर को पताही हवाई अड्डा आने का दिया न्योता

""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
आगामी 5 नवंबर को पताही हवाई अड्डा के मैदान में गृह मंत्री अमित शाह का होने वाले सभा की सफलता के लिए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने शुक्रवार को कांटी क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क चलाकर लोगों से उक्त सभा में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का न्योता दिया।
इस क्रम में श्री कुमार ने क्षेत्र के क्रमशः मधुबन, पकड़ी, नरसंडा, सरमशपुर, धमौली, फतेहपुर, कलवारी, टरमा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से आगामी 5 नवंबर को 11 बजे दिन में पताही हवाई अड्डा पहुंचने का न्योता दिया। इस अभियान के क्रम में श्री कुमार ने लोगों को मोदी सरकार के साढ़े नौ वर्षों के कार्यकाल में जनहित में किए गए कार्यों से भी अवगत कराया। उन्होंने लोगों से हर एक केंद्रीय योजनाओं का लाभ लेने का भी अपील किया। इस मौके पर श्री कुमार ने लोगों को गृह मंत्री के सभा को ऐतिहासिक बनाने में भरपूर मदद करने का भी अपील किया। उन्होंने कहा की कांटी - मड़बन से 25 हजार से अधिक लोग गृह मंत्री के स्वागत में हवाई अड्डा पहुंचेंगे।
जनसंपर्क अभियान में पूर्व मंत्री श्री कुमार के साथ सुरेश राय, विनय चौधरी ,प्रभाकर कुशवाहा, सतनारायण प्रसाद चौरसिया, मुकेश ठाकुर ,विनोद सहनी ,शिवनाथ ठाकुर, भोला त्रिपाठी, राजीव ओझा, मनमोहन सिंह ,पंडित लंबोदर झा ,सहदेव पासवान, राजीव चौधरी ,वीरेंद्र सहनी , राजेश चौधरी ,राजेश शाह ,राजेश झा आदि प्रमुख लोग थे ।

28/10/2023

मुज़फ्फरपुर जीरोमाइल दादर स्थित वन रूफ शोरूम के उद्धघाटन भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने किया। भवन निर्माण की सभी समग्री अब मिलेगी एक छत के निचे । #मुज़फ्फरपुर

28/10/2023

मुज़फ्फरपुर जीरोमाइल दादर स्थित वन रूफ शोरूम के उद्धघाटन भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने किया।

28/10/2023

मुज़फ्फरपुर जीरोमाइल दादर स्थित वन रूफ शोरूम के उद्धघाटन पर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ।

मुजफ्फरपुर 26 अक्टूबर।  #मुज़फ्फरपुर """""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" गृह मंत्री अमित शाह जी के सभा को ऐतिहासि...
27/10/2023

मुजफ्फरपुर 26 अक्टूबर। #मुज़फ्फरपुर
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

गृह मंत्री अमित शाह जी के सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता शुरू करें जनसंपर्क अभियान: सम्राट चौधरी
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

