HINDI TV

HINDI TV this page will provide you more news and knowledge

बेच कर हैसियत की जमीं, खुद को आबाद कहते हैं lछोड़ कर अपनी ज़मीर, अब वो इलाहाबाद रहते हैं ।  By Harshad Chaubey
07/05/2024

बेच कर हैसियत की जमीं, खुद को आबाद कहते हैं l
छोड़ कर अपनी ज़मीर, अब वो इलाहाबाद रहते हैं ।




By Harshad Chaubey

ये तकिया जब हमारी बाहों में सिमट के आती हैं, तुम्हारी यादों से अक्सर भीग जाती है ।इसमें सिर छुपा के तुम्हारे अहसास होते ...
07/05/2024

ये तकिया जब हमारी बाहों में सिमट के आती हैं,
तुम्हारी यादों से अक्सर भीग जाती है ।
इसमें सिर छुपा के तुम्हारे अहसास होते हैं,
तुम दूर होते हो तुम्हारी छुवन पास होते हैं l
मैं एक जद्दो ज़हम में हूं,
इससे आती तुम्हारी खुशबू के वहम में हूं ।
मैं जानता हूं ये सबको खुद में गमजदा करता है,
लेकिन कमबख्त अपना फ़र्ज़ अदा करता है ।
जब हम रंजीसे मोहब्बत की दास्तां से ऊब जाते हैं,
इसी में अश्रु का समुंदर बना के डूब जाते हैं ।
इसकी आगोश में आशिकों की जवानी जाती हैं,
अश्क कितना बहाया मोहब्बत इसी से जानी जाती है ।
सच पूछो तो ये इश्क का ज़ाम होता है,
लोग कहते हैं ये तकिया कलाम होता है ।
ये बेरहम तो हरगिज़ नहीं है,
लेकिन इसे महताब कहना भी सही नही है l
एक आशिक दुनियां से मारा,
इसकी बाहों में जाता है हारा l
ये तकिया रोते दिलो का है सहारा l
इसकी मुरादें आंशुओ से भीगे राते हैं,
इसकी चुभन में निरमोही सजन की बातें हैं ।

#चौबईया


By Harshad Chaubey

वो हसीं बाला,तुम्हारी निगाहों को हमने दिया है अपने नजरों का प्याला ।बुन रहे हैं हम नयन से तुम्हारे  मोहब्बत का माला ।तुम...
07/05/2024

वो हसीं बाला,
तुम्हारी निगाहों को हमने दिया है अपने नजरों का प्याला ।
बुन रहे हैं हम नयन से तुम्हारे मोहब्बत का माला ।
तुम्हारी नशीली आंखों को माना मैने मधुशाला ।
वो हसीं बाला ।
लचकते अश्कों से भरी सुरमेदानी,
रहती जिसमे मोहब्बत भरी जवानी l
तुम्हारी इश्क का अंदाज हो रहा निराला।
वो हसीं बाला ।




By Harshad Chaubey

06/04/2024

है वेदना एक मेरे मन में, प्रीत के अंतः करण में ।
उम्मीदों से भरा मन, जाता है तुम्हारे शरण में ।
जोर हो रहा है कम, जिंदगी उलझ रही है तरूणी तन में ।
है वेदना एक मेरे मन में, प्रीत के अंतः करण में ।

हलचल हो रहा मन में ,
क्यू है भरा प्रीत इतना देह में बदन में।
भावना क्यूं विह्वल तन में,
लगन क्यू गुलाबी सुमन में ।
है वेदना एक मेरे मन, प्रीत के अंतः करण में ।

उड़ रहा क्यू उन्मादें गगन में,
क्यू हो रहा है सिमटन सजन में,
क्यू फिसल रही है उम्मीदों पे काया,
माया क्यू घिर रही जीवन में।
है वेदना एक मेरे मन में प्रीत के अंतः करण में ।

क्यू हो रहा है उलझन,
क्यू है ये तड़पन,
क्या ये है जवानी का हवन,
बता दो मेरे देवता होके मगन,
क्यू भरा है पानी नयन में।
है वेदना एक मेरे मन में, प्रीत के अंतः करण में ।

दुखते रगो में क्यू नशा है,
मूरत मोहनी मन में बसा है,
जाऊं कहां, पाऊं तुमको जहां,
क्यूं हो रही है पीड़ा, खुद को छुवन में ।
है वेदना एक मेरे मन में, प्रीत के अंतः करण में ।

