Aps24news

Aps24news In this page you could find the latest news on several topics as soon as it occurs.

कोरोना वायरस के कहर के बीच आज यानी 1 अक्टूबर से देशभर में अनलॉक 5 की शुरुआत हो चुकी है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कंटेनम...
01/10/2020

कोरोना वायरस के कहर के बीच आज यानी 1 अक्टूबर से देशभर में अनलॉक 5 की शुरुआत हो चुकी है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के इलाकों में और गतिविधियों की अनुमति देने के वास्ते बुधवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए। इनमें 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को उनकी बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ खोला जाना शामिल है। तो चलिए जानते हैं कि इस अनलॉक 5 में क्या-क्या छूट मिल रही हैं और क्या-क्या प्रतिबंध कामय रहेंगे।

1. राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों को चरणबद्ध तरीके से 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को फिर से खोले जाने के बारे में निर्णय लेने की छूट दी गई है।2. अनलॉक-5 में केन्द्र की अनुमति वाली यात्रा को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर अभी पाबंदियां जारी रहेंगी।

3. 15 अक्टूबर से कुछ गतिविधियों की अनुमति दी गई है, जिनमें सिनेमा, थियेटर और मल्टीप्लेक्सों को उनके बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ खोला जा सकता है और इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जायेगी।

4. व्यवसाय से व्यवसाय (बी2बी) प्रदर्शनियों की अनुमति दी जाएगी और वाणिज्य विभाग द्वारा एसओपी जारी की जायेगी।5. खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए उपयोग किए जा रहे स्विमिंग पूल को खोलने की अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए एसओपी युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा जारी की जाएगी।

6. मनोरंजन पार्क और इसी तरह के स्थानों को 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में एसओपी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की जायेगी।

7. कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 25 मार्च से लगाये गये लॉकडाउन के बाद से ये सभी गतिविधियां बंद थी।8. नए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों को निरूद्ध क्षेत्रों के बाहर 15 अक्टूबर के बाद 100 व्यक्तियों की सीमा तक सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक सभाओं को अनुमति दिये जाने की छूट दी गई है।
हालांकि, ये कुछ शर्तों के अधीन होंगे जैसे 200 लोगों की क्षमता वाले हॉल में अधिकतम 50 प्रतिशत को अनुमति होगी और मास्क पहनना अनिवार्य होगा

9. स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को फिर से खोलने के लिए, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारें 15 अक्टूबर के बाद क्रमबद्ध तरीके से ऐसा करने का निर्णय ले सकती हैं। स्थिति के आकलन के आधार पर संबंधित स्कूल और संस्थान प्रबंधन के साथ परामर्श करके निर्णय लिया जाएगा और यह कुछ शर्तों के अधीन होगा।

10. मंत्रालय ने कहा कि ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा को शिक्षण के तरीके के रूप में प्राथमिकता दी जायेगी और इन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा। स्कूल जहां ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर रहे हैं, अगर कुछ छात्र भौतिक रूप से उपस्थित होने के बजाय ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेना पसंद करते हैं, तो उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जा सकती है।

11. छात्र अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही स्कूलों और संस्थानों में जा सकते हैं। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा जारी एसओपी के आधार पर स्कूलों और संस्थानों को फिर से खोलने के लिए राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश स्वास्थ्य और सुरक्षा सावधानियों के बारे में अपनी एसओपी तैयार करेंगे।

12. जिन स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाती है, उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा विभागों द्वारा जारी की जाने वाली एसओपी का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।

13. मंत्रालय ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग, कॉलेजों और उच्च शिक्षा संस्थानों के खुलने के समय पर स्थिति के आकलन के आधार पर गृह मंत्रालय से परामर्श कर निर्णय ले सकता है। हालांकि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय में पीएचडी और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों को 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति होगी। विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रयोगशाला और प्रायोगिक कार्यों की आवश्यकता होती है।

14. कंटेनमेंट जोन में 31 अक्टूबर तक लॉकडाउन सख्ती के साथ लागू रहेगा। गृह मंत्रालय ने दोहराया कि राज्य केन्द्र सरकार से चर्चा के बिना कंटेनमेंट जोन के बाहर कोई स्थानीय लॉकडाउन लागू नहीं करेंगे।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लगाये जाने की घोषणा की थी और इसे चरणबद्ध तरीके से 31 मई तक बढ़ाया गया था। देश में 'अनलॉक' प्रक्रिया की शुरूआत एक जून को हुई थी और चरणबद्ध तरीके से व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक और अन्य गतिविधियों को फिर से खोला गया।