आगामी 5 नवंबर को पताही हवाई अड्डा के मैदान में आहुत गृह मंत्री अमित शाह जी के सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर शुरू कर दें जनसंपर्क अभियान।
उक्त बातें गुरुवार को स्थानीय पकड़ी चट्टी स्थित एक निजी सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा। उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ताओं के सामने अभी दो महत्वपूर्ण मिशन है एक 2024 के लोकसभा चुनाव में आदरणीय नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाना, वही दूसरी चुनौती 2025 के विधानसभा के चुनाव में नीतीश - लाल मुक्त बिहार बनाना। इन दोनों मिशन पर हम कार्यकर्ताओं को गंभीरता पूर्वक कार्य करना है। इस संदर्भ में आगामी 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर के धरती पर गृह मंत्री जी पधार रहे हैं उनके सभा को ऐतिहासिक बनाकर हम अपने इस मिशन का शुरुआत करेंगे। इसलिए कार्यकर्ता साथी आज से ही गृह मंत्री जी के आगमन की सूचना टोली बनाकर गांव के लोगों तक पहुंचने का काम करें।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आज पूरा दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जय - जय कार कर रहा है। ऐसे में हम सब 2024 के मिशन को सफल बनाने में जी जान से लगे। उन्होंने राष्ट्र हित में तीसरी बार फिर से देश का प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी को बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आवाहन किया। श्री राय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से 5 नवंबर को पताही हवाई अड्डे के मैदान में होने वाले गृह मंत्री के सभा मे भीड़ जुटा कर इतिहास रचने को कहा ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने अपने संबोधन में दोनों नेताओं को आस्वस्थ किया की कांटी- मरवन के इलाके से पचिस हजार से अधिक लोग गृह मंत्री के स्वागत में हवाई अड्डा मैदान हर हालत में पहुंचेंगे। इस बाबत हमारे कार्यकर्ता साथी जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है , मैं भी 27 अक्टूबर से न्योता देने के लिए पूरे मुजफ्फरपुर जिले के गांव गांव का दौरा करूंगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप आज से ही गृह मंत्री के सभा को ऐतिहासिक बनाने में जी जान से लगे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद अजय निषाद ने भी गृह मंत्री के सभा में इस इलाके से बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्यकर्ताओं का आवाहन किया। कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ,प्रदेश के महामंत्री राजेश वर्मा , विधायक रामसूरत राय, मो समीम ,अजय चौधरी, राहुल शाह ,डॉक्टर हरेंद्र चौहान, अंकेश ओझा ,रणधीर कुमार सिंह, पंडित शंभूनाथ चौबे ,जय किशन कुमार चौहान, मनोज कुमार सिंह ,अजय ठाकुर ,सुमन कुमार सिंह ,अरविंद कुमार सिंह, मूर्ति देवी, रेखा पासवान ,डब्लू कुमार आदि ने संबोधित किया।

मुजफ्फरपुर 25 अक्टूबर ।"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""'अमित शाह के सभा को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री ने किया ...
26/10/2023

मुजफ्फरपुर 25 अक्टूबर ।
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""'

अमित शाह के सभा को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री ने किया बैठक।
**********************************
कार्यकर्ताओं से सभा को ऐतिहासिक बनाने का किया अपील।
***********************************

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर दौरे को सफल बनाने के लिए बुधवार को स्थानीय बीबीगंज स्थित पूर्व मंत्री अजीत कुमार के आवास पर भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक व बुद्धिजीवियों की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजीत कुमार तथा संचालन जिला परिषद के सदस्य विपिन शाही ने किया।
इस मौके पर गृह मंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर व्यापक प्रचार - प्रसार करने हेतु संवाद कमिटी का गठन किया गया। उक्त कमिटी के द्वारा पंचायत स्तर पर लोगों को कार्यक्रम का संवाद पहुंचने के लिए कार्यकर्ताओं का विशेष टोली बनाकर युद्ध स्तर पर अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। स्थानीय पताही हवाई अड्डा के मैदान में गृह मंत्री के कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो इस बाबत कार्यकर्ताओं ने अपने खर्चे से अपने-अपने इलाके के लोगों को पताही हवाई अड्डा लाने की भी जिम्मेदारी लिया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा की गृह मंत्री जी का मुजफ्फरपुर आना मुजफ्फरपुर वासियों के लिए सौभाग्य की बात है, हम उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं 27 अक्टूबर से मुजफ्फरपुर एवं वैशाली क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर कार्यक्रम की सफलता के लिए सभा आयोजित करेंगे एवं लोगों को न्योता देंगे। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि आप आज से ही जी - जान से लगे एवं कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनावे। बैठक में प्रचार प्रसार के लिए तोरणद्वार एवं होर्डिंग लगाने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक को मुख्य रूप से रंजन चौधरी, संजय ठाकुर ,प्रमोद ठाकुर, शशि रंजन उर्फ डब्लू सिंह ,अभय शाही, संतोष ठाकुर, सुनील शर्मा, कामेश्वर शुक्ला, विकास शाही ,संजय सिंह, घनश्याम कुमार ,चंद्र भूषण सिंह, रवि किशन , बिंदा सिंह ,बच्चा सिंह ,राजकुमार सिंह, रणधीर कुमार सिंह, मोहम्मद शमिम, मोती उररहमान, जय किशन कुमार चौहान , नीरज कुमार, राहुल शाह , अजय चौधरी , अंकेश ओझा , संतोष शाही, टूना शर्मा , नीरज पासवान , सिकंदर सिंह , उपेंद्र शाह, अतुल कुमार, महंत सुबोध ठाकुर , प्रभाकर कुमार , चंद्र भूषण सिंह आदि ने संबोधित किया। #मुज़फ्फरपुर

