IBC hindi

IBC hindi Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from IBC hindi, .

PoK में भारतीय वायु सेना ने एक और strike की : साभार PTI
19/11/2020

PoK में भारतीय वायु सेना ने एक और strike की : साभार PTI

 #भगवान  #राम  #की  #वंशावलीवैवस्वत मनु के दस पुत्र थे- 1.इल, 2.इक्ष्वाकु, 3.कुशनाम, 4.अरिष्ट, 5.धृष्ट, 6.नरिष्यन्त, 7.क...
17/11/2020

#भगवान #राम #की #वंशावली
वैवस्वत मनु के दस पुत्र थे-

1.इल, 2.इक्ष्वाकु, 3.कुशनाम, 4.अरिष्ट, 5.धृष्ट, 6.नरिष्यन्त, 7.करुष, 8.महाबली, 9.शर्याति और 10.पृषध।

इक्ष्वाकु के तीन पुत्र हुए:- 1.कुक्षि, 2.निमि और 3.दण्डक पुत्र उत्पन्न हुए।

इक्ष्वाकु के प्रथम पुत्र #कुक्षि के पुत्र का नाम विकुक्षि था। विकुक्षि के पुत्र बाण और बाण के पुत्र अनरण्य हुए। अनरण्य से पृथु और पृथु और पृथु से त्रिशंकु का जन्म हुआ। त्रिशंकु के पुत्र धुंधुमार हुए। धुंधमार के पुत्र का नाम युवनाश्व था। युवनाश्व के पुत्र मान्धाता हुए और मान्धाता से सुसन्धि का जन्म हुआ। सुसन्धि के दो पुत्र हुए- ध्रुवसन्धि एवं प्रसेनजित। ध्रुवसन्धि के पुत्र भरत हुए।

कुक्षि के कुल में भरत से आगे चलकर, सगर, भागीरथ, रघु, अम्बरीष, ययाति, नाभाग, दशरथ और भगवान राम हुए। उक्त सभी ने अयोध्या पर राज्य किया।
पहले अयोध्या भारतवर्ष की राजधानी हुआ करती थी बाद में हस्तीनापुर हो गई।

अभी-अभी: सुप्रीम कोर्ट ने अर्नब गोस्वामी और अन्य अभियुक्तों को अंतरिम ज़मानत पर छोड़ने का आदेश दिया
11/11/2020

अभी-अभी: सुप्रीम कोर्ट ने अर्नब गोस्वामी और अन्य अभियुक्तों को अंतरिम ज़मानत पर छोड़ने का आदेश दिया

11/11/2020

राजद और जदयू के लिए ओबैसी और चिराग की पार्टी गेम चेंजर साबित हुई

बिहार में एक बार फिर नीतीशे कुमार को सत्ता मिली है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बिहार की 243 विधा...
11/11/2020

बिहार में एक बार फिर नीतीशे कुमार को सत्ता मिली है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एनडीए को 125 और तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं। पार्टी वाइज प्रदर्शन की बात करें तो इस बार के चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उसके बाद बीजेपी और जेडीयू का स्थान है।

जितने वाले हर उम्मीदवार को बधाई, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई! इस सब के साथ समझदारी से मतदान करने के लिए बिहार की जनता को भी बधाई!

-IBC की रिपोर्ट- *वोटकटवा या किंगमेकर*बिहार चुनाव अंतिम मक़ाम पर पहुँच गया है जहां कल किसका राज तिलक होगा ये तो कल ही पता...
09/11/2020

-IBC की रिपोर्ट-

*वोटकटवा या किंगमेकर*

बिहार चुनाव अंतिम मक़ाम पर पहुँच गया है जहां कल किसका राज तिलक होगा ये तो कल ही पता चलेगा ।
लेकिन इस चुनाव में वोटकटवा शब्द का प्रचुर मात्रा में प्रयोग किया गया है । IBC ने जब इस शब्द का राजनैतिक विश्लेषण किया तो पाया कि असल मे वोटकटवा शब्द की जगह इसे किंगमेकर कहना अधिक उचित प्रतीत होता है भारतीय राजनीति के परिप्रेक्ष्य में वड़े दल दो तरह की रणनीति के तहत चलते है पहले के तहत चुनाव बाद सत्ता की प्राप्ति हेतु गठबंधन , जिसमे कुछ दल किंगमेकर की भूमिका अदा करते है और दूसरी नीति चुनाव के पहले तैयार होती है जो धर्म और जाति में बटे भारतीय समाज को और विखंडित कर सत्ता हासिल करने के लिए होती है । जब कोई बड़ा दल किसी संगठित जाति या धर्म के कारण सत्ता को लेकर संशय में होता है तो वह एक वोटकटवा या यूं कहें प्री किंगमेकर के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करता है ।
और ये चुनाव का टर्निंग प्वाइंट होता है और यही सटीक चुनावपूर्व रणनीति है ।

सभी पाठकों को हमारी रिपोर्ट कैसी लगी कमेंट अवश्य करें-

अर्णव गोस्वामी को फिलहाल हाई कोर्ट से नही मिली कोई राहत ।कोर्ट ने निचली अदालत जाने को कहा।।
09/11/2020

अर्णव गोस्वामी को फिलहाल हाई कोर्ट से नही मिली कोई राहत ।कोर्ट ने निचली अदालत जाने को कहा।।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IBC hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share