रिझाते हैं क्यू बलखाती केशवन,
पास क्यूं आते हैं उन्मादी पवन,
क्यूं सिहरन हो रही हैं मेरे अंतः भुवन में ।
है वेदना एक मेरे मन में, प्रीत के अंतः करण में ।

है विभोर क्यूं प्रेम के भाव मेरे,
मन को सूझे ना कुछ साँझ सवेरे,
उलझे हैं क्यू हम नैनो के झपकन में ।
है वेदना एक मेरे मन में, प्रीत के अंतः करण में ।

्यू कर रही है विचलित उहेलना सृजन में,
गर्माहट बस रही क्यूं चंदन में,क्यूं हो रहा है तर्पण अश्रु में क्रन्दन में ।
है वेदना एक मेरे मन में, प्रीत के अंतः करण में ।

हैं पास सावरे सलोने पिया,
फिर क्यूं मोह रही है मोहनी मुरतिया,
क्यू है भटक रहे बावरेपन में ।
है वेदना एक मेरे मन में, प्रीत के अंतः करण में ।

रास अब तुम आए हो,
पास जब तुम आए हो,
अब लक्ष्य हासिल होगा इसी जीवन में,
पूरे होंगे हम आके थारे शरण में ।
अब ना रहेगी वेदना मेरे मन में, प्रीत के अंतः करण में ।।।।

लेखक /कवि /गीतकार
"हर्षद गुरुश्रेष्ठ वशिष्ठ चौबे"

15/03/2024

इस साँप को क्या हो गया....🙁😱😱😇😇🙊🙈🙉💪

# #

02/03/2024

Mera name hai cutoo..........

ज्ञानवापी के बाद अब 6 दशक के संघर्ष के उपरान्त महाभारत कालीन लाक्षागृह जो कि उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में स्थित है, उस...
06/02/2024

ज्ञानवापी के बाद अब 6 दशक के संघर्ष के उपरान्त महाभारत कालीन लाक्षागृह जो कि उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में स्थित है, उसपे बागपत जिला न्यायालय का फैसला भी आ गया है, इस जगह को हिंदू पक्ष शुरुआत से अपना बताता आ रहा है। वहीँ मुस्लिम पक्ष का का दावा है कि यहां उनके बदरुद्दीन नामक संत की मजार थी। इसे बाद में हटा दिया गया। यहां उनका कब्रिस्तान है। इसी विवादित स्थान पर एक सुरंग है। जिसे इतिहासकार पांडव कालीन मानते है। उनका दावा है की लाक्षागृह दहन के समय पांडव इसी सुरंग से निकल कर भागे थे। लाक्षागृह एक भवन था जिसे दुर्योधन ने पांडवों के विरुद्ध एक षड्यंत्र के तहत उनके ठहरने के लिए बनाया था। इसे लाख से निर्मित किया गया था ताकि पांडव जब इस घर में रहने आएं तो चुपके से इसमें आग लगा कर उन्हें मारा जा सके, पर पांडवों को यह बात पता चल गई थी। यहां खुदाई में भी महाभारत कालीन साक्ष्य मिले है।लाक्षागृह की सबसे पहले साल 1952 में खुदाई शुरू हुई थी। खुदाई में 4500 वर्ष पुराने मिट्टी के बर्तन मिले थे। इसी काल को महाभारत काल माना जाता है। 2018 में एएसआई ने इस स्थान की बड़े स्तर पर खुदाई शुरू की थी। यहां मानव कंकाल और दूसरे इंसानी अवशेष मिले। यहां विशाल महल की दीवारें और बस्ती भी मिली हैं।
यदि आप भी सत्य सनातन में आस्था रखते हैं तो आप के लिए भी यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। आपके आस्था का एक मुहर इस पेज को फॉलो करके हमें सत्य सनातन के लिए प्रेरणा देकर लगाएं......

जय श्री राम.....