25/10/2023

कांटी/मड़बन (मुजफ्फरपुर) 24 अक्टूबर।
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

धू - धू कर जला रावण , हजारों लोग बने गबाह
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
विजयादशमी के अवसर पर रक्सा बहादुर चौक पूजा समिति के द्वारा रक्सा शक्ति स्थल पर मंगलवार को लंका दहन एवं रावण बध कार्यक्रम आयोजित किया । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजीत कुमार शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर रावण, कुंभकरण व मेघनाथ का पुतला को दहन किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन ही भगवान श्री राम ने रावण का वध कर असत्य पर सत्य का विजय सुनिश्चित किया था। लोगों को इस से सीख लेते हुए अपने भीतर छिपे बुराइयों को त्याग कर अच्छाई की ओर बढ़ना चाहिए।
लंका दहन कार्यक्रम में पचिस हाजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष इंदल शाह ने आगत अतिथियों एवं कार्यक्रम में शामिल हुए श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी तैनात थे। #मुज़फ्फरपुर

मुजफ्फरपुर 19 अक्टूबर।""""""""""""""""""""""""""""""""""""""सड़क निर्माण की मांग को लेकर  पूर्व मंत्री के नेतृत्व में डी...
25/10/2023

मुजफ्फरपुर 19 अक्टूबर।
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

सड़क निर्माण की मांग को लेकर पूर्व मंत्री के नेतृत्व में डीएम से मिला ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल।
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
कांटी क्षेत्र के नरसंडा चौक से पकड़ी जाने वाली जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार कराने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में जिला अधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर उक्त साढे चार किलोमीटर जर्जर सड़क का जनहित में शीघ्र निर्माण कराने की मांग की ।
डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा उक्त सड़क का बीते 12 वर्षों में एक बार भी मरम्मत नहीं कराए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए रोष प्रकट किया गया। जिलाधिकारी से मिलने गए ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क पिछड़े व दलित बाहुल्य इलाके का है, इसीलिए सत्ता और शासन द्वारा इस सड़क की उपेक्षा की गई है । जबकि इस सड़क से इस इलाके का सात गांव का लगभग चालीस हजार का आबादी सीधा जुड़ा हुआ है। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना, वहीं उन्होंने उक्त साढे चार किलोमीटर सड़क का सरकार से स्वीकृति ले कर शीघ्र निर्माण करने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में श्री कुमार के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता बैजू सहनी , अजय कुमार चौरसिया ,संजीव कुमार शाह, श्री राम साह, शिवनाथ चौरसिया, बेबी कुमार आदि प्रमुख थे। #मुज़फ्फरपुर

NEWS  ANY  TIMES की और से दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामना ।
23/10/2023

NEWS ANY TIMES की और से दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामना ।

बोचहां 17 अक्टूबर।  #मुज़फ्फरपुर *********************भ्रष्टाचारीर्यों का जमात है इस देश का विपक्षी गठबंधन: अजीत कुमार**...
21/10/2023

बोचहां 17 अक्टूबर। #मुज़फ्फरपुर
*********************

भ्रष्टाचारीर्यों का जमात है इस देश का विपक्षी गठबंधन: अजीत कुमार
**********************************
नीतीश राज में गरीब हो रहे हैं प्रताड़ित, सड़क पर उतरेगी भाजपा
******************************

