06/08/2023
पीएम मोदी ने प्रयागराज जंक्शन सहित 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का किया शिलान्यास!
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास किया किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग और फूलपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए रखी गई। पीएम मोदी ने रिमोट दबाकर पुनर्विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया। परिसर में जश्न का माहौल रहा। परिसर तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, प्रभारी मंत्री प्रयागराज स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल रहे।प्रयागराज जंक्शन पर सिटी साइड के यात्री आश्रय संख्या दो पर कार्यक्रम चल रहा है। दीप प्रज्ज्वलित कर सांसद केशरी देवी पटेल, विनोद सोनकर, विधायकों में गुरु प्रसाद मौर्य, वाचस्पति एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, केपी श्रीवास्तव, वीके सिंह, जीएम एनसीआर सतीश ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम स्थल पर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह व प्रभारी मंत्री प्रयागराज स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंच गए हैं। दर्शकों के लिए दो बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। जीएम एनसीआर सतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग जंक्शन और फूलपुर रेलवे स्टेशन समेत देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया जा रहा है। प्रयागराज जंक्शन पर पांच हजार अतिथियों के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए हैं। इसके अलावा इसमें सांसद केशरी देवी पटेल, सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। कार्यक्रम को लेकर शनिवार को देर रात तक तैयारियां चलती रहीं। जिसे देखने के लिए एनसीआर के जीएम सतीश कुमार, डीआरएम हिमांशु बडोनी भी जंक्शन पर पहुंचे। यहां मुख्य हाल में जंक्शन का श्री डी माडल भी देखा। सिटी साइड यात्री आश्रय संख्या दो पर मंच के साथ अतिथियों के बैठने की व्यवस्था है। यहां दो बड़ी एलईडी स्क्रीन पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग का प्रसारण होगा। जबकि जंक्शन | समेत अन्य स्टेशनों की वीडियो चलाई जाएगी।