मुज़फ्फरपुर जिला सकरी सरेया स्थित टाटा मोटर्स के नये गाड़ियों की लोचिंग फोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव द्वारा किया गया। #मुज़फ्फरपुर
मुज़फ्फरपुर सकरी सरेया स्थित टाटा मोटर्स के नये ब्रांड की गाड़ियों की लंचिंग पर भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव आये। #मुज़फ्फरपुर
मुज़फ्फरपुर जिला सकरी सरेया स्थित टाटा मोटर्स के नये गाड़ियों की लोचिंग फोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव द्वारा किया गया #मुज़फ्फरपुर
मुज़फ्फरपुर जीरोमाइल दादर स्थित वन रूफ शोरूम के उद्धघाटन भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने किया। भवन निर्माण की सभी समग्री अब मिलेगी एक छत के निचे । #मुज़फ्फरपुर
मुज़फ्फरपुर जीरोमाइल दादर स्थित वन रूफ शोरूम के उद्धघाटन भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने किया।
मुज़फ्फरपुर जीरोमाइल दादर स्थित वन रूफ शोरूम के उद्धघाटन पर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ।
कांटी/मड़बन (मुजफ्फरपुर) 24 अक्टूबर।
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
धू - धू कर जला रावण , हजारों लोग बने गबाह
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
विजयादशमी के अवसर पर रक्सा बहादुर चौक पूजा समिति के द्वारा रक्सा शक्ति स्थल पर मंगलवार को लंका दहन एवं रावण बध कार्यक्रम आयोजित किया । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजीत कुमार शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर रावण, कुंभकरण व मेघनाथ का पुतला को दहन किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन ही भगवान श्री राम ने रावण का वध कर असत्य पर सत्य का विजय सुनिश्चित किया था। लोगों को इस से सीख लेते हुए अपने भीतर छिपे बुराइयों को त्याग कर अच्छाई की ओर बढ़ना चाहिए।
लंका दहन कार्यक्रम में पचिस हाजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष इंदल शाह ने आगत अतिथियों एवं क
मुजफ्फरपुर बेरिया चांदनी चौक स्थित एक मंदिर में बाबा विश्वकर्मा की पूजा काफी धूमधाम से मनाया जाता हे। यहां बाबा विश्वकर्मा अपने भव्य रूप में विराजित हे।ईश्वर #मुज़फ्फरपुर
मुजफ्फरपुर स्क्री सरैया स्थित यात्री ई रिक्शा के विक्रेता अभिषेक मोटर्स की ओर से विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर ई रिक्शा खरीदने पर ग्राहक के लिए विशेष उपहार। प्रो0 अभिषेक असमी
मुजफ्फरपुर स्क्री सरैया स्थित यात्री ई रिक्शा के विक्रेता अभिषेक मोटर्स की ओर से विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर ई रिक्शा खरीदने पर ग्राहक के लिए विशेष उपहार।साथ ही। प्रो0 अभिषेक असमी ने सभी आम जनता को विश्वकर्मा पूजा हार्दिक शुभकामना दिया। #मुज़फ्फरपुर
मुजफ्फरपुर बेरिया दादर रोड स्थित।A.TO.Z कार वाला कि और से विश्वकर्मा पूजा पर सभी कंपनी के गाड़ी।खरीदने पर ग्राहक के लिए विशेष उपहार। प्रो0 मोद्दीन अफरोज जहुर। #मुज़फ्फरपुर
मुजफ्फरपुर / मुशहरी
खबरा गांव के वार्ड संख्या 8 में पूर्व उपमुखिया नीरज कुमार ओझा के दरबाजे पर फिजियोथेरेपी क्लीनिक एवम श्री रघुबंश ड्रग्स के भव्य शुभारंभ होने को लेकर समाज सेवी नवीन ओझा ने मिलने वाली सुविधा के बारे में बताया कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी सेवा देने के लिए फिजिशियन डॉ . आर.के.शर्मा एवम फिजियोथेरेपी के माध्यम से मरीजों के बीच डॉ .अलका का योगदान मिल सकेगा साथ ही मवेशियों का इलाज करने के लिए भी चिकित्सक की व्यवस्था की गई है एन. एच.28 के सटे गांव होने के कारण ग्रामीणों को तो लाभ मिल सकेगा ही इसके साथ साथ दूर दूर के लोग भी लाभान्वित हो सकेंगे यह सुविधा 24 घंटा सातों दिन मिल पाएगा आवश्यकता के मुताबिक ।
वही खाश बात चीत के दौरान नवीन ओझा ने बताया कि श्री रघुबंश ड्रग्स होलसेल की दुकान है जहां से मवेशियों के साथ साथ इंसानों की दवा भी उचित व सस्ते मूल्य पर उप
बिहार/मुजफ्फरपुर #मुज़फ्फरपुर
जिले के खबरा गांव के वार्ड नंबर 8 में पूर्व उप मुखिया नीरज कुमार ओझा के दरबाजे पर फिजियोथेरेपी क्लीनिक एवम श्री रघुवीर ड्रग्स के शुभारंभ होने को लेकर नवीन कुमार ओझा ने बताया कि ग्रामीणों को स्वस्थ्य संबंधी सेवा प्रदान करने और समय के बचत को देखते हुए गांव में ही अपने दरबाजे पर सुविधा दिया गया है । बात चीत के दौरान नवीन कुमार ओझा ने बताया की स्वस्थ्य जांच के लिए शिविर का भी आयोजन होने वाला है खाश तौर से ग्रामीणों से अपील भी किया की एक बार सेवा का मौका अवश्य दें।
