4K Cinema News Gorkhpur

  • Home
  • 4K Cinema News Gorkhpur

4K Cinema News Gorkhpur Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from 4K Cinema News Gorkhpur, Media/News Company, .

12/03/2021

Khesari Lal ने अपने ऊपर लगें अनाथ बच्चों के आरोपो पर विरोधियों को जमकर धोया
पूरी खबर के लिए लिंक को क्लिक करे
https://youtu.be/R8X0n1oszjw

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए बंद कराए गए श्री गोरखनाथ मंदिर, परिसर का निरीक्षण करते मुख्यमंत्...
21/03/2020

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए बंद कराए गए श्री गोरखनाथ मंदिर, परिसर का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

21 से 31 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा गोरखनाथ मंदिर
21/03/2020

21 से 31 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा गोरखनाथ मंदिर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे गोरखपुर के सांसद रवि किशन भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का किया...
16/03/2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे गोरखपुर के सांसद रवि किशन भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का किया मांग

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की है उन्होंने कहा कि अब भोजपुरी भाषा 1000 वर्ष पुरानी भाषा है जो देश की 125 करोड़ जनसंख्या में से 15 करोड़ लोग भोजपुरी भाषा बोलते हैं विदेशों में भी भोजपुरी को बोलने वालों की संख्या कम नहीं है आपको बता दें कि मॉरीशस गयाना फिजी त्रिनिदाद और टोबैगो जैसे कैरोबियन देशों में इतनी ही संख्या में लोग भोजपुरी बोलने वाले मिल जाएंगे मॉरीशस में तो भोजपुरी को दूसरी राजभाषा का दर्जा प्राप्त है भोजपुरी भाषा के ऊपर शोधकर्ता शोध कर रहे हैं भोजपुरी भाषा में फिल्में बन रही हैं जो कि लाखों की संख्या में होती है और करोड़ों की संख्या में लोग इसे देखना पसंद करते हैं और लाखों लोगों को के द्वारा रोजगार मिलता है संविधान में इसको आठवीं अनुसूची में शामिल न किए जाने से सर्वजन विकास में रोड़ा बना हुआ है अगर भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाता है तो सर्वजन का विकास होगा साथ ही साथ राजकीय संरक्षण भी प्राप्त होगा अतः मैं सांसद रवि किशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध है कि भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए

पूर्वांचल सिनेमा एंड आर्टिस्ट अवार्ड में भोजपुरी फिल्म जगत के डायरेक्टर व कलाकारों का उमड़ा जन सैलाब गोरखपुर में पूर्वांच...
02/03/2020

पूर्वांचल सिनेमा एंड आर्टिस्ट अवार्ड में भोजपुरी फिल्म जगत के डायरेक्टर व कलाकारों का उमड़ा जन सैलाब

गोरखपुर में पूर्वांचल सिनेमा एंड आर्टिस्ट अवार्ड में भोजपुरी फिल्म जगत के कलाकारों और टेक्निशियनो को अवार्ड से सम्मानित किया गया जहा पर भोजपुरी फिल्म जगत के कई सारे नामचीन कलाकार और टेक्नीशियन आये हुए थे। अवार्ड की कड़ी में मोस्ट पॉपुलर विलेन का अवार्ड देव सिंह जी को दिया गया पॉपुलर कॉमेडियन रोहित सिंह"मटरू" जी को पर्सनालिटी मेल आशीष यादव और जुबेर अली खान जी को बेस्ट पॉपुलर डायरेक्टर दिनेश यादव और सुनील मांझी जी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर विमल पाण्डेय जी को मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन सी पी भट्ट जी को दिया गया मोस्ट पॉपुलर एक्टर कृष्ण कुमार जी को दिया गया इनके अलावा और भी कलाकारो को अवार्ड से सम्मानित किया गया। बेस्ट मीडिया पार्टनर के अवार्ड से हिमांशु यादव व सोनू यादव को समानित किया गया । इस कार्यक्रम को देखने के लिए लाखों की सख्या में लोग मौजूद रहे ।

Purvanchal Cinema And Artist Award 2020 #गोरखपुर में
01/03/2020

Purvanchal Cinema And Artist Award 2020
#गोरखपुर में

01/03/2020

Purvanchal Cinema And Artist Award 2020
Live On 7.30

गोरखपुर में होने जा रहे पूर्वांचल सिनेमा एंड आर्टिस्ट अवार्ड में शाम 6 बजे जिसमे भोजपुरी फिल्म जगत जाने माने सितारे नजर ...
01/03/2020

गोरखपुर में होने जा रहे पूर्वांचल सिनेमा एंड आर्टिस्ट अवार्ड में शाम 6 बजे जिसमे भोजपुरी फिल्म जगत जाने माने सितारे नजर आयेंगे।
आप सभी आये और मनोरंजन का लाभ उठाये।
पता-बगीचा रिसोर्ट खजनी रोड (नियर नौसड)

 #गोरखपुर में होने जा रहे पूर्वांचल सिनेमा एंड आर्टिस्ट अवार्ड में शाम 6 बजे जिसमे भोजपुरी फिल्म जगत जाने माने सितारे नज...
29/02/2020

#गोरखपुर में होने जा रहे पूर्वांचल सिनेमा एंड आर्टिस्ट अवार्ड में शाम 6 बजे जिसमे भोजपुरी फिल्म जगत जाने माने सितारे नजर आयेंगे।
आप सभी आये और मनोरंजन का लाभ उठाये।
पता-बगीचा रिसोर्ट खजनी रोड (नियर नौसड) गोरखपुर ऊ० प्र०

Purvanchal Cinema And Artist Award 2020.
22/02/2020

Purvanchal Cinema And Artist Award 2020.