इस देश के विपक्ष के पास न तो कोई नीति है और न ही इनका नियत साफ है। इनका एकमात्र उद्देश्य है प्रधानमंत्री का कुर्सी कब्जा कर भ्रष्टाचार में आकंठ डुबे भ्रष्टाचारियों को बचाना। मुद्दा विहीन विपक्ष के इस मंसूबे को देश की जनता भली-भांति समझ चुकी है, ये कभी सफल नहीं होगे। बल्कि 2024 के चुनाव में इनका सफाया हो जाएगा, वहीं अपार बहुमत के साथ तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे।
उक्त बातें मंगलवार को मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर जयपाल में भाजपा द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा। उन्होंने कहा कि इस देश के विपक्ष के पास आम लोगों के हित में कोई एजेंडा नहीं है। विपक्षी नेता केवल देश के सत्ता पर काबिज होने के लिए अनर्गल प्रलाप कर समाज में द्वेष एवं भ्रम फैलाने का असफल प्रयास कर रहे हैं।वही दूसरी ओर मोदी सरकार गांव समाज का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए जीतोड़ प्रयास कर रही है। श्री कुमार ने जन संवाद में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता समर्थक व बुद्धिजीवियों से केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों को मिले इसके लिए विशेष रूप से अभियान चलाने का अपील किया।
जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के द्वारा गरहां थाना पर पिछले दिन हुए उपद्रव में कुशवाहा समाज के निर्दोष लोगों को लक्ष्य कर राजनीति के तहत फंसाए जाने का सवाल उठाया। आम लोगों के सवाल पर श्री कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार आज हर मोर्चे पर विफल हो गई है। सरकार के नियंत्रण में न तो अधिकारी हैं, और न ही अपराधी , तभी तो समाज के गरीब निर्दोष लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है । वहीं अपराधी खुलेआम अपराध कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। श्री कुमार ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप चिंता न करें, इस मामले में हम लड़कर सभी निर्दोष लोगों को न्याय दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि यदी आवश्यकता परी तो इस मामले को लेकर मैं डीजीपी से मिलकर सभी को न्याय दिलाऊंगा।
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता मीनापुर से एनडीए का प्रत्याशी रहे अजय कुशवाहा ने कहा कि हम इस पुलिसया जुल्म के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने कहा की भाजपा लोगों के मान सम्मान की रक्षा के लिए तरह प्रतिबद्ध है। हम लड़ाई का आगाज आगामी 27 अक्टूबर को मीनापुर प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर करेंगे।
इस अवसर पर जनसंवाद कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ता अंकेश ओझा, मुरारी कुमार चौधरी, केदार सहनी (पूर्व मुखिया) सुजीत प्रकाश, वीरेंद्र सिंह ,राजीव कुमार ,राजा कुमार, रामदयाल शाह, लाल बहादुर सिंह ,मुनीलाल सिंह, अनिल सिंह, बृजमोहन सिंह, शिव कुमार सिंह, राज किशोर सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,वासुदेव सिंह ,सुखदेव सिंह राम अवतार सिंह, प्रीतम पांडे आदि लोगों ने संबोधित किया।

मुजफ्फरपुर 19 अक्टूबर।  #मुज़फ्फरपुर """"""""""""""""""""""""""""""""""""""सड़क निर्माण की मांग को लेकर  पूर्व मंत्री के...
21/10/2023

मुजफ्फरपुर 19 अक्टूबर। #मुज़फ्फरपुर
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

सड़क निर्माण की मांग को लेकर पूर्व मंत्री के नेतृत्व में डीएम से मिला ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल।
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
कांटी क्षेत्र के नरसंडा चौक से पकड़ी जाने वाली जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार कराने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में जिला अधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर उक्त साढे चार किलोमीटर जर्जर सड़क का जनहित में शीघ्र निर्माण कराने की मांग की ।
डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा उक्त सड़क का बीते 12 वर्षों में एक बार भी मरम्मत नहीं कराए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए रोष प्रकट किया गया। जिलाधिकारी से मिलने गए ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क पिछड़े व दलित बाहुल्य इलाके का है, इसीलिए सत्ता और शासन द्वारा इस सड़क की उपेक्षा की गई है । जबकि इस सड़क से इस इलाके का सात गांव का लगभग चालीस हजार का आबादी सीधा जुड़ा हुआ है। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना, वहीं उन्होंने उक्त साढे चार किलोमीटर सड़क का सरकार से स्वीकृति ले कर शीघ्र निर्माण करने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में श्री कुमार के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता बैजू सहनी , अजय कुमार चौरसिया ,संजीव कुमार शाह, श्री राम साह, शिवनाथ चौरसिया, बेबी कुमार आदि प्रमुख थे।