वही उन्होंने विस्कर्मा पूजा को लेकर दिया हार्दिक शुभकामना।
मुजफ्फरपुर 18 अगस्त।
************************
केंद्र सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धि आम जनों तक पहुंचाना हम भाजपा कार्यकर्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी : अजीत
*********************************
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों के शासनकाल मे चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के हर एक व्यक्ति तक पहुंचाना हम भाजपा कार्यकर्ताओं का नैतिक जिम्मेदारी है।
उक्त बातें शुक्रवार को मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर हरि गांव में भाजपा कार्यकर्ता, समाज के बुद्धिजीवियों , किसान - मजदूरों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने अपने 9 वर्षों के कार्यकाल में समाज के हर एक तबकों के लिए अलग-अलग योजना चलाकर इस देश में एक नया कृतिमान स्थापित किया है।
श्री कुमार ने कहा कि किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना, गरीबों
मुजफ्फरपुर indraprastha स्कूल में 77 स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । ,
*मुजफ्फरपुर रेल एसपी की बड़ी पहल, स्टेशन पर घूमने वाले लावारिस बच्चों के लिए की रेल पुलिस पाठशाला की शुरूआत, निःशुल्क दी जा रही है शिक्षा, लगेगी अपराध पर लगाम..*
आज पूरा देश 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मना रहा है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में भी हर्षोंल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेल पुलिस ने एक शानदार पहल शुरू की है। दरअसल, जंक्शन पर घूमने वाले लावारिस बच्चों के लिए मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष के पहल पर रेल पुलिस पाठशाला की शुरुआत की गई है। इस अनोखी पहल में विभिन्न प्लेटफार्म भटकने वाले लावारिस और जरूरतमंद बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है। आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने करीब दो दर्जन बच्चों को अज्ञानता और संभावित अपराध की दुनिया से आज़ादी देने की कोशिश की ह
मुजफ्फरपुर 15 अगस्त।
*************************
*देश की एकता अखंडता को अक्षुण बनाए रखना हर एक देशवासियों की जिम्मेदारी है: अजीत
***********************************
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति की ओर अग्रसर।
*********************************
77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मंगलवार को राज्य के पूर्व मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने कांटी स्थित अपने निजी कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराया एवं झंडे को सलामी दिया ।
इस मौके पर हजारों लोगों की मौजूदगी मे अजीत कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्र हित हेतु सदैव तत्पर रहने का अपील किया।वहीं अपने संबोधन मे श्री कुमार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लालकिले की प्राचीर से दिए गए अभिभाषण को ऐतिहासिक व अव्वल दर्जे का बताया। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व का चर्चा करते हुए श्री कुम
मुजफ्फरपुर मां मानकी होमियो क्लिनिक के प्रसिद्ध डॉक्टर राम प्रकाश । जो देस विदेश में भी प्रसिद्ध हे ।
सावन माह की चौथी व पुरुषोत्तम मास की दुसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ का गेंहू से महाश्रृंगार किया गया। इसके पूर्व महंत अभिषेक पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गरीबनाथ का षोडशोपचार पूजन व पंचामृत स्नान करा रूद्राभिषेक कराया. उसके बाद महाश्रृंगार कर आरती की गयी। मौके पर महंत अभिषेक पाठक ने कहा कि सावन माह के चौथी सोमवारी व पुरुषोत्तम मास की दुसरी सोमवारी बाबा गरीब नाथ का गेहूं से महा सिंगार किया गया है. यह अपने आप में अद्भुत है. आज से पहले कभी भी पूरे भारत में कहीं पर भी भोलेनाथ का गेहूं से सिंगार नहीं किया गया है. आज पहली बार गेंहू रूपी महा सिंगार बाबा गरीबनाथ का किया गया है. जो भक्त भी इस गेहूं को अपने भंडार गृह में रखेंगे उनका भंडार कभी भी खाली नहीं रहेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि मंगलवार को सभी भक्तों के बीच इस गेहूं रूपी प्रसाद का वितरण किया जाएगा।#मुजफ्फरपुर।
