ujjwal news

ujjwal news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ujjwal news, Media/News Company, .

इस दरवाजे बनाने वाले मिस्री की कला को सलाम है। इसमें लगता है कि कोई स्त्री दरवाजा खोल रही है। जबकि यह दरवाजा बंद है। इसक...
18/12/2023

इस दरवाजे बनाने वाले मिस्री की कला को सलाम है। इसमें लगता है कि कोई स्त्री दरवाजा खोल रही है। जबकि यह दरवाजा बंद है। इसको इस तरीके से मिस्री ने बनाया है कि घर पर कोई महिला आपका इंतजार करती है। वो आपकी माँ , बीवी या बेटी हो सकती हैं। इसलिए जीवन के मूल्य को समझें।

🌴🌱यदि यह नियम भारत में लागू हो जाएगा आने वाले समय में भारत में तमाम प्रकृति आपदाओं से सुरक्षा मिल सकती है वह दिन जब दूर ...
28/09/2023

🌴🌱यदि यह नियम भारत में लागू हो जाएगा आने वाले समय में भारत में तमाम प्रकृति आपदाओं से सुरक्षा मिल सकती है वह दिन जब दूर नहीं जब गर्म तापमान की वजह से ग्लेशियर पिघलने लगेंगे और पिघलने की वजह से तबाही का मंजर आने वाला है 2050 तक जिससे बचने का एक ही उपाय है कि जितना ज्यादा हो सके हम पेड़ पौधों को लगाए एवं सुरक्षा करें जिससे गर्म तापमान कम हो और शुद्ध वातावरण हो और मानसून मौसम बन सके बारिश की भी संभावना बड़े फिलिपींस देश का नियम भारत में लगाना बहुत ही जरूरी है जिससे लोगों की दिलो दिमाग में प्राकृतिक एवं पेड़ पौधों जानकारी पर अमल करें भारत के विद्यालय में महीने में एक बार जरूर ऐसा क्लास हो जिससे बच्चों को प्राकृतिक एवं उससे होने वाले फायदे और नियम कानून के बारे में जानकारी मिले प्राकृतिक ही नहीं तो विज्ञान भी नहीं प्राकृतिक से ही विज्ञान की ज्ञान है

देशहित पर्यावरण मानव हित के लिए हर साल दो पौधे जरूर लगाए

अनिल पाल वृक्षवासी
संस्थापक अध्यक्ष
सेव ट्री सेव लाइफ फाउंडेशन
पेड़ लगाओ जीवन बचाओ
📞🥏7208226188

🙏🌳🍀🌿☘️🌱🌿🌴🙏

14/09/2023

आजमगढ़ से बसपा के गुड्डू जमाली किसका खेल बिगड़ेंगे बीजेपी सपा दोनों को ललकार

🌴🌱यह है वीरप्पन वाला पौधा.. हाँ जी चन्दन का पौधा.. इसकी सूखी लकड़ी की कीमत 6000-10,000 रूपये प्रति किलो है ...एक एकड़ में ...
04/09/2023

🌴🌱यह है वीरप्पन वाला पौधा.. हाँ जी चन्दन का पौधा.. इसकी सूखी लकड़ी की कीमत 6000-10,000 रूपये प्रति किलो है ...एक एकड़ में चन्दन 60 लाख तक का मुनाफा दे सकता है .. बेबी प्लांट 500-1000 रूपये में मिल जायेगा .. एक पेड़ से 15-20 किलो लकड़ी प्राप्त होती है जिसकी मार्केट में कीमत कई लाख है .. हरियाणा /राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार अन्य राज्य में भी इसकी खेती हो सकती है .. थोड़ा धेर्य का काम है .. 14/15 साल में जाकर पेड़ बनता है ... चन्दन भी कई प्रकार के होते हैं .. सफेद चन्दन/लाल चन्दन ... भारत का चन्दन दुनियाँ भर में सर्वश्रेष्ठ है .. थोड़ा लीक से हटकर सोचे .. खेती ना करें तो भी अगर खेत में ढ़ाणी है तो 2-4 चन्दन के पेड़ जरूर लगायें !!
नर्सरी में चन्दन के पौधे की कीमत
100 से 130 रूपये में मिल जाएगा.

देश हित पर्यावरण मानव हित के लिए हर साल दो पौधे जरूर लगाए

अनिल पाल वृक्षवासी
संस्थापक l अध्यक्ष
सेव ट्री सेव लाइफ फाउंडेशन
पेड़ लगाओ जीवन बचाओ
🥏📞 7208226188

🙏🌳🌱🌲🍀🌿☘️🌴🙏

31/08/2023

जौनपुर मे रक्षाबंधन पर हेलमेट वितरण किया गया

31/08/2023

ओम प्रकाश घबराए समाजवादी गायक घोसी चुनाव मऊ

30/08/2023

घोसी में काजल निषाद नवरत्न यादव ने भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा

29/08/2023

डॉक्टर की लापरवाही से गई मरीज की जान

28/08/2023

योगी की किन्नर मंत्री ने दिया श्राप सोनम किन्नर ने की बड़ी डिमांड

28/08/2023

भारत ने बनाया नया सूर्य

27/08/2023

सपा के नेता विधायक रागिनी सोनकर ने अखिलेश यादव के करीबी की वजह से बाकी नेताओं में रोष व्याप्त

25/08/2023

घोसी चुनाव में समाजवादी गायक ने दिया बीजेपी वालों को नसीहत

ताजा मामला डूंगरपुर का है। अंजू के बाद अब राजस्थान की एक और महिला विदेश पहुंच गई है, लेकिन ये महिला अकेली नहीं बल्कि अपन...
21/08/2023

ताजा मामला डूंगरपुर का है। अंजू के बाद अब राजस्थान की एक और महिला विदेश पहुंच गई है, लेकिन ये महिला अकेली नहीं बल्कि अपने प्रेमी के साथ गई है। डूंगरपुर की दीपिका अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर कुवैत पहुंच गई। इसके बाद दीपिका ने बुर्का पहनकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की।

पत्नी का नया रूप देखकर पति दंग रह गया। फोटो देखकर परिवार को पता चला कि दीपिका कुवैत पहुंच गई हैं। कुवैत गए महिला के पति का कहना है कि उनकी और दीपिका की शादी 14 साल पहले हुई थी। उनका एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की उम्र 12, जबकि बेटा 10 साल का है।

दीपिका धर्म परिवर्तन करके अपना नजीरा रख लिया है। उसका कहना है कि पिछले काफी समय से मुझे परेशान किया जा रहा था जिसके चलते मैंने घर छोड़ा है।

#खबरीभईया

सही बोले है नवाज़ुद्दीन, गाँव में तो डिप्रेशन को भी डिप्रेशन हो जायेगा।उम्र 25 से कम है और सुबह दौड़ने निकल जाओ तो गाँव वा...
19/08/2023

सही बोले है नवाज़ुद्दीन, गाँव में तो डिप्रेशन को भी डिप्रेशन हो जायेगा।

उम्र 25 से कम है और सुबह दौड़ने निकल जाओ तो गाँव वाले कहना शुरू कर देंगे कि “लग रहा सिपाही की तैयारी कर रहा है " फ़र्क़ नही पड़ता आपके पास गूगल में जॉब है।

30 से ऊपर है और थोड़ा तेजी से टहलना शुरू कर दिये तो गाँव में हल्ला हो जायेगा कि “लग रहा इनको शुगर हो गया "

कम उम्र में ठीक ठाक पैसा कमाना शुरू कर दिये तो आधा गाँव ये मान लेगा कि आप कुछ दो नंबर का काम कर रहे है।

जल्दी शादी कर लिये तो “बाहर कुछ इंटरकास्ट चक्कर चल रहा होगा इसलिये बाप जल्दी कर दिये "

शादी में देर हुईं तो “दहेज़ का चक्कर बाबू भैया, दहेज़ का चक्कर, औकात से ज्यादा मांग रहे है लोग "

बिना दहेज़ का कर लिये तो “लड़का पहले से सेट था, इज़्ज़त बचाने के चक्कर में अरेंज में कन्वर्ट कर दिये लोग"

खेत के तरफ झाँकने नही जाते तो “बाप का पैसा है "

खेत गये तो “नवाबी रंग उतरने लगा है "

बाहर से मोटे होकर आये तो गाँव का कोई खलिहर ओपिनियन रखेगा “लग रहा बियर पीना सीख गया "

दुबले होकर आये तो “लग रहा सुट्टा चल रहा "

कुलमिलाकर गाँव के माहौल में बहुत मनोरंजन है इसलिये वहाँ से निकले लड़के की चमड़ी इतनी मोटी हो जाती है कि आप उसके रूम के बाहर खडे होकर गरियाइये वो या तो कान में इयरफोन ठूंस कर सो जायेगा या फिर उठकर आपको लतिया देगा लेकिन डिप्रेशन में न जायेगा।