मुजफ्फरपुर 20 अक्टूबर।  #मुज़फ्फरपुर ************************* गृह मंत्री अमित शाह का सभा ऐतिहासिक होगा:: अजीत**********...
21/10/2023

मुजफ्फरपुर 20 अक्टूबर। #मुज़फ्फरपुर
*************************

गृह मंत्री अमित शाह का सभा ऐतिहासिक होगा:: अजीत
*********************************
आगामी 5 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह का पताही हवाई अड्डा मैदान में होने वाला सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता जोर-जोर से प्रचार प्रसार शुरू कर दिए हैं। इस क्रम में शुक्रवार को मड़बन प्रखंड मुख्यालय स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में पूर्व सरपंच मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ता , समर्थक व बुद्धिजीवियों की बैठक संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा की गृह मंत्री जी का मुजफ्फरपुर आना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। उनके सभा को ऐतिहासिक बनाना हम कार्यकर्ताओं का नैतिक जिम्मेदारी है। इसलिए कार्यकर्ता साथी आज से ही युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार का कार्य शुरू दें। उन्होंने कहा की कांटी- मरवन से गृह मंत्री के सभा में पचास हजार से अधिक लोग शिरकत करेंगे। इसके लिए मैं आगामी 26 अक्टूबर से अपने साथीयों के साथ गांव स्तर पर सभा आयोजित कर लोगों को उक्त सभा में आने का न्योता दूंगा। उन्होंने कहा की अमित शाह जी का मुजफ्फरपुर आगमन की सूचना से आम लोगों में काफी उत्साह है।
बैठक को पंचायत समिति सदस्य नागेंद्र गिरी, नीलू कुमारी, अवधेश सिंह, अनिल सिंह, राहुल शाह ,अजय चौधरी ,संजय पासवान ,राजू सिंह, श्रीकांत ,विनोद शर्मा ,जय किशन कुमार चौहान, शंकर पंडित ,नवल सिंह, संतोष कुमार, सोनू सिंह, राज नारायण सिंह ,शेखर पटेल, शंकर राम, शिवजी पासवान ,दुखित पंडित, स्मिथ राउत, बिंदा पंडित आदि लोगों ने संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने गृह मंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। धन्यवाद ज्ञापन युवा समाजसेवी बालाजी ने किया।

भारतीय संविधान सभागार संसद मार्ग नई दिल्ली मे आपदा मित्र राहुल कुमार को मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान  #मुज़फ्फरपु...
16/10/2023

भारतीय संविधान सभागार संसद मार्ग नई दिल्ली मे आपदा मित्र राहुल कुमार को मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान #मुज़फ्फरपुर

ककवन-लोक नायक जय प्रकाश नारायण जीवन जागृति सोसाइटी की ओर से दिये जाने वाले आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय पुरस्कारो के तहत 2023-24 पुरस्कारो की शृंखला मे गुड सिमरेटिन आपदा फरिश्ता राष्ट्रीय सम्मान प्राथमिक चिकित्सा के क्षेत्र मे ग्राम पंचायत सुस्ता प्रखंड प्रखंड मुसहरी के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक (खेल मंत्रालय भारत सरकार) सह आपदा मित्र राहुल कुमार को सडक दुर्घटना मे अनजान घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा सी पी आर देकर के समय पर अस्पताल पहुचाने तथा ग्रामीण क्षेत्र मे इमेरजेसी मे लोगो की जान बचाने तथा सङक सुरक्षा जागरूकता के लिए दिया गया 2023-24 के राष्ट्रीय वार्षिक पुरस्कारो की घोषणा करते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष डा. अजय कुमार सिंह ने जानकरी पत्र के माध्यम से साझा की कि यह कार्य क्रम 13 अक्टूबर को संसद मार्ग नई दिल्ली मे स्थित भारतीय संविधान सभागार मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

