03/11/2019
श्री सप्तर्षी सेवा मंडल न्यास रामगढ़ शेखावाटी राजस्थान द्वारा प्रथम विप्र महाकुंभ का आयोजन 3 नवंबर को किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत श्री सप्तर्षी शोभायात्रा द्वारा किया गया जो गाजे-बाजे के साथ बिसाऊ दरवाजे से चलकर मुख्य बाजार होते हुए श्री सप्तर्षी भवन में आकर संपन्न हुई. सामूहिक अल्पाहार और रंगारंग कार्यक्रम एवं सामूहिक प्रीतिभोज का आयोजन बउधाम के पीठाधीश्वर संत शिरोमणि श्री श्री रतिनाथ जी महाराज के सानिध्य में किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा( गुरुजी ठंडाई ) इंदौर. पूर्व ट्रस्टी अध्यक्ष रामगोपाल लाटा, ट्रस्टीयों में मौजूद थे मधुसूदन शर्मा, सीताराम शर्मा (गुरुजी ठंडाई)कोलकाता, कांतिलाल हरितवाल, सुशील कुमार पुरोहित, भगवती प्रसाद नाथोलिया पूर्व मनोनीत ट्रस्टी सज्जन मोलीसरिया, स्थानीय कमेटी के सुरेश कुमार शर्मा, किशोर शर्मा, दीपक चोटिया, मनोनीत ट्रस्टी एवं वरिष्ठ पत्रकार राधाकिशन शास्त्री सहित विप्र समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति।