Apne Prayagraj

  • Home
  • Apne Prayagraj

Apne Prayagraj हमारा खूबसूरत प्रयागराज😍❤️🚩💯

प्रयागराज वाले सभी जरूर फॉलो करें 🙏👍

06/08/2023

पीएम मोदी ने प्रयागराज जंक्शन सहित 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का किया शिलान्यास!

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास किया किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग और फूलपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए रखी गई। पीएम मोदी ने रिमोट दबाकर पुनर्विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया। परिसर में जश्न का माहौल रहा। परिसर तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, प्रभारी मंत्री प्रयागराज स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल रहे।प्रयागराज जंक्शन पर सिटी साइड के यात्री आश्रय संख्या दो पर कार्यक्रम चल रहा है। दीप प्रज्ज्वलित कर सांसद केशरी देवी पटेल, विनोद सोनकर, विधायकों में गुरु प्रसाद मौर्य, वाचस्पति एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, केपी श्रीवास्तव, वीके सिंह, जीएम एनसीआर सतीश ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम स्थल पर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह व प्रभारी मंत्री प्रयागराज स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंच गए हैं। दर्शकों के लिए दो बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। जीएम एनसीआर सतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग जंक्शन और फूलपुर रेलवे स्टेशन समेत देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया जा रहा है। प्रयागराज जंक्शन पर पांच हजार अतिथियों के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए हैं। इसके अलावा इसमें सांसद केशरी देवी पटेल, सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। कार्यक्रम को लेकर शनिवार को देर रात तक तैयारियां चलती रहीं। जिसे देखने के लिए एनसीआर के जीएम सतीश कुमार, डीआरएम हिमांशु बडोनी भी जंक्शन पर पहुंचे। यहां मुख्य हाल में जंक्शन का श्री डी माडल भी देखा। सिटी साइड यात्री आश्रय संख्या दो पर मंच के साथ अतिथियों के बैठने की व्यवस्था है। यहां दो बड़ी एलईडी स्क्रीन पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग का प्रसारण होगा। जबकि जंक्शन | समेत अन्य स्टेशनों की वीडियो चलाई जाएगी।

आज दिनाँक 2/08/2023 दिन  #बुधवार को Shri Bade Hanuman जी महाराज के श्रृंगार आरती दर्शन।  #श्री_बड़े_हनुमान_जी     #लेटे_...
02/08/2023

आज दिनाँक 2/08/2023 दिन #बुधवार को Shri Bade Hanuman जी महाराज के श्रृंगार आरती दर्शन।

#श्री_बड़े_हनुमान_जी #लेटे_हनुमान_जी #प्रयागराज #संगम

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी के आज के संध्या आरती शृंगार दर्शन 01.08.2023
01/08/2023

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी के आज के संध्या आरती शृंगार दर्शन 01.08.2023

आज दिनाँक 1/08/2023 दिन  #मंगलवार को Shri Bade Hanuman जी महाराज के श्रृंगार आरती दर्शन।  #श्री_बड़े_हनुमान_जी     #लेटे...
01/08/2023

आज दिनाँक 1/08/2023 दिन #मंगलवार को Shri Bade Hanuman जी महाराज के श्रृंगार आरती दर्शन।

#श्री_बड़े_हनुमान_जी #लेटे_हनुमान_जी #प्रयागराज #संगम

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी के आज के भस्म आरती श्रृंगार दिव्य दर्शन 01.08.2023Prayagraj Sangam Prayagraj
01/08/2023

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी के आज के भस्म आरती श्रृंगार दिव्य दर्शन 01.08.2023
Prayagraj Sangam Prayagraj

Aerial View of Prayagraj Naini Bridge, Allahabad University, Prayagraj (U.P.)
31/07/2023

Aerial View of Prayagraj Naini Bridge, Allahabad University, Prayagraj (U.P.)

Prayagraj_ : नैनी में भारत पंप्स एंड कंप्रेशर्स लिमिटेड (बीपीसीएल) के बंद होने से खाली हुई जमीन अब सरस्वती हाईटेक सिटी क...
31/07/2023

Prayagraj_ : नैनी में भारत पंप्स एंड कंप्रेशर्स लिमिटेड (बीपीसीएल) के बंद होने से खाली हुई जमीन अब सरस्वती हाईटेक सिटी का हिस्सा होगी। इसके लिए शासन स्तर पर सहमति बन गई है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसी के साथ इस जमीन पर नए उद्योग लगाने की योजना भी शुरू हो गई है।

बीपीसीएल को बंद करने के साथ उसकी मशीनरी की भी नीलामी हो चुकी है। इससे खाली हुई 231 एकड़ जमीन को सरस्वती हाईटेक सिटी का हिस्सा बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) को दी जाएगी। शासन स्तर पर सहमति के बाद यूपीसीडा को जमीन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कैबिनेट की बैठक में जल्द इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की रागीट है।