जिसमें देश भर से 61 आपदा फ़रिश्तो को सम्मानित किया गया जिसमे कार्य क्रम के मुख्य अतिथि नवीन चन्द झा ( आई ए एस सेवानिवृत्त पूर्व आयुक्त मुंगेर परिमंडल पूर्व सदस्य छई राज्य वित्त आयोग बिहार), मनीष कुमार चौधरी (भारतीय राजस्व सेवा 2015 बैच सयुंक्त निदेशक वित्त मंत्रालय भारत सरकार ), माननीय मेजर राकेश शर्मा ( कारगिल युद्ध वीर शौर्य चक्र राष्ट्र पति ए.पी.जे अब्दुल कलाम साहब से सम्मानित), डा.अजय कुमार सिंह (शिशु रोग विशेषज्ञ सह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसाइटी भागलपुर बिहार भारतीय खाद्य निगम सलाहकार भारत सरकार ), ब्रिगेडियर सरबोतम प्रासाद सिन्हा ( विशेष सेवा मंडल पीएचडी गोरखा राइफल्स पूर्व कमांडर तामिलनाडु एवम केरल ) माननीय श्री के.एम सिंह (पूर्व निर्देशक इंटेलीजेंस ब्यूरो पूर्व महानिदेशक सीआईएसएफ पूर्व सदस्य भारतीय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ), माननीय जस्टिस श्री शिव कृति सिंह (पूर्व न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय पूर्व मुख्य न्यायाधीश इलाहाबाद उच्च न्यायालय) जिसमे यह राष्ट्रीय सम्मान को मेजर राकेश शर्मा कारगिल युद्ध वीर शौर्य चक्र पूर्व राष्ट्र पति ए.पी.जे अब्दुल कलाम साहब से सम्मानित के कर कमलो से प्रदान किया गया जिससे आपदा मित्र राहुल कुमार ने बताया यह राष्ट्रीय सम्मान मेरे लिए बहुत अहम है उन्होंने ने बताया यह राष्ट्रीय सम्मान सामाज के युवाओ के पेरणा और जागरूकता का सन्देश पहुंचेगा ।

मुजफ्फरपुर 14 अक्टूबर""""""""""""""""""""""""""""""""""""" पूर्व मंत्री ने साधु संतों के बीच किया  संवाद, साधुओं से मोदी...
16/10/2023

मुजफ्फरपुर 14 अक्टूबर
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""

पूर्व मंत्री ने साधु संतों के बीच किया संवाद, साधुओं से मोदी जी के लिए मांगा आशीर्वाद।
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
मोतीपुर प्रखंड के अजना कोर्ट मठ पर शनिवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने जन संवाद कार्यक्रम के तहत साधु संतों के बीच देश के हित में मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का व्यापक चर्चा किया। साथ ही उन्होंने साधु संतों से समाज के हित में केन्द्र द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद को मिले इसके लिए सकारात्मक पहल करने का अपील किया।
श्री कुमार ने जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में अयोध्या में प्रस्तावित श्री रामचंद्र भगवान का भव्य मंदिर का लोकार्पण के समय अधिक से अधिक साधु संतों को शिरकत कर, देश की तरक्की एवं तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने के लिए आशीर्वचन देने का अपील किया। इस मौके पर साधु संतों ने देश के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा सनातन धर्म, हिंदू संस्कृति, एवं धार्मिक ग्रंथो के खिलाफ लगातार बिशपान किए जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया । संतों ने कहा कि इस सृष्टि का निर्माण साधु संतों के द्वारा ही आदिकाल में किया गया था। लेकिन आज राजनीति लाभ के लिए साधु संत को नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है जो बेहद दुखद है। #मुज़फ्फरपुर
विदित हो की अजनाकोट मठ के महंत स्व सीताराम दास के 13 वीं के अवसर पर ग्रामिणों द्वारा साधु संत समागम एवं भंडारा का आयोजन किया गया था। इस मौके पर ग्रामीण गजेंद्र तिवारी, मनीष तिवारी ,मुकेश पांडे ,नरेश पांडे , दिलीप कुमार सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, विवेक कुमार, केतन कुमार ,मृत्युंजय कुमार सिंह, सतीश पांडे ,विकास पांडे, राणा पांडे , देवनारायण शाह, महावीर शाह आदि लोगों ने जन संवाद कार्यक्रम में अपना अपना विचार रखा।