  Ready for Mars Music Mahotsav
05/02/2020

Ready for Mars Music Mahotsav

पूर्वांचल फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले लिया गया ऑडिशनगोरखपुर।फूडीवुड,पीवीआर सिनेमा फूड कोर्ट के हॉल में पूर्वांचल फिल्म प...
04/02/2020

पूर्वांचल फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले लिया गया ऑडिशन

गोरखपुर।फूडीवुड,पीवीआर सिनेमा फूड कोर्ट के हॉल में पूर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हो रही पूर्वांचल सिनेमा एंड ऑर्टिस्ट अवार्ड्स का ऑडीसन जारी किया गया।गोरखपुर शहर के नवयुवकों, नवयुवतियों और बच्चों ने जम कर ऑडीसन में हिस्सा लिया। जिसका कोई भी आवेदन शुल्क नही था। ये पूर्वांचल के कलाकारों के लिए बहुत खास मौका है, प्रोडक्शन के साथ जुड़ कर वो अपने अंदर की कला को बिना परेशान हुए सबके सामने उभार सके।ऑडीसन में चयनित कलाकारों को पूर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन के तरफ से पूर्वांचल सिनेमा एंड ऑर्टिस्ट अवार्ड्स में हिस्सा लेना का मौका मिलेगा और कंपनी के तरफ से अवार्ड्स से सम्मानित, कैश प्राइज, मोबाइल सेट और साथ ही प्रोडक्शन की फिल्म में काम करने का मौका भी दिया जायेगा। ऑडीसन रिजल्ट पूर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन के ऑफिसियल वेबसाइट और यूट्यूब आई डी पे दो दिन बाद प्रदशित किया जायेगा। पूर्वांचल सिनेमा एंड ऑर्टिस्ट अवार्ड्स के निर्माता वैभव श्रीवास्तव और स्पॉन्सर वानी मोबाइल (बल्देव प्लाजा, गोलघर, गोरखपुर) है। पूर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन की लगातार तीन फिल्में रिलीज को तैयार भी है। जिसके मुख्य अभिनेता मैडी और अभिनेत्री लविशा जायसवाल है।जिसमे पहला "भगवा क्षत्रिय", दूसरा "मैडी भाईजान" एवं तीसरा "पत्रकार" है। और साथ ही फिल्म "कौन तुझे यूँ प्यार करेगा" और हिन्दी फिल्म "अल्कोहल किल्स" की शूटिंग जोरो से अपने पूर्वांचल और दूसरे क्षेत्रों में चल रही है।

ऑडीसन में मुख्य अतिथी अभिनेता मैडी, अभिनेत्री लविशा जायसवाल, कृष्णा कुमार, जितेंद्र शर्मा एवं शो के निर्माता वैभव श्रीवास्तव और जज एवं जूरी में शुशांत देव, फेस ऑफ पूर्वांचल मिस संस्कृति, मिस पूर्वांचल शशि प्रजापती, नयन जायसवाल, रवि शंकर विश्वकर्मा, गोविंद कुमार, रेयान रोबेक्स, नमन उपाध्याय, राज, सन्नी, नितेश जायसवाल, कशिश सिंह राजपूत, अंकज शर्मा, कैश, पंकज श्रीवास्तव, संदीप चौरसिया एवं और कलाकार और अतिथिगण मौजूद रहे।

03/02/2020

तीन दिन का संसदीय मेला लगवाया जाएगा-रवि किशनभटहट में दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेले का सदर सांसद ने किया समापनदो दिन के...
23/01/2020

तीन दिन का संसदीय मेला लगवाया जाएगा-रवि किशन

भटहट में दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेले का सदर सांसद ने किया समापन

दो दिन के मेले में करीब 15 हजार लोगों को मिला लाभ

सांसद ने खुद का शरीर दिखा कर की फिट रहने की अपील



गोरखपुर, 22 जनवरी 2020

सदर सांसद रवि किशन ने कहा है कि अगले साल से तीन दिन का संसदीय स्वास्थ्य मेला लगेगा। इस संबंध में वह स्वयं प्रयास करेंगे। भटहट के पटेल इंटरीमीडिएट कॉलेज ग्राउंड में दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने लोगों से फिट रहने की अपील की। सांसद ने सीएमओ गोरखपुर डॉ. श्रीकांत तिवारी की मंच से तारीफ की और उन्होंने खुद की बॉडी दिखाते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए फिट रहना आवश्यक है। दो दिन के मेले में करीब 15 हजार लोगों को विभिन् स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिला है।