जगतगुरु रामभद्राचार्य जी के अस्वस्थता पर जो लोग यह कह रहे हैं की उन्हें अस्पताल नही  मंदिर में इलाज कराना चाहिए, उनको शा...
05/02/2024

जगतगुरु रामभद्राचार्य जी के अस्वस्थता पर जो लोग यह कह रहे हैं की उन्हें अस्पताल नही मंदिर में इलाज कराना चाहिए, उनको शायद पता नही है की चिकित्सा विज्ञान भी हमारे सनातन धर्म का ही हिस्सा है और सनातन धर्म ही एक ऐसा धर्म है दुनियां में, जिसके धार्मिक ग्रन्थों में विज्ञान के हर हिस्से पर सर्वप्रथम जानकारी दी गई है, जिसमें चिकित्सा विज्ञान, खगोल विज्ञान, रसायन विज्ञान और मैथमेटिक्स जैसे गुढ़ विषयों पर प्रमुखता से प्रकाश डाला गया है, अतः सनातन संस्कृति इन विधाओं का जनक भी है । इसलिए हॉस्पिटल भी एक मंदिर है, और आपको पता तो होगा ना हमारे यहां हर समस्या के लिए एक अलग देवता होते हैं, तो श्री धन्वन्तरि भगवान विष्णु के अवतार हैं, जिन्होंने आयुर्वेद प्रवर्तन किया। इनका पृथ्वी लोक में अवतरण समुद्र मन्थन के समय हुआ था। गूगल करके देख लेना,

यह पोस्ट धर्म विमुख लोगो के लिए शेयर करें ! और पेज को फॉलो करके दुनियां को सत्य सनातन का अहसास कराएं........
जय श्री राम......

क्या इंग्लैंड के साथ हो रहे क्रिकेट टेस्ट मैच सीरीज में भारत जीतेगा ?                                                   ...
04/02/2024

क्या इंग्लैंड के साथ हो रहे क्रिकेट टेस्ट मैच सीरीज में भारत जीतेगा ?

03/02/2024

छम्मक छल्लो Song

#

2024 में, कुल 1,441,719,852 लोगों के साथ भारत  सबसे अधिक आबादी वाला देश है। दुनिया की कुल जनसंख्या 8,118,836,000 तक पहुं...
01/02/2024

2024 में, कुल 1,441,719,852 लोगों के साथ भारत सबसे अधिक आबादी वाला देश है। दुनिया की कुल जनसंख्या 8,118,836,000 तक पहुंच गई है । इसके बाद चीन है, जिसकी कुल 1,425,178,782 लोगों की विश्व स्तर पर दूसरी सबसे बड़ी आबादी है। 2024 के लिए सबसे कम जनसंख्या वाला देश होली सी है जहां केवल 525 लोग है ।

2024 में सबसे बड़ी आबादी वाला भौगोलिक क्षेत्र 4,785,060,131 लोगों की कुल आबादी के साथ एशिया है, इसके बाद 1,494,993,924 की आबादी के साथ अफ्रीका और 669,972,862 लोगों की आबादी के साथ लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र है ।

यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो पेज को फॉलो करके पेज के रगो में साहस भरें,

अपना बहुमूल्य समय देने के लिए शुक्रिया.....

1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश हो रहा है,क्या आपको अंतरिम बजट और केंद्रीय बजट में अंतर पता है, आइए, आपको संक्षिप्त में आसान भ...
31/01/2024

1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश हो रहा है,
क्या आपको अंतरिम बजट और केंद्रीय बजट में अंतर पता है,
आइए, आपको संक्षिप्त में आसान भाषा में समझाते हैं,
केंद्रीय बजट केंद्र सरकार द्वारा वार्षिक रूप से घोषित बजट है और इसे संसद में पेश किया जाता है। इस पर विधिवत् चर्चा होती है
दूसरी ओर, अंतरिम बजट की घोषणा विशेष समयअवधि के लिए की जाती है, यह अक्सर चुनाव के पहले पेश किया जाता है
यह 2-4 महीने के लिए पेश किया जाता है जब तक दूसरी सरकार गठन नहीं हो जाता और वह सरकार नया बजट नहीं प्रस्तुत कर देता है। आपको बता दें की अंतरिम बजट का संविधान में कोई प्रावधान नहीं है परंतु यह सुरुआती दौर से ही प्रचलन में चला आ रहा है, इसमें संसद में वोटिंग तो होती है पर विधिवत् चर्चा करने जैसी परिस्थिति नही होती ।
1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के द्वारा मोदी सरकार की दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट जो की अंतरिम बजट है प्रस्तुत हो रहा।

यह जानकारी आपको कैसी लगी कॉमेंट करके बताएं
और यह जानकारी आपको पसंद आई हो या आपका ज्ञानवर्धन किया हो तो पेज को फॉलो अवश्य करें, जिससे हमें और भी जानकारी साझा करने में सुखद अनुभव मिलेगा,
अपना बहुमूल्य समय देने के लिए शुक्रिया...........