मुजफ्फरपुर 15 अक्टूबर।  #मुज़फ्फरपुर **************************इस देश में मोदी जी का कोई विकल्प नहीं , 24 के चुनाव में  ...
16/10/2023

मुजफ्फरपुर 15 अक्टूबर। #मुज़फ्फरपुर
**************************
इस देश में मोदी जी का कोई विकल्प नहीं , 24 के चुनाव में विपक्ष का हो जाएगा सफाया, पीएम बनेंगे मोदी : अजीत
*********************************
देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साढ़े नौ वर्षों के कार्यकाल में देश के आम - अवाम के हित में चलाए गए सभी कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को रूबरू कराने के लिए रविवार को बरूराज विधानसभा क्षेत्र के हरनाही गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। । जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता महंत सुबोध ठाकुर ने किया।
इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा की साढ़े नौ वर्षों का प्रधानमंत्री मोदी जी का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है । मोदी जी ने न केवल भारत का नाम दुनिया में रौशन किया है, बल्कि देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचने का भी काम किया है। ऐसे कर्म योगी प्रधानमंत्री का हर एक कदम भारत का सम्मान बढ़ाया है, वही दुनिया के सामने भारत को एक शक्तिशाली व मजबूत राष्ट्र के रूप में भी प्रस्तुत किया है। उनके द्वारा समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए, नौजवानों के लिए, महिलाओं के लिए, किसानों के लिए जितनी भी योजनाएं चलाई गई है वह सब के सब सराहनीय है । श्रीकुमार ने भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों से पीएम मोदी के द्वारा लॉन्च किया गया पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए विशेष अभियान चलाने तथा स्मार्ट कार्ड से वंचित गरीबों को स्मार्ट कार्ड बनाने में विशेष रूप से मदद करने का अपील किया।
उन्होंने लोगों से 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार फिर से देश में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने का भी अपिल किया।
इस मोके पर जन संवाद कार्यक्रम को पूर्व मुखिया उमेश कुमार ठाकुर, पूर्व मुखिया शशि रंजन प्रसाद सिंह उर्फ डब्लू सिंह, पंचायत समिति सदस्य सोनू कुमार सिंह, समाजिक कार्यकर्ता अंकेश ओझा, अभय शाही, अभिषेक कुमार, मोहम्मद मंजूर आलम, विश्वनाथ शर्मा ,शैलेंद्र कुमार झा, रत्नेश्वर मिश्रा,नरेश झा ,वीरेंद्र कुमार कुशवाहा ,अवधेश मिश्रा, जयलाल महतो, भुवनेश्वर महतो, मधुसूदन झा, मुकेश मिश्रा, अकिन्दर बैठा, सुरेश राम ,मोहन ठाकुर, राम देव शर्मा ,नरेश ठाकुर आदि लोगों ने संबोधित किया।

आज इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, बोचहाँ में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए  शिक्षकगणों को सीबीएसई की दिशा–निर्देश के अन...
14/10/2023

आज इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, बोचहाँ में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकगणों को सीबीएसई की दिशा–निर्देश के अनुसार एवं उत्कृष्ट केंद्र, पटना के अधीनस्थ "वैल्यूज एजुकेशन" विषय पर ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग में अलग-अलग विद्यालय के शिक्षकगण भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का उद्बोधन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार चौधरी ने विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती दिव्या मैडम जी की प्रतिनिधि एवं प्रशिक्षण गुरु श्री वारिस अहमद एवं श्रीमती मनीषा देबनाथ साव की उपस्थिति में किया। इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, बोचहाँ हमेशा से ही बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की गुणवत्ता को लेकर भी जागरूक रहा है और विद्यालय का यह कदम इसी जागरूकता को दर्शाता है। #मुजफ्फरपुर

Address

Kalam Bagh Chowk Muzaffarpur

842001

Telephone

7488459534

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News ANY TIMES posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News ANY TIMES:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share