और ज़ब गाँव से निकला लड़का बहुत उदास दिखे तो समझना कोई बड़ी त्रासदी है।

पश्चिम अफ्रिका के विश्वप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी 27 वर्षीय "सादिओ माने सेनेगल" की कमाई भारतीय रुपयों में गिनें तो प्रति सप्...
17/08/2023

पश्चिम अफ्रिका के विश्वप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी 27 वर्षीय "सादिओ माने सेनेगल" की कमाई भारतीय रुपयों में गिनें तो प्रति सप्ताह 1 करोड़ 40 लाख रुपये है,इन्हें कई जगह पर टूटे हुए फोन के साथ देखा गया हैं।।
एक इंटरव्यू में जब उनसे उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं उसे ठीक करवा लूंगा,जब उनसे पूछा गया कि आप नया क्यों नही ले लेते,तब उन्होंने कहा मैं ऐसे हजार खरीद सकता हूँ, 10 फरारी , 2 जेट प्लेन , डायमंड घड़ियां खरीद सकता हूँ।। लेकिन मुझे ये सब क्यों चाहिए ?

मैंने गरीबी देखी है मैं पढ़ नही पाया उस वजह से,मैंने स्कूल्स बनवाये हैं ताकि लोग पढ़ पाए,मेरे पास जूते नही थे, मैं बिना जूतों के खेलता था,अच्छे कपड़े नही थे,खाने को नही था।। आज मुझे इतना कुछ मिला है तो मैं उसका दिखावा करने के बजाए मैं उसे अपने लोगों के साथ बांटना चाहता हूं।........................... निशब्द 😷

जय हिंद जय भारत
16/08/2023

जय हिंद जय भारत

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एलविश यादव ट्रॉफी के साथ। वाइल्ड कार्ड के जरिये एंट्री लेते हुए बिग बॉस जितने वाले पहले इंसान ...
15/08/2023

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एलविश यादव ट्रॉफी के साथ। वाइल्ड कार्ड के जरिये एंट्री लेते हुए बिग बॉस जितने वाले पहले इंसान बने एलविश। बिग बॉस के इतिहास में पहली बार कोई वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेनेवाला विजेता बने हैं। कोई सालों से बिग बॉस चला आ रहा हैं लेकिन कोई भी वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेने वाला कंटेस्टेंट विजेता पहले नहीं बना था।

🌴🌱गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सेव ट्री सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा श्री साईं विद्यालय जूनियर कॉलेज तुलसी नगर बिलालपाड़ा नाल...
15/08/2023

🌴🌱गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सेव ट्री सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा श्री साईं विद्यालय जूनियर कॉलेज तुलसी नगर बिलालपाड़ा नालासोपारा ईस्ट मुंबई पालघर महाराष्ट्र ग्राउंड मैदान पर कदम पारिजात तुलसी एवं पुष्प अन्य पौधारोपण किया गया विद्यालय ट्रस्टी अध्यक्ष राजनाथ पाल सर द्वारा सम्मानित अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया इस शुभ अवसर पर विद्यालय के स्टाफ टीचर एवं बच्चों को पौधों एवं पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता किया गया
🌳🌱आज के ही दिन पाल धनगर गडरिया समन्वय समिति पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद पाल जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सुंदर गुलाब पुष्प पौधा देकर बधाई दीया विनोद जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
साथ में मौजूद रहे पाल युवा वाहिनी संस्था के अध्यक्ष प्रवीण पाल बबलू उपाध्यक्ष राकेश पाल एवं गाजीपुर उत्तर प्रदेश जिला अध्यक्ष सेव ट्री सेव लाइफ फाउंडेशन दुर्गेश यादव जी

देश हित पर्यावरण मानव हित के लिए हर साल एक पौधा जरूर लगाएं

अनिल पाल वृक्षवासी
संस्थापक l अध्यक्ष
सेव ट्री सेव लाइफ फाउंडेशन
पेड़ लगाओ जीवन बचाओ
📞🥏7208226188

🙏🌴🌱☘️🌲🍀🌿🌳🙏

अखंड भारत सनातन  धर्म ध्वजा वाहक इंदौर की महारानी पुण्य श्लोक लोक माता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 228 वीं पुण्यतिथि पर ...
13/08/2023

अखंड भारत सनातन धर्म ध्वजा वाहक इंदौर की महारानी पुण्य श्लोक लोक माता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 228 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन 🌹🙏

12/08/2023

उत्तर प्रदेश मिर्जापुर की देसी कजरी

12/08/2023

जब काटने लगे मच्छर तो पुलिस को किया सूचित

11/08/2023

का दिल्ली में सिस्टम देखकर हिल गए सल्लू भाई

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ujjwal news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share