# budgetsofindia #

अयोध्या के बाद मुस्लिम राष्ट्र यूएई के राजधानी अबू धाबी में स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है । 14 फरवरी के उ...
30/01/2024

अयोध्या के बाद मुस्लिम राष्ट्र यूएई के राजधानी अबू धाबी में स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है । 14 फरवरी के उद्घाटन समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीएपीएस ने आमंत्रित किया है, और प्रधानमंत्री मोदी ने भी न्योता को सहर्ष स्वीकारा है। यह मंदिर भारत और संयुक्त अरब अमीरात के संयुक्त प्रयास और प्रतिबद्धता के उदाहरण प्रस्तुत करेगा ।संयुक्त अरब अमीरात में बीएपीएस हिंदू मंदिर अबू धाबी में बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा बनाया जा रहा है।यह मंदिर मध्य पूर्व में पहला पारंपरिक हिंदू पत्थर का मंदिर होगा। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था, जिसके अध्यक्ष महंत स्वामी महाराज हैं, हिंदू धर्म की स्वामीनारायण शाखा का एक संप्रदाय है। यह संप्रदाय स्वामी नारायण यानी कृष्ण या नारायण का उपासक है ।महंत स्वामी महाराज से प्रेरित और महंत स्वामी महाराज के आशीर्वाद से यह मंदिर 55,000 वर्ग मीटर भूमि पर स्थित है। मंदिर को भारत में कारीगरों द्वारा हाथ से बनाया जाएगा और संयुक्त अरब अमीरात में जोड़ने का काम किया जाएगा। इस मंदिर में पूरी तरह से कार्यात्मक, सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परिसर के हिस्से के रूप में पारंपरिक हिंदू मंदिर के सभी पहलुओं और विशेषताओं को शामिल किया गया है। इस मंदिर के परिसर में एक आगंतुक केंद्र, प्रार्थना कक्ष, प्रदर्शनियां, सीखने के क्षेत्र, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, विषयगत उद्यान, पानी की सुविधाएं, एक फूड कोर्ट, एक किताब और उपहार की दुकान शामिल रहेंगी ।

इस जानकारी से आपको प्रसन्नता हुई हो, तो कॉमेंट में "नमो नारायण" लिखे और पेज को फॉलो करके पेज के रगो में साहस भरें...........

शहीद दिवस ( Martyrs’ Day) 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। भारत के तीन असाधारण क्र...
29/01/2024

शहीद दिवस ( Martyrs’ Day) 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
भारत के तीन असाधारण क्रांतिकारियों - भगत सिंह, शिवराम राजगुरु, सुखदेव थापर के बलिदान को याद करने के लिए 23 मार्च कोभी शहीद दिवस मनाया जाता है।

.

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में एक बार फिर शपथ ली, बीजेपी के दो उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी...
28/01/2024

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में एक बार फिर शपथ ली, बीजेपी के दो उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी सिंह के साथ
बिहार विधानसभा में कुल 243 सदस्य हैं.
राजद - 79 विधायक

जेडीयू - 45 विधायक

बीजेपी - 78 विधायक

सीपीआई (एम-एल) (एल) - 12 विधायक

कांग्रेस -19 विधायक

HAM(S) - 4 विधायक

AIMIM - 1 विधायक

सीपीआई (एम) - 2 विधायक

सीपीआई - 2 विधायक

एक निर्दलीय विधायक

किसी भी राजनीतिक दल को सरकार बनाने के लिए कुल 243 सीटों में से 122 (आधी) सीटों की आवश्यकता होती है

भारतीय समाचार पत्र दिवस पहले भारतीय समाचार पत्र के जन्म की याद दिलाता है। 'हिक्कीज बंगाल गजट', जिसे 'कलकत्ता जनरल एडवरटा...
28/01/2024