सदर सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना सरकार का प्रयास है। उन्होंने अपील की कि मेला क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं जाना चाहिए। सबके हाथ में एक दवा की पुड़िया अवश्य हो ताकि अगर किसी को भविष्य में में सिरदर्द या बुखार हो तो इलाज के लिए किसी अप्रशिक्षित चिकित्सक के पास न जाना पड़े। सीएमओ ने अत्यंत संक्षिप्त संबोधन में सांसद को स्वास्थ्य मेले के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान सदर सांसद रवि किशन जी द्वारा।व सीएमओ ने जेई-एईस के सात मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार का चेक दिया। अश्वनी, वंशीधर, फुलमन, अलाउद्दीन, रंगीलाल व सुबोध ने मंच पर सीएमओ के हाथों चेक प्राप्त किया। आयोजन में सहयोग करने वाले सभी संबंधित विभागों, मेला प्रभारी एसीएमओ डॉ. नीरज कुमार पांडेय, एसीएमओ डॉ. नंद कुमार, भटहट सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी चौरसिया व उनकी पूरी टीम को मंच पर सम्मानित किया गया।

Good morning 😊😊😊😊😊
21/01/2020

Good morning 😊😊😊😊😊

मार्स म्यूजिक महोत्सव कराने का उद्देश्य - विक्की यादव  से खास बातचीतजब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से विलुप्त हो गय...
21/01/2020

मार्स म्यूजिक महोत्सव कराने का उद्देश्य - विक्की यादव से खास बातचीत

जब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से विलुप्त हो गयी थी, तो उस समय सिर्फ भोजपुरी एल्बम ही एक मात्र भोजपूरी दर्शको के मनोरंजन का साधन था और जब इंडस्ट्री ने अपनी दूसरी पारी की शुरूवात की तो उसके मुख्य नायक मनोज तिवारी जी थे, जो की एक एल्बम के ही गायक थे ।

उसके बाद इंडस्ट्री में आये गाजीपुर के लाल दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ जी, जो की बहुत ही कम समय में ही भोजपूरी सिनेमा में शामिल हो गए, खास बात यह है की उनकी भी पहचान भोजपूरी एल्बम के गानो से हुआ ,

अब बात करते हैं ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव जी की जो अभी के समय में भोजपूरी दर्शक के दिल की जान हैं , इनको भी भोजपूरी एल्बम से पहचान मिला ।

गौरतलब हैं की सुपर स्टार पवन सिंह जी के गाने पे भोजपूरी ही नहीं बल्कि विदेशी बाला भी थिरकी हैं और सबसे खास बात यह है की वह गाना भी एक एल्बम का था,लालीपॉप लागेलु । अब बात करते हैं भोजपुरिया देवर यानि अरविन्द अकेला कल्लू जी की इन्होने भी दर्शको के दिल में एल्बम के माध्यम से जगह बनाया ।

पिछले कुछ साल से अब तक भोजपूरी सिनेमा में एंट्री कर चुके रितेश पांडेय जी , समर सिंह जी , राकेश मिश्रा जी , प्रमोद प्रेमी यादव जी और गुंजन सिंह जी को भी एल्बम के माध्यम से ही दर्शको का प्यार मिला ।

मैंने अभी तक रवि किशन जी और प्रदीप पांडेय उर्फ़ चिंटू जी का जिक्र नहीं किया था वो इसलिए नहीं की ये लोग इंडस्ट्री से बाहर हैं बल्कि इसलिए की ये लोग एल्बम के माध्यम से नहीं डायरेक्ट एक्टर के रूप में ही इन्होने अपनी पहचान बनाई, जिसमे रवि किशन जी भोजपुरी सिनेमा के दूसरी पारी के मुख्य नायक मनोज तिवारी जी के बाद इन्ही का नाम आता है ।

अब अपने मुद्दे पर आते है ,
भोजपूरी एल्बम जिसने इतने सारे स्टार को पहचान दिया , अभी उसका वैल्यू क्या है ?
जब कभी अश्लीलता का बात होता है तो एल्बम का नाम पहले आता है , कॉर्पोरेट सेक्टर में एल्बम का कोई वैल्यू नहीं है , जहाँ फिल्म के एक गाने का सेटेलाइट वैल्यू 1 - 2 लाख है वही एल्बम के गाने का '0' शुन्य । अब वक्त आ गया है की एल्बम के गाने को सम्मान मिले, जिससे जो लोग अच्छा काम करने वाले हैं उनके अंदर उत्साह पैदा हो और जो गन्दा और अश्लील काम करने वाले हैं उन्हें शर्मिंदगी महशुस हो और अच्छा काम करने पे मजबूर हो जाये ।

विक्की यादव & मार्स म्यूजिक महोत्सव टीम

New Look 😊😊😊😊😊
20/01/2020

New Look 😊😊😊😊😊

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 4K Cinema News Gorkhpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share