डीएम संजय कुमार खत्री का कहना है कि जमीन हस्तांतरित करने को लेकर प्रस्ताव आया है। इस पर सहमति भी बन गई है। हालांकि, अभी तक शासन से कोई आदेश नहीं आया है। आदेश मिलने के बाद जमीन यूपीसीडा को हस्तांतरित कर दी जाएगी।

लगेगा सोलर प्लांट एवं वेयर हाउसिंग का कारखाना

बीपीसीएल से खाली हुई जमीन यूपीसीडा को हस्तांतरित किए जाने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ उस पर नए उद्योग लगाने की कवायद भी शुरू हो गई है। सोलर प्लांट एवं वेयर हाउसिंग कारखाना के लिए प्रस्ताव भी आ चुके हैं। जल्द ही इन उद्योगों को लगाने के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यमुनापार का इलाका सोलर प्लांट के लिए उपयुक्त माना जा रहा है। इसकी वजह से यह क्षेत्र सोलर प्लांट का हब बनता दिख रहा है। इसी क्रम में बीपीसीएल से खाली जमीन पर सोलर प्लांट लगाने का प्रस्ताव आया है।

रेलवे का समर्पित मालभाड़ा गलियारा भी करछना स्टेशन पर प्रस्तावित है। ऐसे में उद्योगों के लिए जरूरी कच्चे माल एवं उत्पादों की ढुलाई की समस्या भी दूर हो जाएगी। इसे देखते हुए नैनी एवं आसपास के क्षेत्रों में अन्य उद्योगों के भी आने की उम्मीद है।

इसी क्रम में कोलकाता के उद्यमी ने लॉजिस्टिक वेयर हाउसिंग का प्रस्ताव दिया है। इसके लिए प्रक्रिया भी आगे बढ़ गई है। यूपीसीडा के अफसरों के अनुसार बीपीसीएल की जमीन यूपीसीडा को हस्तांतरित किए जाने के बाद वेयर हाउसिंग के लिए भी आगे की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी।

रिफाइनरी की जमीन पर भी सोलर प्लांट लगाने की तैयारी

शंकरगढ़ में रिफाइनरी की जमीन पर भी सोलर प्लांट लगाने की योजना है। सोलर प्लांट भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से लगाया जाएगा। इसके लिए भी जरूरी कार्रवाई शुरू होने की बात कही जा रही है।
MYogiAdityanath CM Madhya Pradesh

सावन मास के अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, डीसीपी गंगापार श्री अभिषेक भारती, डीसीपी श्री अभिनव त्यागी ने दशाश...
31/07/2023

सावन मास के अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, डीसीपी गंगापार श्री अभिषेक भारती, डीसीपी श्री अभिनव त्यागी ने दशाश्वमेध घाट सहित अन्य घाटों, कांवड़ यात्रा मार्गो, मनकामेश्वर मंदिर, पड़िला महादेव मंदिर पर कावड़ियों/ श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की।

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी के आज के भस्म आरती श्रृंगार दिव्य दर्शन 31.07.2023
31/07/2023

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी के आज के भस्म आरती श्रृंगार दिव्य दर्शन 31.07.2023

 #प्रयागराज सावन सावन के तीसरे सोमवार पर प्रयागराज में कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा की गई।सीएम योगी के आदेश पर आज प्रय...
31/07/2023

#प्रयागराज

सावन सावन के तीसरे सोमवार पर प्रयागराज में कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा की गई।

सीएम योगी के आदेश पर आज प्रयागराज में हेलीकॉप्टर द्वारा कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई।
डीएम संजय खत्री और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने की पुष्प वर्षा। हेलीकॉप्टर से प्रयागराज में कांवड़ियों पर फूल बरसाए गए
प्रयागराज में दशाश्वमेध घाट संगम नोज मनकामेश्वर मंदिर पर की गई हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा ♥️🙏
MYogiAdityanath Sangam Prayagraj

Sunday Arail Vibe❤️💯Apne Prayagraj      Prayag, Uttar Pradesh, India Prayagraj ArailSagar Kushwaha
30/07/2023

Sunday Arail Vibe❤️💯
Apne Prayagraj

Prayag, Uttar Pradesh, India
Prayagraj Arail
Sagar Kushwaha

30/07/2023

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा 29 जुलाई को गंगा संस्कृति यात्रा के उपलक्ष्य में श्री लेटे हनुमान मंदिर पर प्रसिद्ध गायक लखबीर सिंह लक्खा द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया
Bhakti Sagar

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apne Prayagraj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apne Prayagraj:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share