Lockdown in India: क्या फिर से लग सकता है लॉकडाउन?, मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी ने कहा- लॉकडाउन कोरोना को...प्रधानमंत्री...
25/09/2020

Lockdown in India: क्या फिर से लग सकता है लॉकडाउन?, मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी ने कहा- लॉकडाउन कोरोना को...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यों से आग्रह किया कि वे अवलोकन करें कि एक-दो दिन का लॉकडाउन कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में कितना प्रभावी है और इससे राज्य में आर्थिक गतिविधियों पर क्या असर पड़ रहा है. उन्होंने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों तथा स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक के दौरान इन राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के दौरान यह बात कही और उनसे कहा कि वे संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई के साथ-साथ अब आर्थिक मोर्चे पर भी पूरी ताकत से आगे बढ़ें. मोदी ने कहा कि बीते महीनों में कोरोना वायरस के इलाज से जुड़ी जिन सुविधाओं का विकास किया गया है, उनसे कोरोना का मुकाबला करने में बहुत मदद मिल रही है. उन्होंने कहा, अब हमें कोरोना से जुड़ी अधोसंरचना को मजबूत करना है, जो हमारे स्वास्थ्य से जुड़ा, ट्रैकिंग-ट्रेसिंग से जुड़ा नेटवर्क है, उनकी बेहतर ट्रेनिंग भी करनी है.’’

क्‍या वाकई महिलाओं के बैंक खाते में 1 लाख रुपये डाल रही सरकार?नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर कोरोना काल में कई सारे ऐसे मैसेज...
22/09/2020

क्‍या वाकई महिलाओं के बैंक खाते में 1 लाख रुपये डाल रही सरकार?

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर कोरोना काल में कई सारे ऐसे मैसेज वायरल होते हैं, जो कि वास्तव में सच नहीं होते हैं. ऐसे ही फेक न्यूज की वजह से कई बार लोगों को परेशानी हो जाती है. हाल के दिनों में कई ऐसे मैसेज या फिर पोस्ट फेसबुक और वाट्सऐप पर वायरल हुए हैं जिनका फैक्ट चेक करने के बाद पता चला है कि वो पूरी तरह से फर्जी हैं.
ऐसा ही एक मैसेज आजकल वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार महिला स्वरोजगार योजना के तहत सभी महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर करने जा रही है. हालांकि ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है, क्योंकि सरकार की तरफ से इस तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है.

16/08/2020

News,latest news,army,India,pm modi,Indian news,soldier,death news,accident news,latest news,latest update,latest laws,latest policy news, Political

वीडियो को क्लिक करें 👇👇 और चैनल को सब्सक्र करें।।
15/08/2020

वीडियो को क्लिक करें 👇👇 और चैनल को सब्सक्र करें।।

Thanks for watching guys || None of the videos or photos is ours. All credits in this video.

Success Story Of IAS Topper Mukund Kumar: यूपीएससी जैसी परीक्षा में पहली बार में सफलता हासिल कर लेना आसान नहीं होता. खास...
13/08/2020

Success Story Of IAS Topper Mukund Kumar: यूपीएससी जैसी परीक्षा में पहली बार में सफलता हासिल कर लेना आसान नहीं होता. खासकर तब जब आपकी उम्र मात्र 22 साल की हो, जैसा की मुकुंद के केस में हुआ. मुकुंद ने साल 2019 में अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. हालांकि बात जब मुकुंद कुमार की तैयारी की आती है तो ये भी सामने आता है कि मुकुंद ने भले यह परीक्षा पहली बार में पास कर ली हो पर इसके पीछे उनकी सालों की मेहनत और स्मार्ट प्लानिंग रही है. मुकुंद ने अटेम्पट दिया केवल एक बार पर टेक्निकली उन्होंने करीब दो से तीन साल तैयारी करने के बाद पहली बार यह परीक्षा दी और पहली ही बार में न केवल सेलेक्ट हुए बल्कि टॉपर्स की सूची में भी शामिल हुए. मुकुंद उन कैंडिडेट्स में से हैं जो परीक्षा के नेचर को भली-भांति समझने के बाद उसकी तैयारी में जुटे और उन्होंने हर एरिया को भरपूर टाइम दिया. उन्होंने तैयारी के लिए जरूरी सभी हिस्सों को आराम-आराम से और पूरी तरह तैयार किया. एक बार तैयारी पूरी हो जाने के बाद मुकुंद आये रिवीजन पर. इस तरह जब उन्होंने पूरी तैयारी कर ली तब पहला अटेम्पट दिया. चूंकि तैयारी पक्की थी इसलिए सेलेक्शन होने में कोई शंका ही नहीं बची थी.