सावन माह की चौथी व पुरुषोत्तम मास की दुसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ का गेंहू से महाश्रृंगार किया गया। इसके पूर्व महंत अभिषेक पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गरीबनाथ का षोडशोपचार पूजन व पंचामृत स्नान करा रूद्राभिषेक कराया. उसके बाद महाश्रृंगार कर आरती की गयी। मौके पर महंत अभिषेक पाठक ने कहा कि सावन माह के चौथी सोमवारी व पुरुषोत्तम मास की दुसरी सोमवारी बाबा गरीब नाथ का गेहूं से महा सिंगार किया गया है. यह अपने आप में अद्भुत है. आज से पहले कभी भी पूरे भारत में कहीं पर भी भोलेनाथ का गेहूं से सिंगार नहीं किया गया है. आज पहली बार गेंहू रूपी महा सिंगार बाबा गरीबनाथ का किया गया है. जो भक्त भी इस गेहूं को अपने भंडार गृह में रखेंगे उनका भंडार कभी भी खाली नहीं रहेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि मंगलवार को सभी भक्तों के बीच इस गेहूं रूपी प्रसाद का वितरण किया जाएगा।#मुजफ्फरपुर #
इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में" समर कैंप" का शुभारंभ
__________________________________
दिनांक 29 मई , इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में 1 सप्ताह चलने वाली समर कैंप का शुभारंभ विद्यालय की चेयर पर्सन श्रीमती दिव्या तथा "हबरी सॉफ्टवेयर" की मुख्य श्रीमती प्रज्ञा के द्वारा हवा में गुब्बारे उड़ा कर किया गया। समर कैंप के प्रथम दिन बच्चों को नृत्य ,वाटर एक्टिविटी ,गेम्स ,तथा मार्शल आर्ट के कुछ अभ्यास सिखाए गए। इसके साथ ही "इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम" के तहत बच्चों के लिए ऑनलाइन पर्सनालिटी डेवलपमेंट तथा लैंग्वेज इंप्रूवमेंट की कक्षा भी संचालित की गई। आज के सेमिनार की वक्ता यूक्रेन की "एला नैजवेट"थी जिनका आज का विषय "उदारता"था। आज के सेमिनार में उदारता विषय चुनने का मुख्य उद्देश्य था कि बच्चे "उदारता "का अर्थ एवं उसके महत्व को समझ सके तथा अपने व्यवहार में शामिल कर सकें। अच्छा व्यवहार ही अ
मुजफ्फरपुर, एफ सी आई गोदाम रोड अखराघाट स्थित स्विम्फीट स्विम्मींग अकादेमी मे स्कूली बच्चो को स्विम्मींग का फंडामेंटल स्किल सिखाने की शुरुआत की गई,जिसमे ट्राईडेंट पब्लिक स्कूल क्लब रोड की तरफ से 65 स्टूडेंट्स ने भाग लिया,इन्हे इंटरनेशनल स्विमर बिजेन्द्र सिंह,नेशनल गेम्स प्लयेर आयुष,विष्णू सरदार ने प्रशिक्षण दिया।मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल निशा पाण्डेय,टीम इंचार्ज ऋतु राज,स्विम्मींग अकादमी के अभाष,प्रियांषू ने सहयोग किया।जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद एवं सचिव कुंदन राज ने बताया की स्विम्मींग के प्रति स्कूलों के उत्साह से जिले मे स्वीमिंग के विकास को बल मिलेगा। #मुज़फ्फ्र्र्पुर
बिहार / मुजफ्फरपुर
मामी से चुम्मा दिलाई द एलबम तैयार होने के बाद प्रेस वार्ता कर बबन सिंह शेरू ने दी जानकारी । #मुज़फ्फ्र्र्पुर
मुजफ्फरपुर
*************************
तप व त्याग के प्रतिमूर्ति थे भगवान परशुराम, उनका संपूर्ण जीवन है अनुकरणीय: ई0 अजीत
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
तप और त्याग के प्रतिमूर्ति भगवान परशुराम के जन्मदिन पर शनिवार को भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट के द्वारा स्थानीय विद्यापति भवन के सभागार में हर्षोल्लास के साथ परशुराम जयंती मनाई गई। इस अवसर पर लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में परशुराम भक्तों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया। तदुपरांत *फ्रंट के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजीत कुमार एवं सुधीर शर्मा* ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर अपने उद्घाटन भाषण में फ्रंट के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने भगवान परशुराम के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए क
मुजफ्फरपुर क्लमबाग चोक स्थित तंजेब कुर्ता कलेक्शन में ईद और लगन पर विशेष एक्सक्लूसिव कुर्ता पायजामा,विडिंग शेरवानी और कोट पैंट । #मुज़फ्फ्र्र्पुर #बिहार
मुजफ्फरपुर क्लमबाग चोक स्थित तंजेब कुर्ता कलेक्शन में ईद और लगन पर विशेष एक्सक्लूसिव कुर्ता पायजामा,विडिंग शेरवानी और कोट पैंट । #मुज़फ्फ्र्र्पुर #बिहार
मुजफ्फरपुर क्लमबाग चोक स्थित तंजेब कुर्ता कलेक्शन में ईद और लगन पर विशेष एक्सक्लूसिव कुर्ता पायजामा,विडिंग शेरवानी और कोर्ट पैंट। #मुज़फ्फ्र्र्पुर #बिहार