भारतीय समाचार पत्र दिवस पहले भारतीय समाचार पत्र के जन्म की याद दिलाता है। 'हिक्कीज बंगाल गजट', जिसे 'कलकत्ता जनरल एडवरटाइजर' के नाम से भी जाना जाता था, पहला साप्ताहिक समाचार पत्र था। इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी के आह्वान पर यह दिवस हर साल मनाया जाता है।

HINDI TV

कब से जाग रहे हैं,हम राम की राह निहार रहे हैं ।हर पीढ़ी बस प्राण हार रहे हैं,हम राम की राह निहार रहे हैं ।राम कथा सुनते-...
28/01/2024

कब से जाग रहे हैं,
हम राम की राह निहार रहे हैं ।
हर पीढ़ी बस प्राण हार रहे हैं,
हम राम की राह निहार रहे हैं ।
राम कथा सुनते-सुनते, उमरिया बीती ।
पीढ़ी -पीढ़ी आते आते, कमरिया दुखी ।
रोज सांझ सवेरे, राम की पिरितिया सीखी ।
उनके आने की आश में,
मन को मार रहे हैं ।
हम राम की राह निहार रहे हैं ।
कब से जाग रहे हैं,
हम राम की राह निहार रहे हैं।
जब से घर टूटा है,
सपनो से हाथ छूटा है,
हर पल राम राम पुकार रहे हैं।
हम राम की राह निहार रहे हैं ।
कब से जाग रहे हैं,
हम राम की राह निहार रहे हैं ।
जो मलीन हो गए हैं वो भी धीरे धीरे राम को स्वीकार रहे हैं ।
हम राम की राह निहार रहे हैं ।
कब से जाग रहे हैं,
हम राम की राह निहार रहे हैं ..........

Chaubeiya.......

बेपरवाह होके अपनी जिंदगी से, कर रहे हैं परवाह तुम्हारी । अब तुम्हीं कहो जाने जाना, इससे ज्यादा इश्क की क्या होगी खुमारी ...
28/01/2024

बेपरवाह होके अपनी जिंदगी से,
कर रहे हैं परवाह तुम्हारी ।
अब तुम्हीं कहो जाने जाना,
इससे ज्यादा इश्क की क्या होगी खुमारी ...

Harshad Chaubey

HINDI TV

यह भारतीय पुरातत्त्व के इतिहास में सबसे finished and finest सतह वाली खुदाई में प्राप्त मूर्ति मानी जाती है, यह पटना के स...
28/01/2024

यह भारतीय पुरातत्त्व के इतिहास में सबसे finished and finest सतह वाली खुदाई में प्राप्त मूर्ति मानी जाती है, यह पटना के संग्रहालय में रखा गया है


HINDI TV

28/01/2024

27/01/2024
26/01/2024

कब से जाग रहे हैं,
हम राम की राह निहार रहे हैं ।
हर पीढ़ी बस प्राण हार रहे हैं,
हम राम की राह निहार रहे हैं ।
राम कथा सुनते-सुनते, उमरिया बीती ।
पीढ़ी-पीढ़ी आते-आते, कमरिया दुखी ।
रोज सांझ सवेरे, राम की पिरितिया सीखी ।
उनके आने की आश में, मन को मार रहे हैं ।
हम राम की राह निहार रहे हैं ।
कब से जाग रहे हैं,
हम राम की राह निहार रहे हैं।
जब से घर टूटा है,
सपनो से हाथ छूटा है,
हर पल राम राम पुकार रहे हैं।
हम राम की राह निहार रहे हैं ।
कब से जाग रहे हैं,
हम राम की राह निहार रहे हैं ।
जो मलीन हो गए हैं
वो भी धीरे धीरे राम स्वीकार रहे हैं ।
हम राम की राह निहार रहे हैं ।
कब से जाग रहे हैं,
हम राम की राह निहार रहे हैं ......

19/07/2023

बिना तोहरे पिया अब रहलो न जाला ।
पिरितिया के बतीया केहू से ना कहला।
जब से अंखिया में बसल बा तोहरी सुरतिया,
केहू अउरो ना देखाला ।
सखियन में तोहरै चर्चा सुनाला ।
नाम तोहरा एको पल ना भुलाला ।
सातों फेरा के देत बानी हवाला ।
बिना तोहरै पिया अब रहलो न जाला।

Harshad Chaubey


#

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HINDI TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share