23/07/2020

Health,fitness,diet,healthtips,fitnesstips,balancediet, personalhygiene,loseweight,bestfood,bestdiet,healthproduct,fitnessproduct,gymproduct,fitbody.

22/07/2020

Health,fitness,diet,healthtips,fitnesstips,balancediet, personalhygiene,loseweight,bestfood,bestdiet,healthproduct,fitnessproduct,gymproduct,fitbody.

ये है दुनिया की सबसे अमीर सुंदरी, करोड़ों की संपत्ति की है मालकिन देखने लायक है शानोशौकत:  जब कभी अमीरों की बात होती है ...
02/07/2020

ये है दुनिया की सबसे अमीर सुंदरी, करोड़ों की संपत्ति की है मालकिन देखने लायक है शानोशौकत:

जब कभी अमीरों की बात होती है तो सबसे पहले दिमाग में माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल ग्रेट्स, हैरी पॉटर के लेखक जे के रॉलिंग का नाम आता है, लेकिन आज हम आपको जिस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं वो दुनिया की सबसे अमीर सुंदरी हैं। 1988 में मिस यूके चुनी गईं कर्स्टी बर्तरेली ब्रिटेन की अरबपति और सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं। 48 वर्षीय इस सुंदरी के पास 582 अरब डॉलर से भी ज्यादा की संपत्ति है। आइए जानते हैं ये सुंदरी किस शानोशौकत के साथ रहती है।

सुशांत सिंह ने आज अपने घर में आत्महत्या की। पुलिस अब जांच कर रही है। अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। https://you...
14/06/2020

सुशांत सिंह ने आज अपने घर में आत्महत्या की। पुलिस अब जांच कर रही है। अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। https://youtu.be/LTW2fxqSfp0

बुरी खबर। कोरोना वायरस के कारण आज मुंबई के एक अस्पताल में संगीत संगीतकार वाजिद खान का निधन हो गया।
01/06/2020

बुरी खबर। कोरोना वायरस के कारण आज मुंबई के एक अस्पताल में संगीत संगीतकार वाजिद खान का निधन हो गया।

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि मजबूत है, लेकिन इससे उन्हें अपने फ्लॉप करियर को संभालने में मदद...
31/05/2020

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि मजबूत है, लेकिन इससे उन्हें अपने फ्लॉप करियर को संभालने में मदद नहीं मिली। इन सितारों ने सही समय पर समझदारी दिखाते हुए फिल्मी दुनिया छोड़ अलग बिजनेस में हाथ आजमाया। आज फ्लॉप फिल्मी करियर के बाद भी ये स्टार्स लग्जरी लाइफ जीते और लाइफस्टाइल रखते हैं।

ऋषि कपूर की तेरहवीं से लौटते वक्त रणबीर ने फोटोग्राफर्स से पूछा उनका हाल चाल, तो आलिया बोलीं- मास्क पहनो...
14/05/2020

ऋषि कपूर की तेरहवीं से लौटते वक्त रणबीर ने फोटोग्राफर्स से पूछा उनका हाल चाल, तो आलिया बोलीं- मास्क पहनो...

देखिए कैसे स्वरा भास्कर का bois locker room पर फटा गुस्सा। https://youtu.be/1ObOUx4a75I
05/05/2020

देखिए कैसे स्वरा भास्कर का bois locker room पर फटा गुस्सा। https://youtu.be/1ObOUx4a75I

आज फेमस अभिनेता इरफान खान ने मुंबई के एक अस्पाल में अपना दम तोड़ा। कल उनकी तबियत बिगड़ी तो उने आईसीयू में भरती करा गया औ...
29/04/2020

आज फेमस अभिनेता इरफान खान ने मुंबई के एक अस्पाल में अपना दम तोड़ा। कल उनकी तबियत बिगड़ी तो उने आईसीयू में भरती करा गया और आज वे मौत से लड़ते हुए उन्होंने अपना दम तोड दिया। और उनकी मौत की खबर से पूरा इंडिया गम में है

क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान और सलमान खान ने मुख्य खिलाड़ी तू अनाड़ी में सैफ अली खान की भूमिका को अस्वीकार कर दिया था...
26/04/2020

क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान और सलमान खान ने मुख्य खिलाड़ी तू अनाड़ी में सैफ अली खान की भूमिका को अस्वीकार कर दिया था।

‘मैं बालकनी से कूदने वाला था, तभी बेटी सुहाना ने पीछे से पकड़ लिया’, 12 साल बाद शाहरुख खान ने किया खुलासा| बॉलीवुड एक्टर...
23/04/2020

‘मैं बालकनी से कूदने वाला था, तभी बेटी सुहाना ने पीछे से पकड़ लिया’, 12 साल बाद शाहरुख खान ने किया खुलासा| बॉलीवुड एक्टर शाहरुख ने कहा, ‘मैं बस बालकनी पर लटका हुआ था, मेरी दोनों बाहें मेरी बालकनी पर झूल रही थीं। उस समय तक बहुत से लोग मुझे टीम बेचने की सलाह दे चुके थे।’

मुंबई के नागपाड़ा में बेलासिस रोड पर रिपन होटल में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस होटल का उपयोग क्वारंटाइन सेंटर के रूप मे...
21/04/2020

मुंबई के नागपाड़ा में बेलासिस रोड पर रिपन होटल में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस होटल का उपयोग क्वारंटाइन सेंटर के रूप में किया जा रहा था, जहां कि कुछ लोगों को रखा भी गया था। आग लगने के बाद आनन-फानन में अधिकांश मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है। फायर ब्रिगेड विभाग ने बताया कि 25 मरीजों सहित कुल 27 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन 20 अप्रैल को अपनी 13 वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं। 2007 में शादी के बंधन में बंधने वाली ...
21/04/2020

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन 20 अप्रैल को अपनी 13 वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं। 2007 में शादी के बंधन में बंधने वाली जोड़ी बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटी जोड़ियों में से एक है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पिता आनंद सिंह बिष्ट के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे, जिन्होंने सो...
20/04/2020

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पिता आनंद सिंह बिष्ट के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे, जिन्होंने सोमवार सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली। सोमवार सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली।

हाल ही में, जब इंस्टाग्राम पर एक प्रशंसक ने पूछा कि क्या आप प्रधान मंत्री बनना चाहते हैं, तो अभिनेता ने इसके बजाय एक शान...
19/04/2020

हाल ही में, जब इंस्टाग्राम पर एक प्रशंसक ने पूछा कि क्या आप प्रधान मंत्री बनना चाहते हैं, तो अभिनेता ने इसके बजाय एक शानदार प्रतिक्रिया दी।उन्हें जवाब देते हुए बच्चन ने लिखा, "अरे यार सुब्ह सब कुछ शुुुभ शुुभ बोलो"

डॉक्टर पर किए गए हमले को लेकर भड़कीं हेमा मालिनी और बोली कि इन कायरों को सबक सिखाना ही चाहिए मुरादाबाद में डॉक्टरों पर ज...
18/04/2020

डॉक्टर पर किए गए हमले को लेकर भड़कीं हेमा मालिनी और बोली कि इन कायरों को सबक सिखाना ही चाहिए
मुरादाबाद में डॉक्टरों पर जो हमला हुआ उस पर अभिनेत्री हेमा मालिनी भड़क उठी और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। और उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगो को शर्म आनी चाहिए।

https://youtu.be/XAHg1sgkhdQ

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 21:00
Tuesday 09:00 - 21:00
Wednesday 09:00 - 21:00
Thursday 09:00 - 21:00
Friday 09:00 - 21:00
Saturday 09:00 - 21:00
Sunday 09:00 - 21:00

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aps24news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aps24news:

Shortcuts

  • Address
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share